चुटकले
चुटकले
आरोगो सा
एक अँधा किसी मारवाड़ी के घर खाने जाता है ,पर उसे मारवाड़ी तो आती ही नहीं थी , वहां पंहुचते ही सब ने बहुत आवभगत की और कहा - खाना परोस के कहा अरोगो मारवाड़ी में खाना खाइए को आरोगो सा कहते है . उस सूरदास (अँधा ) व्यक्तिको मारवाड़ी तो आती नहीं थी उस ने सोचा आरोगो सा कोई खाने की चीज का नाम है
वह मन ही मन खुश हो रहा था ,आज तो खाने में मुझे कोई नई स्वादिष्ट चीज मिलेगी .जिसका नाम आरोगो सा है . उसने बड़ी आतुरता से सारे
खाने को टटोला सभी चीज पहचान रहा था . पूरी ,सब्जी , कचोरी, राइता आदि,पर वह नहीं थी जिसे वह ढूंढ़ रहा था , तो उसने सोचा वह कोई मीठी चीज है लास्ट में आएगी . उसका खाना लगभग खत्म होने को था, पर आरोगो सा तो आई ही नहीं उसकी हिम्मत ने जबाब दे दिया ,उसने किसी से झिझकते हुए पूछा -, भई,क्या बात है मेरी प्लेट में तो आरोगो सा नहीं आई वह व्यक्ति भी मजाकिया था ,वह सारी बात समझ कर बोला- अरे
आई नहीं में अभी लाता हूँ , और वो उसे एक पत्थर देकर बोला लो साहब आरोगो सा .सूरदास बहुत खुश हुआ ,और खाने की कोशिश करने लगा पर पत्थर कैसे टूटता, बेचारे ने बहुत कोशिश की उल्टा पल्टा पर नतीजा ढ़ाक के तीन पात फिर शर्मशार सा सोच रहा था सब तो मजे से खा रहे है , मैं ही नहीं खा पा रहा हूँ , मेरी सब हंसी उडाए ,उससे पहले में फैंक देता हूँ , जैसे ही वह पत्थर किसी के सर पर लगता है ,और वो जोर से चिल्लाता है ,
अरे फूट गयो रे . वो सूरदास बोलता है अरे वहां जाकर फुटा यहाँ फूटता तो मैं खा नहीं लेता .
एक लड़की ने एक क्यूट-से बच्चे को देखकर उसके गाल पर किस कर दिया।
लड़की - ओह, सॉरी बेबी...! आपके गाल पर तो लिपस्टिक लग गई।
बच्चा - इट्स ओके बेबी! कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं, तो दाग अच्छे हैं।
अमीर की औलाद.."
बेटा : पापा आज बहुत गर्मी है!!
पापा : बेटा हम आज ही ए.सी. लगवाएँगे!!
"गरीब की औलाद.."
बेटा : पापा आज कितनी गर्मी है!!
पापा : चल तुझे
गंजा करवा देता हूँ!! :p :D
ट्रेन में बहुत भीड़ थी और संता था कि बार-बार टॉयलेट जा रहा था. उसके बार–बार आने जाने से अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही थी.
एक यात्री बोला – यार, तुम्हें चैन नहीं है क्या ?
संता बड़ी ही दर्द भरी आवाज में बोला –..
..
..
..
..
..
..
..
है तो सही, पर खुल नहीं रही.
परी ने कहा - इससे तो तुम्हारा पति 10 गुना ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा।
औरत ने कहा - कोई बात नहीं! मैं ही दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हूं, तो मेरा पति दूसरी औरत को नहीं देखेगा।
औरत ने दूसरा वरदान मांगा और कहा - मुझे दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दो।
परी ने कहा - तुम्हारा पति तुमसे 10 गुना ज्यादा अमीर बन जाएगा।
औरत बोली - जो मेरा है, वो मेरे पति का भी है और जो मेरे पति का होगा वो मेरा भी होगा।
अब औरत ने तीसरा वरदान मांगा - मुझे हल्का-सा हार्ट अटैक दे दो.....!
लड़कियों के लिए यह चुटकुला यही खत्म होता है।
लड़के आगे पढ़ें....
पति को पत्नी से 10 गुना हलका हार्ट अटैक आया......।
पति होटल मैनेजर को फोन करता है - प्लीज जल्दी आओ, बहुत जरूरी है।
मैनेजर - क्या हुआ सर.....?
पति - मेरी पत्नी कह रही है कि वह होटल की खिड़की से कूद जाएगी।
मैनेजर - माफ कीजिए सर, यह आपकी पर्सनल प्रॉब्लम है।
पति - नहीं, नहीं !!
..
..
..
..
..
..
..
ये मेन्टेनेंस प्रॉब्लम है। खिड़की खुल नहीं रही है।
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा;
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपये!
संता बोला ठीक है, तो चलिए!
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा!
वहां पहुँच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू300 में ले आया!
एक लड़की ने एक क्यूट-से बच्चे को देखकर उसके गाल पर किस कर दिया।
लड़की - ओह, सॉरी बेबी...! आपके गाल पर तो लिपस्टिक लग गई।
बच्चा - इट्स ओके बेबी! कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते हैं, तो दाग अच्छे हैं।
अमीर की औलाद.."
बेटा : पापा आज बहुत गर्मी है!!
पापा : बेटा हम आज ही ए.सी. लगवाएँगे!!
"गरीब की औलाद.."
बेटा : पापा आज कितनी गर्मी है!!
पापा : चल तुझे
गंजा करवा देता हूँ!! :p :D
ट्रेन में बहुत भीड़ थी और संता था कि बार-बार टॉयलेट जा रहा था. उसके बार–बार आने जाने से अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही थी.
एक यात्री बोला – यार, तुम्हें चैन नहीं है क्या ?
संता बड़ी ही दर्द भरी आवाज में बोला –..
..
..
..
..
..
..
..
है तो सही, पर खुल नहीं रही.
परी ने कहा - इससे तो तुम्हारा पति 10 गुना ज्यादा खूबसूरत बन जाएगा।
औरत ने कहा - कोई बात नहीं! मैं ही दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत हूं, तो मेरा पति दूसरी औरत को नहीं देखेगा।
औरत ने दूसरा वरदान मांगा और कहा - मुझे दुनिया का सबसे अमीर इंसान बना दो।
परी ने कहा - तुम्हारा पति तुमसे 10 गुना ज्यादा अमीर बन जाएगा।
औरत बोली - जो मेरा है, वो मेरे पति का भी है और जो मेरे पति का होगा वो मेरा भी होगा।
अब औरत ने तीसरा वरदान मांगा - मुझे हल्का-सा हार्ट अटैक दे दो.....!
लड़कियों के लिए यह चुटकुला यही खत्म होता है।
लड़के आगे पढ़ें....
पति को पत्नी से 10 गुना हलका हार्ट अटैक आया......।
पति होटल मैनेजर को फोन करता है - प्लीज जल्दी आओ, बहुत जरूरी है।
मैनेजर - क्या हुआ सर.....?
पति - मेरी पत्नी कह रही है कि वह होटल की खिड़की से कूद जाएगी।
मैनेजर - माफ कीजिए सर, यह आपकी पर्सनल प्रॉब्लम है।
पति - नहीं, नहीं !!
..
..
..
..
..
..
..
ये मेन्टेनेंस प्रॉब्लम है। खिड़की खुल नहीं रही है।
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा;
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपये!
संता बोला ठीक है, तो चलिए!
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा!
वहां पहुँच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल, टैक्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू300 में ले आया!
जी आप ये सब कैसे लिख पाते हो , इतने अच्छे चुट्टकले ।
जवाब देंहटाएंजय हिन्द