कुंडलपुर तीर्थ
1⃣कुंडलपुर तीर्थ में वीर जी के कितने चातुर्मास हुए 🅰️3,पहला, सातवां और नौवां चातुर्मास किया 2⃣कुण्डलपुर जैन तीर्थ स्थल किस जिला में है 🅰️नालन्दा जिला में 3⃣कुण्डलपुर का प्राचीन नाम क्या था 🅰️गुरूवर (गुब्बर) ग्राम था 4⃣ किस चातुर्मास के समय में भगवान महावीर ने इस गाँव की परिक्रमा की थी। 🅰️प्रथम चातुर्मास 5⃣आज कितने जिनालय ही प्रसिद्ध हैं 🅰️दो, नया पुराना 6⃣संवत् 1964 ई. में यहाँ कुल छोटे-छोटे कितने जिनालय थे, 🅰️16 7⃣पहाड़ और तलहटी में लगभग 500 वर्ष पूर्व के कितने जिन मंदिर हैं 🅰️73/63 जिन मंदिर हैं 8⃣यहां एक सरोवर हैं ,जिसका नाम क्या है 🅰️वर्धमान 9⃣यहां के इस नये मंदिर में मूलनायक किस प्रतिमा स्थापित है। 🅰️भगवान ऋषभदेवस्थ यह प्रतिमा करीब दो हजार वर्ष पुरानी प्रतिमा में ऋषभदेव के माथे पर इनकी माता मरुदेवी तथा जटा प्रदर्शित है। 1⃣0⃣ऋषभदेव की मूर्ति कितनी ऊंची हैं 🅰️15 फिट 1⃣1⃣यहां पुराने जिनालय की पावन भूमि पर किस का जन्म हुआ 🅰️गणधर गौतम स्वामी का जन्म हुआ 1⃣2⃣चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन कुण्डलपुर नगर में राजा सिद्धार्थ औ...