रिक्त स्थान की 2
1- सिंह के चर्म को पहिनने मात्र से जिस प्रकार सियार, सिंह नहीं बन पाता, उसी प्रकार धर्मी का वेष पहिनने मात्र से व्यक्ति सच्चा _____ नहीं बन पाता है ।
उत्तर- धर्मी ।
2- अरिहंत परमात्मा स्वयंभूरमण समुद्र से भी अधिक _____ होते हैं ।
उत्तर- गंभीर ।
3- जीवन सागर की भाँति गंभीर होना चाहिये, ____ की भाँति छिछला नहीं ।
उत्तर- नदी ।
4- _____ हमेशा प्रिय व हितकारी होना चाहिये । जो हितकारी न हो वह ____ , _____ भी नहीं है ।
उत्तर- सत्य, सत्य, सत्य ।
5- सागर के अमूल्य रत्नों को पाने के लिए तो ______ बनना पड़ता है ।
उत्तर- गोताखोर ।
6- मानव जीवन का उद्देश्य तो _____ सत्यों की खोज कर _____ सुख को प्राप्त करना है ।
उत्तर- शाश्वत्, शाश्वत् ।
7- तुच्छ व्यक्ति तुच्छ सुखों में पागल बनकर जीवन के _____ क्षणों को खो बैठता है ।
उत्तर- अमूल्य ।
8- सूक्ष्म बुद्धि से धर्म के पदार्थों को समझने का प्रयत्न करना चाहिए, अन्यथा ____ बुद्धि से ही धर्म का नाश हो जाता है ।
उत्तर- धर्म ।
9- अभया रानी किसके अद्भुत रुप और लावण्य पर मुग्ध बनी और उन्हें अपने मोह-जाल में फंसाना चाहती थी ?
उत्तर- सुदर्शन सेठ जी ।
10- सद्धर्म प्राप्ति का पहला गुण कौन-सा है ?
उत्तर- अक्षुद्रता अर्थात् गंभीरता ।
11- अपने आत्मविकास के लिए ____ , ____ व ____ बनना जरुरी है ।
उत्तर- अंध, बधिर व मूक ।
अन्य के दोष दर्शन में अंध बन जाय, दूसरों के दोष श्रवण में बधिर बन जाय और दूसरों के दोष कथन में मूक बन जाय ।
सचमुच, देखना ही हो तो दूसरों के गुण देखों ।
सुनना हो तो दूसरों की प्रशंसा सुनो ।
बोलना हो तो मीठे वचन बोलों ।
निरर्थक पर-पंचायत करने की अपेक्षा तो मूक, बधिर व अंध हो जाना ही श्रेष्ठ है ।
12- जीवन में सद्धर्म की प्राप्ति के लिए _____ प्रकृति एक अनिवार्य सद्गुण है ।
उत्तर- सौम्य ।
13- जिसके विचारों में गंभीरता नहीं हैं, उसकी ______ में गंभीरता नहीं आ सकती ।
उत्तर- वाणी ।
14- घोड़े की परीक्षा उसकी चाल (गति) से गाय की परीक्षा उसके दूध के आधार पर होती हैं, जबकि मनुष्य की परीक्षा उसकी ______ के आधार पर होती है ।
उत्तर - भाषा ।
15- आत्मा के संसार परिभ्रमण का मूल ____ और ____ है ।
उत्तर- विषय और कषाय ।
*जिस प्रकार भव बंधन के लिए सिद्धचक्र के नौ पदों का आलंबन लिया जाता है अर्थात् ये नौ पद आत्मा के भव भ्रमण का अंत करने वाले हैं, उसी प्रकार पाँच विषय और चार कषाय रुप नौ पद आत्मा के संसार की अभिवृद्धि कराने वाले है । इनके सेवन से आत्मा का संसार परिभ्रमण बढ़ता है ।*
16- क्रोध के आवेश में ब्रह्मदत्त चक्रवर्ती मरकर ______ नरक में चला गया ।
उत्तर- सातवीं ।
17- क्रोध के आवेश में अग्निशर्मा ने _____ को मारने का निदान कर लिया ।
उत्तर- गुणसेन ।
18- क्रोध के आवेश में _______ ने दंडक मंत्री से बदला लेने का निदान कर लिया ।
उत्तर- स्कंदिलाचार्य ।
19- *"आकृतिर्गुणान् कथयति"* मनुष्य की आकृति उसके ____-____ को कहती है ।
उत्तर- गुण-दोषों ।
20- सौम्य प्रकृति कायरता का सूचक नहीं है । इसके लिए ____ के आवेश को रोकना पड़ता है ।
उत्तर- कषायों ।
21- संस्कारों का सिंचन हमेशा _____ और ______ से ही होता है ।
उत्तर - प्रेम और वात्सल्य ।
22- "एक माता सौ _____ से भी अधिक किमती है ।"
उत्तर - पिता ।
23- अहंकारी मनुष्य क्षमा मांग नहीं सकता । अहंकार एक ___-_____ है, जो आत्मविकास की गति को रोक देता है ।
उत्तर- गति-अवरोधक ।
24- वैरभाव का ____ और मैत्री भाव का ____ कर जब सच्ची क्षमापना की जाती है, तब वह क्षमापना दो टूटे ह्रदयों को भी जोड़ देती है ।
उत्तर- विसर्जन, सर्जन ।
25- जो व्यक्ति इस ____ और _____ में निंदनीय कार्यों का सेवन नहीं करता है, वो ही शिष्ट जन प्रिय होता है । धर्म के लिए भी वही अधिकारी होता है ।
उत्तर- लोक, परलोक ।
26- जो व्यक्ति दूसरे के उत्कर्ष को सहन नहीं कर पाता है, वह व्यक्ति ____ से ग्रस्त बन जाता है ।
उत्तर- ईर्ष्या ।
27- मांसाहार के कारण रामचंद्रजी के कौन-से पूर्वज का अधोपतन हुआ था और राज्य से पद-भ्रष्ट होना पड़ा ?
उत्तर- सोदास राजा ।
28- _____ के पाप ने अनेक आत्माओं को भी पद-भ्रष्ट कर दिया ।
उत्तर- वैश्यागमन ।
29- किसके आगमन के बाद ही जीवन की आध्यात्मिक विकास यात्रा का मंगल प्रारंभ होता है ?
उत्तर- विनय ।
30- विनय से ___ की प्राप्ति होती है और ____ से जीवन में विवेक उत्पन्न होता है ।
उत्तर- विद्या, विद्या ।
Topic -::- *रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए!!!*🙏👍
*(अंगों के नाम)*
1️⃣ सज्जन ______ पकड़ता है...स्वार्थी _____ दिखाता है ।
🆗 ऊंगली/अंगूठा।
2️⃣ ______ पर सरसों उगाना या जमाना!!
हथेली पर सरसों जमाना
अर्थ= कोई भी कठिन काम तुरन्त करना , शीघ्रातिशीघ्र काम कर देना |
🆗 हथेली।
3️⃣ भगवान के _______ पर तीन छत्र होते हैं!!
🆗 मस्तक।
4️⃣ अहंकार मिटते ही, विवेक रूपी तीसरा _____ खुल जाता है, काम राख हो जाता है, जीव शिव हो जाता है।
🆗 नेत्र।
5️⃣ आपके ______ में धर्म अक्षय रहे और अधर्म का क्षय हो यही शुभकामना।
🆗 ह्रदय।
6️⃣ कार्तिक सेठ के किसी शत्रु ने गुरु के ____ भर दिए कि कार्तिक सेठ ने आपके दर्शन नहीं किये ।
🆗 कान।
7️⃣ गुरु ने राजा को कहा यदि कार्तिक सेठ की ____ पर थाल रखकर भोजन कराओ, तभी मैं भोजन करूँगा अन्यथा नहीं !!
🆗 पीठ।
8️⃣ २२ मई के दिन,कोबा महातीर्थ में ,
२.०७ दोपहर को
श्री महावीर स्वामी भगवान के _____ पर सूर्य तिलक होता है!!
🆗 ललाट।
9️⃣ १. अंगूठा २. घुटना ३. हाथ ४. कंधा ५. ______ ६. ललाट ७. _____ ८. ह्रदय ९. नाभि ॥
🆗 मस्तक/कंठ।
🔟 ______ मे आठ रुचक प्रदेश है जो कर्म रहित है!!
नाभि मे आठ रुचक प्रदेश है जो कर्म रहित है मेरी आत्मा भी आठ रुचक प्रदेशों की भाँति कर्म मुक्त बने इसी भावना से तीर्थंकर परमात्मा जी के नाभि की पूजा की जाती है ॥
🆗 नाभि।
1️⃣1️⃣ तीर्थंकर परमात्मा जी ने _____ से देशना दे कर जीवो का उद्धार किया था इस प्रयोजन से _____ की पूजा की जाती है!!
🆗 कंठ।
1️⃣2️⃣ प्रभुजी को हमारे ______ का स्पर्श ना हो उसका खास ध्यान रखना है और अशातना से बचना है।
🆗 नाखून।
1️⃣3️⃣ _________ ऊंगली परमात्मा को समर्पित है!!
🆗 अनामिका।
1️⃣4️⃣ अनंत इन्द्र मिलकर भी तीर्थंकर प्रभु की _______ अंगुली को नहीं हिला सकते हैं।
🆗 कनिष्ठा।
1️⃣5️⃣ तीर्थंकर परमात्मा की दायीं ______ पर जो चिन्ह बना होता है , वही उनका लांछन घोषित हो जाता है ।
🆗 जांघ।
1️⃣6️⃣ शील की रक्षा हेतु ______ काट कर प्राण देने वाली महारानी धारिणी थी ।
🆗 जिव्हा।(जीभ)
1️⃣7️⃣ जो तिरछा चले वह तिर्यंच, या सरल भाषा में बोले तो जिनकी ______ की हड्डी तिरछी वह तिर्यंच।
🆗 रीढ़।
1️⃣8️⃣ यदि आप अत्यधिक प्रतिभाशाली हो तो तैयार रहे....
या तो तुम
अभिमन्यु की तरह
चक्रव्यूह में मार दिए जाओगे
या
फिर तुमसे एकलव्य की तरह
_________ मांग लिया जाएगा!!!
🆗 अंगूठा।
1️⃣9️⃣ चाचा से बिछड़ गए,मामा से मिल गए!!
🆗 होठ।
2️⃣0️⃣ मुला सेठानी जी के शंका के निमित्त बने ______ । इसलिए उस निमित्त का मुंडन करा दिया!!!
🆗 केश।
2️⃣1️⃣ अपने _____ मियाँ मिट्ठू बनना!!!(मुहावरा)
🆗 मुहँ।
2️⃣2️⃣ कोरोना वायरस ने सबकी ______ में दम कर दिया है!!
🆗 नाक।
2️⃣3️⃣ बहना ने भाई की _______ पर प्यार बाँधा है...!!
🆗 कलाई।
2️⃣4️⃣ लॉकडाउन के बीच कोरोना तेजी से ______ पसार रहा है ।
🆗 पांव।
2️⃣5️⃣ एक _____ पर पड़े तो बापू,
दुसरा _____ आगे करते!!
🆗 गाल।
2️⃣6️⃣ वंदन करते-करते,सुनंदा जी के _____ , संभूति मुनि जी के ______को छू गए!!
🆗 केश/चरण।
2️⃣7️⃣ _______चश्मे का *life partner* है।
🆗 कान।
2️⃣8️⃣ _____ की लकीरों पर गुमान मत करना,
किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके _____ नहीं होते !!
🆗 हाथों/हाथ।
2️⃣9️⃣ _____ में राम,_____ में छूरी।(मुहावरा)
🆗 मुंह/बगल।
3️⃣0️⃣ चेलना रानी जी को, श्रेणिक महाराज के ______ का मांस खाने का दोहद आया!!!
🆗 कलेजा/ह्रदय।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें