द्वीप - समुद्र, ग्रह नक्षत्र

द्वीप - समुद्र
📕1⃣ जिस ज़मीन के चारों तरफ़ जल हो - उसे क्या कहते है ?
✅1⃣ द्वीप ।
📕2⃣ द्वीप कितने है ?
✅2⃣ असंख्यात ।
📕3⃣ सब द्वीप कहाँ है ?
✅3⃣ तिरछा लोक में ।
📕4⃣ द्वीप ज़्यादा है या समुद्र ?
✅4⃣ दोनो समान है ।
📕5⃣ सब के बीच में कौनसा द्वीप है ?
✅5⃣ जम्बु द्वीप ।
📕6⃣ जम्बु द्वीप के चारों तरफ़ क्या है ?
✅6⃣ लवण समुद्र ।
📕7⃣ जम्बुद्वीप का आकार कैसा है ⁉
✅7⃣ गोलाकार ।
📕8⃣ लवण समुद्र का आकार कैसा है ⁉
✅8⃣ चूड़ी जैसा ।
📕9⃣ जम्बु द्वीप कितना लम्बा चौड़ा है ⁉
✅🔟 एक लाख योजन ।
📕1⃣1⃣ लवण समुद्र कितना बड़ा है ⁉
✅1⃣1⃣ दो लाख योजन ।
📕1⃣2⃣ लवण समुद्र के चारों तरफ़ कौनसा द्वीप है ⁉
✅1⃣2⃣ घातक़ी खंड द्वीप ।
📕1⃣3⃣ घातकी खंड कितना बड़ा है ⁉
✅1⃣3⃣ चार लाख योजन का ।
📕1⃣4⃣ घातक़ी खंड के चारों तरफ़ क्या है ⁉
✅1⃣4⃣ कालोदधि समुद्र ।
📕1⃣5⃣ कालोदधि समुद्र कितना बड़ा है ⁉
✅1⃣5⃣ आठ लाख योजन ।
📕1⃣6⃣ कालोदधि के चारो तरफ़ क्या है ⁉
✅1⃣6⃣ पुष्कर द्वीप ।
📕1⃣7⃣ पुष्कर द्वीप कितना बड़ा है ⁉
✅1⃣7⃣ सोलह लाख योजन ।
📕1⃣8⃣ पुष्कर द्वीप के बीच में क्या है ⁉
✅1⃣8⃣ मानूषोत्तर पर्वत ।
📕1⃣9⃣ अढाई द्वीप के चारों तरफ़ गढ़ ( क़िले ) की तरह गोल क्या है ⁉
✅1⃣9⃣ मानुषोत्तर पर्वत ।
📕2⃣0⃣ मनुष्य क्षेत्र में कितने द्वीप है ⁉
✅2⃣0⃣ अढाई द्वीप ।
📕2⃣1⃣ मनुष्य क्षेत्र में कितने समुद्र है ⁉
✅2⃣1⃣ दो ।
📕2⃣2⃣ कौनसा पर्वत मनुष्य क्षेत्र की मर्यादा करता है ⁉
✅2⃣2⃣ मानुषोत्तर पर्वत ।
📕2⃣3⃣ मानुषोत्तर पर्वत के आगे जो असंख्यात द्वीप - समुद्र है क्या उसने भी मनुष्य है ⁉
✅2⃣3⃣ नही ।
📕2⃣4⃣ अर्द्ध पुष्कर द्वीप कितना बड़ा है ⁉
✅2⃣4⃣ आठ लाख योजन ।
📕2⃣5⃣ अढाई द्वीप कितना लम्बा चौड़ा है ⁉
✅2⃣5⃣ पैंतालिस लाख योजन ।
📕2⃣6⃣लोक कितना योजन लम्बा चौड़ा है ⁉
✅2⃣6⃣ असंख्य ।
📕2⃣7⃣ लोक के चारों ओर क्या है ⁉
✅2⃣7⃣ अलोक ।
📕2⃣8⃣ अलोक कितना बड़ा है ⁉
✅2⃣8⃣ अनन्त ।
📕2⃣9⃣ अलोक में क्या क्या है ⁉
✅2⃣9⃣ आकाश ।
📕3⃣0⃣ लोक और आलोक दोनो मिलकर क्या कहलाते है ⁉
✅3⃣0⃣ लोकालोक

द्वीप - ऐसा कौनसा द्वीप है जहां सिर्फ देवता ही जा सकते है ?

✅🅰️ नंदीश्वर द्वीप

चंद्र संवत्सर में रात दिन 59, होते है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16