खाने पीने की वस्तु

🌹🙏🏻🙏🏻🙏🏻

1⃣ *__वला पार्श्वनाथ जी*❓®
🅰 *जीरा*🕊

2⃣ *पावा___ है चरम तीर्थंकर जी की निर्वाण नगरी*❓®
🅰 *पुरी*🕊

3⃣ *___समुद्र सबसे छोटा समुद्र है*❓®
🅰 *लवण*🕊

4⃣ *___कार राजा को कमलावती रानी जी ने परिग्रह संज्ञा से मुक्त कराया*❓®
🅰 *इक्षु*🕊

5⃣ *शत्रुंजय गिरि में स्थित अंबिका माता जी को सभी ___लाज माता जी के नाम से जानते हैं*❓®
🅰 *हिंग*🕊

6⃣ *____या मुनि जी को ___ खाते खाते केवलज्ञान हुआ*❓®
🅰 *घेवरि / घेवर*🕊

7⃣ *___ समुद्र 512 लाख योजन का है*❓®
🅰 *क्षीर*🕊

8⃣ *___ कुमार जी आंखों से कर्म बांधे और आंखों से कर्म खपा कर केवली बने*❓®
🅰 *इलायची*🕊

9⃣ *शासनपति के नाना जी का नाम ___राजा जी है*❓®
🅰 *केक*🕊

🔟 *चंदना जि को तलघर में बंद करने वाली सेठानी जी का नाम ___जी है*❓®
🅰 *मूला जी*🕊

1⃣1⃣ *___ का जला ___ भी फूक फूक कर पीता है*❓®
🅰 *दूध / छाछ*🕊

1⃣2⃣ *क___ केवली जि को उद्यान में केवलज्ञान हुआ*❓®
🅰 *पिल (💊)*🕊

1⃣3⃣ *क्रौंच पक्षि ने स्वर्ण के ___ खाये*❓®
🅰 *जौ*🕊

1⃣4⃣       *--🌹🚶🏻🌙--*     ❓®
🅰 *गुलाबजामुन*🕊

1⃣5⃣ *राम चरित मानस के रचयिता ____दास जी है*❓®
🅰 *तुलसी*🕊

1⃣6⃣ *___ राजा जी के संघ में 700 हाथी थे*❓®
🅰 *आम*🕊

1⃣7⃣ *स्कंधक मुनि जी के शिष्यों को ___ मंत्रि जी ने घानी मे पीला*❓®
🅰 *पालक*🕊

1⃣8⃣ *दोनों हाथों मे ____*❓®
🅰 *लड्डू*🕊

1⃣9⃣ *केतु ग्रह शांति के लिए ____या रत्न पहना जाता है*❓®
🅰 *लहसुन*🕊

2⃣0⃣ *हर वर्ष हमे पापों की आलो___ लेनी चाहिए*❓®
🅰 *चना*🕊

2⃣1⃣ *संगम बालक जी को ___ खाने की इच्छा हुई*❓®
🅰 *खीर*🕊

2⃣2⃣ *मुझे सब ___ चोर के नाम से जानते हैं*❓®
🅰 *माखन*🕊

2⃣3⃣ *धन्ना जी सार्थवाह ने ___ का दान देकर सम्यकत्व पाया*❓®
🅰 *घी*🕊

2⃣4⃣ *चंदनबाला जी ने महावीर स्वामी को ___ के बाकुले वोहराये*❓®
🅰 *उदड*🕊

2⃣5⃣ *कुरगडू मुनि जी ने संवत्सरी के दिन आहार मे ___ खाया*❓®
🅰 *भात / चावल*🕊

2⃣6⃣ *चंडकौशियो डसियो ज्यारे ___ नी धारा पग ती निकले.... ___ के बदले दूध जोइने चंडकोशियो आव्यो चरणे*❓®
🅰 *दूध / विष*🕊

2⃣7⃣ *सिंह अणगार जी रेवती जी के घर से _______ लेकर आये*❓®
🅰 *बिजोरापाक / कोलापाक*🕊

2⃣8⃣ *धर्मरूचि अणगार जी ने जीवदया के लिए कड़वी ___ खाकर अपने प्राण त्यागे*❓®
🅰 *तुम्बडी*🕊

2⃣9⃣ *क्षितिप्रतिष्ठित शहर मे रिपुमर्दन राजा जी और मदनरेखा रानी को ____वती जी नामक पुत्री हुई*❓®
🅰 *मदिरा*🕊

3⃣0⃣ *देदाशाह जी ने ___ मे ____ मिलाकर उपाश्रय बनवाया*❓®
🅰 *चूने / केसर*🕊


https://www.facebook.com/groups/3154432777929819/?ref=share

📅
*༺꧁ नवकार करे भव से पार    ꧂༻*

 *DSTE ~ 22/06/2020*

*🕰️समय दोपहर .2.25  से 3.00۔*

🦚 *टॉपिक -:    आहार रहस्य*🦜
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚

1⃣  मांस में हर पल कौन से जीवो की उपज होती रहेती है ?
1⃣🅰 - त्रस जीव

2⃣  मध , मक्खन , मांस , मदिरा इन चार महा विगई का त्याग क्यों करना चाहिए ?
2⃣🅰  इन चारों महा विगई में उसी के रंग वाले अनंत जीव उत्पन्न होते रहेते है और ये अति विकार करनेवाली होती है ।

3⃣  बारिश में पड़नेवाला नैसर्गिक बर्फ खाने योग्य होता है या नहीं ? कारण बताइए ।
3⃣🅰  नही । क्योकि इन में पानी के असंख्य जीव होने से ये अभक्ष्य होता है ।

4⃣  विभिन्न ऋतुओ में अचित्त नमक का काल कितना होता है ?
4⃣🅰  वर्षा ऋतू में - ७ दिन
 ठण्ड के ऋतू में - 15 दिन
 गरमी के ऋतू में - 30 दिन

5⃣  भगवती सूत्र में नमक की योनि की सूक्ष्मता का वर्णन कैसे किया है ?
5⃣🅰  चक्रवर्ती की दासी वज्रमयि शीला के ऊपर वज्र से नमक को

6⃣  रात को पानी पिना - खून बराबर और रात को खाना - मांस भक्षण बराबर ये सन्दर्भ कौन से ग्रन्थ में है ?
6⃣🅰  स्कन्द पुराण

7⃣  1 माह तक हर रोज चौविहार करनेवाले मनुष्य को क्या फल मिलता है ?
7⃣🅰  15 उपवास का फल मिलता है ।

8⃣  परस्त्री गमन और रात्रिभोजन में ज्यादा पाप किसमे लगता है ?
8⃣🅰  रात्रिभोजन में । 199 भव तक जो व्यक्ति परस्त्री गमन करता है उसके पाप जितना पाप मात्र 1 बार के रात्रिभोजन में लगता है ।

9⃣  बहु बीज वाली चीजे क्यों नहीं खानी चाहिए ?
9⃣🅰  इनमे जितने बीज होते है उतने ही जीव होते है और खाने का भाग कम और फेकने का भाग ज्यादा होने की वजह से बहु बीज नहीं खाना चाहिए ।

🔟  सूर्य प्रकाश न बताये हुए खट्टे फलों का आचार कितने दिनों तक भक्ष्य होता है ? बाद में वोह अभक्ष्य क्यों कहलाता है ?
🔟🅰  3 दिनों तक भक्ष्य है ।

1⃣1⃣  किस प्रकार का आचार ज्यादा दिनों तक खाया जा सकता है ?
1⃣1⃣🅰  जब तक आचार का कोई भी फल बार बार सूर्य प्रकाश में रखने के बाद मूड नहीं सकता तब तक सूर्य प्रकाश बताया गया आचार ही ज्यादा दिनों तक खा सकते है ।

1⃣2⃣  द्विदल धान्य किसे कहते है ?
1⃣2⃣🅰  जिस धान्य में से तेल निकलता नहीं, जो बराबर आधा होकर दाल बन सके और जो पेड़ के फलरूप न हो उसे द्विदल धान्य कहते है । जैसे चना, मूंग, अरहर, तुअर आदि

1⃣3⃣  द्विदल धान्य अभक्ष्य कब होता है और क्यों ?
1⃣3⃣🅰  द्विदल धान्य कच्चे गो-रस ( दूध, दही, छांछ ) के साथ संयोग होते ही अभक्ष्य होता है क्योंकि उसमे तुरंत ही बेइन्द्रिय जीव पैदा हो जाते है ।

1⃣4⃣  छांछ को उबाल कर बनायीं गयी कढ़ी के साथ श्रीखंड खा सकते है ?
1⃣4⃣🅰 नहीं । कढ़ी की छांछ भले ही गर्म करके इस्तेमाल हुई हो पर श्रीखंड में इस्तेमाल किया हुआ दही गर्म किया नहीं होता ।

1⃣5⃣  बैंगन ना खाने के 4 अलग कारण बताइए ।
1⃣5⃣🅰 बहु बीज है, उसकी टोपी में सूक्ष्म त्रस जीव होते है, नींद को बढ़ावा देता है और अति विकारी होता है ।

1⃣6⃣  अनजान फल ना खाने से किस की जान बची थी ?
1⃣6⃣🅰 वंक चूल राज कुमार की जान बची थी पर उस के साथ जो चोर थे वे अनजान फल के सेवन से मृत्युगामी हुए ।

1⃣7⃣  उत्तम बनायीं हुई मिठाई का काल कौन से ऋतुओ में कितना होता है ?
1⃣7⃣🅰  वर्षा ऋतू - 15 दिन
  गरमी का ऋतू - 20 दिन
  ठंडी का ऋतू - 30 दिन

1⃣8⃣  चलित रस का क्या मतलब होता है ?
1⃣8⃣🅰  जिस पदार्थ को बनाने के बाद उसमे उस पदार्थ का टेस्ट ना आये या बनाने के कुछ समय बाद उसका गंध, वर्ण, टेस्ट बदल जाये उसको चलित रस कहते है । इस में बेइन्द्रिय जीव की उत्पत्ति होने से ये अभक्ष्य होता है ।

1⃣9⃣  चक्की में पिसा हुआ अनाज का गर्म आटा डिब्बे में भरने से क्या होता है ?
1⃣9⃣🅰  गर्म आटा डिब्बे में भरने से उसमे भाप तैयार होती है और पानी छूटता है जिस से आटे का गंध वर्ण बदल जाता है और वोह आटा अभक्ष्य बन जाता है ।

2⃣0⃣  मिठाई का हलवा भक्ष्य है या अभक्ष्य और क्यों ?
2⃣0⃣🅰  अभक्ष्य । क्योंकि हलवा बनाने के लिए गेहूं का आटा 2/3 दिन सडाया जाता है । उस कारण से वोह अभक्ष्य बन जाता है ।

2⃣1⃣  जलेबी और इमरती में भक्ष्य और अभक्ष्य क्या है ? क्यों ?
2⃣1⃣🅰  बाहर से लायी हुई जलेबी अभक्ष्य और इमरती उसी दिन भक्ष्य है । इमरती का घोल ना होने के कारण वोह भक्ष्य है । जलेबी बनाने का घोल 1/2 दिन पुराना होने के कारण बेइन्द्रिय जीव का स्थान है । घर पर बनायीं हुई जलेबी उसी दिन चलेगी ।

2⃣2⃣  दूध से बनाया गया मावा का काल कितना है ?
2⃣2⃣🅰  उसी दिन इस्तेमाल करना चाहिए , सूर्यास्त के बाद वोह अभक्ष्य हो जाता है । अगर वोही मावा घी में तल के रखा गया तो दुसरे दिन चलता है ।

2⃣4⃣  सेंका हुआ पापड़ और तेल में तला हुआ पापड़ का काल कितना होता है ?
2⃣4⃣🅰 सेंका हुआ पापड़ उसी दिन और तेल में तले हुए पापड़ का काल 2 दिन का होता है ।

2⃣5⃣  धनिया या पुदीने की चटनी का काल कितना होता है ?
2⃣5⃣🅰  धनिया और पुदीने की चटनी बनाते समय दालिया या गाठिया का इस्तेमाल हुआ तो 1 दिन और पानी के बगैर निम्बुरस के साथ बनायीं हुई चटनी का काल 3 दिन का होता है ।

2⃣6⃣  सेव, गाठिया, बूंदी, चिवड़ा, फरसाण का काल कितना होता है ?
2⃣6⃣🅰 उत्कृष्ट मिठाई के काल जितना होता है ।
वर्षा ऋतू - 15 दिन
गर्मी का ऋतू - 20 दिन
ठंडी का ऋतू - 30 दिन

2⃣7⃣  छांछ के साथ मिलाये हुए चावल का काल कितना होता है ?
2⃣7⃣🅰  जितने बजे चावल तैयार हुआ तब से लेकर अगले 8 प्रहर तक होता है ।

2⃣8⃣  दही का काल कितना होता है ?
2⃣8⃣🅰  सुबह मिलाये गए दही का काल 16 प्रहर और शामको मिलाये गए दही का काल 12 प्रहर होता है ।

2⃣9⃣  दूध का कितना होता है ?
2⃣9⃣🅰  4 प्रहर होता है । अगर शाम को दूध दोहा गया है तो उसी दिन रात के 12 बजने से पहले तक होता है ।

3⃣0⃣  घी का काल कितना होता है ?
3⃣0⃣🅰  जब घी का वर्ण, रस, गंध बदल जाता है तब तक घी का काल कहा गया है ।

*



पीपल,कठूमर,पाकर,बड़फल और ऊमरफल, ये पांचों फल त्रस जीवों के रहने के स्थान भूत हैं। इन फलों में बहुत से त्रस जीव प्रत्यक्ष ही दिखाई देते हैं। ... इस प्रकार से मद्य, मांस, मधु और पांच उदुम्बर फल इन आठों का त्याग करना ही मूल गुण है जो कि सम्यग्दृष्टी जीवों के लिये धारण करने योग्य है।19 जुल॰ 2017


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16