सुविचार
“जितना कठिन संघर्ष होगा,
----- उतनी ही शानदार होगी।”
----- उतनी ही शानदार होगी।”
जीत
-3-
“प्रशंसा से पिघलना मत,
और --------- से उबलना मत।”
और --------- से उबलना मत।”
आलोचना
-4-
“सिर्फ सपनों से कुछ नहीं होता
सफलता----------- से हासिल होती है।”
सफलता----------- से हासिल होती है।”
प्रयासों
-5-
हर नया दिन जीवन में बदलाव
लाने का बेहतरीन ------- है।
लाने का बेहतरीन ------- है।
अवसर
-6-
“तुम पानी जैसे बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,-------------- जैसे ना बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”
पत्थर
जो गिरने से डरते है,
वह कभी ------- नहीं भर सकते।”
वह कभी ------- नहीं भर सकते।”
उड़ान
-8-
“नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है,
इम्तिहानभी उनके जबरदस्त होते है।”
इम्तिहानभी उनके जबरदस्त होते है।”
जबरदस्त
-9-
“सोच जब तक तंग है,
-------- तब तक जंग है।”
-------- तब तक जंग है।”
जीवन
“बुरा वक्त कभी ------कर नहीं आता,
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है।”
मगर सिखा कर बहुत कुछ जाता है।”
बता
-10-
“प्रत्येक असफलता के पीछे,
सफलता आपकी ------ देख रही है।
सफलता आपकी ------ देख रही है।
राह
मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद
भाग्य के ------/ को खोल देती है।
भाग्य के ------/ को खोल देती है।
दरवाजो
“मुसीबत सब पर आती है, कोई
बिखर जाता है तो कोई ----- जाता है।”
बिखर जाता है तो कोई ----- जाता है।”
निखर
असफलता जीवन का एक हिस्सा है इससे डरकर
---------- की राह मत छोड़ो ।
सफलता
“जो व्यक्ति हर वक्त दु:ख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा ----- भी बाहर से लौट जाता है।”
उसके द्वार पर खड़ा ----- भी बाहर से लौट जाता है।”
सुख
“बरसात में भीगने से लिबास बदल जाते है,
और पसीने में भीगने से इतिहास ----- जाते है।”
और पसीने में भीगने से इतिहास ----- जाते है।”
“रचे
मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू -------- का इम्तेहान होता है,
हर पहलू -------- का इम्तेहान होता है,
जिंदगी
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के------- में जहाँ होता है।
डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालो के------- में जहाँ होता है।
कदमो
ज़िद्द एक ऐसी दीवार है जो तोड़े नही टूटती लेकिन इस से रिश्ते --------- टूट जातें हैं।
जरूर
अगर आप कोशिश करना नही छोड़ते है तो एकदिन आपकी ---------निश्चितहैं
जीत
दुनिया विरोधकरे, तो भी तुम डरो मत क्योंकि जिस पेड़ पर फल लगते हैं दुनिया उसे ही------मारती है
पत्थर
अतीत के ग़ुलाम नहीं बल्कि ---- केनिर्माता बनो…
भविष्य
ज़िन्दगी में कुछ ऐसा काम करो की, लोग आपका नाम फेसबुक पर नहीं, ------ पर सर्च करें।
गूगल
मेहनत सफलता के----- को खोल देती है
द्वार
अगर किसी चीज़ को दिल से चाहो तो पूरी ---- उसे तुमसे मिलाने में लग जाती हैं।
कायनात
माँ की तकलीफों को कभी नज़रअंदाज़ नहीं करना, चाहिए, क्योंकी जिन की माँ बिछड़ जाती है उन्हे रेशमी ----- पर भी नींद नहीं आती।
बिस्तर
दूसरों के दोष न देखो, अपने अंदर के दोष देखो, तो निष्चय ही पूर्णतः ----- बन जाओगे
निर्दोष
अगर ठान ले तो ------ है और मान ले तो हार है
जीत
अगर आप सफल होना चाहते हो कोई भी ----- कल पर मत टालिए
कार्य
काम इतनी शांति से करो कि ------ शोर मचा दे।
सफलता
सत्य से कमाया धन हर प्रकार से सुख देता है छल कपट से कमाया धन ------ देता है ।
दुःख ही दुःख
“श्रद्धा” ज्ञान देती है, “नम्रता” मान देती है,और “योग्यता” स्थान देती है। पर तीनों मिल जाए तो व्यक्ति कोहर जगह ,---------” देती है।
सम्मान
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें