जनरल प्रश्न4





Topic -::- जनरल

🔏1 इलायची कुमार नट क्यों बने ❓
🖋 पूर्व भव में पत्नि साध्वी पर स्नेह करने के कारण।

🔏2 ऋषभदत श्रावक जी को भैंसा क्यो बनना पडा❓
🖋 देवद्रव्य न चुकाने के कारण

🔏3  कुरगडु मुनि जी से तपस्या  क्यु नही होती थी❓
🖋 पूर्वभव में त्रिर्यंच होने के कारण ।

🔏4 मेतराज मुनि चण्डाल कुल में उत्पन्न क्यो हुए❓
🖋 पूर्वभव में साधु के मल व मलिन वस्त्रों से घृणा करने के कारण

🔏5 मेंढक महर्द्धिक देव कैसे बना❓
🖋 महावीर प्रभु की वंदना के भावों में मृत्यु प्राप्त करने के कारण

🔏6 श्री भगवती जी सूत्र कितने नंबर का अंग है ❓
🖋 पाँचवा अंग है ।

🔏7 श्री भगवती जी सूत्र का मुख्य नाम क्या है ❓
🖋 विवाह पन्नत्ति

🔏8 तीसरे आरे में सर्वप्रथम जातीस्मरण ज्ञान किसे हुआ ❓
🖋 श्रेयांश कुमार

🔏9 सर्वप्रथम भूकम्प कब आया❓
🖋 4 थे आरे में जब प्रभु ने मेरु हिलाया

🔏10 कौन से साधुजी ने श्रावक की हत्या करके संघ को कंलकित किया❓
🖋 विनयरत्न जी - उदयन राजा जी

🔏11 मेवाड के राणा जैत्रसिंहजी ने *हीरला* के बिरुद्ध से कौनसे आचार्य जी को अंलकृत किया❓
🖋 आ.श्री जगच्चंद्रसूरिजी मा.सा❗

🔏12 पालिताना का 13 उद्धार किसने करवाया❓
🖋 श्री जडावशाहा जी❗

🔏13 श्री श्रेयांसनाथ जी का च्यवन कौनसी नगरी मे हुआ❓
🖋 सिंहपुरी मे❗

🔏14 देवर के जीवन को पतित होने से किसने बचाया ❗
🖋 राजमति जी (राजुल जी)ने❗

🔏15 काशी मे *श्री यशोविजय जी जैन पाठशाला* किसने शुरु की❓
🖋 आ.श्री विजयधर्मसूरिजी मा. सा❗
🔏16 अयोध्या के सुर्यवंशी राजा अजयपालजी के रोग कौनसे परमात्मा के स्नात्रजल से मिट गये थे❓
🖋 श्री अजहरा पार्श्वनाथ जी❗

🔏17 चैत्र सुदी 1 शाशनपति के कौनसे शिष्य का जन्म हुआ❓
🖋 श्री गौतम स्वामीजी❗

🔏18 सोलह सतियो की सज्झाय की रचना  किसने की❓
🖋श्री उदयरत्न विजय जी मा. सा. ❗

🔏20 चोथे आरे में संगीत प्रेमी कोन थे❓
🖋 त्रिपृष्ट वासुदेव जी❗

🔏21 चार घाती कर्मो को नष्ट करने वाले कौन❓
🖋 अरिहंतदेव❗

🔏22 सिद्ध भगवान लोकांत तक जाकर ही क्यो रुक जाते है❓
🖋 वहाँ तक ही धर्मास्तिकाय आदि द्रव्य होने से

🔏23 कितने द्वीपो के जीव सिद्ध बन सकते है❓
🖋 अढ़ाई द्वीप के

🔏24 कावी तीर्थं कौन से मंदिर के लिए विश्व विख्यात है❓
🖋सास बहु का मंदिर❗

🔏25 श्री शत्रुंजय महात्मय ग्रंथ के रचियता कौन है❓
🖋आचार्य श्री धनेश्वर सूरिश्वर जी❗

🔏26 कौनसे तीर्थं मे सुपार्श्वप्रभु जी मुलनायक है❓
🖋 मांडवगड❗

🔏27 धन वसही टुक (बाबु देरासर ) का निर्माण किसने करवाया❓
🖋 श्रीमती मेहताब कुमारी जी❗

🔏28 किसके हाथो से करवाया❓
🖋श्री रायबहाद्दुर धनपतसिंह जी दुगड❗

🔏29 तेजोलेश्या के पुद्दगल सचित होते है या अचित❓
🖋अचित❗

🔏30 श्री श्रेयांस नाथ प्रभुजीका च्यवन किस नगरी मे हुआ❓
🖋 सिंहपुरी❗



️️️
🅿️1️⃣🔒 चार गति के द्वार किसने बंध किये ⁉️
🅰️🔑 केवली
🅿️2️⃣🔒 जीव में जीव ⁉️
🅰️🔑 गर्भ का जीव
🅿️3️⃣🔒 योगी के देखकर योगी बने ⁉️
🅰️🔑 रथनेमी
🅿️4️⃣🔒 दान दिये बिना भव किसने काटे ⁉️
🅰️🔑 जीरणसेठजी
🅿️5️⃣🔒 जीव में अजीव ⁉️
🅰️🔑 बाल , नाखून
🅿️6️⃣🔒 एक बार देशना सुनी साधु बने ⁉️
🅰️🔑 मेघकुमारजी
🅿️7️⃣🔒 आयुष्य कम काया छोटी ⁉️
🅰️🔑 तंदुलिय मत्स्य
🅿️8️⃣🔒 साधु वेश नहीं छोड़ा पर धर्म छोड़ा ⁉️
🅰️🔑 जमालीजी
🅿️8️⃣🔒 दिखने में हीरो ज्ञान में ज़ीरो ⁉️
🅰️🔑 ५६ अन्तरव्दीप के मनुष्य
🅿️9️⃣🔒 दिखने भी ज़ीरो ज्ञान में भी ज़ीरो ⁉️
🅰️🔑 मिथ्यादृष्टि नारकी
1️⃣0️⃣🔒 बहुत वेदना थोड़ी निर्जरा ⁉️
🅰️🔑 ७ वी नरक वाले को





कौनसे पिता ने देव बनने बाद सर्प का रुप धारण करके पूत्र को दंश देकर कुबडा बनाया था ?
2नाम
नल राजा
औऱ निषध राजा


1️⃣💐प्रतिक्रमण का अपर नाम क्या है ⁉️
🅰️💐 आवश्यक क्रिया
2️⃣💐 आवश्यक सूत्र कालिक है या उत्कालिक
🅰️💐 उत्कालिक
3️⃣💐 कायोत्सर्ग में कौन दृढ़ रहे ⁉️
🅰️💐 सागरचंद्र राजा
4️⃣💐 प्रत्याख्यान में कौन दृढ़ रहे ⁉️
🅰️💐 ढंढण मुनि वंकचुल
5️⃣💐 माया कषाय का सेवन किसने किया
🅰️💐 लक्ष्मणा साध्वी जी ने
6️⃣💐 लोभ कषाय का प्रतिक्रमण किसने किया ⁉️
🅰️💐 कपिल केवली ने
7️⃣💐 प्रमाद का सेवन किसने किया ⁉️
🅰️💐 मंगू आचार्य ने
8️⃣💐 मिथ्यात्व का सेवन किसने किया ⁉️
🅰️💐 जमाली
9️⃣💐 माया कषाय का प्रतिक्रमण किसने किया ⁉️
🅰️💐 मल्लिकुंवरी ने पुर्व भव में
🔟💐 मान कषाय का सेवन किसने किया ⁉️
🅰️💐 रावण जी ने


*


️🏁1⃣सिद्ध किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣जिन्होंने अपने सारे प्रयोजन साध लिए ‼
🏁2⃣ बुद्ध किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣ जिनको केवल ज्ञान द्वारा समस्त विश्व का बोध हो ‼
🏁3⃣ पारगत किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈3⃣ जो संसार शागर को पार कर चुके हैं ‼
🏁4⃣ परम्परागत किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈4⃣ परम्परागत से प्राप्त मोक्ष उपायों का अवलम्बन कर जो संसार शागर के पार पहुँचे हैं ‼
🏁5⃣ उन्मुक्त कर्म कवच किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈5⃣ जो कर्मों का कवच यानी बख़्तर उन पर लगा था , उनसे वे मुक्त हो गए हैं ‼
🏁6⃣ अजर किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈6⃣ जो वृद्धावस्था से रहित हैं ‼
🏁7⃣ अमर किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈7⃣ जो मृत्यु से रहित हैं ‼
🏁8⃣ असंग किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈8⃣ सब प्रकार की आशक्तियों से तथा समस्त पर पदार्थों के संसर्ग़ से रहित होना ‼
🏁9⃣ मुक्त किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈9⃣ जो कर्म बंधनो से रहित हैं ‼
🏁1⃣0⃣ सर्व दुख नाशक किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣0⃣ जिसने जन्म , ज़रा , रोग , मरण रूप दुखों को नष्ट कर दिया हैं ‼
🏁1⃣1⃣ परिनिर्वाणक किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣1⃣ जहाँ जाने के पश्चात पुनः आना ना पड़े , ऐसे पुनरागमन से रहित अवस्था को ‼
🏁1⃣2⃣ केवल ज्ञान अनंत कैसे हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣2⃣ ज्ञेय पदार्थ अनंत होने से , उन सभी को जानने की क्षमता रखने वाला केवलज्ञान अनंत हैं ‼
🏁1⃣3⃣ केवल ज्ञान भाव विज्ञप्ति कराने वाला  कैसे ⁉
🏳️‍🌈1⃣3⃣ केवल ज्ञान सभी द्रव्यों को उनके गुण और पर्यायों को प्रकट करने वाला परिपूर्ण ज्ञान करने वाला , विज्ञान कराने वाला होने के कारण ‼
🏁1⃣4⃣ केवल ज्ञान शाश्वत कैसे हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣4⃣ लब्धि की अपेक्षा प्रति क्षण स्थाई हैं और अंतर रहित निरंतर विद्दमान रहने से केवल ज्ञान शाश्वत है‼
🏁1⃣5⃣ केवलज्ञान अप्रतिपाति कैसे हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣5⃣ लब्धि की अपेक्षा त्रिकाल स्थाई हैं , अंतर रहित अनंतकाल तक विद्धमान रहने वाला होने के कारण ‼
🏁1⃣6⃣ केवल ज्ञान एकविध कैसे हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣6⃣ जघन्य - मध्यम और उत्कृष्ट के भेद से रहित होने के कारण ‼
🏁1⃣7⃣ केवल ज्ञान को केवल क्यों कहा गया हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣7⃣ ज्ञानवरणिय कर्म के सम्पूर्ण क्षय से उत्पन्न पूर्ण शुद्ध ज्ञान होने के कारण ‼
🏁1⃣8⃣ केवलज्ञान अप्रतिपाति क्यों हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣8⃣ क्षायिक होने से ‼
🏁1⃣9⃣ परम्पर सिद्ध केवलज्ञान किसे कहते हैं ⁉
🏳️‍🌈1⃣9⃣ जिनको सिद्धत्व प्राप्ति का पहला समय बीत चुका हैं ‼
🏁2⃣0⃣ भगवान के निर्वाण को जानकर शकेंद्र ने क्या विचार किया ⁉
🏳️‍🌈2⃣0⃣ त्रेकालिक शक्रों का जीत व्यवहार हैं कि भगवान का परनिर्वाण महोत्सव मनायें ‼
🏁2⃣1⃣ तीर्थंकर के शरीर को देखकर इंद्रो एवं देवों की मन स्थिति कैसी होती है ⁉
🏳️‍🌈2⃣1⃣ उदास , निरानंद , अश्रुपूर्ण नयन ‼
🏁2⃣2⃣आँखो में आँसू भरे शकेंद्र क्या करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣2⃣ तीर्थंकर के शरीर को तीन बार आदक्षिणा - प्रदक्षिणा कर पर्यपासना करते हैं ‼
🏁2⃣3⃣ केवली समुद्घात करने से पहले कौनसा कारण करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣3⃣ आवर्जी करण ‼
🏁2⃣4⃣ केवलि भगवान समुद्घात क्यों करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣4⃣ कर्मों की विषम अवस्था को सम करने के लिए ‼
🏁2⃣5⃣ केवली समुद्घात कितने समय का होता हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣5⃣आठ समय का ‼
🏁2⃣6⃣ तीन लोको के प्रत्येक प्रदेश का स्पर्श केवली भगवान किस समय करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣6⃣ केवली समुद्घात के चौथे समय में ‼
🏁2⃣6⃣ पहले समय में केवली भगवान क्या करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣6⃣ आत्म प्रदेशों को विस्तीर्ण कर दंड के आकार में स्थापित करते हैं ‼
🏁2⃣7⃣ दूसरे समय में आत्म प्रदेश किस आकार के होते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣7⃣ आत्म प्रदेशों को विस्तृत कर कपाट के आकर का बनाते हैं ‼
🏁2⃣8⃣ पाँचवे समय में केवली भगवंत क्या करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣8⃣ लोक के अंतराल स्थित आत्म प्रदेशों को संकुचित करते हैं ‼
🏁2⃣9⃣ सातवें समय में केवली भगवान क्या करते हैं ⁉
🏳️‍🌈2⃣9⃣ कपाट के आकार में अवस्थित आत्मप्रदेशो को संकुचित करते हैं ‼
🏁3⃣0⃣ केवली समुद्घात में केवली भगवान तीन योगों में से कितने योग का प्रतोग करते हैं ⁉
🏳️‍🌈3⃣0⃣ एक काय योग का ही प्रयोग करते हैं ‼





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16