स्वप्न



माता द्वारा अर्धनिद्रित अवस्था मे देखें हुये 14 महास्वप्न ।
267 माता द्वारा देखें हुए चौदह महास्वप्न कौन से हैं ?
1एेरावत हाथी  2धोरी ऋषभ  3शादुर्ल सिंह  4लक्ष्मी देवी  5 पुष्प माला युगल  6पुर्ण चन्द्रमा  7 जाज्वलयमान सुर्य   8 इन्द्र ध्वजा  9पुर्ण कलश  10 पद्म सरोवर  11 क्षीर सागर  12देव विमान  13रत्नो की  राशी   14 निर्धुम अग्नि ।
268 माता के द्वारा प्रथम स्वप्न मे चार दाँत वाला हाथी का क्या फल होता हैं ?
तीर्थकर रूप पुत्र दान,शील,तप भाव रूप चार प्रकार के धर्म का उपदेशक होगा ।
269 माता के द्वारा द्वितीय स्वप्न मे ऋषभ देखने का क्या फल होगा ?
भरत क्षेत्र में सम्यक्त्व बीज का वपन करेगा ।
270 माता के द्वारा तृतीय स्वप्न में सिंह देखने का क्या फल होता हैं?
आठ कर्म रूपी हाथी का विदारण करेगा।
271 माता के द्वारा चौथे स्वपन में लक्ष्मी देखने का क्या फल होता है?
दान देकर पृथ्वी को हर्षित करने वाला अथवा तीर्थकर लक्ष्मी का भोगी होगा ।
272 माता के द्वारा पाचवे स्वप्न मे पुष्प मालाओं देखने का क्या फल होता है?
समस्त प्राणी उसकी आज्ञा को स्वीकार करेगे।
273 माता के द्वारा छठे स्वप्न मे चन्द्र देखने का क्या फल होता हैं?
वह सर्व भव्यजनों के हदय और नेत्र को आहादित करने वाला बनेगा ।
274 माता के द्वारा सातवे स्वप्न मे सूर्य देखने का क्या फल होता है?
उसके पीछे आभामण्डल दीप्तियुक्त होगा ।
275 माता के द्वारा आठवें स्वप्न में ध्वज देखने का क्या फल होता है?
उनकी धर्मध्वजा खूब ही लहलहा उठेगी ।
276 माता द्वारा नवमे स्वप्न में पूर्ण कलश देखने का क्या फल है?
ज्ञान ,धर्म आदि रुप महल के शिखर पर चलने वाला होगा ।
277 माता के द्वारा दसवें स्वप्न में  पद्म सरोवर देखने का क्या फल होता है?।
देव रचित अचित स्वर्ण कमलों पर चलनेवाला होगा ।
278 माता के द्वारा ग्यारहवें स्वप्न में समुद्र देखने का क्या फल होता है?
समुद्र से केवल ज्ञान रुपी रत्न का वह आधार भूत होगा ।
279 माता के द्वारा बारहवें स्वप्न में विमान देखने का क्या फल होता हैं?
वैमानिक देवो
280 माता के द्वारा तेरहवें स्वप्न में  रत्नो की राशि देखने का क्या फल होता है?
रत्न जड़ित मुकुटों वाले इन्द्रों से समवशरण में वह शोभित होने वाला होगा ।
281 माता के द्वारा चौदह स्वप्न मे निर्धूम अग्नि देखने का क्या फल होता है?






२०.स्वप्न कितने प्रकार के....??
उ२०.72 प्रकार के

२१.स्वप्न में महा स्वप्न कितने व उत्कृष्ट कितने...??
उ२१. महा स्वप्न -30
उत्कृष्ट स्वप्न - 14

१४.शुभ स्वप्न आये तो क्या करना चाहिये...??
उ१४.स्वप्न के बाद सोना नही चाहिये, नवकार गिनना चाहिये व सुबह उठने के बाद किसी को जाकर सुनाने चाहिये....।
**
*🅿️376.श्रेयांश कुमार ने कौन सा सपना देखा था ?*
*🅰️मेरु पर्वत जो स्वर्ण के समान है वो कुछ श्याम हो गया है,उस पर्वतराज का उन्होने दुध से अभिषेक किया,उज्जवल कर कालापन हटाया।*
*🅿️377.सोमप्रभ राजा ने कौन सा सपना देखा था ?*
*🅰️अनेक शत्रुओं से घिरे किसी राजा को मेरे पुत्र  श्रेयांसकुमार की सहयता से विजय प्राप्त की।*
*🅿️378.सुबुद्धि सेठ ने कौन सा सपना देखा था ?*
*🅰️सुर्य से निकलकर गिरि हुई सुर्य की सहस्त्र किरणों को श्रेयांसकुमार ने पुन सुर्य में प्रवेश कराया। इससे सुर्य अत्यंत प्रकाशमान हुआ।*
*🅿️379.प्रभु जी को प्रथम भिक्षा कौन से समय में मिली ?*
*🅰️दीक्षा के 400 दिन बाद जिस दिन श्रेयांसकुमार सुबुद्धि सेठ और सोमप्रभ ने स्वप्न देखा उसी दिन अक्षय तृतीया को।*
*🅿️380.श्रेयांश कुमार को किसे  देख कर जाति स्मरण ज्ञान हुआ ?*
*🅰️अदिनाथ प्रभु के श्रीमुख को अपलक दृष्टि से देखने से जातीस्मरण ज्ञान हुआ।*


*

👏🏼🌈👏🏼🌈👏🏼🌈👏🏼🌈
*♈1 किसकी माता चौदह स्वप्न देखती है❓*
*🅰 तीर्थंकर और चक्रवर्ती जी की ❗*

*♈2 कौनसी माँ~बेटी ने चौदह स्वप्न देखे ❓*
*🅰 माता मरुदेवी जी~बेटी सुमंगला जी❗*

*♈3 चक्रवर्ती भी नही तीर्थंकरजी भी फिर भी किसकी माता ने चौदह स्वप्न देखे ❓*
*🅰 सुमंगला जी और ब्राह्मीजी की माता ने ❗*

*♈4 चौदह स्वप्न मे नौ ग्रह मे से कितने ग्रहो का समावेश है ❓*
*🅰 सूर्य एवं चंद्र दो ग्रह ❗*

*♈5 चौदह स्वप्न मे स्त्री लिंग का स्वप्न कौनसा ❓*
*🅰 लक्ष्मीदेवी ❗*

*♈6 चौदह स्वप्न में कितनी गति का समावेश है ❓*
*🅰 दो गति का तिर्यंच एवं देव गति ❗*

*♈7  देवगति के कितने स्वप्न है और कौनकौन से❓*
*🅰 3 लक्ष्मीदेवी, सूर्य, चंद्र माँ ❗*

*♈8 सचित स्वप्न कितने ❓*
*🅰 10 स्वप्न ❗*

*♈9 आज जिसका बहुत बोलाबाला है एसे स्वप्नन कौनसे है ❓*
*🅰 लक्ष्मीदेवी और रत्न की राशी ❗*P

*♈10 पुरुषलिंग के कितने और कौनसे स्वप्न है ❓*
*🅰 वृषभ, हाथी, सिंह , चंद्र, सूर्य ये पांच स्वप्न ❗*

*♈11 कितनी पुत्रिया गर्म मे थी तब उनकी माता ने चौदह स्वप्न देखे ❓*
*🅰 तीन पुत्रिया ❗*

*♈12 उन तीन पुत्रियों के नाम बताओ ❓*
*🅰 ब्राह्मीजी, सुंदरी जी, मल्लिकुमारी जी ❗*

*♈13  72 प्रकार.के स्वप्न मे से उत्तम फल वाले स्वप्न कितने ❓*
*🅰 30 स्वप्न❗*

*♈14 कितने बच्चे कुक्षी मे थे तब उनकी माताओं ने चौदह स्वप्न देखे ❓*
*🅰 24 तीर्थंकर, 9 चक्रवर्ती, सुमंगला जी, ब्राह्मी जी एसे 35 बच्चे ❗*

*♈15 तीर्थंकर/चक्रवर्ती को जन्म नही दिया फिर भी चौदह स्वप्न किसने देखे ❓*
*🅰 देवानंदा ब्राह्मणी जी ने ❗*

*♈16 कौनसी देवरानी जेठानी ने चौदह स्वप्न देखे ❓*
*🅰 जेठाणी विजयादेवी जी,  देवरानी वैजयंती जी❗*

*♈17 किस तीर्थंकर की  माता ने 42 स्वप्न देखे ❓*
*🅰 महावीर प्रभु जी ❗*

*♈18 48 मिनिट कि निद्रा मे वीर जी ने कितने स्वप्न देखे ❓*
*🅰 10 स्वप्न देखे ❗*

*♈19 रात्रि के अंतिम प्रहर मे 16 स्वप्न किस राजा ने देखे ❓*
*🅰 चंद्रगुप्त राजा ने ❗*

*♈20 चक्रवर्ती की माता कैसे स्वप्न देखती है ❓*
*🅰 अस्पष्ट स्वप्न ❗*

*♈21 स्वप्न को आते जाते किसने देखे ❓*
*🅰 देवानंदा ब्राह्मणी जी ने ❗*

*♈22 चंद्रगुप्त राजा के स्वप्न का फल कौनसे आचार्य ने बताया ❗*
*🅰 आ. श्री भद्रबाहु स्वामी जी ❗*

*♈23 14 स्पष्ट , 14 धुंधले स्वप्न कौनसी माताओ ने देखे ❓*
*🅰 अचिरादेवी जी, श्रीदेवी जी, महादेवी जी ने❗*

*♈24 14 स्वप्नो मे से महाध्वज और रत्न की राशी अचित है या सचित ❓*
*🅰 अचित है ❗*

*♈25 ज्योतिष शास्त्र मे कितने प्रकार के स्वप्न बताये ❓*
*🅰 72 प्रकार के ❗*

*♈26  72 प्रकार.के स्वप्न मे से उत्तम फल वाले स्वप्न कितने ❓*
*🅰 30 प्रकार के ❗*





*🌈1️⃣ ------- ने ------ दीवा प्रगटाव्या , नभ ना लई तारलाने मारगे बिछाव्या❗*
*🅰️ सूरज - चाँदलाना*
          🌞  -  🌝


*🌈2️⃣ बेशकीमती ------ और धूल में पडे*
*स्वप्न में यह देख चंद्रगुप्त राजा विचार में पडे🤔*
*🅰️ रत्न की राशि*



*🌈3️⃣ पुष्पित कमलों वाला पद्म सरोवर ...... मैंने और मेरी माता दोनों ने स्वप्न में देखा☺️❗*
माता - पुत्र को पहचाने!
*🅰️ त्रिशला माता - श्री महावीर स्वामी जी*



*🌈4️⃣ 🦁  🌙  🐂   🚩  🐋*
Odd one out 👆🏻
🅰️   🐋



*🌈5️⃣ रात्रि के दूसरे प्रहर में देखा स्वप्न कब फल देता हैं❓*
*🅰️ 6 मास में*



*🌈6️⃣ मेष, धनु, मकर, कुंभ .... हैं राशि बहुत सारी*
*पर जो राशि महापुरुष की माता देखती उसकी बात निराली☺️*
*🅰️ रत्न की राशि*



*🌈7️⃣ तिलक , बकुल श्री , शिरिष,  मुदगर , मल्लिका,  पुन्नाग , जाई , जुई , कोज्ज , वासंति , पाटल अशोक , चंपक , कंद , अतिमुक्त , चंद्रविकासी, दमनक , प्रियंगु,  सूर्य, अंकोल्ल , कोईटंक , सहकार ........*
क्या हुआ पढते - पढते थक गये ...😅
सब हमारे ही नाम.... .नाम , रंग , सुगंध, रूप , वर्ण सब अलग
*🅰️ फूलों की माला*



*🌈8️⃣ ------- upload तुरंत हो जाते हैं,  पर download करने में जिंदगी निकल जाती है❗*
*🅰️ सपने*



*🌈9️⃣ ज्योतिष चक्र के मुकुट समान और गगन का दिया🤔*
*🅰️ सूर्य-चंद्र*



*🌈1️⃣0️⃣ मैं श्रावक और श्रमण यैसे दो धर्म की प्ररूपणा करूँगा ..... ये हैं उस स्वप्न का फल❗*
किसने किससे कहा❓
*🅰️ श्री महावीर स्वामी जी ने उत्पल निमितज्ञ से*



*🌈1️⃣1️⃣ अग्नि को देख सर्वत्र होता हाहकार!*
*पर तीर्थंकर की माता इसे देख पाये हर्ष अपार❗*
*🅰️ निर्धुम अग्नि 🔥*



*🌈1️⃣2️⃣ स्वप्न में देखा स्वप्नों का हरण*
*मुझ पर हुआ भय का आवरण😔*
*🅰️ देवानंदा माता*



*🌈1️⃣3️⃣ झीणा - झीणा - झीणा रे उडा गुलाल🎨*
*जिनशासन नी ------- लहराये*
*रंग मेरे वीर का , रंग सच्चाई का , हर अच्छाई का हैं लाये❗*
*🅰️ ध्वजा  🚩*



*🌈1️⃣4️⃣ स्वप्न में जंबु वृक्ष देखने वाली महामाता की कुक्षी से मेरा जन्म हुआ❗*
*🅰️ जंबु कुमार जी*


Question of the day 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*🌈1️⃣5️⃣ स्वप्न शाश्त्र के कुल सपने -------- , उत्तम  -------- , सामान्य -------❗* 
*इनमें से तीर्थंकर की माता देखती ------*
*14 देखती ------- माता 😇*
*7 स्वप्न देखती ------ की माता*
*बलदेव की माता ------ , 1 स्वप्न देखती ------- की माता❗*

बस इतना ही 👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻😅
*🅰️ 72 , 30 , 42*
      *14 , चक्रवर्ती जी की माता 14 अस्पष्ट*
      *वासुदेव जी की माता , 4*
      *मांडलिक राजा और महापुरुष की माता*😊 



*🌈1️⃣6️⃣ दुनिया में मेरा बोल बाला!* 
                 *हर कोई चाहता मुझे पाना❗*
*🅰️ लक्ष्मी जी 💵💴💶💸*



*🌈1️⃣7️⃣ क्या बंजर भूमि में बीजारोपण हो सकता हैं ❓ नही ना ...... पर मैने तो स्वप्न में यही देखा😒*
*🅰️ पुण्यपाल राजा*



*🌈1️⃣8️⃣ काले पडते हुए सुमेरू पर्वत को मैनें अमृत के घड़ों से सींचा☺️*
*यह स्वप्न किस महापुरुष ने देखा❓*
*🅰️ श्रेयांशकुमार जी*



*🌈1️⃣9️⃣ 1 करोड 20 लाख 50 हजार , 120 कमलों पर मेरा वास* 
*यैसे श्रेष्ठ आसन पर मैं होती हूँ बिराजमान*
*🅰️ लक्ष्मी जी*



*🌈2️⃣0️⃣ इष्ट स्वप्न देखने के बाद सो जाने से क्या होता हैं❓*
*🅰️ स्वप्न का फल नष्ट हो जाता हैं❗*



*🌈2️⃣1️⃣ धन धान्य की होगी वृद्धि और जग में जश्न!* 
*शुभ कार्य में पहले स्थापन करो --------❗*
*🅰️ कलश*



*🌈2️⃣2️⃣ हे स्वामीनी! आपने जो 14 महास्वप्न देखे हैं वे इस बात को सूचित करते हैं की आपका पुत्र 14 भुवन का स्वामी होगा❗*
इस अवसर्पिणी काल में स्वप्न का फल  सर्व प्रथम मैंने बताया!
*🅰️ नाभिराजा/इन्द्र महाराजा*



*🌈2️⃣3️⃣ एक लडकी की माता 14 महास्वप देखती हैं क्या ❓मेरी माता ने तो देखे☺️*
*🅰️ ब्राह्मी जी की माता सुमंगला जी*



*🌈2️⃣4️⃣ स्वप्न में देखा स्वर्ग नरक का दृश्य* 
*सच्चाई जान मैंने पाया प्रतिबोध❗*
*🅰️ पुष्पचूला जी*



*🌈2️⃣5️⃣ ------- को देखने से वैमानिक देवों से पूजित होगा❗*
*🅰️ देव विमान*



*🌈2️⃣6️⃣ खाल ओढाए ------ की , सियार ----- नही होय❗*
*🅰️ सिंह* 



*🌈2️⃣7️⃣ मैने स्वप्न में सूर्य को अस्त होते देखा❓*
*🅰️ चंद्रगुप्त राजा*



*🌈2️⃣8️⃣ तीर्थंकर परमात्मा के जन्म के तीसरे दिन किनका दर्शन कराते हैं❓*
*🅰️ सूर्य - चंद्र*



🌈2️⃣9️⃣ 🐘   🐎   🐂  🦁 🏺
ऊपर दिये गये हैं पाँच - एक को आयेगी आँच 👆🏻
🅰️ 🐎



*🌈3️⃣0️⃣ वीर प्रभु ने पुण्यपाल राजा के आठ स्वप्नों के फल स्वरूप ----- आरे की परिस्थिति का वर्णन किया❗*
*🅰️ पंचम दु:षम आरे की*






टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16