दशवैकालिक सुत्र 1-5 अध्ययन
🙏 *वीतराग वाटीका*🙏
18 - 11 - 2020
Ashok Ji Jain Dagalia
Topic -::- दशवैकालिक सुत्र 1-5 अध्ययन
1️⃣ कौनसा धर्म सर्वश्रेष्ठ मंगल है ❓
🅰️ अहिंसा,संयम और तप रूप धर्म
2️⃣ अहिंसा की व्यवस्थित आराधना के लिए किस की आवश्यकता होती है ❓
🅰️ संयम
3️⃣ कर्म के आने के पांच द्वार कौनसे है ❓
🅰️ हिंसा,झूठ,चोरी,मैथुन, परिग्रह
4️⃣ कौनसा तप कर्मो को तपा कर आत्मा से अलग करता है ❓
🅰️ सम्यक तप
5️⃣ भौतिक पदार्थों से ममत्व भाव दूर होते ही कौनसा बन्धन के ढीला हो जाता है ❓
🅰️ राग का बन्धन
🙋♂️6️⃣ साधक को त्याग पथ पर किसके समान दृढ़ता से चलना चाहिए ❓
🅰️ अग्नधन कुल के सर्प के समान
7️⃣ साधु को कर्मरज दूर करके सिद्ध गति प्राप्त करने के लिए क्या करना चाहिए ❓
🅰️ दुष्कर तप और शुद्ध निर्ग्रन्थ चर्या
8️⃣ दशवैकालिक सूत्र का तीसरा अध्ययन कौनसा है ❓
🅰️खुड्डीयायारकहा (क्षुल्लकाचार)
9️⃣ संयमी जीव का पहला लक्ष्य क्या बताया गया है ❓
🅰️ जीव मात्र की रक्षा
1️⃣0️⃣ वनस्पति काय के जीव के कितने अंग होते है ❓
🅰️ दस
1️⃣1️⃣ अचित पानी कौनसा होता है ❓
🅰️ अग्नि क्षार आदि से परिणित पानी
1️⃣2️⃣ त्रस जीव कितने प्रकार के होते है ❓
🅰️ आठ
1️⃣3️⃣ सत्य के भेद कितने और कौन कौनसे ❓
🅰️ तीन,भाव, करण, योग
1️⃣4️⃣ किस सूत्र में साधूजी, साध्विजी के लिए आपने अदत्त ग्रहण का वर्जन किया गया है ❓
🅰️ आवश्यक सूत्र
1️⃣5️⃣ बाहरी परिग्रह के दो प्रकार ❓
🅰️ सजीव,निर्जीव
1️⃣6️⃣ पांच महाव्रतो के अलावा किसका व्रत के रूप में वर्णन किया गया है ❓
🅰️ रात्रि भोजन विरमण
1️⃣7️⃣ किसकी हिंसा नहीं करने को आचारंग सूत्र में धर्म कहा गया है ❓
🅰️ प्राण,भूत,जीव,सत्व
1️⃣8️⃣ अहिंसा व्रत की सुरक्षा के लिए चलने,फिरने,उठने,बैठने में किसका ध्यान रखना चाहिए ❓
🅰️ यातना
1️⃣9️⃣ पाप से बचने के लिए क्रिया के साथ क्या आवश्यक है ❓
🅰️ ज्ञान
2️⃣0️⃣ तत्वों को जानकर साधक को क्या प्राप्त हो जाता है ❓
🅰️ वैराग्य
2️⃣1️⃣ चौदहवे गुण स्थानक में साधक का स्थिति काल कितना होता है ❓
🅰️ पांच हस्व अक्षरों के उच्चारण जितना
2️⃣2️⃣ साधु गोचरी के लिए किस कुल में प्रवेश नहीं करे ❓
🅰️ अप्रिती वाले कुल में
2️⃣3️⃣ जिस भिक्षाचरी (गोचरी) के बाद जल का आरम्भ हो तो कौनसा दोष लगता है ❓
🅰️ पाश्चातय कर्म
2️⃣4️⃣ साधूजी के निमित से बनाए गए आहार को ग्रहण करना कौनसा दोष है ❓
🅰️ ओद्देशिक
2️⃣5️⃣ रात्रि भक्त के कितने प्रकार है और साधु जी को इनमें से कितने रात्रि भक्त का त्याग होता है ❓
🅰️ चार प्रकार, साधुजी को सभी का त्याग
1️⃣ सदातन शब्द का क्या अर्थ है।❓
🅰️ अनादिकालिन
2️⃣.दशवैकालिक सूत्र के रचयिता कौन और उनके गुरुसा. कौन थे ❓
🅰️ रचयिता आचार्य श्री शयम्भव स्वामी जी, उनके गुरु थे आचार्य प्रभव स्वामी जी।
3️⃣ दशवैकालिक सूत्र के अध्ययन से किस मुनि जी ने छमाही में ही स्वकार्य की सिद्धि प्राप्त की ।❓
🅰️ श्री मनक मुनि जी ने
4️⃣ दशवैकालिक सूत्र के प्रथम अध्ययन का क्या नाम है ।❓
🅰️ द्रुमपुष्पिका।
5️⃣ उत्कृष्ट मंगल धर्म का दूसरा लक्षण कौनसा है।❓
🅰️ संयम
6️⃣प्रश्नव्याकरण सुत्र में अहिंसा भगवती के कितने नाम बताये गये हैं ।❓
🅰️ 60 नाम
7️⃣ भ्रमर की जाती कौनसी है।❓
🅰️ चौरेन्द्रिय
8️⃣ जो संयम में श्रम करे उन्हें क्या कहते है।❓
.🅰️ श्रमण।
9️⃣ कर्मों के आने के द्वार कितने।❓
🅰️ पांच-- हिंसा,झुठ, चोरी,कुशील,परिग्रह ।
🔟 दशवैकालिक सूत्र के द्वितीय अध्धयन का नाम क्या है।❓
🅰️ सामण्णपुव्वय'( श्रामण्यपूवऀक)
1️⃣1️⃣ महाव्रतोऺ में किंचित दोष लगने को क्या कहते हैं। ❓
🅰️ खण्डित
1️⃣2️⃣ महाव्रत सर्वथा नष्ट कर देना क्या कहलाता है।❓
🅰️ स्फुटित।
1️⃣3️⃣ संसार कैसा है ❓
🅰️ दुःख रुप।
1️⃣4️⃣ ऋजुदशीऀ किसका नाम है।❓
🅰️ मोक्ष का।
1️⃣5️⃣जो वायु की तरह प्रतिबंध रहित विचरण करते हैं वे क्या कहलाते हैं।❓
🅰️ लघुभूतविहारी।
1️⃣6️⃣ पंखे आदि से हवा लेना,शय्यातर का आहार लेना,उबटन करना ,कन्दमुल,या सचित्त फल आदि लेना क्या है।❓
🅰️ अतिचार के प्रकार।
1️⃣7️⃣ चातुर्मासी कितनी व कौन कौन सी नाम बताएं।❓
🅰️ तीन-1आषाढी,2. कार्तिकी,3. फाल्गुनी चातुर्मासी
1️⃣8️⃣ दशवैकालिक सूत्र के तृतीय अध्धयन का नाम क्या हैं।❓
🅰️ अनाचार
1️⃣9️⃣ अनुद् घातिक प्रायश्चित के भागी कौन होते हैं।❓
🅰️ रात्रि भोजन करने वाले साधु ।
2️⃣0️⃣ सर्व भूतों का आधार क्या है ❓
🅰️ पृथ्वी।
2️⃣1️⃣ पापों से निवृत भिक्षु क्या कहलाते हैं।❓
🅰️ " विरत "
2️⃣2️⃣ नवकार ग्रुप परिवार के सभी सदस्यों को सबसे अधिक प्रिय क्या है ।❓
🅰️ अपना आयुष्य।
⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜️⚜⚜⚜
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹
*सु-सुंदर विवेचन किया सुत्र में साधुजी की चर्या का*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*नि-निशदिन इसका करो स्मरण हो जायेगा कर्मबंध का नाश*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*ता-तारणहारे वीर के वचनों का यह है सार*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*जी-जिवन के कुछ महिने शेष जान आचार्यजी शयंभवजी ने किया निर्माण*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
आपकी अनूमोदना बारंबार
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
*✒️ममता सरनोत*✒️
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷सु_ सुमिरन महामंत्र नवकार का करे भव से पार
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷नी_ नियमित स्वाध्याय करने से खुल जाते है ज्ञान के द्वार
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
ता_ तप त्याग से कटते कर्म बेसुमार
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
जी_जीतकर कषायो को पाना है मुक्ति का द्वार
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
अनुमोदना अनुमोदना
कांता कांकरिया,गुवाहाटी
🖊️हंसराज जी🖊️
*सुसुंदर किया विमोचन*
*निनिशदिन बने यही अविस्मरण*
*ता तारक प्रभु का करे हम सब स्मरण*
*जीजिन से जिनेश्वर बनना है तो करे यह निशदिन स्मरण*
*🙏सम्यक अनुमोदना🙏*
*जिन आज्ञा विरुद्ध कुछ भी लिखा ✍ हो तो मिच्छामि दुक्कडं🙏*
*📚👉पाठ्शाला गुरूजी*
*🙏🎁सर्व श्रेष्ठ ज्ञान दाता😊🌹🔮❣*
*😊🌹🍫🔮📚👉सुनीता जी डांगी चित्तौडग़ढ़*
*༺꧁ नवकार करे भव से पार ꧂༻*
*ओनलाईन पाठशाला मे जुडने के लिये संपर्क करे*
*7977689503*
*9595679906*
https://m.facebook.com/Vitraag-vatika-578647812320981/
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें