जनरल21
🙏एक शब्द में उत्तर दीजिए🙏
----------------------------------------
1. ज्ञाताधर्मकथांग सूत्र के 48 वा अध्ययन का नाम-
2. कनकरथ राजा के मंत्री का नाम-
3. मंत्री के घर पलने वाले बालक का नाम-
4. अपने सभी पुत्रों के अंग को विकृत करने वाले राजा का नाम-
5. तेतली पुत्र ने जिस स्त्री से शादी की-
6. तेतलीपुत्र को पोट्टिला भार्या अप्रिय लगने के किरण वह क्या करने लगी-
7. पोट्टिला ने सुव्रता आर्या से क्या मांगा?
8. आर्या से केवली प्ररूपित धर्म सुनकर पोट्टिला क्या बनी-
9. स्वर्ग में जाकर पोट्टिला किसे केवली प्ररूपित धर्म का उपदेश देगी-
10. तेतलीपुत्र काल करके कहां गये-
🙏आज के प्रश्नों के उत्तर🙏
**************************
1. तेतलीज्ञात।
2. तेतलीपुत्र।
3. कनकध्वज।
4. कनकरथ।
5. पोट्टिला।
6. आर्तध्यान।
7. अपने पति की इष्ट और प्रिय बनना।
8. श्राविका।
9. तेतलीपुत्र।
10. मोक्ष।
कोन किसके लिए प्रसिद्व हुए
जैसे:- विजय सेठ ---ब्रह्मचर्य
4⃣1⃣ जगडुशा ----दान
4⃣2⃣ धन्ना अणगार---तप
4⃣3⃣ खन्दक मुनि --क्षमा
4⃣4⃣ गौतम स्वामी ---विनय
4⃣5⃣ एकलव्य ---गुरु भक्ति
4⃣6⃣ श्रवण कुमार ---मातृ- पितृ भक्ति
4⃣7⃣ सुलसाश्राविका --धर्म श्रद्धा
4⃣8⃣ कपिल मुनि --- तृष्णा नियंत्रण
4⃣9⃣ करगड़ू मुनि ---नम्रता
5⃣0⃣ जीर्ण सेठ --- शुभ भावना
बूझो तो जाने , धार्मिक पहेलियां
5⃣1⃣ चवदा चुक्या ,बारह भूल्या,नव का नही जाने नाम ।नगर ढिंढोरो पिटिया श्रावक मारो नाम ?
🅰 मिथ्या दृष्टि श्रावक
5⃣2⃣ आंसू आये जब आँखों में, छः मासी तप का लाभ मिला ,भगवान के शिष्यत्व में ,स्व पर का कल्याण किया ?
🅰 चन्दनबाला
5⃣3⃣ श्री कृष्ण का पुत्र हुआ ,अभिग्रह मेने धार लिया । आहार पानी मिला नही , लड्डू से केवल ज्ञान हुआ ?
🅰 ढंढण मुनि
5⃣4⃣ ब्रह्मचर्य को मेने पाला था , माता को मैने धैर्य बंधाया था । भक्त और भगवान के बीच , अनुपम प्रेम दर्शाया था ?
🅰 हनुमानजी , भीष्म पितामह
5⃣5⃣ नाना से युद्व किया ,पिता को डाला कैद में ।हार गया ,राज गया और गया नर्क में ?
🅰 कोणिक
5⃣6⃣ में आई थी वनस्पति से , गई हाथी के ओहदे से । मोक्ष नगर का दरवाजा खोल, मोक्ष पहुंची सबसे पहले ?
🅰 मरुदेवा
5⃣7⃣ पाप मेरे से बहुत हुआ , छः महीने में काट दिया । लोगो ने मुझे दी गालियां फिर भी मेने सहन किया ?
🅰 अर्जुनमाली
5⃣8⃣ मेरे से बड़ा कोई नही , ऐसा मैंने सोचा था । चरण आगे बढ़ते ही? केवलज्ञान मुझे हुआ
🅰 बाहुबलीजी
5⃣9⃣ कंगन की आवाज सुन , एकत्व भावना भाई थी शकेंद्र ने पृच्छा कर महिमा खूब गाई थी ?
🅰 नमि राजर्षि
6⃣0⃣ सयंम की हुई भावना , रोग सब दूर हुआ । नाथ कोन , अनाथ कोन, इसका मुझको ज्ञान हुआ ?
🅰 अनाथी मुनि
विषय:- आगम के प्रश्न ---में हूं कौन ?
6⃣1⃣ मुझे बेड़ियों में बांध कर रखा गया ?
🅰 मानतुंग आचार्य
6⃣2⃣ मेरे सिर पर जलती सिगड़ी रखी गई है ?
🅰 गजसुकुमार मुनि
6⃣3⃣ हमे लोहे के गर्म आभूषण पहनाये गये ?
🅰 पांच 5 पांडव मुनि
6⃣4⃣ मैंने 700सों मुनिराज का उपसर्ग दूर किया ?
🅰 विष्णु कुमार मुनि
6⃣5⃣ मुझे भस्मक व्याधि नामक रोग हुआ ?
🅰 आचार्य समन्तभद्र
6⃣6⃣ मेरे क्रोध से द्वारिका जली ?
🅰 द्वेपायन ऋषि
6⃣7⃣ में एक वर्ष तक कायोत्सर्ग में खड़ा रहा ?
🅰 बहुबलीजी
6⃣8⃣ मेरे गले में मरा हुआ सर्प डाला गया ?
🅰यशोधर मुनि
6⃣9⃣ मुझेअन्तरमुहूर्त में केवलज्ञान प्राप्त हुआ ?
🅰 भरत चक्रवती
7⃣0⃣ मुझे कानी स्त्री से मोह हुआ ?
🅰 पुष्पडाल मुनि
जैन धर्म से सम्बंधित प्रश्न ?
7⃣1⃣ लड्डू में से जल कान्त मणी किस सेठ को प्राप्त हुई ?
🅰 सेठ कृत पुण्य (कयवन्ना )
7⃣2⃣ स्पर्शनेन्द्रिय पर विजय प्राप्त करने वाले खाल उतरवाते खुदा को बने ?
🅰 खन्दक ऋषि
7⃣3⃣ जम्बू केवली के माता पिता का क्या नाम था ?
🅰 पिता ऋषभदत्त माता धारिणी
7⃣4⃣ संसार में और मुक्ति में साथ निभाने वाले कौन ?
🅰 जितशत्रु राजा, सुबुद्वि प्रधान ने
7⃣5⃣ अरहंत (महावीर ) की आशातना किसने की
🅰 जमाली ने
7⃣6⃣ राजा कोणिक के आदेश से वेश्या ने किस मुनि को पथभ्र्ष्ट किया ?
🅰 कुलबालक मुनि
7⃣7⃣ आजीवक मत का प्रवर्तक कोन था ?
🅰 गोशालक
7⃣8⃣ रोते रोते राम कोन बना ?
🅰 गौतम स्वामी
7⃣9⃣ भगवती की जोड़ कितनी रागिनियों में निबद्व हे?
🅰 501 (पांचसौ एक ) रागिनियों में
8⃣0⃣ में वैशाली में गधों से हल चलवा दूंगा यह प्रतिज्ञा किसने की ?
🅰 राजा श्रेणिक के पुत्र कोणिक ने
भावना से भावित हुए कोन
8⃣1⃣ बोधि दुर्लभ भावना किसने भाई ?
🅰 भगवान ऋषभ के 98 पुत्रों ने
8⃣2⃣ धर्म भावना किसने भाई?
🅰 धर्मरूचि अणगार ने
8⃣3⃣ एकत्व भावना कसने भाई ?
🅰 नमिराजर्षि ने
8⃣4⃣ अशुचि भावना किसने भाई ?
🅰 सनत कुमार चक्रवती ने
8⃣5⃣ आस्रव भावना किसने भाई ?
🅰 समुद्रपाल मुनि ने
8⃣6⃣ निर्जरा भावना किसने भाई ?
🅰 अर्जुन अणगार ने
8⃣7⃣ संसार भावना किहसने भाई ?
🅰 धन्ना --शालीभद्रने
8⃣8⃣ अशरण भावना किसने भाई ?
🅰 अनाथी मुनि ने
8⃣9⃣ अत्यंत भावना किसने भाई ?
🅰 मृगापुत्र ने
9⃣0⃣ लोक स्वरूप भावना किसने भाई ?
🅰 शिवराजर्षि ने
"उ" प्राम्भ होने वाले शब्द
9⃣1⃣ पार्श्व स्तुति का एक मंत्र ?
🅰उव्सग्गहर स्त्रोत।
9⃣2⃣ एक दण्डक का नाम?
🅰 उदधि कुमार
9⃣3⃣ वायुकाय का एक?
प्रकार
🅰 उत्कलिका वायु
9⃣4⃣ त्रसकाय का एक प्रकार ?
🅰उद्भिज
9⃣5⃣ सत्यवचन योग का एक प्रकार ?
🅰उपमा सत्य
9⃣6⃣ स्पर्शनेंद्रिय का एक विषय ?
🅰उष्ण स्पर्श
9⃣7⃣ आत्मा का एक प्रकार ?
🅰उपयोग आत्मा
9⃣8⃣ निर्जरा का एक प्रकार ?
🅰 उनोदरी
9⃣9⃣ द्रव्येन्द्रिय का एक प्रकार ?
🅰 उपकरण
1⃣0⃣0⃣ एक राजर्षि का नाम ?
🅰 उदई राजर्षि
आगम सम्मत प्रश्नोतरी मे जिन आज्ञा विरूद्व बताया हो तो तस्स मिच्छामि दु कडं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
2⃣3⃣ *भगवान ऋषभदेव की राजधानी वर्तमान में किस नाम से जानी जाती है* ❓
🅰 *अयोध्या*
2⃣4⃣ *सिद्ध भगवान कैसे हैं* ❓
🅰 *अशरीरी*
2⃣5⃣ *मतिज्ञान का वह भेद जिसमे वस्तु के अस्तित्व मात्र का भान हो* ❓
🅰 *अर्थावग्रह*
1️⃣ जहां आत्मा दंड को पाती है उसे कहते है?
🅰️ दंडक
2️⃣ स्वयंभू आचार्य के पुत्र का नाम?
🅰️ मनक
3️⃣ पांच सौ मुनियों को घाणी में पिलाने वाले का नाम?
🅰️ पालक
4️⃣ समवशरण में प्रभु महावीर ने चारों तीर्थों के समक्ष कौन से श्रावक की प्रशंसा की थी?
🅰️ मंडुक
5️⃣ पन्द्रह दिन में किया जाने वाला प्रतिक्रमण कहलाता है?
🅰️ पाक्षिक
6️⃣ एक द्वीप का नाम बताईए?
🅰️ रुचक
7️⃣ एक देवलोक का नाम लिखिए?
🅰️ लातक
8️⃣ एक करोड़ लाख देश के मालिक कौन कहलाते थे?
🅰️ श्रेणिक जी
9️⃣ देवताओंकी एक अनिका का नाम?
🅰️ नाटक
🔟 लोकोत्तर विद्याओं में से एक विद्या का नाम?
🅰️ वैदिक
1️⃣1️⃣ साधुजी को दिये जाने वाले दानों में से एक दान?
🅰️ फलक
1️⃣2️⃣ एक लब्धी का नाम लिखिए?
🅰️ पुलक
1️⃣3️⃣ भगवती सुत्र में इकतालीस क्या है?
🅰️ शतक
1️⃣4️⃣ एक प्रतिवासुदेव का नाम लिखिए?
🅰️ मेरक जी
1️⃣5️⃣ वह कौन सी दृष्टि है जो मोक्षमार्ग में सहायक है?
🅰️ सम्यक
1️⃣6️⃣ तापस ने कौन से सेठ की पीठ पर खीर पकाई?
🅰️ कार्तिक जी
1️⃣7️⃣ चार तीर्थ में से एक तीर्थ?
🅰️ श्रावक
1️⃣8️⃣ लोहा यदि पारसमणी का स्पर्श करता है वह क्या बन जाता है?
🅰️ कनक
1️⃣9️⃣ कौन से कुल का सर्प विष को पुनः नहीं पीता है?
🅰️ अगंधक
2️⃣0️⃣ अवगुण जीवन के लिए कैसे होते है?
🅰️ घातक
2️⃣1️⃣ जीव अपनी कौन सी प्रवृत्तियों के लिए दुखी होता हैं?
🅰️ हिंसक
2️⃣2️⃣ श्रेणिक को कौन से पुत्र ने जेल में डाला?
🅰️ कोणिक जी
2️⃣3️⃣ स्थानकवासी संप्रदाय का नाम लिखिए?
🅰️ नानक
2️⃣4️⃣ शरीर में होनेवाले दर्द को कौन सा दर्द कहते है?
🅰️ कायिक
2️⃣5️⃣ लोक के बारह क्या है?
🅰️ अलोक
🅿️1️⃣मोह का क्षय करने से क्या मिलता है
🅰️1️⃣मोक्ष
🅿️2️⃣आते हुए पापो को रोकना क्या है
🅰️2️⃣संवर
🅿️3️⃣छोड़ने लायक तत्व कौन से है
🅰️3️⃣पाप,आश्रव,बंध
🅿️4️⃣धारण करने योग्य तत्व कौन से है
🅰️5️⃣पुण्य
🅿️6️⃣जानने योग्य तत्व कितने है
🅰️6️⃣सभी
🅿️7️⃣क्रोध कौन सा प्रमाद है
🅰️7️⃣कषाय
🅿️8️⃣फालतु बातें करना कौन सा प्रमाद है
🅰️8️⃣विकथा
🅿️9️⃣सेवा करना कौन सा तप है
🅰️9️⃣वैयावच्च
🅿️1️⃣0️⃣नया ज्ञान सीखना,गिनना,व सिखाना क्या है
🅰️1️⃣0️⃣स्वाध्याय (निर्जरा)
🅿️1️⃣1️⃣कर्मो की मात्रा को क्या कहते है
🅰️1️⃣1️⃣प्रदेश का बंध
🅿️1️⃣2️⃣कर्मो के फल या रस को क्या कहते है
🅰️1️⃣2️⃣अनुभाग बंध
🅿️1️⃣3️⃣निंदा करना कौन सा पाप है
🅰️1️⃣3️⃣पर परिवाद
🅿️1️⃣4️⃣जड़ता किसका गुण है
🅰️1️⃣4️⃣अजीव का
🅿️1️⃣5️⃣उपयोग व चेतना का गुण किसका है
🅰️1️⃣5️⃣जीव का
🅿️1️⃣6️⃣विषयो पर राग द्वेष को क्या कहते है
🅰️1️⃣6️⃣विकार
🅿️1️⃣7️⃣धर्म पर श्रद्धा न होने का कारण क्या है
🅰️1️⃣7️⃣दर्शन मोहनीय का उदय
🅿️1️⃣8️⃣आत्मा के ज्ञान गुण को कौन सा कर्म ढकता है
🅰️1️⃣8️⃣ज्ञानावरणीय
🅿️1️⃣9️⃣सामान्य विशेष रुप से वस्तु के स्वरूप को जानना क्या है
🅰️1️⃣9️⃣उपयोग
🅰️2️⃣0️⃣अंतराय कर्म केए क्षय से कौन सा गुण प्रकट होता है
🙏*
🌹🌹
*📝टाँपिक~ जन्म-मृत्यु ✒️*
*सच्चाई के इस जंग मे ,*
*कभी झूठे भी जीत जाते है..*
*समय अपना अच्छा न हो तो ,*
*कभी अपने भी बिक जाते है*
*कच्चे मकान देखकर किसी से रिश्ता ना तोडना*
*क्योंकि*
*मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है*
*और*
*संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसलते है*
💫💫
*आज दोपहर की गौतम ज्ञान युनिवर्सिटी में पाठ ले कर आ रही है !*
*परिवार की मिलनसार मधुरभाषी श्रुत ज्ञानी गुरुवर🙏🌹*
*परम आदरणीय*
*परम ज्ञानी*
*सरल हृदय*
*परम श्रध्येय🙏🌹मंजु जी बच्छावत 🌹🙏*
हम सभी आपका हार्दिक अभिनंदन करते है। आपको प्रणाम सा🙏🙏
*🙏जय जिनेन्द्र सा🙏🙏*
*🏵️1️⃣ मैंने जन्म लेते ही पिता की बेड़ी टुटी ❓*
*🅰️कृष्ण महाराजा❗*
*2️⃣हमारी मृत्यु का कारण हमारा ही भांजा बना {{ दो नाम }}❓*
*🅰️उदायनजी ,कंस राजा❗*
3️⃣मैंने तो जन्म लेते ही अपने पुरखोंका भारी हार गले में पहन लिया❓*
*🅰️ रावणजी❗*
*4️⃣🔮मेरी मृत्युसे ही मोक्षका द्वारोद्घाटन {OPENING}हुआ❓
*🅰️ माता मरूदेवीजी❗*
*5️⃣ हम ऐसे भाई-बहन {{ TWINS }} हैं की जन्म लेतेही हमें नदी में बहा दिया गया❓*
*🅰️कुबेरदत्तजी-कुबेरदत्ताजी❗*
*6️⃣मेरी मृत्यु मात्र मेरे एक उपवास का निमित्त बनी❓*
*🅰️ श्रीयकमुनीवरजी ❗*
*7️⃣ जन्म के कुछ महीनों बाद ही अट्ठम {तेला }किया❓*
*🅰️ नागकेतुजी❗*
8️⃣ मेरा छोटा-सा तन ,, परंतु भारी कर्म-बंधन,, इसलिए मृत्यु पश्चात निश्चित ही सातवीं नरक-जीवन❓*
*🅰️ तंदूलमत्स्य❗*
*9️⃣ जन्म से ही एक मांस के गोले जैसा दुःख भोगता जीव❓*
*🅰️ मृगलोढीयाजी❗*
*🔟 मेरी मृत्यु गिरिराज पे एक बाघिन को पराजित करते हुए हुई❓*
*🅰️ वीर विक्रमसिंहजी❗*
*1️⃣1️⃣ मुझे जन्म के समय से ही दाँत था❓*
*🅰️ चाणक्यजी❗*
*1️⃣2️⃣ मेरी मृत्यु एक दिन की दीक्षा लेकर पेटभर कर गोचरी करनेसे वेदना से हुई,, फिर भी मेरा भविष्यभव समृध्दिमय हुआ {{ मेरे दोनों भव के नाम ¿?¿ }}❓*
*🅰️ द्रमुकजी / द्रमुखजी और महाराजा संप्रतिजी ❗*
*1️⃣3️⃣ जन्म से ही दुःख क्या होता है ये मुझे पता ही नहीं {{ ऐसी एक रानी कौन 👸🏻}}❓*
*🅰️ रानी रोहिणीजी👸🏻❗*
*1️⃣4️⃣ मेरी मृत्यु मैंने आत्महत्या करके की अपनी शीलरक्षा के लिए👸🏻❓*
*🅰️ धारीणीजी रानी❗*
*1️⃣5️⃣ मेरा तो जन्म ही सफल हुआ क्योंकि मैंने साक्षात विहरमान तीर्थंकर श्री सिमंधरस्वामीजी के दर्शन किये❓*
*🅰️ कवडयक्षजी ❗*
*1️⃣6️⃣ मेरे जन्म लेते ही माताने मुझे उकिरडे में फिकवाया❓*
*🅰️ कोणिकजी को चेलनामाता द्वारा❗*
*1️⃣7️⃣ मेरी मृत्यु देवी से लड़ते हुए गिरिराज पर हुई❓*
*🅰️ हिंगुल राक्षस❗*
*{ शत्रुंजय तीर्थ पर}*
*1️⃣8️⃣ मैंने अपने ही घर में वॉटर-पार्क बनवाया और फिर उसमेंही मेरा जन्म हुआ❓*
*🅰️ नंदमणियारजी का जीव ❗
*1️⃣9️⃣ मेरी मृत्यु में 16000 देव कारण बने❓*
*🅰️ सुभुम चक्रवर्तीजी❗*
🅰️2️⃣0️⃣अनंत शक्ति
🅿2️⃣0️⃣ रावण का पुत्र❓
🅰 2️⃣0️⃣ इंद्रजीत❗
🅿2⃣1️⃣ गणेश जी का दूसरा नाम❓
🅰2️⃣1️⃣ एकदंत❗
🅿2️⃣2️⃣ एक राज्य का नाम❓
🅰2️⃣2️⃣गुजरात❗
🅿2️⃣3️⃣ मौर्य वंश के एक राजा का नाम यह भी है❓
🅰2️⃣3️⃣ चंद्रगुप्त❗
🅿2️⃣4️⃣ पिता को कहते हैं❓
🅰2️⃣4️⃣ तात❗
🅿2️⃣5️⃣ हिंदुस्तान का दूसरा नाम❓
🅰️2️⃣5️⃣ भारत
🅿️1️⃣ एक साथ सूयॅ-चंद्र किस तीथॅंकर के समवसरण में आये थे ?
🅰️1️⃣ महावीर स्वामी
🅿️2️⃣ एक करोड़ पूवॅ तक एकांत शातावेदनीय कमॅ किसके रहा ?
🅰️2️⃣ माता मरुदेवी
🅿️3️⃣ महिलपुर नगरी किस देश में हैं ?
🅰️3️⃣ मलय
🅿️4️⃣ अभयकुमार की पत्नी का क्या नाम था ?
🅰️4️⃣ मल्लिका
🅿️5️⃣ किस पति ने आगमानुसार पत्नी से माफी मांगी ?
🅰️5️⃣ महाशतक श्रावक
🅿️6️⃣ भगवान महावीर का परम भक्त राजा कौन था ?
🅰️6️⃣ महाराजा श्रेणिक
🅿️7️⃣ 108 साल तक किस वंश का राज्य चला था ?
🅰️7️⃣ मौयॅ वंश
🅿️8️⃣ महावीर स्वामी ने किसके भव में नीच गोत्र कमॅ बांधा था ?
🅰️8️⃣ मरीचि
🅿️9️⃣ धमॅप्रिय किसके पिता का नाम था ?
🅰️9️⃣ माणिभद्र देव
🅿️1️⃣0️⃣ आंनद रति कौनसे शेठ की पत्नी का नाम था ?
🅰️1️⃣0️⃣ माणेक शेठ
🅿️1️⃣1️⃣ राजगृही कौनसे देश की राजधानी हैं ?
🅰️1️⃣1️⃣ मगध
🅿️1️⃣2️⃣ माणेक सेठ मरकर कौनसे यक्ष बने ?
🅰️1️⃣2️⃣ माणिभद्र
🅿️1️⃣3️⃣ माणिभद्र यक्ष कहां पर प्रगत हुए ?
🅰️1️⃣3️⃣ मगरवाडा
🅿️1️⃣4️⃣ विपाक सूत्र में किसका वणॅन आता हैं ?
🅰️1️⃣4️⃣ मृगापुत्र लोढिये
🅿️1️⃣5️⃣ शत्रुंजय तीथॅ पर कौनसा पक्षी एकावतारी हुआ ?
🅰️1️⃣5️⃣ मोर
🅿️1️⃣6️⃣ जंबू स्वामी ने किसका दरवाजा बंध किया ?
🅰️1️⃣6️⃣ मोक्ष
🅿️1️⃣7️⃣ लवकुश अभी कहां पर हैं ?
🅰️1️⃣7️⃣ मोक्ष में
🅿️1️⃣8️⃣ 1 लाख योजन ऊंचाई कौनसे पवॅत की हैं ?
🅰️1️⃣8️⃣ मेरु
🅿️1️⃣9️⃣ संग्राम सोनी ने भव्य जिनालय कहां पर बनाया ?
🅰️1️⃣9️⃣ मक्षी
🅿️2️⃣0️⃣ रावण के ससुरजी का क्या नाम था ?
🅰️2️⃣0️⃣ मय राजा
Topic -::- *मुझे पहचानो
1️⃣ *मेरे कारण ही मम्मण सेठ जी को नरक जाना पड़ा*❓
🅰️ *लोभ
2️⃣ *मेरी यात्रा नहीं की तो अपने आप को गर्भ में ही समझना*❓®️
🅰️ *शत्रुंजय जी*
3️⃣ *मुझे रानी कमलावती जी से बोध प्राप्त हुआ*❓
🅰️ *इक्षुकार राजा जी*
4️⃣ *हमारे २३ विषय कहे गये है*❓
🅰️ *पांच इंद्रिय*
5️⃣ *मैं सबसे बड़ा समुद्र हूं*❓
🅰️ *स्वयंभूरमण समुद्र*
6️⃣ *मैं कितना भाग्यशाली हूं कि देवों ने मेरा लालन-पालन किया*❓
🅰️ *नागकेतु जी*
7️⃣ *मैं किसी का इंतजार नहीं करती*❓
🅰️ *मृत्यु*
8️⃣ *मैं अपने भीतर १४ पूर्वों को समाविष्ट करके बैठा हूं*❓
🅰️ *दृष्टिवाद -- नवकार महामंत्र*
9️⃣ *मेरा प्रथम कांड ६१ हजार योजन ऊंचा है*❓
🅰️ *मेरू पर्वत*
🔟 *श्रावक मुझ में पाये जाते हैं*❓
🅰️ *पांचवां गुण स्थानक (देश विरती)*
1️⃣1️⃣ *भक्ती में हार गया लेकिन दीक्षा लेकर जीते गया*❓
🅰️ *दर्शानभद्र राजा जी*
1️⃣2️⃣ *मैने दान देते हुए भी नहीं दिया*❓
🅰️ *कपिला जी दासी*
1️⃣3️⃣ *दीक्षा के बाद प्रभु जी के कंधे पर वस्त्र रखता हूं*❓
🅰️ *शकेंद्र जी*
1️⃣4️⃣ *राजीमति सति का पिता हूं मैं*❓
🅰️ *उग्रसेन राजा जी*
1️⃣5️⃣ *देवाधिदेव ऋषभदेव जी ने हमारी ७१ कला सिखाई*❓
🅰️ *पुरूष*
1️⃣6️⃣ *दृढायु श्रावक मुझ में पाये जाते हैं*❓
🅰️ *दूसरा देवलोक*
1️⃣7️⃣ *मैं महेंद्र राजा जी की पुत्री हूं*❓
🅰️ *अंजना जी*
1️⃣8️⃣ *हस्तिनापुर में मैंने उत्तर वैक्रीय है शरीर बनाया*❓
🅰️ *विष्णु जी*
1️⃣9️⃣ *मुझे विनय रत्न मुनि ने चुरी से मारा*❓
🅰️ *उदयन राजा जी*
2️⃣0️⃣ *मुझसे ही साधु जी की पहचान है*❓
🅰️ *रजोहरण*
2️⃣1️⃣ *मैं वह अवधि ज्ञान हूं जो निरंतर घटता रहता है*❓
🅰️ *हियमान*
2️⃣2️⃣ *सबसे दुर्लभ गति हूं मैं*❓
🅰️ *मनुष्य गति*
2️⃣3️⃣ *मुझ पर चक्रवर्ती काकिणी रत्न से अपना नाम लिखते हैं*❓
🅰️ *ऋषभकूट पर्वत*
2️⃣4️⃣ *मैं वो कर्म हूं जिसने नल राजा जी को भी कुबडा बना दिया*❓
🅰️ *नाम कर्म*
2️⃣5️⃣ *पूर्व भव में ईर्ष्या करके हम दोनों ने स्त्री वेद बांधा*❓
🅰️ *ब्राह्मी जी -- सुंदरी जी*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें