महाभारत के प्रश्न
🙏आज के प्रश्न के संक्षेप में उत्तर दीजिए।🙏
*************************
1. पांच पांडवों का वर्णन कौन से सूत्र में आया हैं?
🅰️१ पांच पांडवों का वर्णन ज्ञाता धर्मकथान्ग सूत्र के
सोलहवें अघ्ययन में आया हुआ है।
2. कांपिल्यपुर के राजा द्रुपद की पुत्री का क्या नाम था?
🅰️२ द्रौपदी था
3. ''जाओ! तुम गंगा से नौका पार करो, फिर नौका लौटा देना'' ये पंक्तियां किसने किससे कहीं?
🅰️३ श्रीक्रुष्ण वासुदेव ने पांच पांडवों से कहा।
4. पांचों पांडव मुनियों ने क्या अभिग्रह किया?
🅰️४ पांडव मुनिओ ने भगवान अरिष्ट नेमि नाथ के दर्शन होने तक निरन्तर मासखमण की तपस्या करने का संकल्प किया।
5. द्रोपदी का जीव काल करके कहां उत्पन्न हुआ और कहां से मोक्ष जाएंगे?
🅰️५ ब्रह्मलोक देवलोक में उत्पन हुइ
वहां से महाविदेह क्षेत्र में ( दृपद देव)
जन्म लेगा और वहां से सिघ्ध बुघ्ध, और
मुक्त होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें