बीबी का गारंटी कार्ड
बीबी का गारंटी कार्ड हमारे यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , मामूली नहीं लाइफ लॉन्ग होता है युरोप या अमेरिका की तरह नहीं कि जब मन चाहा हसबैंड का बैंड बना दिया स्कूटर कि स्टेपनी कि तरह, एक पति पंचर हो जाने पर दूसरा बदल लिया यंहा तो बाँधती है ऐसे कि हिले तो भी एक कांड होता है जी हाँ -हमारे यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , ------------------------------------------------ बीबियाँ ऊपर वाले को हाज़िर नाजिर जानकर ,सात फेरे लगा कर सात वचन भरकर ,जीवन मरण की कसमें खा कर वैवाहिक जंग में उतर पड़ती है , बिन ढाल तलवार लडती है ' जीतने का बस उसे ही अधिकार होता है हमारे यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , है कोई माई का लाल जो पीछा छुड़ाकर भाग सकता है ससुर महोदय की भी इसमें भागीदारी अहम् रहती है अपनी लाडली के नट बोल्ट इतने टाईट कर देते है फिर ढीलियाने का कोई काम नहीं होता है ढीले करने की कोशिश में बेचारा पति क्लीन बोर्ड होता है हमारे यहाँ बीबी का गारंटी कार्ड होता है , मेंटिनेंस इसकी जिम्मेदा...