सती अंजना एवं वीर हनुमान

सती अंजना एवं वीर हनुमान

📚1⃣ अंजना का नाम किसने
रखा था⁉
📖1⃣ माता हृदयसुन्दरी ने।
📚2⃣ अंजना का जन्मोत्सव मनाने कौन से राजा एवं रानी आये थे⁉
📖2⃣ हेमपुरनगर के हिरण्यनाभ विद्याधरपति अपनी
रानी सुभना के साथ।
📚3⃣ पवनंजय अंजना को देखने किसके साथ गये थे⁉
📖3⃣ प्रहसित मित्र के साथ।
📚4⃣ पवनंजय के साथ अंजना
का रिश्ता पक्का करने कितने व्यक्ति गए थे⁉
📖4⃣ कनककेतु मंत्री आदि पांच व्यक्ति।
📚5⃣ अंजना का शिक्षण कितने शिक्षक के निर्देशन में हुआ था⁉
📖5⃣ दो शिक्षिकाएं एवं एक कलाचार्य के निर्देशन में।
📚6⃣ अंजना एवं पवनंजय का ससुराल कहाँ का था⁉
📖6⃣ अंजना का आदित्यपुर एवं पवनंजय का महेंद्रपुर नगर का।
📚7⃣ वचन से वियोग किसे सहना पड़ा था⁉
📖7⃣ अंजना एवं द्रौपदी सती को।
📚8⃣ अंजना ब्याह के आयी तब उसके साथ कितनी दासियाँ आई थी⁉
📖8⃣ वसंततिलका आदि पांच दासियाँ।
📚9⃣ अंजना ने बिहड़ जंगल में कौन से मुनि के दर्शन किये थे⁉
📖9⃣ अमितगति चारण मुनि के।
📚🔟 अंजना को जंगल में कौनसे देव सहयोगी बने थे⁉
📖🔟 गुफा के अधिपति मणिचूल देव।
📚1⃣1⃣ हनुमानजी के प्रथम भव के माता-पिता का नाम क्या था⁉
📖1⃣1⃣ माता का जया एवं पिता का प्रियनंदी व्यापारी।
📚1⃣2⃣ हनुमानजी का पंचम भव चल रहा था तब कौनसे तीर्थंकर का शासन था⁉
📖1⃣2⃣ भ.विमलनाथजी का।
📚1⃣3⃣ हनुमानजी के चरणों की क्या विशेषता थी⁉
📖1⃣3⃣ जन्म से ही उनके चरणों में वज्र,अंकुश एवं चक्रादि शुभ चिन्ह थे।
📚1⃣4⃣ अंजना का ननिहाल एवं पवनंजय का नानी ससुराल कहा का था⁉
📖1⃣4⃣ हनुपुर नगर का।
📚1⃣5⃣ हनुमानजी को अतुल बल क्यों प्राप्त हुआ था⁉
📖1⃣5⃣ माता-पिता द्वारा बारह/बाईस वर्ष तक पाले गए ब्रह्मचर्य के कारण अतुलबल।
📚1⃣6⃣ हनुमानजी के कीतने मामा थे एवं हनुमानजी का ननिहाल कहाँ था⁉
📖1⃣6⃣ प्रसंनकीर्ति,अरिंदम आदि सौ मामा थे एवं ननिहाल महेंद्रपुर नगर का।
📚1⃣7⃣ हनुमानजी ने सर्वप्रथम किससे युद्ध किया था⁉
📖1⃣7⃣ रावण की और से वरुणपुर के राजा वरुण से।
📚1⃣8⃣ हनुमानजी का जन्म होते ही उनकी कुंडली किसने निकालकर भविष्य कथन किया था⁉
📖1⃣8⃣ मानसवेग नरेश के साथ रहे निमितज्ञ ने इसी भव में सिद्ध होने का भविष्य।
📚1⃣9⃣ अंजना की सखी वसंततिलका का पुर्वभव में क्या नाम था⁉
📖1⃣9⃣ सुलेखा।
📚2⃣0⃣ अंजना का जीव कहाँ से च्यवकर आया था⁉
📖2⃣0⃣ प्रथम सौधर्म देवलोक से।
 📚2⃣1⃣ हनुमानजी का जन्म कब हुआ था⁉
📖2⃣1⃣ श्रवण नक्षत्र में,चैत्र कृष्ण अष्टमी के दिन रविवार को ब्रह्म योग में।(चैत्र पूनम को)।
📚2⃣2⃣ अंजना ने हनुमान को जन्म दिया तब उसका सूतिका कर्म किसने किया था⁉
📖2⃣2⃣ सहेली वसंततिलका ने।
📚2⃣3⃣ हनुमानजी ने पंचम सिहंवाहन के भव में किसके पास दीक्षा ली थी⁉
📖2⃣3⃣ भ.विमलनाथजी तीर्थंकर परंपरा के लक्ष्मीधर मुनि के पास।
📚2⃣4⃣ हनुमानजी ने प्रथम भव में धर्म आराधना किस प्रकार की थी⁉
📖2⃣4⃣ सम्यक्त्व ग्रहण करके,विविध प्रकार के व्रत ग्रहण करके,सुपत्रदानादि देकर।
📚2⃣5⃣ अंजना ने गर्भ धारण किये कितने माह हुए तब उसे घर से निकल था⁉
📖2⃣5⃣ गर्भ धारण किये छह मास हुए थे तब।
📚2⃣6⃣ अबला नारी का आश्रय स्थान एवं संसार का सबसे बड़ा आश्रय स्थान कौन सा है⁉
📖2⃣6⃣ अबला का श्वसुर गृह या पितृगृह एवं सबसे बड़ा आश्रयस्थान माँ की गोद।
📚2⃣7⃣ पवनंजय के मन में किसे देख अंजना के प्रति सहानुभूति हुई थी⁉
📖2⃣7⃣ चक्रवाकी का चक्रवाक पक्षी के विरह से किया जा रहा क्रंदन सुनकर।
📚2⃣8⃣ सुग्रीव ने हनुपुर से हनुमानजी को लाने किसे भेजा था⁉
📖2⃣8⃣ श्रीभूति को।
📚2⃣9⃣ सीता ने लंका में कितने उपवास की तपस्या की थी एवं उस तप का पारणा किसने कराया था⁉
📖2⃣9⃣ इक्कीस उपवास किये थे जिसका पारणा हनुमानजी ने कराया था।
📚3⃣0⃣ हनुमानजी को नागपाश में किसने बांधा था⁉
📖3⃣0⃣ रावण पुत्र इंद्रजीत ने।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16