तीर्थंकर पहचानों
1⃣ *चलो चाँद का..*
*किरदार अपना लें...!*
*दाग़ अपने पास रखें..*
*और रौशनी फैला दें...!!*
🅰 *चंद्रप्रभु स्वामी*।
2⃣ *'नफरत' बेहिसाब मत करो,कहीं दिल मिल न जाये...*
*इतना कीचड़ न फैलाओ,*
*कहीं कमल खिल न जाये!!🅰 *पद्मप्रभु जी/पद्म।*
3⃣ *ना मैं नास्तिक हुं,*
*ना मैं आस्तिक हुं,*
*ज्ञानीयों आपने ठीक पहचाना..*
*मैं सुपार्श्वनाथ जी का चिन्ह हुं*🙏
🅰 *स्वस्तिक!!* 卐
4⃣ *यदि तपते हुए रेगिस्तान में भी फूल खिल सकता है तो कुछ भी असंभव नहीं। बस ज़रूरत है तो संकल्प और आत्मशक्ति की!!*
🅰 *संभवनाथ जी।*
5⃣ *जीवन की दौड़ में माना कि खरगोश मुझसे आगे हैं...!!!*
*पर मंजिल उन्हें कहाँ मिलती, जो आँख मूँदकर भागे हैं..*
*शुरुआत न अच्छी हो फिर भी,जब अंत भला तो सब है भला...!!!*
*(प्रभु का चिन्ह??)*
🅰 *कछुआ* 🐢
6⃣ *जहाँ जीवन का सम्मान है...*
*वहाँ इंसानियत का नाम है*
*क्या रखा है फिजूल के झगड़ो में....*
*जब शांति में भगवान हैं।।*
🅰 *शांतिनाथ जी।*
7⃣ *हम जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं से शुरु हो जाती हैं.....!!!!*
🅰 *ऋषभदेव जी।*
8⃣ *हमें बेवजह बदनाम किया है डसने के लिए,*
*इन्सान बिना फ़न फैलाये ये करामत दिखाता है!!!*
🅰 *सर्प!!*
9⃣ *झुकने से*
*रिश्ता हो गहरा तो*
*झुक जाना चाहिए...!!*
*हर बार "आपको" ही*
*झुकना पड़े तो*
*रुक जाना चाहिए !!!!!!*
🅰 *नमिनाथ जी!!*
🔟 *भाव हैं तो भक्ति का सुमन जरुर खिलेगा..*
*एक बार तो मुक्ति का सिंहासन भी हिलेगा!!*
*श्रद्धा की गहराई मोती चुना करती है..*
*चंदना बन कर देखिए,द्धवार पर खड़ा मिलुंगा!!!*
🅰 *महावीर स्वामी जी।*
1⃣1⃣ *मुझे बेचकर आप निश्चित रूप से सो जाते हो!!!*
*एक लंछन!!!*
🅰 *घोड़ा!!*🐎
*संभवनाथ जी।*
1⃣2⃣ *अलविदा ओ संसार, मैं तो चला.... गिरनार!!!*
🅰 *नेमीनाथ जी!!*
1⃣3⃣ *इस धूप के सफ़र में..*
*आप का साथ उस पेड़ की तरह रहा,*
*जैसे मीठे फलों के साथ*
*शीतल का होना!!!*
🅰 *शीतलनाथ जी।*
1⃣4⃣ *प्रभु मैं हुं रज कण, तु हैं अलौकिक प्रकाश,*
*तेरी तरफ मैं बढ़ता चला, कर मेरे अंतर्मन में उजास ।*
*अवगुण मेरे कर दे भस्म तु, दिव्य बना मुझे तेजस बना,*
*पत्थर हुं मैं, मुझे पारस बना, अपने वैभव का वारस बना ॥*
🅰 *पार्श्वनाथ जी।*
1⃣5⃣ *मदारी मुझे नचाए...!!!*
*मैं मन को नचावु...!!!*
🅰 *बंदर।* 🐒
*अभिनंदन स्वामी।*
1⃣6⃣ *सबको सन्मति दे भगवान!!!*
🅰 *सुमतिनाथ जी।*
1⃣7⃣ *बोझ उठाती,हल चलाती,*
*पर कभी उफ न करती।*
*मानव के पोषण का* *जिम्मा,*
*यह तो अपने कांधे धरती।*
*भारत के अन्न दाता की,*
*जान इनमे ही तो बसती*।
*लंछन पहचानिए!!*
🅰 *बैल।*🐂
1⃣8⃣ *विजयी भव:!!*
🅰 *अजितनाथ जी।*
1⃣9⃣ *मायावती की माया मैंने चुरायी!!!*
*साहेब सब मोह माया है!!*
🅰 *मल्लीनाथ जी!!*
l
2⃣0⃣ *एक अणगार और एक सेठ का Combo हुं!!!*
🅰 *मुनिसुव्रत स्वामी जी!!*
2⃣1⃣ *भुखा रह जायेगा पर घास नहीं खायेगा!!*
*चिन्ह पहचानिए??*
🅰 *सिंह!!*🦁
2⃣2⃣ *खुद की खोज एक अनंत यात्रा है!!!*
🅰 *अनंतनाथ जी।*
2⃣3⃣ *कस्तूरी कुन्डल बसे, ____ ढ़ूंढ़े बन माहिं ।*
*ऐसे घट-घट राम है, दुनिया देखे नाहिं ॥*
🅰 *मृग!!*🦌
2⃣4⃣ *पूज्य थे...*
*पूज्य है...*
*पूज्य रहेंगे...!!*
🅰 *वासुपूज्य स्वामी।*
2⃣5⃣ *उफ्फ ये लोग भी ना...*
*मेरे दांतों की*
*तरह हो गए हैं..*
*जो ऊपर से दिखावटी*
*और अंदर से कुछ*
*और होते हैं।*
🅰 *हाथी!!*🐘
2⃣6️⃣राग मोह का नाम नहीँ है, भूख प्यास का काम नहीँ है..
इस ही तन से मोक्ष जो पावे, महिमा उनकी सब जन गावे❓
🅰अरिहंत प्रभु ❗
2⃣7️⃣वीर प्रभु की मौसी का,अब नाम तुम्हे बतलाना है..
प्रसिद्ध हो गए जग में वह,क्या आप सब ने पहचाना है।।
🅰️मृगावती जी ❗
2️⃣8️⃣ भारत के बीच मे क्या ❓🅰र ❗
2️⃣9️⃣ वो कोनसी चीज जिसे बिना आंख वाला भी देख सकता है ❓
🅰 सपना ❗
3️⃣0️⃣ऐसी क्या चीज है जो एक बार फट जाए तो नही सील सकते ❓
🅰 दूध ,गुबारा ❗
3️⃣1️⃣हिन्दी का एसा कौनसा शब्द है,जो विद्वान भी गलत बोलते है❓
🅰️ गलत❗
3️⃣2️⃣महामारी आयी मेने जन्म लिया कि महामारी भाग गई बतावो में कोन❓
🅰️शातिनाथ प्रभु जी जी
धर्म नाथ जी को वैराग्य कैसे आया
पश्चात एक दिन उन्हें उल्कापात देखकर बोध हो गया
♈ज्ञान वितराग वाटिका ♈
🙏 *जय जिनेन्द्र*🙏
*बुधवार*
तारीख. *27 /5/2020*
वर्तमान 24 तीर्थंकरो के
*नाम की सार्थकता*
*उदाहरण* ↔️
* स्वामी गर्भ में आए तब माता ए प्रथम *वृषभ* का स्वप्न देखा इसलिए यह नाम पड़ा बताओ वो नाम ⁉️
🅰 *श्री ऋषभदेव*
* * * * * * * * * * * * * * *
1) माता जुगाड़ खेलते हार रही थी उस समय स्वामी गर्भ में आए और माता जीतने लगी इसलिए प्रभु का यह नाम रखा
बताओ क्या नाम ❓
🅰️. श्री अजित नाथ स्वामी जी
2) स्वामी गर्भ में आए तब माता पिता धर्म वंत हुए इस वजह से प्रभु का नाम रखा
बताओ वो नाम कौन सा ⁉️
🅰 श्री धर्मनाथ स्वामी जी
3) पूरे देश में मरकी का उपद्रव था ... स्वामी गर्भ में आए और मरकी का उपद्रव शांत हो गया इसलिए यह नाम पड़ा. बताओ नाम क्या था ❓
🅰 श्री शांतिनाथ स्वामी जी
4) प्रभु गर्भ में आए तब माता-पिता ए मुनी सरीखा व्रत पालन किया इसलिए यह नाम पड़ा पहचानों वो कौन सा नाम ❓
🅰 श्री मुनिसुव्रत स्वामी जी
5) स्वामी गर्भ में आए तब माता को चंद्र पीनेका दोहद उत्पन्न हुआ माता की इच्छा को देवो ने पूरा कीया
और. प्रभु के शरीर का तेज चंद्र जैसा था उसी कारण नाम रखा!! पहचानना है वो प्रभु का नाम ⁉️ ⁉️
🅰 श्री चंद्रप्रभ स्वामी जी
6). स्वामी गर्भ में आए तब माता को पुष्प 🌸की शैया का दोहद हुए और प्रभु जी मोह आदि मल्लो को जीतनार थे इसलिए नाम पड़ा बताओ कौन सा नाम ❓ ❓
🅰 श्री मल्लिनाथ स्वामी जी
7) *24* वे तीर्थंकर का नाम वर्धमान क्यूँ पड़ा ⁉️
🅰 प्रभु गर्भ में आते ही सिद्धार्थ राजा के कुल और राज्य में धन धान्य वैभव यश किर्ति आदि में उत्तरोत्तर वृद्धि होने के कारण
8) देश में दुष्काल चल रहा था और स्वामी गर्भ में आए और दुष्काल की स्थिति सुकाल हो गई धान का ढगला होने लगा इसलिये यह नाम रखा बताओ वो क्या नाम ❓ ❓ ❓
🅰 श्री संभवनाथ स्वामी जी
9) पिता को दाहज्वर हुआ था स्वामी गर्भ में आए और माता के हाथ का स्पर्श से शीतलता हुई इसलिये प्रभु का नाम पड़ा बताओ क्या नाम ❓ ❓
🅰 श्री शीतलनाथ स्वामी जी
10) स्वामी गर्भ में आए तब माता ए स्वप्न में रत्नमय आरो दीठो इसलिए यह नाम पड़ा बताओ क्या नाम ❓
🅰 श्री अरनाथ स्वामी जी
*
1🔴 हे प्रभु , मुझे सद्बुद्धि दो ?
1🔵श्री सुमतिनाथजी
2.🔴नेपोलियन के शब्दकोश में अशक्य शब्द ही नहीं था?
2🔵 श्री संभवनाथजी
3.🔴विश्व में रहने वाले चैतन्य को गिनना मुश्किल है?
3🔵श्री अनंतनाथजी
4.🔴अनासक्ति के प्रतीक ?
4🔵 श्री पद्मप्रभस्वामीजी
5.🔴नाम सूक्ष्म पर काम महान ?
5🔵श्री कुंथुनाथजी
6🔴. हे स्वामी , एक ही है अरमान , मुनि बनकर स्वीकारूं व्रत महान ?
6🔵 मुनिसुव्रत स्वामीजी
7🔴हे नाथ , सर्व जीवों का कल्याण हो ?
7🔵 श्री श्रेयांसनाथजी
8.🔴वीतराग भगवान इन्द्र को भी पूजनीय हैं ?
8🔵श्री वासुपूज्य स्वामीजी
9.🔴 एक ही दिन में दो ज्ञान का स्वाद लेने वाले ?
9🔵श्री मल्लिनाथजी
10.🔴 क्रिया विधि पूर्वक शुद्धता से करनी चाहिए ?
10🔵श्री सुविधिनाथजी
11🔴अष्ट प्रकारी पूजा के दोहे में मुझे याद किया जाता है ?
11🔵श्री शीतलनाथजी
12.🔴 हे प्रभु , तेरे नाम है हजार , कौन से नाम से मैं तुझे याद करूँ ?
12🔵श्री पार्श्वनाथजी
13.🔴 प्रभु , मैं ऐसी साधना करूं कि मल रहित बनूं ?
13🔵 श्री विमलनाथजी
14.🔵" आईगराणं " विशेषण को सार्थक करनेवाले ?
14🔵श्री आदिनाथजी
15🔴. पंचम काल में बहुत ही कम लोगों को धर्म अच्छा लगता है ?
15🔵 श्री धर्मनाथजी
16.🔴झुकता वही है जिसमें जान है , अकडना तो मुर्दे की पहचान है ?
16🔵 श्री नमिनाथजी
17.🔴 परीक्षा में अव्वल आने से सभी ने मुझे बधाई दी ?
17🔵. श्री अभिनन्दन स्वामीजी
18.🔴 देव-गुरु-धर्म की शरण में जाने से सबको मिलती है ?
18🔵 श्री शान्तिनाथजी
19.🔴 जिसे कोई भी पराजित नहीं कर सकता ?
19🔵श्री अजितनाथजी
20🔴आन्तर शत्रुओं को जीतने वाला वीरों का भी वीर कहलाता है ?
20🔵 श्री महावीर स्वामीजी
21🔴मेरे दर्शन रात्रि के समय ही होते है दिन में नहीं ?
21🔵 श्री चन्द्रप्रभस्वामीजी
22🔴इस बालिका के दांत फूलों की कली जैसे है ?
22🔵 श्री पुष्पदंत स्वामीजी
23.🔴 हे जीवन आधार , नौ भव की प्रीत को क्यों भूल गये ?
23🔵 श्री नेमिनाथजी
24.🔴देवता द्वारा प्रदत्त नाम प्रसिद्ध है मेरा ?
24🔵 श्री महावीर स्वामी जी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें