आचार्य सुधर्मा

👉🏻आज का विषय👈🏻
          🌸आचार्य सुधर्मा🌸

1⃣ ऐसी कौन से आचार्य हुए जिन्होंने आजीवक संप्रदाय के बढ़ते हुए प्रवाह को रोका❓
🅰 आचार्य सुधर्मा ने
2⃣ आचार्य सुधर्मा का जन्म कहां हुआ❓
🅰 कोल्लाग सन्निवेश में( विदेह प्रदेश के अंतर्गत )
3⃣ आचार्य सुधर्मा का दूसरा नाम क्या था❓
🅰लौहार्य
4⃣ आचार्य सुधर्मा के माता-पिता का क्या नाम थे❓
🅰माता-भादि्दला,पिता-धम्मिल
5⃣ आचार्य सुधर्मा किस जाति के थे❓
🅰ब्राह्मण
6⃣ आचार्य सुधर्मा किस गोत्र के थे❓
🅰अग्नि वैश्यायन
7⃣ आचार्य सुधर्मा को कौन से दर्शन का अगाध ज्ञान था❓
 🅰वैदिक दर्शन का
8⃣ आचार्य सुधर्मा के पास कितने विद्यार्थी पढ़ते थे❓
 🅰5००
9⃣ आचार्य सुधर्मा ने  महावीर के पास दीक्षा ली , उस समय उनकी उम्र कितनी थी❓
 🅰5० वर्ष
1⃣0⃣ आचार्य सुधर्मा किन के  निर्वाण के बाद आचार्य बने❓
🅰 भगवान महावीर के
1⃣1⃣ आचार्य सुधर्मा ने संघ में कौन सी परंपरा का श्रीगणेश किया❓
 🅰 गुरु परंपरा का
1⃣2⃣ आचार्य सुधर्मा ने किन के प्रवचनों का संकलन किया❓
🅰 भगवान महावीर के
1⃣3⃣ आचार्य सुधर्मा भगवान महावीर के कौन से नंबर के गणधर थे❓
 🅰 पांचवे
1⃣4⃣ आचार्य सुधर्मा को केवल ज्ञान किस आयु में हुआ❓
🅰 92 वर्ष की
1⃣5⃣ आचार्य सुधर्मा छद्मस्थ अवस्था में कितने वर्ष रहे❓
🅰 42 वर्ष
1⃣6⃣ आचार्य सुधर्मा केवली अवस्था में कितने वर्ष रहे❓
🅰 8 वर्ष
1⃣7⃣ आचार्य सुधर्मा की कुल उम्र कितनी थी❓
 🅰 100 वर्ष
1⃣8⃣ आचार्य सुधर्मा का निर्वाण कहां हुआ❓
🅰 वैभारगिरी पर
1⃣9⃣ आचार्य सुधर्मा को कितने मास का अनशन आया❓
🅰 1 मास का
2⃣0⃣जैन धर्म में तीर्थंकर के बाद सर्वोच्च पद किसका होता है❓
🅰गणधर का
2⃣1⃣ आचार्य सुधर्मा ने अपना उत्तराधिकारी किसे नियुक्त किया❓
🅰 जम्बू स्वामी को
2⃣2⃣ जंबू स्वामी का जन्म कहां हुआ था❓
🅰 राजगृह में
2⃣3⃣ वर्तमान में उपलब्ध द्वादशांगी किसकी देन है❓
 🅰 आचार्य सुधर्मा की
2⃣4⃣ आचार्य जंबू कौन थे❓
🅰 राजगृह के श्रेष्ठी पुत्र
2⃣5⃣ जंबू स्वामी को वैराग्य कैसे हुआ❓
🅰 आचार्य सुधर्मा का प्रवचन सुनने

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16