शिशुओं को पहचानिए

विषय - शिशु के नाम पहचानो 

Example – एक शिशु के गर्भ में आते ही महामारी का अंत हुआ ?
– शांतिनाथ भगवान

1. शिशु जन्म लेते ही पिता के धन धान्य में वृद्धि हुई ?

2. जो जानता हूँ वह नही जनता और जो नही जानता वह जानता हूं ?

3. बली देने के लिए ब्राह्मण पिता ने अपने शिशु को राजा श्रेणिक को सोपा ?

4. समुद्र में कौन से शिशु ने जन्म लिया ?

5. एक शिशु ने बचपन में इंद्र से इक्षु का उफाद लिया ?

6. एक शिशु गर्भ में चक्रव्यू का आधा ज्ञान पाया ?

7. ढाई द्वेप में शिशु का जन्म कहा नही होता ?

8. माता ने किस शिशु को शिशु के पिता मुनि के पात्र में रख दिया ?

9. किस शिशु के स्वासोसास से शिला हिली थी ?

10. किस शिशु के जन्म होते ही नदी में बहा दिया था ?


इन शिशुओं के नाम पहचानिये👶👦✍⁉⁉

1⃣👦👣के अँगूठे से 🗻हिलाया❓
शिशुवर्धमान
2⃣👦गिरने से 🏔शिला के टुकड़े हुए❓
हनुमानजी और भीम
3⃣👦1 माह की उम्र में 🤴बना❓
दशरथ
4⃣👦जन्म से पहले पिता ने      😷लिया❓
स्वयंभवचार्य धनगिरी मुनि
5⃣👦झूले में निद्राधीन अवस्था मे राजतिलक❓
सुकौशल
6⃣👦गर्भावस्था में ही गर्भ को राजा घोषित किया गया❓
हिरण्यगर्भ
7⃣👧🏻के गर्भ में आते ही माता रोगमुक्त हुई ❓
विशल्या
8⃣👦जन्म लेते ही गले मे 🎖हार पहना❓
रावण
9⃣👦👦जन्म और लालन पालन 🌳🌲जंगल मे❓
लवकुश
1⃣0⃣2.5 वर्ष गर्भ में रहने वाला 👦❓
दुर्योधन
1⃣1⃣👦श्वासोच्छ्वास से शिला हिली❓
प्रधुम्न
1⃣2⃣👦जन्म होते ही नदी में बहाया❓
कर्ण
1⃣3⃣👦6 माह में अपहरण हुआ❓
प्रधुम्न
1⃣4⃣👦जन्म लेते ही पिता की ⛓⛓टूटी❓
कृष्ण
1⃣5⃣दो माताओं के गर्भ में रहने वाला 👦❓
महावीरजी
1⃣6⃣ 👦जन्म के समय माता साध्वी 😷थी❓
करकण्डु
1⃣7⃣👦झूले में 📙📘📖कंठस्थ किया❓
वज्र बालक
1⃣8⃣जन्म लेते ही 🌳🌲🐥🐔जंगल मे फिकवाया👦❓
कोणिक
1⃣9⃣👧🏻जन्मते ही पिता घर छोड़ के भागे❓
निर्णामिका
2⃣0⃣ 👦जन्म से ही बिना 👂👃👁💪❓
मृगलोडिया
2⃣1⃣🌊🌊में जन्मा❓
समुद्रपाल
2⃣2⃣👦 बचपन मे इंद्र से🎋उपहार लेने वाले ❓
ऋषभदेव
2⃣3⃣👦गर्भ में ⚙🌀का अधूरा ज्ञान पाने वाला❓
अभिमन्यु
2⃣4⃣अढ़ाई द्वीप में शिशु का जन्म कहाँ नही हो सकता❓
देवगति
2⃣5⃣👦⛵(महाभारत का एक चरित्र )❓
शिशुपाल

।।।🙏
* 🌹जय गुरुदेव 🙏🙏
 1️⃣ किस बालक ने जन्म होते ही स्वंय अपने गले में नौ लडी का हार पहन लिया था ?
 🅰️ बा. रावण ने।

2️⃣ किस बालक ने पैर के अंगूठे से मेरु पर्वत को हिलाया था ?
 🅰️ बा. वर्धमान जीने।

3️⃣ कोन बालक एक माह की उम्र में राजा बना ?
 🅰️ बा.दशरथ कुमार जी।

4️⃣ कोन बालक जन्म लेते ही रोया नहीं?
 🅰️ बा. नारदजी।

5️⃣ किस बालिका ने जन्म के पूर्व ही पिता को विदाई क्षण की याद में रोना आ गया ?
 🅰️ बालिका अंजना जी।

6️⃣ किस नवजात बालक के गिरने से पाषाण शिला चुर चुर हुई थी ?
 🅰️ बा. हनुमानजी/भीम।

7️⃣ किस बालक के जन्म से पूर्व ही पिता प्रभु पथपर चल पड़े ?
 🅰️ बा.स्वंयभवार्यजी,धनगिरी मुनि।

8️⃣ किस बालक का झुले में निद्राधीन अवस्था में राजतिलक हुआ ?
 🅰️ बा. सुकौशल जी।

9️⃣ किस बालक का गर्भास्था में राजतिलक हुआ था?
🅰️ गर्भस्थ हिरण्यगर्भ।

1️⃣0️⃣ किस बालक ने माता के गर्भ में आते ही माता रोग मुक्त हो गई?
 🅰️ बालिका विशल्या( लक्ष्मण की पत्नी )

1️⃣1️⃣ कोन बालक राजकुमार होकर भी जंगल में पले बढ़े?
 🅰️  बा.लव,कुश।

1️⃣2️⃣ किस बालक के मुंहपर धुप आती देख स्नेहवश देव ने छाया को बालक के मुंह पर स्तंभित किया ?
 🅰️ बा. नारदजी।

1️⃣3️⃣ किस बालक के चरणस्पर्श से उफनती हुई यमुना नदी शांत होकर दो भागों में विभक्त हुई थी ?
🅰️ बा. श्री कृष्ण जी।

1️⃣4️⃣ यह बालिका श्री कृष्ण जी की पटरानी होगी ऐसी भविष्य वाणी चारणमुनि ने किसके लिए की थी?
🅰️ बालिका रुक्मिणी जी।

1️⃣5️⃣ किस बालक का छह महीने बाद अपरण हुआ था ?
 🅰️ बा. प्रधुम्न ।

1️⃣6️⃣ कौन बालक तीस महिने माता की कुक्षी में रहा ?
 🅰️ बा. दुर्योधन।

1️⃣7️⃣ किस बालक के श्वासोच्छवास से शिला हिंली थी ?
 🅰️ बा. प्रधुम्नकुमार।

1️⃣8️⃣ किस बालक को जन्म होते ही गंगा नदी में बहाया था?
 🅰️बा. कर्ण ।

1️⃣9️⃣ किस बालक ने रिकार्ड कोड मटकियां फोड़ी थी ?
 🅰️ बा. श्री कृष्ण जी ने।

2️⃣0️⃣ कोन बालक दस वर्ष की उम्र में राजा बने ?
 🅰️ बा. चंद्रयशकुमार ।

2️⃣1️⃣ कौन बालक हाथी के उपद्रव से मां से बीछडा था ?
 🅰️ बा. नमी राजकुमार ।

2️⃣2️⃣ कौन बालक स्थावर पर बैठ बैठे संसार से अस्थिर हुये ?
 🅰️ बा.देवभद्र जी, यशोभद्रजी।

2️⃣3️⃣ किस बालक ने अपने पात्रे को नाव बनाया?
 🅰️ बा. एवंतामुनिजी।

2️⃣4️⃣ किस बालक की माताजी साध्वी जी थी?
 🅰️ बा. करकुंडु जी।

2️⃣5️⃣ किस बालक का जन्म समुद्र में हुआ था?
 🅰️ बा. समुद्र पाल जी।

2️⃣6️⃣ किस बालक को जन्म से ही हाथ,पैर, आंखें,नाक, नहीं थी?
🅰️ बा. मृगा पुत्र।

2️⃣7️⃣ किस बालक ने झुले में ही बत्तिसी कंठस्थ किये ?

 🅰️ बा. वज्रकुमार जी।

2️⃣8️⃣ किस बालक ने उत्कृष्ट भाव से खीर का सुपात्रदान दिया था?
 🅰️ बा. संगम ने।

2️⃣9️⃣ किस बालक को जन्म होते ही माता ने जंगल में फिकवाया?
 🅰️ बा. कोणिक को ।

3️⃣0️⃣ किस बलिका के जन्म होते ही पिता जी घर से भागे थे?
 🅰️ बालिका निर्नामिका ।

*


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16