मेरे मुक्तक
1 ब्रह्मांड की तो बात क्या कहे
जिस जगत में रहते हैं ,
उसका हमें ज्ञान नही
जो आंखों ,से दिखे वो ,पर्याप्त नही
बता दिया है, तीर्थंकरो ने जो-
जो रहस्य,देखे तो
जिसका आज भी विज्ञान को नाम भी ध्यान नहीँ
💖💖💖💖💗
2"न" से नमो
अंत मे "न' लग जाये तो लग जाता ध्यान
न "से शरू "न" पे खत्म
हो जाए भगवान के चरण में नमन,
तो होजाए, आधिव्याधि शमन
वर्धमानके,जिनशासन में
मगन हो, करु मैं भक्ति मनसे
करूँ,
आराधन,
तो पाऊं पद निर्वाण
आपकी अनुमोदन 🙏🙏
💖💖💖💖💖💖💖
3 ज्ञान के प्रश्नों से हृदय में प्रकाश होता है
बारम्बार प्रश्नोत्तरी से दिमाग का विकास होता है
मन मंदिर में आगम धर्मकी धुन होती है
तो आत्मा में आत्मिक सुख शांति का उजास होता है।
आप की अनुमोदना ज्योति जी
💖💖💖💖💖
4 पंच परमेष्टि को करो नमस्कार
ये है तरन तारन हार
हो जायेगा आपका उद्धार
पापों को काटेगा
निकाचित कर्मो को सहने करने
की शक्ति देगा
बहुत अनुमोदना 🙏🙏🙏
🙏🙏
💖💖💖💖💗
5अमृता के अमृत घट से झर रही ।
ज्ञान की अमृत बूंद,
तीर्थंकरों के निर्वाण की बेला का
करवा दिया, परिचय अद्भुत
बस चाहते यूँ ही बहती रहे ,
सदा ज्ञान की धारा आप सभी का साथ पाकर सफल हुआ हमारा।
संतप्त को त्राण देते
जग बंधनों से देते जो उन्मुक्तता
अरिहंत बनकर जन2 को संबोधि
देना यह ही तो है
अरिहंतो की अर्हता ।
जिन्होंने
भर कर रीतने की कला को सिखाया
स्पृह को निस्पृह का उपदेश दिया
उन्हीं अरिहंतो के ज्ञान सुमन की सौरभ आज आपने महकाई,
तभी तो
"राष्ट्रीका "जी ने सभी की भूरि भूरि प्रंशसा है पाई
🙏बहुत 2 अनुमोदना जी🙏
🙏🙏🌞🌞🌞🌞🌞🌞
'म' अक्षर का महत्व ही अनोखा है,
माँ की ममता होती है ,
तो मोह, माया की छाया भी होती है।
महावीरजी, का महत्ता होताहै,
तो , मिथ्यात्व ,ज्ञान का प्रकोप
भी होता है
आज गौर किया तो लगा
म से महान होता है,तो मलिन भी
होता है।
🙏विजयलक्ष्मी जी की इस मंजुल
क्लास का अभिवादन🙏
🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋धर्म की कोई भी भाषा में शिक्षादे
बस जीवन को प्रेरणा मिलनी
चाहिए
धर्म भाषा की जो भी हो ,पर मायने नही
बदलने चाहिए
देशना भगवन्तों की कितनी भाषाओं में ख़िर गई
पर भावों की भव्यता वही Uरही
आज ज्योति जी के भाषा ज्ञान
को प्रशस्ति मिलनी चाहिए
💢💢💢💢💢💢💢💢
गुड़िया की तरह हंसता हो जीवन तुम्हारा
आइसक्रीम ,टॉफी चॉकलेट
की मिठास जैसे भरा हो जीवन तुम्हारा
केक की तरह से कोमल यमी
हो जीवन तुम्हारा
फूलों की महक से सुरभित हो जीवन तुम्हारा
जन्मदिन की बहुत 2 बधाई
दे रहे परिवार सारा
🎋🎋🎋
ढूंढने का कितने बहाने बनाये
कितने ताने बाने बुनाये
बस मिल जाओ आप हम से
शम ,श्रम ,समता की सलिल
धारा ,हमारे हृदय में बहाये
माना बिन बुलाए हैं मेहमान
कर्म हमें ,भव2 ज्यादा ना भटकाये
चाहें सिद्ध सिला ,आप हमें जल्द बुलाएं
🙏भगवान महावीर के श्री चरणों मेअर्पित, तमाम जीवन
कर जाये🙏
आप सभी भाग लेने वालों की
अनुमोदना🙏
🎋🎋🎋🎋🎋🎋
सामान्य ज्ञान बड़ी 2 प्रतियोगितामें
ज्ञान की कसौटी बन जाता
जो सुलझा दे पहेलियों को वो ज्ञानी बनजाता ।
पवन जी के उन्मुक्त झोके
ज्ञान के परचम लहराते।
आज आपके सामान्य ज्ञान की
विशिष्टता की
हम अनुमोदना है ,करते।
🙏🙏🙏
जीवन का सार सिखाती
हैं अंतराक्षरी
अंत पर ध्यान रखना हो मक़सद सर्वोपरि
अंत ही नई कहानी बनाती है,
अंत हीहै, शाश्वत सत्य ,
बात ये समझाती है
संगीता जी ने जितने किरदार
भले ,बुरे बताये ,
कसौटी है, ये जिंदगी की
उस पर खुद को कस कुंदन
बनाये।
🙏आपके निर्मल ज्ञान की
निर्मल अनुमोदना 🙏
,🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
जीवन का सार सिखाती
हैं अंतराक्षरी
अंत पर ध्यान रखना हो मक़सद सर्वोपरि
अंत ही नई कहानी बनाती है,
अंत हीहै, शाश्वत सत्य ,
बात ये समझाती है
संगीता जी ने जितने किरदार
भले ,बुरे बताये ,
कसौटी है, ये जिंदगी की
उस पर खुद को कस कुंदन
बनाये।
🙏आपके निर्मल ज्ञान की
निर्मल अनुमोदना 🙏
,🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋🎋
चौदह स्वप्न,मेंजगह बनाये,
तीर्थंकर जी के लांछन में स्थान पाये
श्रेणीक जी हो या कालसोरिक जिसने भी त्रियंच को सताया
नरक है पाया।
नेमी जी ,मेतराज मुनि जी या की
धर्म रूचि अणगार
कर दया ,अपना संसार घटाया
विजय लक्ष्मी जी बहुत 2 आभार कि लॉक डाउन में
हमें जंगल घुमाया
🙏🙏
💢💢💢💢💢💢💢💢💢
अ से अगाज,आ से आदिश्वर जी
अ से 5 अरिहंत , आ ,से आत्मा भी
आवश्यक हैं ,जहाँ आरम्भ भी
अ से अमृता जीकी अद्भुत आराधना
अप्रतिम उनकी अर्हता की अभिव्यंजना
अनेकानेक अनुमोदना ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अंको का अलग ही संज्ञान हैं
अद्भुत विलक्षण ये ज्ञान है
सुन्दरी जी ने किया जिसका अनुसंधान है,
0 ( शुन्य )के लिए तो पूरा विश्व
मानता भारत का एहसान है।
श्वेता जी के अनुढे संख्या ज्ञान का
तहे दिल से करते अनुमोदन है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आज अपनी पूर्ण सम्पूर्णता
के साथ ये ग्रुप अपने प्रथम मासिक पायदान पर ,कदम रखा है ,
ऐसे ही तदनंतर अपेक्षाओ से
आगे बढ़े ।
हमारी शुभेच्छा सदैव इस ग्रुप के
साथ ।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
पंच परमेष्ठी के ध्यान काआधार
पंच रंगों का मेल है, नवकार
नवकार जीवन की सहस्त्र धार
जिसमें निर्गुण सगुण का एकाकार
यही सार्थकता है इस ग्रुप के नाम की
"नवकार करें भवपार"
आज पवन जी,ने कराई औऱ
इसकी परावर्तना
🙏आपकी बहुत 2 अनुमोदना🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
अज्ञ से विज्ञ बनाता हैं
चिंता को दूर कर चिंतक बनाता है
कुँए की जेवड़ी के मानिंद
रोज धार्मिक प्रश्नोत्तरी
व्यक्ति को ज्ञानी बनाता है।
कला जी ने धर्म कला बिखेरी
अन्ताक्षरी में धर्म- लड़ी सजा दी
तो इसज्ञान कला (जी) के लिए साधु -वाद हमने पूरे मन से दी है
🙏🌹🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नवकार से अधोमुखी उधर्वमुखी
बन जाता है
नमन ,समर्पणअहं विसर्जन
से साधना की सर्वसिद्धि पा जाता है।
नवकार चौदह पूर्व व आगम का सार है
माँ सरस्वती का वरदान हैं
ऋधी, सिद्धि का भंडार है
पवन जी , ने दिया औऱ विस्तृत ज्ञान है
🙏बहुत -- 2, अनुमोदना
आपके ज्ञान की🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नवकार में आगम का सार है,
माँ सरस्वती का वरदान हैं
ऋधी, सिद्धि का भंडार है
पवन जी आपको क्या कहें
आप तो ग्रुप के आधार है
🙏बहुत -- 2,-- 3 ---,4 अनुमोदना
आपके ज्ञान की🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कथा है एक अनोखी विद्दा
जिसपर जनमानस है फिदा
ये अमुल्य नूतन संवाद क्षमता का संसाधन है,
नई शब्दावली,भाषा सीखने का साधन है
घटना ओ का उतार चढ़ाव
मन को रोमांचित करता है,
औऱ छोटे 2 कथानकों से
क्लिष्ट बातें सहज समझता है
चित्र कथा, कल्पना का मूर्त रूप है
सहज समझ आये ऐसा स्वरूप है।
🙏माफ करियेगा मुझे,यदि ये नही लगा
आपको सही या अनुरूप है🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जग को दे आलोक उसे सविता कहते हैं
प्रतिपल समझाते रहते जीवन का फलसफा उसे 25 बोल कहते हैं
इनको प्रश्नोत्तरी से सहज समझा
दे उन्हें सुनीता जी कहते है।
बहुत 2 अनुमोदना सा
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
हर राह की दो है मंजिल किस पर रखूं में कदम
पहली अरिहंतो का मार्ग कठिन
पर चिर शान्ति पाये हम
दूजा मार्ग मिथायत्व का सरल मनभावन
पर फिर भव2 भटकावन
बहुत भटक चुके पर अब स्थिरता
चाहिए।
राष्ट्रिका ने सुझा दिया है मार्ग अरिहंतो का अब क्या चाहिए
बस दिल की अंतरंगता से
इन्हें धन्यवाद देना चाहिए
🙏🙏🙏🙏
भक्त कहता भगवान बड़ा
भगवान कहते भक्त बडा
मैं कहती जोअपने दोष
का निवारण कर,
पर गुणग्राहक बने वो बड़ा
जो झुकना जाने , जो देना जाने
वहीं जग मे सबसे है बडा
अंजू जी है , समर्पित, रहती
सबसे आगे
उनका है , आगम ज्ञान बडा।
आज सभी कर रहे उनका
सम्मान बड़ा
🙏🙏🙏🙏
जीत तम को,कौन-सा दीपक
जल गया
अपने कषायों के कल्पित सागर मेंकौन राहगीर खो गया
डूबा है तो तूं उभर जा
गाफिल कँहा सो गया
पल 2 जीवन दीप,रीत रहा
आज क्यूँ ना अपनी समता से दीपक-आलोकित कर रहा
जिन्होंने भी अपनी पूर्ण धैर्यता
से इस पाठ शाला में अपनी हिस्सेदारी निभाई
आप सभी का है, गदगद मन
🙏अनुमोदना कर रहा🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नारी
नमन कर स्वयं को तू चल
शक्ति है तुझ में पहचान तू चल
कोई करें सम्मान उसके लिये
मत ढहर
अपना सम्मान ,स्वयं कर तू चल
मन को चन्दन ,जलते जग को
ढंडी बौछार दे ,तू चल
नारी तू संसृति है भूल मत
स्वाभिमान से तू चल।
🙏हुई कुछ ख़ता तो बख्श दीजियेगा 🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सीमा हीन, होता सामान्य ज्ञान
अक्षय कोष भंडारण,असीम ज्ञान
पाकर इसको अज्ञ ,बनजाता सुजान
ज्योति जी ,की प्रखर किरणों ने
करवा दिया इसका भान
प्रशस्ति लायक आपका
ऊर्जा वान ज्ञान
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
विशेष हमेशा अशेष है
ज्ञान में जनरल होता विशेष है
ज्ञान कभी नही होता सामान्य
आगम में कथित बाते सभी होती विशिष्ट मान्य
सामान्य कैसे बनता ख़ास
जैसे फलों का राजा "आम"
हीना जी के इसी सामान्य ज्ञान
को हमारा
🙏सौ सौ सलाम।🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
सामान्य ज्ञान
विलक्षणता की पहचान
इसी से बड़े 2 क्विज कॉन्टेस्ट
में ,बढ़ती है शान
कांता जी ने रख दी कसौटी
की कौन यहां ज्ञान वान
आज इसी बात के लिये
🙏करते आपका सम्मान🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
व्यथित व्योम गंगा-सी कयों विकल वेदना छाई है
वीतरागता ,ने विश्रांतीकी जब वीणा
बजाई है।
व तो वंदन है , व तो वैभव है
रश्मि जी की ज्ञान विकिरणे
व से विखर आई हैं।
🙏औऱ आज वेखो, मिली सबकी वाही वाही है🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
आपको को सबसे स्नेह सम्मान मिले
आपके लबों को लबालब मुस्कान मिले
आपको ,आपके सपनों का
हर संभव मुकाम मिले
आपके इस जन्मदिवस पर
खुदा तामिली में अपनीकरें हमारी
इल्तजा को शुमार
कि आपको खुशियों मिलेआशातीत
बेशुमार
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
यहाँ प्रश्नों की नित्य रहती
ताजगी
कभी फूलों की कभी
चांद की रोशनी
कभी सरस कभी चटपटे
जायके की बानगी
आज अमृता जी ने
लगा दिया मजमा
चटाके दार प्रश्नों का
तो क्यों ना आनन्द रस पान हो
औऱ इन गुणाधार का सम्मान हो
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जनरल -विषय हैं, पर बात, हैं नई ,
आध्यात्मिक ज्ञान है सही
दिव्य आत्मा की ओज झलक वही
समान्य कह कर मत परिभाषित
करो ,मान यही ,सम्मान यही
कांता जी ने सिखाया वो सही
ज्ञान है ,
कितना अनमोल , उन्हें नही भान
है ,
कर रहे करबद्ध उनका मान है।🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
पंच परमेष्ठी जिसमे विराजमान
सरस्वती जी की वीणा के तान
9 पद जिसके नव निधि दे दे
68, अक्षर इसके ,आत्म सिद्धि दे दे।
तो ऐसा महिमामंडित नवकार ही करेगा भव पार
और अनिता जी ने इस "नवकार करेगा भव पार"
के ज्ञान स्तम्भ ,औऱ आधार
पवन जी, कला जी का
परिचय करवाया शानदार
🙏आपका आभार 2 आभार🙏
कहानी वहीं रहती है,
पहलू बदल जाते हैं,
प्रसंग वही रहता है
पर पात्र बदल जाते है,
जानते हो क्यों ?
क्योंकि इतिहास हमेशा
करवट बदलता है।
देख समानता
अचरज में हमेशा
हम रह जाते हैं
आपने दिया इतना वक़्त
उसका शुक्रिया अदा करते है
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
नारी है सामर्थ्य सामंजस्य शक्ति
ठान ले गर तो कुछ भी कर सकती🧜♀️
स्त्री चेतना,सम्वेदना कुदरत कीहै अनमोल कृति 👸
नारी सृजन हैं,नारी अर्जनहैं,
नारी त्राण हैं, नारी अर्पण है👩🚀
पवन जी ने देकर नारीको सम्मान
सम्पूर्णता का पा लिया है मान
🙏💁🏼♀️👩🚀👸🙎♀️🙏
संगीता जी के लय से अंताक्षरी जुडी है।
ज्ञान की क्रम बद्ध ये अटूट लड़ी है।
बिखरने नही देगी ,समरसता धार
खड़ी है,
इस ज्ञान सरित में तरंगित ,लय ताल में डूब उभर जाएं
संगीता जी को एक प्यार भरा
सलाम देते जाएं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
कांता जी आपने चंदअल्फाजो
का अश्फाक ( अनुग्रह)किया
गुस्ताखी माफ
मैंने सुबह देखा आपका हमारे प्रति भाव देख मन भावो की स्निग्धता से भर गया,
आपका प्रोत्साहन ,मन में उत्साह
के प्रवाह को द्विगुणित कर गया
आभार 2 🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
म से मोह माया का वर्जन है
तो
मुक्ति ,महात्मा महावीर जैसे आत्म मार्जन भी है
मां की ममता है जिसमें निहित
तो
मधु जी की मधुरिमा अपरिमित
म से जो मजमा लगाया
उसके लिये मधु जी बधाई
असीमित
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहारों भरे मंजर मिले
रंगीनियत भरे शबे ए सहर मिले।
इस ग्रुप को उच्चता का शिखर मिले,
पवन जीआप इस ग्रुप की धुरी हो
आपको सदैव सबका स्नेह प्यार मिले
आज जन्मदिन पर
अशेष शुभकामनाएं है,मेरी
प्रभु से इल्तिज़ा हैं इतनी
की मेरी इन सदाओं को तामीर मिले
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बात जब ज्ञान की हो तो कुछ भी नही रहता सामान्य
आगम में कथित बाते सभी होती विशिष्ट मान्य
जैसे फलों का राजा "आम"
हीना जी के इसी सामान्य ज्ञान
को हमारा
🙏सौ सौ सलाम।🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें