1 से 25 अंको तक

हँसते खेलते 1 से 25 अंको तक चढ़ेंगे
 सरल है जवाब देकर आप महाज्ञानी बनोगे
🅿1⃣ सिर्फ एक ही ऐसी जगह जहाँ बकरी और सिंह साथ बैठते हैं❓
🅰1⃣ समवसरण
🅿2⃣ हम दो हमारे दो कौन❓
🅰2⃣ युगलिक
🅿3⃣ हम रत्नत्रय है वो जिनको आप करते वंदन , कौन है हम तीन❓
🅰3⃣ सम्यक ज्ञान,दर्शन, चारित्र
🅿4⃣ जीव चारो----- में भटक रहा है ❓
🅰4⃣ गति
🅿5⃣ हम पाँच को करो रोज नमस्कार, जो जाएगा भव पार
🅰5⃣ पंच परमेष्ठी
🅿6⃣ छ प्राण धारी हम कौनसे जीव भारी
🅰 6⃣बेन्द्रीय
🅿7⃣ हम सात है पापी के लिए खुला हमेशा हमारा द्वार है❓
🅰7⃣ नरक
🅿8⃣अष्ठकर्म को खपाकर हमे क्या पाना है❓
🅰8⃣ मोक्ष
🅿9⃣ ऐसा मेरा शाशन जहां 9 जीवो ने किया तीर्थंकर नामकर्म का उपार्जन,मैं कौन ❓
🅰9⃣ भगवान महावीर स्वामी जी
🅿🔟 मैने 10 पूर्व को अर्थसहित जाना , उसके बाद किसीने ने जाना ,मैं कौन❓
🅰🔟 स्थूलिभद्र मुनिजी
🅿1⃣1⃣ विरप्रभु के कौन हम, वैभारगिरी पर गए सब मोक्ष हम❓
🅰1⃣1⃣ 11 गणधर
🅿1⃣2⃣ 12 साल तक मैंने द्वारिका को बचाया ❓
🅰1⃣2⃣ आयंबिल तप
🅿1⃣3⃣ मैं भगवान महावीर स्वामी जी के 13 वे पाटपर विराजमान हुआ ❓
🅰1⃣3⃣ आचार्य वज्रस्वामीजी
🅿1⃣4⃣ है 14 पूर्व का सार, रोज फेरो मुझे बारम्बार❓
🅰1⃣4⃣ नवकार
🅿1⃣5⃣ हम 15 से ही आप पाओगे मोक्ष ❓
🅰1⃣5⃣ 15 कर्मभूमिया
🅿1⃣6⃣ मुझमे 16 रोग हुए उत्पन्न कष्ट ढेर सारा , चक्रवर्ती पद पाकर भी नहीं पाया छुटकारा
🅰1⃣6⃣ सनत्कुमार चक्रवर्ती
🅿1⃣7⃣ 17 भेदे ---- पाले❓
🅰1⃣7⃣ संयम
🅿1⃣8⃣ मेरे समवसरण में 18 देश के राजा आये थे ❓
🅰1⃣8⃣ भगवान महावीर स्वामी जी
🅿1⃣9⃣ मेरे 19 दोष बताये हैं❓
🅰1⃣9⃣ काउस्सग्ग
🅿2⃣0⃣ समवसरण में कितनी हजार सीढिया होती हैं❓
🅰2⃣0⃣ 20 हजार
🅿2⃣1⃣ मेरे 21 गुण बताये गए है❓
🅰2⃣1⃣ श्रावक
🅿2⃣2⃣ हम 22 परीषह जीतते है❓
🅰 2⃣2⃣साधु साध्वीजी
🅿2⃣3⃣ मेरी 23 रानियां भगवान महावीर स्वामी जी के पास दीक्षित हुई❓
🅰2⃣3⃣ श्रेणिक राजा
🅿2⃣4⃣ इस अवसर्पिणी काल मे 24  हुए हम, 24 वे के शासन में अभी है हम ❓
🅰 तीर्थंकर
🅿2⃣5⃣ किसकी पच्चीसी वर्तमान में प्रचलित है❓
🅰2⃣5⃣ रत्नाकर पच्चीसी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16