आगम गगन उड़ान
*🌸🌸 आगम गगन में उड़ान 🌸🌸* *।। श्रीमहावीराय नमः।।* 🔹🌸🔹🌸🔹🌸🔹🌸🔹🌸 19 aug 🎄🎄🎄🎄1️⃣🎄🎄🎄🎄 *🔸 🔸 🔸 भूमिका 🔸 🔸 🔸* ( प्रारम्भ एक रूप कथा से ) *◆ उपवन में एक घटादार और रमणीय वृक्ष है जिसकी छाया शीतल है।* *◆ जो व्यक्ति इस वृक्ष की छाया में विश्रांति करता है उसका ताप (गर्मी) दूर हो जाता है।* *◆ शाखाओं और प्रशाखाओं से सुसज्ज यह वृक्ष अपने चित्त को चोर ले ऐसा है,और हाँ उसके पुष्पों की सुगंध और सौरभ से समस्त वातावरण मादक बन जाता है।* *◆ इस वृक्ष पर सुमधुर फल लगे हैं,जिन्हें देखकर हर किसी का इनके स्वाद में लुप्त हो जाने का मन हो जाता है।* *◆ परन्तु इस वृक्ष पर कोई चढ़ नहीं सकता लेकिन एक हिम्मत वाला आदमी उस वृक्ष पर चढ़ जाता है।* *◆ नीचे खड़े रहे लोग तो उसे देखते ही रह गये।उन्होंने वृक्ष पर चढ़े हुए दयालु व्यक्ति को फल देने की विनंती की।* *☝️ इस रूपकथा के साथ हम जिनागम का अनुसंधान करते हैं... समझने का प्रयास करते हैं..* *👉घटादार वृक्ष... यानि केवलज्ञान और केवलदर्शन* *🙏वृक्ष पर चढ़ जाने वाले....