सोलह का चमत्कार

 🌹ज्ञान वितराग वाटिका 🌹 

29,9,20

 1🅿️  16साल  संयम लेकर मोक्ष मे कोन गऐ थे?

🅰️ गजसुकुमालजी 

2🅿️ 16साल की उम्र मे गणधरपद किसको मिला था?

🅰️ प्रभाषजी 

3🅿️ 16 रोग होने के बाद नरक में कोन गऐ थे?

🅰️नागेश्रीजी 

4🅿️ 16रोग होने के बाद मोक्ष मे कोन गऐ थे?

🅰️ सनतचकवतीजी 

5🅿️ 16रोग होने के बाद तियॅचगति मे कोन गऐ थे?

🅰️ नंदमणीयार जी 

6🅿️ 16रोग होने के बाद 700वषॅ किसने सहन किया था?

🅰️ सनतचकवतीजी 

7🅿️ 16रत्न कंबल किस शेठाणीजीने लिया था?

🅰️ भद्राजी 

8🅿️  16प्रहर अंतिम देशना किस तीथॅकंरजी ने दिया था?

🅰️वीरजी 

9🅿️ 16धनुष उंचा कोन से वासुदेव जी थे?

🅰️ लक्ष्मणजी 

10🅿️ 16हजार राणी किस राजाजी को थी?

🅰️ कृष्ण महाराज जी 



P16 स्वप्न पौषध में किस राजा को आये थे ?

(चंद्रगुप्त)


16 स्वप्न का अर्थ किस आचार्य ने बताया था ?

(भद्रबाहुस्वामी)


16 नाम किस पर्वत के है ?

(मेरुपर्वत)

16 वस्तु कौन से पूर्व में आती है ?

(आत्मप्रवाद)

16 रोग कौन से चक्रवर्ती को हुए थे ? 

(सनत्कुमार)

16 हजार योजन वेलकी वृद्धि (पाणी का भरावा) किस समुद्र के मध्यभागमे है ?

लवणसमुद्र)


 16 पल्योपम की स्थितिवाले कौन से देव ?

(असुरकुमार)


16 मास का तप कौन सा है ?

(गुण संवत्सर)


16 साल तक गृहस्थावस्था में रहकर दीक्षा किसने ली ? (प्रभास गणधर ) 

16 रोग किस राजा के प्रभु भक्ति से नाश हुए थे ?

(पालणराजा)


16 सुवर्ण कलश जिनमंदिर पर किसने चलाये थे ?

(पालण राजा)


16 साल का दीक्षा पर्याय पालन करके कौन से साध्वीजी मोक्ष में गये ?

(पितृसेन कृष्णा)


16 हाथीप्रमाण स्याही से कौन सा पूर्व लिखा जाता है ?

(ज्ञान प्रवाद)



16 साल केवली पर्याय किस गणधर का ?

अग्निभूति


 16 हजार आठसो वैकिय मुनि किस तीर्थंकर के

पद्मप्रभस्वामी

16 योजन का विहार एक दिन में किसने किया ? (धर्मघोषसूरि)


16 धनुष उंचा कौन सा वासुदेव था ? 

(लक्ष्मण)

16 वा उद्धार शत्रुंजय का किसने किया ?

(कर्माशाह)


16 देश को भस्मीभूत करने की ताकात किसमें थी ?

(गौशालाक की तेजोलेश्यामे)


16 उद्धार भरत चक्री से लगाकर किसतीर्थ के हुए ? (शत्रुंजय तीर्थ)


16 वे जिनपद की आराधना से कौन सा राजा तीर्थकर हुआ ?

(जीमूतकेतु)


16 विद्यादेवी के नाम किस सूत्र में आते है ?

(संतिकरं)


 16 अध्ययन किस आगम के है ?

(सूयगांग) 


16 राजवेदकिस राजा की सभा में आते थे ?

(विक्रमराजा)

 16 उत्तम पंडित किस राजाकी सभा को पवित्र करते थे ? (विक्रमराजा)

16 प्रहर तक देशना किस तीर्थंकर ने दी थी ? 

(महावीर स्वामी)

16 महासती के नाम किस सूत्र मे आते हैं ?(भरहेसर)


16 प्रकार के सुगंधी द्रव्य किसमे डाले जाते हैं ?

केसरी सिंह के लड्डू में

 16 सो सांढ सुवर्ण भर के पाटण से कौन निकला

था ? (विमलमंत्री)


16 हजार देव किसके विमान को उठाते है ?

(सूर्य)

 16 हजार देव किसके विमान को उठाते है ?

(चंद्र)


16 हजार आठसो खिड़की किस नगरी में

थी ? 

(अयोध्या)

16 साल गृहस्थावस्था मे रहकर संयम किसने स्वीकारा ? 

(जंबूस्वामी)

16 वाडी गिरनार तीर्थं की तलेटी पर किसने बनायी? 

(अनुपमादेवी)


16 साल गृहस्थ पर्याय किस गणधर का था ? 

(प्रभास)

16 हजार राजाओ के साथ संयम किसने ग्रहण किया ? (रामचंद्रजी)

16 राज्य पर विजय किसने प्राप्त किया ?

(बिन्दुसार)


16 कोष प्रमाण समवसरण किस तीर्थकर का था।

(कुंथुनाथ)

 ? 16 धनुष उंचे कौन से बलदेव थे?

(रामचन्द्र)


16 मण सोपारी प्रतिदिन किस जिनमंदिर में आती थी ?

(पालनपुर)


16 योजन उंचाई तीसरे आरे में कौन से तीर्थं की थी ?

 (गिरनार)


16 पुत्र किस राजा को थे ?

(समुद्रविजय)


16 साल छद्मस्थ पर्याय किस तीर्थंकर का था ?

 (कुंथुनाथ)

 16 गोल विमान अग्यारवे बारवे देवलोक के कौनसे प्रतरमे है ? 

(प्रथम)


16 चोखुणे विमान अग्यार वे बारवे देवलोक के कौनसे प्रतर में है ?

(दूसरे)


16 त्रिकोण विमान अग्यारवे बारवे देवलोक के कौनसे प्रतर में है ?

(तीसरे)


16 त्रिकोण विमान कौनसे ग्रैवेयक में है ?

(अंतिम 3 ग्रैवेयक)


 16 नरकावास चोथी नरक के एकदिशा के कौन से प्रतर में है ?

(प्रथम-आर)


16 पंक्तिगत विमान नौ ग्रैवेयक के कौन से प्रतर में है ? 

(सातवे)


16 मण के आठ मोती घूमते हुए किस विमान में है ?

(सर्वार्थ सिद्धविमान)


16 मोती 8 मण के घुमते हुए किसविमान में है ? (सर्वार्थ सिद्धविमान)



16 हजार राणी किस राजा को थी ?

(कृष्ण महाराजा)


16 वी पाट पर (महावीरस्वामी के) कौन से आचार्य हुए ?

(सामन्त भद्रसूरि)


16 लाखजोजन प्रमाण कौन सा समुद्र है ?

(कालोदधिसमुद्र)

 16 लाख जोजन प्रमाण कौनसा द्वीप है ?

(अर्धपुष्करवर द्वीप)


16 गाथा किस सूत्र की है ?

(पुण्यपापकुलक)









🙏राजश्री गोसलिया चंद्रपुर महाराष्ट्र 

8830583582📞

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16