बारहखड़ी ख से
*🙏ज्ञान वीतराग वाटीका🙏*
*ता:-15.10.20*
*नोट:-उत्तर "ख" की बारह खड़ी से देना है।*
1.एक एकेन्द्रिय रत्न का नाम ?
*🅰खड्गरत्न।*
2.रामायण के एक पात्र का नाम ?
*🅰खरदूषण।*
3.शुक्लध्यान का आलम्बन कौन सा ?
*🅰खन्ति।*
4.मलयसुन्दरी रानी के आत्मज कौन ?
*🅰खन्दक ऋषि।*
5.प्रशस्त विनय के साथ भेदों में से एक ?
*🅰खड़ा होना।*
6.गौतमस्वामीजी के एक मित्र मुनि का नाम ?
*🅰खन्दकजी।*
7.क्रोधी व्यक्ति के मन में क्या रखता है ?
*🅰खार।*
8.ऐसी कौन सी टाई जो बहनें रसोई में काम लेती है ?
*🅰खटाई।*
9.ऐसा कौन सा दान जो दिया नहीं जाता ?
*🅰खानदान।*
10.दशवैकालिक सुत्र के तीसरे अध्ययन का नाम ?
*🅰खुड्डियायारकहा।*
*🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞*
*•~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~•*
*🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞*
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
*🌞क्रमांक- 216*
*28. संगम किसका दान देकर शालिभद्र बना?*
▶️खीर का
*29. देह की खाल उतारते-उतारते किस मुनि को केवलज्ञान हुआ?*
▶️खंधक
*30. स्पर्श इन्द्रिय के आठ विषयों में से एक ?*
▶️खुरद
*31. किस मुनि के पांच सौ शिष्यों को घाणी में पीला गया?*
▶️खंधक
*32. दुर्लभ राजा की राजसभा में आचार्य जिनेश्वरसूरि को कौनसा बिरुद दिया गया?*
▶️खरतर
*33. कुरगडु मुनि को किस दशा में केवलज्ञान हुआ था?*
▶️खाते-खाते
*34. कनककेतु के पुत्र का क्या नाम था ?*
▶️खंधक ऋषि
*35. मरुभूमि के चौथे भव के पिता का नाम क्या था?*
▶️खेचर राजा
*36. सुवर्णबाहु के श्वसुर का नाम क्या था?*
▶️खेचरेन्द्र
*37. कौन से युगलिक तिर्यंच मिथ्यादृष्टि हो होते हैं?*
▶️खेचर
*38. नरक के किस कांड की मोटाई 16 हजार योजन हैं?*
▶️खरकांड
*39. धारिणी रानी के पुत्र का नाम क्या था?*
▶️खंधक
*40. सभी जीवों से मित्रता रखने वाला सूत्र कौनसा है?*
▶️खामेमि सव्व जीवे
*41. क्षमा को प्राकृत में क्या कहा जाता है?*
▶️खंती
*42. अम्बिका देवी किस गच्छ की अधिष्ठायिका है?*
▶️खरतरगच्छ की
*43. वर्तमान में प्रचलित गच्छों में से सबसे प्राचीन गच्छ कौन-सा है?*
▶️खरतरगच्छ
*44. चन्द्रगुप्त के सोलह स्वप्नों में एक?*
▶️खद्योत का प्रकाश
*45. बत्तीस विजय में आवर्त्त विजय की राजधानी का नाम क्या है?*
▶️खडगी
*🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞*
*•~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~•*
*🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞*
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
*🌞क्रमांक- 215*
*10. नारकी जीवों को यातना देने वाले पंद्रह परमाधामी देवों में से एक ?*
▶️खरस्वर
*11. महावीर परमात्मा के कानों से खीले निकालने वाले वैद्य का नाम क्या था?*
▶️खरक वैद्य
*12. आकाश में उड़ने वाले प्राणी क्या कहलाते हैं?*
▶️खेचर
*13. रावण के एक भाई का नाम ?*
▶️खर
*14. चक्रवर्ती का आठवां रत्न कहाँ पर उत्पन्न होता है?*
▶️खजाने में
*15. फल चार आहार में से किस आहार की श्रेणी में आता है?*
▶️खादिम
*16. उड़ीसा राज्य में स्थित एक तीर्थ का नाम, जिसके मूलनायक आदिनाथ परमात्मा है?*
▶️खण्डगिरि
*17. राजस्थान में स्थित परमात्मा महावीर का एक तीर्थ ?*
▶️खींवसर
*18. मोतीशा शेठ के पुत्र का नाम, जिसने मोतीशा टूंक की प्रतिष्ठा करवायी ?*
▶️खीमचंद सेठ
*19. एक सूत्र, जिसके द्वारा देव और गुरु दोनों को वंदन किया जाता है?*
▶️खमासमणा
*20. 28 प्रकार लब्धियों में से एक?*
▶️खेलोसहि
*21. अकबर प्रतिबोधक दादा जिनचंद्रसूरि की जन्म स्थली कौनसी है?*
▶️खेतसर
*22. काकंदी नगरी के रहने वाले एक गाथापति का नाम बताओ।*
▶️खेमक
*23. कठिन तपाराधना करके देवलोक में जाने वाले संन्यासी कौन थे?*
▶️खंधक
*24. कौनसे आहार से पेट नहीं भरता किन्तु भूख थोड़ी शांत होती हैं?*
▶️खादिम
*25. दूध के पांच निवियातों में आने वाली एक सामग्री ?*
▶️खीर
*26. शिष्य की आसक्ति से किस ऋषि की आराधना अटकी ?*
▶️खंधक ऋषि की
*27. किस लब्धि वाले का थूक लगाने से कुष्ट रोग नष्ट हो जाता है?*
▶️खेलोसही
*🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞*
•~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~•
*🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞*
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
*🌞क्रमांक- 214*
*
*🌞ख उत्तरावली🌞*
*1. जय तिहुअण स्तोत्र की रचना किस नगर में हुई ?*
▶️खंभात मे
*2. तीन इन्द्रियों वाले एक जीव का नाम ?*
▶️खटमल
*3. जिनप्रभसूरि की माता का नाम क्या था?*
▶️खेतलदेवी
*4. राक्षस जाति के देवों का चिह्न क्या होता है?*
▶️खटवांग
*5. कलिकाल केवली जिनचंद्रसूरि का अंतिम चौमासा किस नगर में हुआ था?*
▶️खण्डसराय में
*6. जंबूद्वीप प्रज्ञप्ति के पांचवें अधिकार का नाम क्या है?*
▶️खण्डयोजनाधिकार
*7. शत्रुंजय पर स्थित नौ टूंकों में से एक टूंक ?*
▶️खरतरवसही
*8. कुंती नगर के राजा पुरिससेन के साले का नाम क्या था?*
▶️खंदक मुनि
*9. नारकी जीवों को नरक में मिलने वाले स्पर्शों में से एक?*
▶️खड्ग के समान
*🌞श्री जैन स्वाध्याय संघ अहमदाबाद-रतलाम🌞*
*•~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~•*
*🌞जिज्ञासा के मोती समाधान की चमक🌞*
🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞
*🌞क्रमांक- 217*
*46. महाविदेह की 32 विजय में से सुवल्गु विजय की राजधानी का नाम क्या हैं?*
▶️खड्गपुरी
*47. असंज्ञी तिर्यंच पंचेन्द्रिय में एक धनुष्य की अवगाहना किसकी होती है?*
▶️खेचर की
*48. गुणशस्त्रपुर नरेश को विद्या बल से झुकाने वाले कौन से आचार्य थे?*
▶️खपुटाचार्य
*49. कालिक सूत्रों में से एक?*
▶️खुड्डियाविमाणपविभत्ति
*50. दीक्षा के बाद 23 तीर्थंकरों का प्रथम पारणा किस द्रव्य से हुआ?*
▶️खीर से
*51. अवन्ति के रहने वाले राजकुमार का नाम ?*
▶️खड्गकुमार
*52. सम्मेतशिखर का अंतिम उद्धार धर्मसूरि के उपदेश से किस सेठ ने करवाया ?*
▶️खुशालचन्द सेठ ने
*53. जंबूद्वीप के एक सौ नब्बे क्या होते हैं?*
▶️खण्ड
*54. गौतम स्वामीजी ने 1500 नूतन मुनियों का पारणा किससे करवाया?*
▶️खीर से
*55. 'शाह' शब्द की रक्षा के लिए पूरे गाँव को बारह महिने तक भोजन किसने करवाया?*
▶️खेमा देदराणी ने
*56. गुरु के सामने कठोर, कर्कश व जोर-शोर से बोलने से कौनसा दोष लगता है ?*
▶️खद्ध
*57. चार इन्द्रियों वाला एक जीव?*
▶️खद्योत
*58. कुंथुनाथजी भगवान प्रथम भव में किस नगर के निवासी थे?*
▶️खडगी
*59. सामायिक में लगने वाले काया के 12 दोषों में से एक?*
▶️खुजली करना
*60. जड़ सहित रोग मिटाने वाली लब्धि कौनसी है?*
▶️खेलोसहि
*61. उदयगिरि का अपरनाम क्या है?*
▶️खण्डगिरि
*62. बादर अप्काय के 17 भेदों में से एक ?*
▶️खट्टा जल/खारा जल
*63. श्रमण धर्म का सर्वप्रथम धर्म कौनसा है?*
▶️खंती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें