जनरल 12
🙏🏻🌹 ॐ अर्हम 🌹🙏🏻
आगम प्रतियोगिता
अ से प्रारम्भ होने वाले शब्द
1⃣ आबू का प्राचीन नाम ?
🅰 अबुर्द
2⃣ तीर्थंकऱ गर्भकाल से ही होते है ?
🅰 अवधि ज्ञानी
3⃣ राजा श्रेणीक का पुत्र ?
🅰 अभय कुमार
4⃣ अनुयोग व्यवस्था के संस्थापक का नाम
🅰 आर्य रक्षित
5⃣ 72 बहतर कलाओं में से एक
🅰 असि
6⃣ भगवान ऋषभ की निर्वाण भूमि ?
🅰 अष्टापद पर्वत
7⃣बाहुबलि को केवलज्ञान उतपन्न होने में कोनसा तत्व अवरोधक था ?
🅰 अहंकार
8⃣ 22 वें तीर्थंकऱ का नाम?
🅰 अरिष्टनेमि
9⃣ काल के एक भाग का नाम ?
🅰 अवसर्पिणी काल
1⃣0⃣ इंद्रभूति यज्ञ के लिए कोनसी नगरी में गये?
🅰 अपापा नगरी
अंत में ट शब्द आना चाहिए
1⃣1⃣ आगार का अर्थ है ?
🅰 छूट
1⃣2⃣ एक बेइंद्रिय जीव ?
🅰 लट
1⃣3⃣ प्रभु महावीर ने केवलज्ञान पाया वह स्थान ?
🅰ऋजुबालिका तट
1⃣4⃣ श्रेणिक राजा ने अभय कुमार से कहा मेरी दृष्टि से जा ?
🅰 हट
1⃣5⃣ गणधर द्वारा रचित सूत्रों को कहा जाता है ?
🅰 अंगप्रविष्ट
1⃣6⃣ कोनसा जीव खाती है पर पीती नही ?
🅰 लट
1⃣7⃣ मल्ली नाथजी ने पूर्वभव में किया था ?
🅰 कपट
1⃣8⃣ राजा पहनते सिर पर ?
🅰 मुकुट
1⃣9⃣ टीवी से संस्कार होते है ?
🅰 नष्ट
2⃣0⃣ भगवान पार्श्वनाथ का प्रथम पारणा हुआ था?
🅰 कोपकट
अंत में ठ शब्द आना चाहिए
2⃣1⃣ धन का रागी तन का त्यागी ?
🅰 मम्मण सेठ
2⃣2⃣ शकेंद्र के पूर्वभव का नाम ?
🅰 कार्तिक सेठ
2⃣3⃣ पार्श्वनाथजी के प्रति प्रतिशोध की भावना रखने वाला कौन ?
🅰 कमठ
2⃣4⃣ श्रीपाल रास का खलनायक है ?
🅰 धवल सेठ
2⃣5⃣ माता मरु देवी ने कितनी हजार पीढियां देखि ?
🅰 6 5 पैंसठ , हजार
2⃣6⃣ शील के पालक थे ?
🅰 विजय सेठ
2⃣7⃣ प्रशंसनीय पुरुष कितने ?
🅰 63 त्रिरेष्ठ शलाका पुरुष
2⃣8⃣ व्यवहार समकित के कितने बोल है ?
🅰 67 सड़सठ
2⃣9⃣ शालीभद्रजी के पिता कोन थे ?
🅰 गोभद्रर सेठ
3⃣0⃣ जम्बूद्वीप के कितने विजय में तीर्थंकऱ है?
🅰 आठ
अंत में र शब्द आना चाहिए
3⃣1⃣ ऐसा कोनसा "सार " है जहाँ व्यक्ति फँसा रहता है ?
🅰 संसार
3⃣2⃣ यह "सर" गन्ध फैलाता है ?
🅰 केसर
3⃣3⃣ जिस "वर" की साधु रक्षा करते है ?
🅰 स्थावर
3⃣4⃣ यह "सर मिले तो लाभ उठाना चाहिए ?
🅰 अवसर
3⃣5⃣ नाकोड़ा तीर्थ स्थल कोनसे जिले में स्थित है?
🅰 अलवर
3⃣6⃣ सिद्वो में क्या नही है?
🅰 शरीर
3⃣7⃣ भगवान महावीर को कोनसा रोग हुआ ?
🅰 अतिसार
3⃣8⃣ धर्म भावना किसने भाई ?
🅰धर्म रूचि अणगार ने
3⃣9⃣ छः पर्याप्ति में से एक ?
🅰 आहार , या शरीर
4⃣0⃣ श्रीकृष्ण के भाई ?
🅰 जराकुमार
कोन किसके लिए प्रसिद्व हुए
जैसे:- विजय सेठ ---ब्रह्मचर्य
4⃣1⃣ जगडुशा ----दान
4⃣2⃣ धन्ना अणगार---तप
4⃣3⃣ खन्दक मुनि --क्षमा
4⃣4⃣ गौतम स्वामी ---विनय
4⃣5⃣ एकलव्य ---गुरु भक्ति
4⃣6⃣ श्रवण कुमार ---मातृ- पितृ भक्ति
4⃣7⃣ सुलसाश्राविका --धर्म श्रद्धा
4⃣8⃣ कपिल मुनि --- तृष्णा नियंत्रण
4⃣9⃣ करगड़ू मुनि ---नम्रता
5⃣0⃣ जीर्ण सेठ --- शुभ भावना
बूझो तो जाने , धार्मिक पहेलियां
5⃣1⃣ चवदा चुक्या ,बारह भूल्या,नव का नही जाने नाम ।नगर ढिंढोरो पिटिया श्रावक मारो नाम ?
🅰 मिथ्या दृष्टि श्रावक
5⃣2⃣ आंसू आये जब आँखों में, छः मासी तप का लाभ मिला ,भगवान के शिष्यत्व में ,स्व पर का कल्याण किया ?
🅰 चन्दनबाला
5⃣3⃣ श्री कृष्ण का पुत्र हुआ ,अभिग्रह मेने धार लिया । आहार पानी मिला नही , लड्डू से केवल ज्ञान हुआ ?
🅰 ढंढण मुनि
5⃣4⃣ ब्रह्मचर्य को मेने पाला था , माता को मैने धैर्य बंधाया था । भक्त और भगवान के बीच , अनुपम प्रेम दर्शाया था ?
🅰 हनुमानजी , भीष्म पितामह
5⃣5⃣ नाना से युद्व किया ,पिता को डाला कैद में ।हार गया ,राज गया और गया नर्क में ?
🅰 कोणिक
5⃣6⃣ में आई थी वनस्पति से , गई हाथी के ओहदे से । मोक्ष नगर का दरवाजा खोल, मोक्ष पहुंची सबसे पहले ?
🅰 मरुदेवा
5⃣7⃣ पाप मेरे से बहुत हुआ , छः महीने में काट दिया । लोगो ने मुझे दी गालियां फिर भी मेने सहन किया ?
🅰 अर्जुनमाली
5⃣8⃣ मेरे से बड़ा कोई नही , ऐसा मैंने सोचा था । चरण आगे बढ़ते ही? केवलज्ञान मुझे हुआ
🅰 बाहुबलीजी
5⃣9⃣ कंगन की आवाज सुन , एकत्व भावना भाई थी शकेंद्र ने पृच्छा कर महिमा खूब गाई थी ?
🅰 नमि राजर्षि
6⃣0⃣ सयंम की हुई भावना , रोग सब दूर हुआ । नाथ कोन , अनाथ कोन, इसका मुझको ज्ञान हुआ ?
🅰 अनाथी मुनि
विषय:- आगम के प्रश्न ---में हूं कौन ?
6⃣1⃣ मुझे बेड़ियों में बांध कर रखा गया ?
🅰 मानतुंग आचार्य
6⃣2⃣ मेरे सिर पर जलती सिगड़ी रखी गई है ?
🅰 गजसुकुमार मुनि
6⃣3⃣ हमे लोहे के गर्म आभूषण पहनाये गये ?
🅰 पांच 5 पांडव मुनि
6⃣4⃣ मैंने 700सों मुनिराज का उपसर्ग दूर किया ?
🅰 विष्णु कुमार मुनि
6⃣5⃣ मुझे भस्मक व्याधि नामक रोग हुआ ?
🅰 आचार्य समन्तभद्र
6⃣6⃣ मेरे क्रोध से द्वारिका जली ?
🅰 द्वेपायन ऋषि
6⃣7⃣ में एक वर्ष तक कायोत्सर्ग में खड़ा रहा ?
🅰 बहुबलीजी
6⃣8⃣ मेरे गले में मरा हुआ सर्प डाला गया ?
🅰यशोधर मुनि
6⃣9⃣ मुझेअन्तरमुहूर्त में केवलज्ञान प्राप्त हुआ ?
🅰 भरत चक्रवती
7⃣0⃣ मुझे कानी स्त्री से मोह हुआ ?
🅰 पुष्पडाल मुनि
जैन धर्म से सम्बंधित प्रश्न ?
7⃣1⃣ लड्डू में से जल कान्त मणी किस सेठ को प्राप्त हुई ?
🅰 सेठ कृत पुण्य (कयवन्ना )
7⃣2⃣ स्पर्शनेन्द्रिय पर विजय प्राप्त करने वाले खाल उतरवाते खुदा को बने ?
🅰 खन्दक ऋषि
7⃣3⃣ जम्बू केवली के माता पिता का क्या नाम था ?
🅰 पिता ऋषभदत्त माता धारिणी
7⃣4⃣ संसार में और मुक्ति में साथ निभाने वाले कौन ?
🅰 जितशत्रु राजा, सुबुद्वि प्रधान ने
7⃣5⃣ अरहंत (महावीर ) की आशातना किसने की
🅰 जमाली ने
7⃣6⃣ राजा कोणिक के आदेश से वेश्या ने किस मुनि को पथभ्र्ष्ट किया ?
🅰 कुलबालक मुनि
7⃣7⃣ आजीवक मत का प्रवर्तक कोन था ?
🅰 गोशालक
7⃣8⃣ रोते रोते राम कोन बना ?
🅰 गौतम स्वामी
7⃣9⃣ भगवती की जोड़ कितनी रागिनियों में निबद्व हे?
🅰 501 (पांचसौ एक ) रागिनियों में
8⃣0⃣ में वैशाली में गधों से हल चलवा दूंगा यह प्रतिज्ञा किसने की ?
🅰 राजा श्रेणिक के पुत्र कोणिक ने
भावना से भावित हुए कोन
8⃣1⃣ बोधि दुर्लभ भावना किसने भाई ?
🅰 भगवान ऋषभ के 98 पुत्रों ने
8⃣2⃣ धर्म भावना किसने भाई?
🅰 धर्मरूचि अणगार ने
8⃣3⃣ एकत्व भावना कसने भाई ?
🅰 नमिराजर्षि ने
8⃣4⃣ अशुचि भावना किसने भाई ?
🅰 सनत कुमार चक्रवती ने
8⃣5⃣ आस्रव भावना किसने भाई ?
🅰 समुद्रपाल मुनि ने
8⃣6⃣ निर्जरा भावना किसने भाई ?
🅰 अर्जुन अणगार ने
8⃣7⃣ संसार भावना किसने भाई ?
🅰 धन्ना --शालीभद्रने
8⃣8⃣ अशरण भावना किसने भाई ?
🅰 अनाथी मुनि ने
8⃣9⃣ अत्यंत भावना किसने भाई ?
🅰 मृगापुत्र ने
9⃣0⃣ लोक स्वरूप भावना किसने भाई ?
🅰 शिवराजर्षि ने
"उ" प्राम्भ होने वाले शब्द
9⃣1⃣ पार्श्व स्तुति का एक मंत्र ?
🅰उव्सग्गहर स्त्रोत।
9⃣2⃣ एक दण्डक का नाम?
🅰 उदधि कुमार
9⃣3⃣ वायुकाय का एक?
प्रकार
🅰 उत्कलिका वायु
9⃣4⃣ त्रसकाय का एक प्रकार ?
🅰उद्भिज
9⃣5⃣ सत्यवचन योग का एक प्रकार ?
🅰उपमा सत्य
9⃣6⃣ स्पर्शनेंद्रिय का एक विषय ?
🅰उष्ण स्पर्श
9⃣7⃣ आत्मा का एक प्रकार ?
🅰उपयोग आत्मा
9⃣8⃣ निर्जरा का एक प्रकार ?
🅰 उनोदरी
9⃣9⃣ द्रव्येन्द्रिय का एक प्रकार ?
🅰 उपकरण
1⃣0⃣0⃣ एक राजर्षि का नाम ?
🅰 उदई राजर्षि
https://www.facebook.com/groups/161379847558821/?ref=share
07 - 10 - 2020
Rita Ji Shah
Topic -::- *बुद्धि लगाओ👩🏻🎓 ,,फूल खिलाओ*🌺🌸🌺
1️⃣ *कमल मे कीचड़ पैदा हुआ* ❓
🅰️ *कोणिक*
2️⃣ *किचड मे कमल उत्पन्न हुआ*❓
🅰️ *उदायन / हरिकेशी*
3️⃣ *कुंभ की बेस्ट ब्यूटी*❓
🅰️ *मल्ली कुँवरी जी*
4️⃣ *खूनी मिट कर मुनि बने*❓
🅰️ *अर्जुनमालीजी*
5️⃣ *नाइट मे लाइट की*❓
🅰️ *मृगावती जी/ चंदनबाला जी*
6️⃣ *आर्ट बताते हुए अरिहंत बने*❓
🅰️ *इलाचीकुमारजी*
7️⃣ *हरण ने आखिर हरण किया*❓
🅰️ *नेमनाथजी*
8️⃣ *सुख भूले,,दुख भूले,,,आँसू से इच्छा पूर्ण हुई*❓
🅰️ *चंदनबाला जी*
9️⃣ *मकान मे महात्मा हुए*❓
🅰️ *भरत महाराजा*
1️⃣0️⃣ *देह मे जहर,, फिर भी वदन मे शांति*❓
🅰️ *परदेशीराजा*
1️⃣1️⃣ *देह स्वरुप नष्ट करके आत्म स्वरुप प्रगट किया*❓
🅰️ *सुंदरीजी*
1️⃣2️⃣ *जनेता मोक्ष में,,पुत्र भवभ्रमण मे*❓
🅰️ *सुदर्शनाजी / जमाली*
1️⃣3️⃣ *जंगल मे मंगल किया*❓
🅰️ *नयसारजी*
1️⃣4️⃣ *गुफा मे गौरव बढाया*❓
🅰️ *राजुल जी*
1️⃣5️⃣ *गुच्छा देखकर फोरेन छोडा*❓
🅰️ *आर्दकुमार*
1️⃣6️⃣ *संध्या देख के सजाग हुए*❓
🅰️ *हनुमानजी*
1️⃣7️⃣ *मन से कर्म बंध किया और मन से ही छोडा*❓
🅰️ *प्रसन्नचंद्र राजर्षि*
1️⃣8️⃣ *थक थक के थकान उतारी*❓
🅰️ *कृष्ण महाराजा*
1️⃣9️⃣ *त्रस पे बैठ के सिद्ध हुए*❓
🅰️ *मरुदेवा माता*
2️⃣0️⃣ *तन के दर्द से भव का दर्द मिटाया*❓
🅰️ *अनाथीमुनी*
2️⃣1️⃣ *टेस्ट लेने गये खुद टेस्टी बन गये*❓
🅰️ *ईन्द्रभूति आदि 1️⃣1️⃣ गणधर*
2️⃣2️⃣ *ठोकर खा के ठाकुर हुए*❓
🅰️ *मेघमुनिजी*
2️⃣3️⃣ *दुध पी के देवलोक गया*❓
🅰️ *चंडकौशिक*
2️⃣4️⃣ *हाथ देख के नाथ रोये*❓
🅰️ *शंखराजा*
2️⃣5️⃣ *सवा लाख जमाई के ससुर*❓
🅰️ *रावण*
2️⃣6️⃣ *अनाथ को देख के सनाथ हुए*❓
🅰️ *श्रेणीक महाराजा*
2️⃣7️⃣ *चल के श्मसान गये*❓
🅰️ *गजसुकुमाल मुनिजी*
2️⃣8️⃣ *चोर बनकर गये निर्गंथ बन गये*❓
🅰️ *प्रभव चोर*
2️⃣9️⃣ *धन के रागी तन के त्यागी*❓
🅰️ *मम्मण शेठ*
3️⃣0️⃣ *बिन्दु देख के बुद्ध हुए*❓
🅰️ *धन्नाजी*
3️⃣1️⃣ *भागते भागते भाग्यवान हुए*❓
🅰️ *रोहिणियो चोर*
3️⃣2️⃣ *योगी देख के भोगी हुए*❓
🅰️ *रथनेमी जी*
8240779932-
ज्ञान वीतराग वाटिका
तारीख-12.10.20
Topic- तीर्थ
1️⃣किस तीर्थ की यात्रा चरम शरीरी जीव ही कर सकते हैं❓
🅰️ अष्टापद
2️⃣जहां चारों तीर्थ नहीं हो,वह कौन-सा देश कहलाता है❓
🅰️ अनार्य देश
3️⃣रत्नो की चौबीस प्रतिमाओं का तीर्थ,जो आज अदृश्य हो चुका❓
🅰️अष्टापद
4️⃣छट्ठे आरे मेकौन से तीर्थ का नाम नंदभद्रगिरि होगा❓
🅰️ गिरनार
5️⃣विमल मंत्रीश्वरजी ने कौन से तीर्थ की नींव को सोने-चांदी के खंडों से भरा❓
🅰️कुंभारिया जी
6️⃣कौन से तीर्थ पर देवों ने धूल की वृष्टि की❓
🅰️वीतभयपतनम
7️⃣भानुमलजी द्वारा निर्मित चार मंजिला भव्य जिनालय कौन सा तीर्थ है❓
🅰️कापरडा जी
8️⃣ 9 मंजिला 84 भूगर्भ का कौन-सा तीर्थ बनना था लेकिन वह 3 मंजिल और 9भूगर्भ कि बना
🅰️ राणकपुर
9️⃣किस तीर्थ पर गौतम स्वामी ने
जयउ सामिय की महिमा गान किया❓
🅰️ सांचोर( सत्यपुर)
🔟किस तीर्थ के ग्रामीण लोग भगवान को धर्मराज के नाम से पुकारते हैं❓
🅰️रत्नपुरी
*सवाल__4️⃣*
*इन सवाल के जबाब सिर्फ दो अक्षरों में ही आने चाहिए* ❓
1 रावन ने क्या बनकर जान गवाई❓
जोगी
2 रक्षा के लिये कवच किसे मिला था❓
कर्ण
3 सुर्यपन्नती क्या है❓
सुत्र
4मकर यह क्या कहलाती है❓
राशी
5असुर किस स्वभाव वाले होते है❓
क्रुर
6ऋग्वेद यह क्या है❓
वेद
7 देवभद्र की माता का नाम क्या था❓
यशा
8 रवंथ कौन कर सकता है❓
पशु
9कर्म कितने है❓
आठ
10 काश्यप क्या कहलाता है❓
गोत्र
*ज्ञान वीतराग वाटिका*
*09:10:2020*
*प्रश्न*
टोँपिक : 72 संख्या की प्रश्नोत्तरी से :
🅿️1️⃣ 72 लाख भवन किसके हैं ?
🅰️ 1️⃣ स्वणॅ कुमार
🅿️2️⃣ 72 हजार नागकुमारदेव किस समुद्र के पानी के भरावे को रोकते हैं ?
🅰️2️⃣ लवण समुद्र
🅿️3️⃣ 72 चंद्र और सूयॅ किस द्वीप में हैं ?
🅰️3️⃣ पुष्कराधॅ
🅿️4️⃣ 72 हजार पुर किसको होते हैं ?
🅰️4️⃣ प्रत्येक चक्रवतीॅ
🅿️5️⃣ 72 देवकुलिका पर ध्वजा किसने चढायी थी ?
🅰️5️⃣ तेजपालमंत्री
🅿️6️⃣ 72 प्रतिमा अंबिकादेवी ने किस श्रावक को बतलायु थी ?
🅰️6️⃣ रत्नश्रावक
🅿️7️⃣ 72 सामंत किसकी आज्ञा में थे ?
🅰️7️⃣ कुमारपाल
🅿️8️⃣ 72 जिनालय किस मंत्री ने बनवाये ?
🅰️8️⃣ नाहडमंत्री
🅿️9️⃣ 72 लाख साधमिॅक का कर किसने माफ किया ?
🅰️9️⃣ कुमारपाल
🅿️1️⃣0️⃣ 72 हजार पुत्र किसके थे ?
🅰️1️⃣0️⃣ बाहुबलीजी का पुत्र चंद्रयशा
आज के जावब सरल हैं ।
Ajay bhandari
8160184818
जिन आज्ञा विरुध्द कुछ भी लिखा हो तो मिच्छामि दुक्कडं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
--सौ.संगिता भुरट
लोणावळा
प्रश्न सरल है सभी उत्तर देने का लक्ष्य रखे
उत्तर इस नंबर पर
8240779932
उषा सेठिया
Pathshala taken by
Rita Ji Shah
*ज्ञानार्जन परिवार*
*चलो वीर पाठशाला*
में जुड़ने के लिए संपर्क करें
रोहित जी डोसी -- 9983031963
*समय -::- दोपहर 2 से 2:30*
*रात 8:30 से 9*
आगम सम्मत प्रश्नोतरी मे जिन आज्ञा विरूद्व बताया हो तो तस्स मिच्छामि दु कडं
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें