25 क्रिया
🙏🙏 सादर जय जिनेन्द्र🙏🙏
आज मेरी क्लास का विषय 25 क्रिया है।
🅿1⃣ पहले बोलो श्रावक जी नवतत्व व 25 क्रिया का जानकार बने ---- " ये क्या है"❓
🅰1⃣ श्रावक जी के 21 गुण में पहला गुण ❗
🅿2⃣ व्देष रखना कौनसी क्रिया है❓
🅰2⃣ पाऊसिया ❗
🅿3⃣ राग- व्देष सहित देखना व स्पर्श करने से कौनसी क्रिया लगती है ❓
🅰3⃣ दिट्ठिया,पुट्ठिया❗
🅿4⃣ चीरना- फाड़ना अशुभ चिन्तन से कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰4⃣ वैदारणिया क्रिया❗
🅿5⃣ जीव अजीव को फैंकने से कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰5⃣ नेसत्थिया❗
🅿6⃣ अपचक्खाण वत्तिया क्रिया का अर्थ क्या है❓
🅰6⃣ प्रत्याख्यान नहीं लेने से लगने वाली क्रिया❗
🅿7⃣ केवल योग मात्र से लगने वाली क्रिया का नाम क्या है❓
🅰7⃣ इरियावत्तिया क्रिया❗
🅿8⃣ मायावत्तिया क्रिया के दो अर्थ लिखिए❓
🅰8⃣ 1)वक्रता( कपट), 2) कषाय मात्र( चारों कषाय)❗
🅿9⃣ पच्चीस क्रियाओं में सबसे भयंकर क्रिया कौनसी है❓
🅰9⃣ मिच्छा - दंसण- वत्तिया क्रिया❗
🅿🔟 बहुत लोगों के एक साथ समूह रुप से कर्मबंध कराने वाली क्रिया का क्या नाम है❓
🅰🔟 सामुदाणिया क्रिया❗
🅿1⃣1⃣ प्राणातिपात व आरंभ में क्या अंतर है❓
🅰1⃣1⃣ जीव हिंसा-- प्राणातिपात
आरम्भ-- जीव व अजीव दोनों से होता है❗
🅿1⃣2⃣ अनाभोगवत्तिया क्रिया किसे कहते हैं❓
🅰1⃣2⃣ जिस क्रिया में उपयोग शून्यता या अनाभोग हो❗
🅿1⃣3⃣ आणवणिया क्रिया कब लगती है❓
🅰1⃣3⃣ दूसरों पर हुकुम या आज्ञा देने से❗
🅿1⃣4⃣ मन वचन और काया की दुष्प्रवृत्ति से कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰1⃣4⃣प्रायोगिकी क्रिया (पओगिया)❗
🅿1⃣5⃣ शस्त्र निर्माण संयोजना व प्रयोग करने पर कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰1⃣5⃣ अहिगरणिया क्रिया❗
🅿1⃣6⃣हित व अहित की उपेक्षा करनेवाले को कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰1⃣6⃣अणवकंखवत्तिया क्रिया❗
🅿1⃣7⃣ "काइया" क्रिया कौनसे गुणस्थानक तक लगती है❓
🅰1⃣7⃣ 1से 6 गुणस्थानक तक❗
🅿1⃣8⃣ मायावत्तिया क्रिया कौनसे गुणस्थानक तक लगती है❓
🅰1⃣8⃣ 1से 10 गुणस्थानक तक नियमा❗
🅿1⃣9⃣ ""अकिरिय" जीव कौन होते हैं❓
🅰1⃣9⃣ 14 वें गुणस्थान व सिद्ध भगवान❗
🅿2⃣0⃣ न्यूनाधिक एवं विपरीत श्रद्धा को क्या कहते है❓
🅰2⃣0⃣ मिच्छादंसणवत्तिया❗
🅿2⃣1⃣ व्यापार में छल-कपट के प्रयोग से प्रमुख रूप से कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰2⃣1⃣ मायावत्तिया❗
🅿2⃣2⃣ किन जीवों को प्रथम पाँच क्रियाएँ नहीं लगती❓
🅰2⃣2⃣अप्रमत्तजीव को❗
🅿2⃣3⃣ परिगहिया क्रिया कौनसे गुणस्थान तक लगती है❓
🅰2⃣3⃣1 से 5 गुणस्थान तक❗
🅿2⃣4⃣आरम्भिया क्रिया कौनसे गुणस्थान तक लगती है❓
🅰2⃣4⃣ 1 से 6 गुणस्थान तक❗
🅿2⃣5⃣सूक्ष्म कषाय मात्र को भी जब तक आत्मा सेवन करता रहे, कौनसी क्रिया लगती है, तथा गुणस्थान कितने पावें❓
🅰2⃣5⃣ साम्परायिकी क्रिया तथा 1 से 10 गुणस्थान पावें❗
🅿2⃣6⃣ प्रथम गुणस्थान में कितनी क्रिया लगती है❓
🅰2⃣6⃣ 24❗
🅿2⃣7⃣ वीतराग सयोगी अवस्था वाले जीव को कौनसी क्रिया लगती है❓
🅰2⃣7⃣ ईर्यापथिकी क्रिया❗
🅿2⃣8⃣ कषायों के मंद होने पर क्रियाओं से होनेवाला कर्म बंध कैसा होता है❓
🅰2⃣8⃣ पुण्य रुप व हल्का बंध होता है❗(निकाचित नहीं)❗
🅿2⃣9⃣ क्रिया स्थान का दूसरा नाम सूयगडांग में क्या बताया है❓
🅰2⃣9⃣ दण्ड समादान❗
🅿3⃣0⃣ ईर्यापथिकी क्रिया वाला क्या सिद्ध बुद्ध मुक्त हो सकता है❓
🅰3⃣0⃣ हाँ, सिद्ध बुद्ध मुक्त होता है ।भजना से❗
🙏🙏 जिनाज्ञा विरुद्ध कुछ लिखा हो तो मिच्छामि दुक्कड़म्🙏🙏
ज्योतिडागा (सूरतगढ़)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें