अनमोल वचन पर प्रश्न
लो और कर्म छय करो🌹 🅿1⃣कम____ से कम ______ से कभी नुकसान नही होता 🅰1⃣खाने,बोलने 🅿2⃣समय बडा अनमोल है,________ खर्चने पर भी बीते हुए समय को खरीदा नही जा सकता 🅰2⃣करोड़ो मोहरें 🅿3⃣जिसने अपना ______ खो दिया,उसने सब कुछ खो दिया 🅰3⃣चारित्र 🅿4⃣_____सबसे बड़ा धन व सुख है 🅰4⃣संतोष 🅿5⃣_____ से आदमी की औकात और बुद्धि का पता लग सकता है 🅰5⃣वाणी 🅿6⃣मनुष्य अपने ____ में जैसा सोचता है,वैसा ही बनता है 🅰6⃣मन 🅰7⃣आदमी की आधी होशियारी उसकी _______ में है 🅰7⃣हिम्मत 🅿8⃣_____ के वृक्ष पर शांति का फूल लगता है 🅰8⃣मौन 🅿9⃣चिंतन एवं ____ से कही हुई बात पर पश्चात्ताप की जरूरत नही होती 🅰9⃣मनन 🅿1⃣0⃣____ ही मनुष्य के बंध और _____ का प्रधान कारण है 🅰1⃣0⃣मन,मोक्ष 🅿1⃣1⃣संत _ मिलन के समान कोई______ नही 🅰1⃣1⃣सुख 🅿1⃣2⃣______ के सामने महान संकट भी धुएँ के बादलो की तरह उड़ जाते है 🅰1⃣2⃣धैर्य 🅿1⃣3⃣सुख और दुख दोनो का असर जिस पर नही होता,वही सच्चा________ है 🅰1⃣3⃣आत्म साधक 🅿1⃣4⃣बातचीत का पहला अंग है सत्य,दूसरा है________,तीसरा है खुशमिजाजी और चौ...