फेस बुक2
फेस बुक 2
जो कृषि और पशुपालन आदि में निपुण थे, वे वैश्य कहलाये ।
हाँ' अथवा 'नहीं'
हां✅
वर्ण व्यवस्था-
आपने कर्म के आधार पर वर्णों की व्यवस्था की। जो लोग अधिक शूरवीर थे, शस्त्र चलाने में कुशल थे, संकट काल में प्रजा की रक्षा कर सकते थे और अपराधियों को दण्ड द्वारा शिक्षा देकर कुशल नागरिक बना सकते थे, उन्हें क्षत्रिय पद दिया। जो व्यापार- व्यवसाय तथा कृषि और पशुपालन आदि में निपुण थे, वे वैश्य कहलाये। जिन्हें सेवा का कार्य सौंपा वे शुद्र कहलाये। चौथे ब्राह्मण वर्ण की स्थापना आपके सुपुत्र भरत ने अपने
चक्रवर्ती काल में की। जो लोग अपना जीवन ज्ञानाभ्यास में लगाते, प्रजा को शिक्षा देते व समय -समय पर सन्मार्ग का उपदेश करते, वे ब्राह्मण कहलाये।
पहचानो कौन ?
मुझसे जीव उच्च गोत्र कर्म बाँधता है।
A वंदन
श्रीकृष्ण ने द्वारिका नगरी के विनाश का कारण भगवान (अरिष्ठनेमी) से क्यों पूछा?
A तीन खण्ड के अधिपति श्रीकृष्ण ने जब अपनी ही नगरी में अपने ही छोटे भाई निग्ग्न्थ साधु और वह भी भगवान अरिष्टनेमि के अन्तेवासी गजसुकुमाल मुनि की अकाल मृत्यु पर विचार किया तो उन्हें अपनी पुण्यवानी में मंदता होती दिखाई दी। उन्होंने सोचा- इन दिनों जब मेरे भाई की यह दशा हो गई तो अगले
दिनों मेरी तथा मेरी इस सुनहरी नगरी की और इस विशाल वैभव की क्या दशा होगी ? अनुमान है, इन चिन्ताओं से प्रेरित होकर श्रीकृष्ण ने भगवान से द्वारिका के विनाश का कारण पूछा हो।✅
हरिनगमैषी देव कौन है?
Aदेवद्विगनी क्षमाश्रमन की आत्मा
चौथे वर्ण की स्थापना भगवान ऋषभदेव जी के सुपुत्र भरत ने अपने चक्रवर्ती काल में की।
जो लोग अपना जीवन ज्ञानाभ्यास में लगाते, प्रजा को शिक्षा देते व समय -समय पर सन्मार्ग का उपदेश करते, वे क्या कहलाये ?
A ब्राह्मण
पार्श्वनाथ का विवाह किसके साथ हुआ-
A. श्री मृगावती B. श्री कर्मावती
C. श्री प्रभावती D.श्री धर्मावती.
A c
मुझे पहचानो -
मेरे 563 भेद हैं।
A जीव राशि
शिक्षा प्राप्ति में बाधक कारण नहीं है-
A.धन
B.प्रमाद C.अभिमान
D.रोग
A A
मुझे पहचानो -
मैं शरीर को स्थिर, वचन को मौन तथा मन को
एकाग्र रखकर किया जाता हूँ।
A काउसगग
मुझे पहचानो -
मैं दसवाँ भवनपति देव हूँ।
Aस्तनित कुमार
आदित्य किस जाति का देव है।
A.भवनपति
B. लोकन्तिक C.ज्योतिषी
D.वैमानिक
A B
भगवान सीमंधर स्वामी जी का छद्मस्त पर्याय कितना है ?
Aएक हजार पूर्व✅
भगवान सीमंधर स्वामी जी के धर्म परिवार में केवल ज्ञानियों की संख्या कितनी हैं ?
A 10 लाख
भगवान सीमंधर स्वामी जी की पत्नी बनने का किसे सौभाग्य प्राप्त हुआ ?
Aरुक्ष्मणि जी ✅
अस्थिर आत्माओं को धर्म में स्थिर करते हैं-
A.अरिहंत B. आचार्य
C. उपाध्याय D. सिद्ध
A C उपाध्याय जी✅
भगवान सीमंधर स्वामी जी के शासन देव कौन हैं ?
चांद्रायण यक्ष ✅
भगवान सीमंधर स्वामी जी का गृहस्थ पर्याय कितना है ?
A 83 लाख पूर्व ✅
दूसरे की चुगली करना पाप है-
A.पैशुन्य B.परपरिवाद
C.अभ्याख्यान
D. कलह
A A
भगवान सीमंधर स्वामी जी के शासन देवी कौन है ?
Aपंचागुली देवी जी✅
भगवान सीमंधर स्वामी जी के धर्म परिवार में श्रावकों की संख्या कितनी है ?
A 900 करोड़✅
कायोत्सर्ग की काल मर्यादा है-
A. निश्चित नहीं B. 48 मिनिट
C.1 मुहूर्त D.1 घड़ी
A A निश्चित नहीं✅
हमे नरक और निगोद में नो एन्ट्री
A 5 अनुत्तर विमान के देव
मै खातापिता हुं फिरभी मेरी गिनती तप में की जाती है.
Aकायोत्सर्ग तप
Yes / No -
अयोगी में से सयोगी बनते है ?
No
ज्ञानी मुझे बांधते है अज्ञानी नही बांध सकते
A तीर्थंकर नाम कर्म
भव्यत्व गुण
किसको कहते है,?
Aभव्यत्व यानी मोक्ष प्राप्ति की योग्यता
मैने संयम लेके शादी की फिरभी उसी भवमें मोक्ष मिला.
आद्र कुमार
तीन गतिके जीव मेरी सेवा करते है.
A चक्रवर्ती जी
ध्यान भी है और तिर्थंकर का नाम भी है ?
Aधर्म ध्यान
धर्म नाथ जी
तत्व भी है और द्रव्य भी है ?
A✅🅰️ सिर्फ जीव
Yes/ No -
अशरीरी में से सशरीरी होते है ?
✅🅰️ No
अशरीरी में से सशरीरी नही होते
हरिनगमैषी देव किस पद पर आसीत है?
Aशक्रेन्द्र की पैदल सेना का अधिपति =सेनापतिदेव ✅
जीवत्व गुण किसको कहते है,?
A
जीवत्व यानी चैतन्य
सम्यग ड्रस्टी जीव के लिए ,,,
कितने स्थान बन्ध है,
कौनसे,नाम,?
1 नरक का आयुष्य
2 तिर्यंच का
3 स्त्री वेद का
4 नपुंसक वेद का
5 भवनपति का
6 वाण व्यंतर का
7 ज्योतिषी का बंध करता नही
मृगापुत्र लोढ़िया का वर्णन कौनसे आगम में आता है ?
A✅🅰️ दुख विपाक सूत्र का पहला अध्ययन
देवलोक भी है और चक्रवर्ती भी है ?
Aसनन्त कुमार
मैं वंदनीक था तो निंदकभी बना
Aकुरगुदू मुनि जी.... (जो भूख के कारण...घड़ा भरकर भात संवत्सरी के दिन भी खाते थे)
आवश्यक भी है और तप का एक प्रकार भी है ?
Aकाउसग्ग
Yes /No -
परिग्रह एक प्रकार का मिथ्यात्व है ?
A✅🅰️ No
परिग्रह मिथ्यात्व नही बल्कि पाप, संज्ञा है
देव कोई भी हो क्या श्रद्धासे स्मरण करने से
समकित प्राप्त हो सकता है,?
Aनहीँ
प्रेरणा देनेवाले हो गये बरबाद और प्रेरणा लेनेवाले बन गये परमात्मा.
Aखंदक ऋषिजी के 500 शिष्य ?
जवाब के अंत मे ' रिक ' -
काव्यशास्त्र का अभ्यासी
A✅🅰️ अलंकारिक
जवाब के अंत मे रिक -
वार्षिक
✅🅰️ सांवत्सरिक
जवाब के अंत मे ' रिक ' -
रुषभदेवजी के मुख्य गणधर जी
✅🅰️ पुंडरीक जी
जवाब के अंत मे ' रिक ' -
भरत क्षेत्र के एक वासुदेव
✅🅰️ पुरुष पुंडरीक जी
जवाब के अंत मे ' रिक ' -
सामायिक का एक प्रकार
✅🅰️ इतवरिक
जवाब के अंत मे ' रिक ' -
एक शरीर
✅🅰️ औदारिक
पहेली - मैंने की बेटी की शादी ,जमाई को मार दिया , लाखो वर्षों का था बदला , खड़े खड़े काल किया
✅🅰️ सौमिल ब्राह्मण जी-
मृगापुत्र के अतीत की कहानी किसने किससे सुनी ?
✅🅰️ वीर प्रभु से गौतम स्वामीजी ने
-आत्मा के परिणामो को जो कलुषित करता है उसे क्या कहते है? कितने प्रकार है ?
✅🅰️ 4कषाय।
कौनसे कर्मो से 18,
दोष का नाश होता है,?
A4 घाती कर्मों के नाश से
तीर्थकर मुख्य कौनसे
धर्म की प्ररूपणा
करते है,?
A आगार औऱ अनगार धर्म की
12 व्रत में से एक भी व्रत न पाला तो भी तिर्थंकर कौन बनेंगे ?
✅🅰️ श्रेणिकजी और श्री कृष्णजी
चार अनुत्तर विमान में जीव दो बार से अधिक जन्म नहीं लेता है ।
उत्तर 'हाँ' अथवा 'नहीं में दीजिए -
हाँ
मैं वह राशि हूँ जिसके सभी भवी जीव अवश्य मोक्ष में जाते हैं?
व्यवहार राशी✅
स्त्री लिंग एक समय में उत्कृष्ट कितने मोक्ष जा सकते हैं ?
20 ✅
महावीर स्वामी के शासन में दीक्षा पर्याय किनका सब से ज़्यादा रहा और उनका आयुष्य कितना था ?
वज्रसेनसूरीश्वरजी – दीक्षा पर्याय – 120 वर्ष और कुल उम्र 128 वर्ष✅
9️⃣🚗🙏 -
🟢 वर्ण वाले भगवंत शासन रूप केबिनेट में शिक्षण मंत्री है या नही ?
✅🅰️ हा उपाध्याय जी है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें