फेसबुक 4


द्रव्य हिंसा व भाव हिंसा में क्या सम्बंध है?

Aद्रव्य हिंसा व भाव हिंसा में घनिष्ट संबंध है जहां द्रव्य हिंसा होती है वहां भाव हिंसा अवश्यक होती है। जहां भाव हिंसा हो वहां आवश्यक नहीं है कि द्रव्य हिंसा भी हो।✅

काजल की कोठरी में रहकर भी बिना दाग निकलने वाले मुनि कौन?

A स्थूलिभद्र जी

मुझे पहचानों
मैं जीवोंको राजा से रंक और रंक से राजा बनाता हुं.।

Aकर्म

वापस ले लो आपका वेश, मुझे ऐसे गुरुके शिष्य को गुरु नही बनाना है.

हॉलिक किसान

कच्चे धागेसे बंध गया मैं 12साल.


A आद्रकुमार जी

🎉 नवकारमंत्र में व्यक्ति या नाम पूजा नही लेकिन ____ पूजा है

Aगुण


थोडासा धक्का लगा तो गीर गये, किधर गया बल ?

A विश्व भूति मुनि को विशाखा नंदी ने कटाक्ष करते हुए कहा


भाई की बात सुनी नही तो बैठा हुं नरक में.

ARamesh Jain ji
 पूर्व भव में  भाई चित की बात संभूति ने नहीं सुनी थी। और निदान कर लिया था।
7  वी नरकमें...... ब्रह्मदत्त चक्रवर्ती?☝️


लेश्या द्वार - अलेशी के दंडक कितने ?

A1
 मनुष्य का

अगर कोई मुझे वाद में हरायेगा तो मैं उसका शिष्य बन जाउंगा

ASiddhsen divakarji


अपनी कुरूपता के कारण तिरस्कार पाकर किस मुनि ने सुंदर , मनोहर,बनने के लिए निदान किया?


नंदीषेण मुनि



🤔 अंक में जवाब - पर्याप्ति , लेश्या , क़ाय , तप , आरा ,

✅🅰️ तप 12 है बाकी सब का जवाब 6


अंक में जवाब -
तत्व , ग्रैवेयिक , पद , निधान ,वासुदेव , बलदेव, लौकांतिक देव , पुण्य के प्रकार
A सभी 9

तीर्थंकर गोत्र बंध के लिए कितने बोल का उल्लेख किया गया है ?

A20 बोल

आराधना का बडा दुश्मन कौनसा है ?
A प्रमाद


🐚 लांछन वाले तीर्थंकर ने कौन से भव में तीर्थंकर नाम कर्म बांधा ?
7 वे भव में शंख राजा के

अनुमोदना
उत्तराध्यान सूत्र अध्ययन-३ : चतुर गीय

Aमनुष्य भव
जिन वाणी
श्रद्धा
सम्यक पुरुषार्थ

प्रश्न- : चार बोलों की दुर्लभता कौन सी कही है ?

सुपात्रदानसे सम्यकदर्शन हम दोनोंने पाया

कई उदाहरण है  -नयसार जी,धन्ना सार्थवाह , रेवती जी,हरिवाहन राजा, शंख कुमार,संगम गोवाल(शालीभद्र का पूर्वभव ) सुबाहु कुमार का पूर्वभव आदि


किसके पिता अपने सुंदर रूप के कारण , स्त्री वल्लभ बनकर, जग में प्रसिद्ध हुए?

Aश्रीकृष्ण के पिता वासुदेव के


गोशालक जी ने, 18 पापों में से अपने किस पाप की आलोचना नहीं की थी?


AMrushavad


तीर्थ 🙏

उस तीर्थ का क्या नाम है जहाँ महावीर स्वामी जी के जीवित बिंब भराये हूए है❓

Aनाणाबेडा़ (नांदिया)


मैंने एक तीर से दो शिकार किये.
A श्रेणीक जी


मेरे जीजाजी ने शंका के कारण मेरी चमड़ी उतारवाइ थी!


A स्कधंकमुनीज


लग्नमंडप में मिला मुझे पंचमज्ञान

A गुण सागर जी


सामायिक में पानी के लिए कौन से शब्द का प्रयोग किया गया है?

A दग,,,,सचित पाणी,(इरिया वाहिया सूत्र)
पाणं,,,,अचित पानी,,,(12व्रत)

आने वाली चौबीसी में सामायिक का कौन सा पाठ बदल जाएगा?

Aलोगग्स का पाठ नही बदलेगा लेकिन सिर्फ तीर्थंकर के नाम बदलेंगे,

लोगग्स का पाठ  साश्वत है,,,,
अनुयोग द्वार सूत्र में लोगग्स का नाम उक्कितन
"उत्कीरतन,"कहा है,ओर इनका नाम साश्वत बताया है,,,,
जिस समय मे जितने तीर्थंकर होते है उस समय गणधर भगवंत इनके नाम
ये लोगग्स सूत्र में गूंथते है,
लोगग्स का पाठ 32 में आवश्यक सूत्र में भी बताया है,,,,ओर इनका दूसरा नाम,चतुर्वि शन्ति स्तव भी है,


हमे पहचानो

मेरी भाभी मेरे लिए तारणहार हुइ!
A रथनेमि


सिर्फ ' अ ' से -

आत्मा का स्वरुप ?

Aअरूपी अविनाशी,



तीर्थ 🙏

श्रीपाल जी और मयणासुंदरी जी जिस प्रतिमा के समक्ष नवपद जी की आराधना की वह प्रतिमा जी अभी किस तीर्थ में है❓®️🕊
A उज्जैन


दंडक द्वार -

सभी संस्थान के दंडक कितने ?

A ✅🅰️ 2 दंडक
तिर्यंच पंचेन्द्रिय ओर मनुष्य ये दो दंडक में सभी संस्थान होते है


में मनुष्य भव हार गया
लेकिन
तिर्यचं भव जीत गया!

सही जवाब
चंडकौशिक ✅✅✅


कितने हज़ार गायों का एक गोकुल होता है ?
A 10,000

सामायिक कौन सी जाति के जीव करते हैं?


Tiryanch aur manushya dono

A पंचेन्द्रिय






अनुमोदना



.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16