मुनि राज को उपसर्ग
मुनि राज को उपसर्ग
1⃣ किस मुनि के सर पर अंगिटी रखा?
🅰 गजसुकुमाल जी ।
2⃣ किस मुनि को भस्म व्याधि रोग हुआ था ?
🅰 आचार्य सामंत भेद स्वामी जी ।
3⃣ किस मुनिराज ने अपना क्रोध भक्ति द्वारा दुर किया ?
🅰 मुनि वादीराज जी ।
4⃣ किस मुनि को मुनि उपसर्ग मे लोहे के आभूषण पहनाए ?
🅰पांच पांडव जी को ।
5⃣ यशोधर मुनि के गले मे किसने मरा हुआ साँप डाला ?
🅰 राजा श्रेणिक जी ।
6⃣ किस मुनि राज को अंतर्मुहूरत मे केवलज्ञान हुआ?
🅰 भरत चक्रवर्ती जी ।
7⃣ इस काल मे कोन से मुनिराज परमात्मा मोक्ष गये ?
🅰 अन्नतवीर मुनि आदि पुराण के अनुरूप ।
8⃣ पुष्पडाल मुनि का मोह किस मुनिराज ने दूर किया ?
🅰 वारिषेण मुनि ने ।
9⃣ बाली मुनिराज के पैर के अंगूठे से पर्वत के नीचे कौन दब गया ?
🅰 प्रति नारायण रावण ।
🔟 सुकुमाल मुनिराज को कौन खाता रहा ?
🅰 पूर्व पर्याय की भाभी का जीव बाघ ।
1⃣1⃣ सुकोशल मुनिराज को भासन किसने किया ?
🅰 पूर्व भव की माँ का जीव श्यालिनी ।
1⃣2⃣ मुनि गुप्ति , सगुप्ति मुनिराज को जंगल मे किसने आहार दिया दण्डक वन से ?
🅰 राम लक्ष्मण सीता जी ने ।
1⃣3⃣ किस मुनिराज को देवताओ ने जंगल मे नगर बसा कर आहार दिया ?
🅰 चंद्रगुप्त मुनिराज को ।
1⃣4⃣ नारायन कृष्ण की द्वारिका को किसने भस्म किया ?
🅰 द्विपयन मुनि ने ।
1⃣5⃣ पारसनाथ मुनिराज पर किसने उपसर्ग किया ?
🅰 मेघमाली या कालसंवार के जीव ने ।
16मेतराज मुनि कोस किस पक्षी के कारण उपसर्ग
आया
🆗 क्रोंच पक्षी के कारण
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें