अनमोल वचन पर प्रश्न

 लो और कर्म छय करो🌹

🅿1⃣कम____ से कम ______ से कभी नुकसान नही होता
🅰1⃣खाने,बोलने
🅿2⃣समय बडा अनमोल है,________ खर्चने पर भी बीते हुए समय को खरीदा  नही  जा सकता
🅰2⃣करोड़ो मोहरें
🅿3⃣जिसने अपना ______ खो दिया,उसने सब कुछ खो दिया
🅰3⃣चारित्र
🅿4⃣_____सबसे बड़ा धन व सुख है
🅰4⃣संतोष
🅿5⃣_____ से आदमी की औकात और बुद्धि का पता लग सकता है
🅰5⃣वाणी
🅿6⃣मनुष्य अपने ____ में जैसा सोचता है,वैसा ही बनता है
🅰6⃣मन
🅰7⃣आदमी की आधी होशियारी उसकी _______ में है
🅰7⃣हिम्मत
🅿8⃣_____ के वृक्ष पर शांति का फूल लगता है
🅰8⃣मौन
🅿9⃣चिंतन एवं  ____ से कही  हुई बात पर पश्चात्ताप की जरूरत नही होती
🅰9⃣मनन
🅿1⃣0⃣____ ही मनुष्य के बंध और _____ का‌ प्रधान कारण है
🅰1⃣0⃣मन,मोक्ष
🅿1⃣1⃣संत _ मिलन के समान कोई______ नही
🅰1⃣1⃣सुख
🅿1⃣2⃣______ के सामने महान संकट भी धुएँ के बादलो की तरह उड़ जाते है
🅰1⃣2⃣धैर्य
🅿1⃣3⃣सुख और दुख दोनो का असर जिस पर नही होता,वही सच्चा________ है
🅰1⃣3⃣आत्म साधक
🅿1⃣4⃣बातचीत का पहला अंग है सत्य,दूसरा है________,तीसरा है खुशमिजाजी और चौथा है_____
🅰1⃣4⃣समझदारी,हाजिरजबाबी
🅿1⃣5⃣अपने से बड़े______ जब बोलते है,विचार_ चर्चा करते हो तो उनके बीच में नही _____ चाहिए
🅰1⃣5⃣गुरूजन,बोलना
🅿1⃣6⃣जो अपने पर अनुशासन नही रख सकता,वह दूसरो पर ________ कैसे कर सकता है
🅰1⃣7⃣आत्मा
🅿1⃣8⃣लोभी पुरूष जिस प्रकार धन संग्रह करने में तत्पर रहता है उसी प्रकार मुमुक्ष को ____________ करने में तत्पर रहना चाहिये
🅰1⃣6⃣अनुशासन
🅿1⃣7⃣शुभ और अशुभ दोनो कर्म______ को दुख देने वाले है
🅰1⃣7⃣आत्मा
🅿1⃣8⃣लोभी पुरूष जिस प्रकार धन संग्रह करने में तत्पर रहता है उसी प्रकार मुमुक्ष को ____________ करने में तत्पर रहना चाहिये
🅰1⃣8⃣ज्ञान संग्रह
🅿1⃣9⃣जैसे बिना पुत्र का पालना,और बिना वर की बारात शोभा नही देती,उसी प्रकार बिना ______ का मनुष्य शोभा नही देता
🅰1⃣9⃣धर्म
🅿2⃣0⃣______ एक पार्श्वमणि तुल्य है,इससे लोहे जैसा जीवन भी सोने जैसा बन जाता हे
🅰2⃣0⃣सत्संगति
🅿2⃣1⃣रोग के डर से आदमी खाना तो बंद कर देता है,पर दण्ड़ और मरण के भय से _______ करना बंद नही करता,यह कैसा आश्चर्य है
🅰2⃣1⃣पाप
🅿2⃣2⃣संसार में शांतिपूर्वक रहने  का एक ही उपाय है कि मनुष्य अपनी __________ को कम करें
🅰2⃣2⃣आवश्यकताओं
🅿2⃣3⃣मद्य,विषय,कषाय,निद्रा और विकथा ये पांच प्रमाद है,जो जीव को संसार में________ कराते है
🅰2⃣3⃣परिभ्रमण
🅿2⃣4⃣साधक को कमलपत्र के समान______ और आकाश के समान निरवलम्ब होना चाहिये
🅰2⃣4⃣निर्लेप
🅿2⃣5⃣धर्म गांव में भी हो सकता और जंगल मे भी,क्योकि वस्तुत: धर्म न गांव मे कही होता है न  जंगल में,वह तो_________ में होता है
🅰2⃣5⃣अंतरात्मा
🅿2⃣6⃣जैसे बिना मन के मिलना ,बिना दाँत चबाना,बिना गुरू के पढ़ना और बिना यश के जीना निरर्थक है उसी प्रकार बिना______ के धर्म भी निरर्थक ही है
🅰2⃣6⃣भाव
🅿2⃣7⃣दुष्ट को ,मूर्ख को और बहके हूए को ________ देना बहुत कठिन है
🅰2⃣7⃣प्रतिबोध/ समझा पाना
🅿2⃣8⃣आग सोने की परीक्षा करती है और _______ सच्चे मनुष्य की
🅰2⃣8⃣प्रलोभन
🅿2⃣9⃣किसी दूसरे प्राणी को सताने के बराबर________ नही है
🅰2⃣9⃣पाप
🅿3⃣0⃣मोह की जंजीर सिवाय _____ के किसी भी यत्न से नही तोड़ी  जा सकती
🅰3⃣0⃣वैराग्य

*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16