25 क्रिया


           *25 क्रिया*
   🔒1 *जिस कार्य के द्वारा आत्मा–-------- कर्म ग्रहण करती है , उसे क्रिया कहते है*❗
🔑  शुभाशुभ
🔒2  *कषाय और योग सहित क्रिया–--------– कहलाती है*❗
🔑 साम्परायिक
🔒 3 *संयमी होते हुए भी असंयम की और अभिमुख होना---------- क्रिया है*❗
🔑 समादान
🔒4   *जिस क्रिया में देव, गुरु, शास्त्र आदिकी पूजा का समावेश हो वह------  है*❗
🔑 सम्यकक्रिया
🔒5  *मनुष्य, पशु आदि के आने जाने की जगह  अशुचि पदार्थो का परित्याग करना वह––-------- है*❗
 🔑समन्तनुपत क्रिया
🔒6  *छल, कपट से किसी को ठगने  –----------- है*❗
🔑 माया क्रिया
🔒7 *दुसरो के किये हुए पापों को प्रगट करना–------- है*❗
🔑 विदारण क्रिया
🔒8 *व्रत पालन करने के  अभाव में शास्त्रों के विरूद्ध प्ररूपणा करना–-----–---*है❗
आनयन या  आज्ञाव्यापयादिकी क्रिया
🔒9  *राग भाव से------- व------- वस्तु को स्पर्श करना स्पर्शन क्रिया है*❗
🔑 सजीव और निर्जीव
🔒10 -------- या ------- के कारण शास्रोक्त विधि का अनादर करना  ,अनवकांक्षा क्रिया, है❗
🔑 प्रमाद व मूर्खता
🔒11 दुसरो को पाप प्रवुति के लिए-------/--------देना निसर्ग क्रिया है❗
🔑 आज्ञा या अनुमति
🔒12  नए नए शस्त्र को निर्माण करने की -------- है❗
🔑 प्रतीत्यकी क्रिया
🔒13  जो क्रिया दुसरो के द्वारा की जाने वाली हो उसे------- से स्वयं  अपने हाथ से करना स्वहस्त क्रिया है❗
🔑 अभिमान
🔒14  बिना परिमार्जन के शरीर को इधर उधर हिलाना -------- क्रिया है❗
🔑 अनाभोग क्रिया
🔒15  राग के साथ सजीव  या निर्जीव वस्तु को देखना ------ है❗
🔑 दर्शन क्रिया
🔒16  हिंसक उपकरण  का निर्माण करने की क्रिया-------  है❗
🔑 अधिकरणीकी
🔒17 ---------- के आवेश में होने वाली क्रिया प्राद्वेषिकी है❗
🔑 क्रोध
🔒18  जिनवचन पर  अश्रद्धा तथा विपरीत मार्ग के प्रति श्रद्धा--------- क्रिया है❗
🔑  मिथ्यात्व क्रिया
🔒19   कषाय के अभाव में केवल –------------- रूप काय योग से होनेवाली    ईयापथिकी क्रिया है❗
🔑 गमनागमन
🔒20 अविरति या प्रमादवश हलन चलन की क्रिया-------- क्रिया है❗
🔑 कायिकी
🔒21 इहलोक में फल पाने की इच्छा से  , चमत्कार के लिए धर्मविपरित क्रिया करना  ------------ क्रिया है❗
🔑 मिथ्यादर्शन क्रिया
🔒22   धन ,धान्य, आभूषण आदि पर ममत्व भाव रखने की ----------  है❗
🔑 परिग्रह
🔒23  व्रत, नियम, त्याग -------- करने से अर्थात संयम का-------  करने  वाली अप्रत्याख्यान क्रिया है❗
🔑नही ,घात
🔒24  खेती , घर आदि  में हिंसा कार्य मे स्वयं तत्पर होना, अथवा दूसरे के करने पर हर्षित होना --------- क्रिया है❗
🔑 आरम्भ
🔒25  स्वयं या अन्य  प्राणियो के ------ करने की क्रिया प्राणतिपतिकी क्रिया है❗
🔑 प्राणों का विनाश
🔒26  दूसरे जीवो के पीड़ा पहुंचाने से अपने हाथ से सिर  छाती आदि पिटने से होने वाली क्रिया ------- है❗
🔑 परितापनिकी
🔒27  इन 25 क्रियाओं में ----------  क्रिया ही सम्परायिक बंध का  हेतु  नही है❗
🔑 ईर्यापथिक
🔒28  क्रिया किसका भेद  है❓
🔑 आश्रव का
🔒29 सम्परायिक  क्रिया  किस गुणस्थान तक रहती है❓
🔑 1 से 10
🔒30  कोनसी क्रिया कषाय रहित ❓ ईर्यापथिक क्रिया
 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16