अ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

अ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • जिसके खंड या टुकड़े न किये गये हों - अखंडित
  • जो खाने योग्य न हो - अखाद्य
  • जो गिना ना जा सके - अगणित/अनगिनत
  • जिसके अंदर या पास न पहुँचा जा सके - अगम्य
  • जिसके पास कुछ भी न हो - अकिंचन
  • जिसमें कुछ करने की क्षमता न हो - अक्षम
  • जिसका खंडन न किया जा सके - अखंडनीय
  • जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा न हो - अगोचर
  • दूर तक फैलने वाला अत्यधिक नाशक आग - अग्निकांड
  • जिसका जन्म पहले हुआ हो - अग्रज
  • जो किसी देन या पारिश्रमिक मद्धे पहले से ही सोचे - अग्रिम
  • जो सबके आगे रहता हो - अग्रणी
  • किसी आदरणीय का स्वागत करने के लिए चलकर कुछ आगे पहुँचना - अगवानी
  • जिसकी गहराई या थाह का पता न लग सके - अगाध
  • जो गाये जाने योग्य न हो - अगेय
  • जो छेदा न जा सके - अछेद्य
  • जिसका कोई शत्रु पैदा ही न हुआ हो - अजातशत्रु
  • जिसे जीता न जा सके - अजेय
  • जो अंडे से जन्म लेता है - अंडज
  • किसी कथा के अन्तर्गत आने वाली कोई दूसरी कथा - अंतःकथा
  • राजभवन के अंदर महिलाओं का निवास - अंतःपुर
  • मन में आप से उत्पन्न होने वाली प्रेरणा - अंतःप्रेरणा
  • अंक में सोने वाला - अंकशायी
  • अंक में स्थान पाया हुआ - अंकस्थ
  • किसी देश के अन्दर होने वाला या उससे संबंध रखने वाला - अंतर्देशीय
  • जो किसी वस्तु के अंदर दृढ़तापूर्वक वर्तमान या स्थित है - अंतर्निविष्ट
  • गुरु के साथ या समीप रहने वाला छात्र - अंतेवासी
  • धरती और आकाश के बीच का स्थान - अंतरिक्ष
  • मन में होने वाला या स्वाभाविक ज्ञान - अंतर्ज्ञान
  • अपने अंश या हिस्से के रूप में कुछ देना या किसी कार्य में योग देना - अंशदान
  • जिसमें काँटे या विघ्न-बाधा न हो - अकंटक
  • जो कहा न जा सके - अकथनीय
  • जो कहा न गया हो - अकथित
  • जो अंतिम (शूद्र) वर्ण में जन्मा हो - अंत्यज
  • किसी पद्य के अंतिम अक्षर से नया पद्य आंरभ करने का खेल - अंत्याक्षरी
  • तर्क के बिना मान लिया गया विश्वास - अंधविश्वास
  • जो कुछ न जानता हो - अज्ञ
  • वह जो करने या होने वाली बात को पहले से सोचे - अग्रशोची
  • जो चिंतन करने योग्य न हो - अचिन्त्य
  • जिसमें चेतना न हो - अचेतन
  • कोई बात जो बढ़ा-चढ़ाकर कही गयी हो - अतिशयोक्ति
  • जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सकता हो - अतीन्द्रिय
  • जिसकी तुलना न की जा सके - अतुलनीय
  • जिसकी थाह का पता न हो सके - अथाह
  • जो दण्ड पाने योग्य न हो - अदंडनीय
  • जो न जाना गया हो - अज्ञात
  • जिसके आने की तिथि (ज्ञात) न हो - अतिथि
  • वर्षा की अधिकता - अतिवृष्टि
  • अधिकार में लाया या किया गया या जिसे अधिकार दिया गया - अधिकृत
  • पर्वत के ऊपर की समतल भूमि - अधित्यका
  • राज्य के प्रधान शासक द्वारा दिया या निकाला गया आधिकारिक आदेश - अध्यादेश
  • वह जो विद्यार्थियों को पढ़ाने का कार्य करता है - अध्यापक
  • जो दूर की बात न सोच सके - अदूरदर्शा
  • जो दिखायी न देता हो - अदृश्य
  • जो दिये जाने योग्य न हो - अदेय
  • जिस पर आक्रमण न किया गया हो - अनाक्रांत
  • जिसका कोई नाथ/मालिक न हो - अनाथ
  • बिना आयास किये - अनायास
  • कनिष्ठा और मध्यमा के बीच की उँगली - अनामिका
  • जिसका कोई/कहीं अंत न होता हो - अनंत
  • जिसका एक के बिना किसी दूसरे से संबंध न होता हो - अनन्य
  • जो बात सुनी न गयी हो - अनसुनी
  • जिस पर कोई नियंत्रण न हो - अनियंत्रित
  • जो नियमानुकूल न हो - अनियमित
  • जिसका या जिसके संबंध में कोई निर्णय न हुआ हो - अनिर्णीत
  • जो वचन या वाणी द्वारा कहा न जा सकता हो - अनिर्वचनीय
  • वर्षा का न अभाव - अनावृष्टि
  • जो अपनी जगह से न डिगे - अडिग
  • आम का बगीचा - अमराई
  • इन्द्रपुरी की वेश्या - अमरांगना
  • प्रेम उत्पन्न करने वाला - अनुरंजक
  • दक्षिण दिशा - अवाची
  • कुबेर की नगरी - अलकापुरी
  • किसी के दुःख से दुखी होकर उस पर दया करना - अनुकम्पा
  • ठहाका लगाकर हँसना - अट्टहास
  • किसी को भय से बचाने का वचन देना - अभयदान
  • जो परीक्षा उत्तीर्ण न हुआ हो - अनुत्तीर्ण
  • जो खाली न जाए - अचूक
  • जो काव्य, संगीत आदि का रस न ले - अरसिक
  • आत्मा व परमात्मा का द्वैत न मानने वाला - अद्वैवतवादी
  • कम वर्षा का होना - अल्पवृष्टि
  • परस्पर एकदूसरे पर आश्रित - अन्योन्याश्रित
  • जो दबाया न जा सके - अदम्य
  • जिसका परिहार करना संभव न हो - अपरिहार्य
  • जो अश्व पर आरोही (सवार) हो - अश्वारोही
  • किसी सभा, संस्था का प्रधान - अध्यक्ष
  • नीचे की ओर मुख किए हुए - अधोमुख
  • हाथी को हाँकने का लोहे का हुक - अंकुश
  • जो किसी वस्तु या विषय में आसक्त न हो - अनासक्त
  • जिसे बुलाया न गया न हो - अनाहूत
  • किसी के पीछे-पीछे चलने वाला - अनुगामी/अनुयायी
  • जिस पर अनुग्रह किया गया हो - अनुगृहीत
  • जिसका जन्म पीछे हुआ हो - अनुज
  • जिसका निवारण न हो सकता हो - अनिवार्य
  • जो अनुकरण करने योग्य हो - अनुकरणीय
  • एक भाषा में कही या लिखी हुई बात को दूसरी भाषा में कहने या लिखने की क्रिया - अनुवाद
  • जो नया न हो - अनूतन
  • किसी और स्थान पर - अन्यत्र
  • जिसका मन किसी दूसरी ओर लगा हो - अन्यमनस्क
  • जिसकी उपमा न की जा सके - अनुपम
  • जो किसी वस्तु या व्यक्ति के प्रति आसक्त हो - अनुरक्त
  • आवश्यकता से अधिक धन का ग्रहण न करना - अपरिग्रह
  • जो मापा न जा सके - अपरिमेय
  • जिसका परिहार/त्याग न हो सके - अपरिहार्य
  • सामान्य या व्यापक नियम के विरुद्ध बात - अपवाद
  • जिसका अपकार किया गया हो - अपकृत
  • जो पढ़ा न गया हो - अपठित
  • दोपहर के बाद का समय - अपराह्न
  • जो पहले न हो रहा हो या न हुआ हो - अपूर्व

  • जो पान करने योग्य नहीं है - अपेय
  • जो अभी प्रकाश में न आया हो या जिसका प्रकाशन न हुआ हो - अप्रकाशित
  • जो प्रमाण से सिद्ध न हो - अप्रमेय
  • आवश्यकता या उचित मात्रा से अधिक खर्च करने वाला - अपव्ययी
  • जिसके अंग दुरस्त न हों - अपांग
  • जिसके उस पार की वस्तु को न देखा जा सके - अपारदर्शी
  • जो किसी अल्पवयस्क बच्चे या अनाथ बालक या स्त्री की देखरेख करता हो - अभिभावक
  • जिस पर अभियोग लगाया गया हो - अभियोगी
  • जैसा या जो पहले (घटित) न हुआ हो - अभूतपूर्व
  • जो भेदा या तोड़ा न जा सके - अभेद्य
  • जिसके लिए कोई बाधा या रोक-टोक न हो - अबाध
  • पुरुष जो अभिनय करता हो - अभिनेता
  • स्त्री जो अभिनय करती हो - अभिनेत्री
  • जो इस लोक में संभव न हो - अलौकिक
  • जिसका अस्तित्व अल्पकाल तक रहे - अल्पकालिक
  • जो कम जानता हो - अल्पज्ञ
  • जो कम बोलने वाला है - अल्पभाषी
  • कोई काम स्वभाववश करते रहने की क्रिया - अभ्यास
  • जो कभी न मरे - अमर
  • छह-छह महीने में एक बार होनेवाला - अर्धवार्षिक
  • जिसका विवाह न हुआ हो - अविवाहित
  • बिना वेतन लिये-दिये किया जाने वाला - अवैतनिक
  • जो विधि या कानून के विरुद्ध हो - अवैध
  • जो व्यवहार में न लाया गया हो - अव्यवह्नत
  • जो शोक करने योग्य न हो - अशोच्य
  • जिसे मारना उचित न हो - अवध्य
  • जिसका वर्णन न हो सकता हो - अवर्ण्य
  • जो अवश्य होने वाला हो - अवश्यंभावी
  • जिसमें सामर्थ्य न हो - असमर्थ
  • जो नहीं हो सकता - असंभव
  • जिस (रोग) का ठीक होना कठिन हो - असाध्य
  • जो (स्त्री) सूर्य भी नहीं देख पाती - असूर्ययश्मा
  • चांद्रमास के किसी पक्ष की आठवीं तिथि - अष्टमी
  • जो नहीं हो सकता - असंभव
  • जिसकी कल्पना न की जा सके - अकल्पनीय
  • जो इंद्रियों से परे हो - इन्द्रियातीत/अगोचर
  • जो विधान के विपरीत हो - अवैधानिक
  • जो संविधान के प्रतिकूल हो - असंवैधानिक
  • अहंकारपूर्वक अपने को सबसे बढ़कर समझना - अहंमन्यता
  • जिसमें किसी का कोई हेतु या कारण न हो - अहैतुक
  • जिसकी जन्म नहीं होता - अजन्मा/अज
  • ऐसे स्थान पर निवास करना जो किसी को ज्ञात न हो - अज्ञातवास
  • जो दो जातियों के बीच में हो - अंतर्जातीय
  • जो क्षय न हो सके - अक्षय
  • जो मनुष्य के लिए उचित न हो - अमानुषिक
  • जो बीत चुका है - बतीत
  • जो पहले कभी नहीं सुना गया - अश्रुतपूर्व
  • जो अपनी बात न टले - अटल
  • देहरी पर रंगों से बनाई गई चित्रकारी - अल्पना/रंगोली
  • जिसे प्राप्त नहीं किया जा सके - अप्राप्य
  • उक्ति या कला - अनुश्रुति
  • जिसका कोई निश्चित घर न हो - अनिकेत
  • जिसकी अपेक्षा (उम्मीद) हो - अपेक्षित
  • जिसका उच्चारण न किया जा सके - अनुच्चरित
  • कार्य के लिए दी जाने वाली सहायता - अनुदान
  • जिसकी अनुभव किया गया हो - अनुभूत
  • अच्छा-बुरा समझने की शक्ति का अभाव - अविवेक
  • जिसे काटा न जा सके - अकाट्य
  • जिसकी सीमा न हो - असीम
  • जो सबके मन की बात जानता हो - अंतर्यामी
  • जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो - अभिजात/कुलीन
  • जिसका विभाजन न किया जा सके - अविभाजित
  • वह स्त्री जिसके पति ने दूसरा विवाह कर लिया हो - अध्यूढ़ा
  • विधानमण्डल द्वारा पारित या स्वीकृत विधि - अधिनियम
  • जहाँ मन, वाणी और इन्द्रियाँ नहीं पहुँच सके - अवाङ्मनसागोचर
  • उचित से कम मूल्य लगाना - अवमूल्यन
  • अविवाहित महिला - अनूढ़ा

'आ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • जो बहुत क्रूर स्वभाव वाला हो - आततायी
  • जो मृत्यु के समीप हो - आसन्नमृत्यु/मरणासन्न
  • बालक से लेकर वृद्ध तक - आबालवृद्ध
  • जिसकी भुजाएँ घुटनों तक लम्बी हो - आजानुबाहु
  • जो जन्म लेते ही मर जाए - आदण्डपात
  • जिसे विश्वास या दिलासा दिलाया गाया हो - आश्वस्त
  • आशा से बहुत अधिक - आशातीत
  • वह कवि जो तत्काल कविता कर डालता है - आशुकवि
  • जो अपनी हत्या कर लेता है - आत्मघाती
  • अपने आप को किसी के हाथ सौंपना या समर्पित करना - आत्मसमर्पण
  • दूसरों के (सुख के) लिए अपने सुखों का त्याग - आत्मोत्सर्ग
  • अग्नि से संबधित या आग का - आग्नेय
  • पूरे जीवन में - आजीवन
  • जिस पर किसी का आतंक छाया हो - आतंकित
  • आदि से लेकर अंत तक - आद्योपान्त
  • जो अपने परों पर खड़ा हो - आत्मनिर्भर
  • जो आदर करने योग्य हो - आदरणीय
  • वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो - आगमिस्यत पतिका
  • श्रद्धा से जल पीना - आचमन
  • ईश्वर में विश्वास रखने वाला - आस्तिक
  • ऋषि की कही गई बात या कथन - आर्ष
  • आढ़त का व्यापार करने वाला - आढ़तिया
  • घर के सामने का मंच - आलिन्द
  • भारतवर्ष का उत्तरीभाग - आर्यावर्त
  • वह बात जो आकाश से सुनाई पड़ने वाली समझी जाती हैं - आकाशवाणी
  • जिस पर आक्रमण हो - आक्रान्त
  • आक्रमण करने वाला - आक्रामक
  • वह जिसका पति परदेश से लौटा हो - आगत पतिका
  • आँतों में होने वाला - आंत्रिक
  • अकस्मात् या एकाएक घटित होने वाला - आकस्मिक
  • आकाश को चूमने वाला - आकाशचुंबी
  • अतिथि की सेवा करने वाला - आतिथेयी
  • एक देश द्वारा दूसरे देशों से वस्तुओं का मँगाया जाना - आयात
  • वह जो दूसरे देशों से वस्तुओं का आयात करता हो - आयातक
  • जिसकी कामनाएँ पूरी हो पूरी गई हों - आप्रकाश
  • आभार मानने वाला - आभारी
  • जे किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण-दोष की आलोचना करता हो - आलोचक
  • जे आलोचना के योग्य हो - आलोच्य
  • किसी अवधि से संबंध रखने वाला -आवधिक
  • आयोजन करने वाला व्यक्ति - आयोजक
  • धन से संबंध रखने वाला - आर्थिक
  • वह क्लर्क जो आशुलिपि (शार्ट हैंड) जानता है - आशुलिपिक
  • अधिकारपूर्वक कहा गया या किया गया - आधिकारिक
  • दैव अथवा प्रकृति द्वारा होने वाला (दुःख) - आधिदैविक
  • भूतों अर्थात् जीवों द्वारा होने वाला (दुःख) - आधिभौतिक
  • यह सिद्धान्त कि मनुष्य को सदा किन्हीं आदर्शो का पालन करते रहना चाहिए - आदर्शवाद
  • किसी मत का सर्वप्रथम प्रवर्तन करने वाला - आदि प्रवर्तक
  • किसी देश के वे निवासी जो बहुत पहले से वहॉं रहते आ रहे हैं - आदिवासी
  • जो किसी वंश में बराबर चलता आया है - आनुवंशिक
  • अपराधों से संबंधित - आपराधिक
  • पैर से लेकर सिर तक - आपादमस्तक
  • किसी वस्तु को आधुनिक रूप देने की क्रिया - आधुनिकीकरण
  • आत्मा और ईश्वर से संबंध रखने वाला - आध्यात्मिक
  • मरते दम तक - आमरण
  • प्राणियांं के पेट की वह थैली जिसमें भोजन पचताहैं
  • आमाशय

'इ' व 'ई' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • उत्तर-पूर्व के बीच की दिशा - ईशान
  • इस लोक से संबंधित - इहलौकिक/ऐहिक
  • प्रायः वर्षा ऋतु में आकाश में दिखायी देने वाले सात रंगों वाले धनुष - इंद्रधनुष
  • इंद्रियों को वश में रखने वाला - इंद्रियजित
  • इमारत के लिए या इमारत से संबंधित - इमारती
  • अपनी इच्छा के अनुसार सब काम करने वाला - इच्छाचारी
  • किसी चीज या बात की इच्छा रखने वाला - इच्छुक
  • जिसकी ईप्सा या इच्छा ही गई हो - ईप्सित
  • इंद्रियों पर किया जाने वाला वश - इंद्रियानिग्रह
  • जो इंद्रियों की पहुँच से बाहर हों - इंद्रियातीत
  • नीले रंग का कमल - इन्दीवर
  • किन्हीं घटनाओं का कालक्रम से किया गया वृत - इतिवृत्त
  • किसी देश या समाज के सार्वजनिक क्षेत्र की घटनाओं, तथ्यों आदि का क्रमबद्ध विवरण-  इतिहास 
  • इतिहास का जानकार - इतिहासज्ञ
  • जो दूसरों की उन्नति देखकर जलता हो - ईर्ष्यालु

'उ' व 'ऊ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • बीज से जन्म लेने वाला - उद्भिज
  • उत्तर दिशा - उदीची
  • वह हँसी जिसमें अपमान का भाव हो - उपहास
  • जिस पर उपकार किया गया हो - उपकृत
  • पर्वत के नीचे की समतल भूमि - उपत्यका
  • जिसका मन उदार हो - उदारमना
  • जिसका ह्नदय उदार हो - उदारह्नदय
  • ऊपर आने वाला श्वास - उच्छ्वास
  • ऊपर की ओर उछाला या फेंका हुआ - उत्क्षिप्त
  • जिसका उल्लेख करना आवश्यक हो - उल्लेखनीय
  • जिससे उपमी दी जाए - उपमान
  • वह वस्तु जिसका उत्पादन हुआ हो - उत्पाद
  • सूर्य जिस पर्वत के पीछे निकलता है - उदयाचल
  • खाने से बचा हुआ जूठा भोजन - उच्छिष्ट
  • किसी के हट जाने के बाद उसकी संपत्ति या पद ग्रहण करने वाला व्यक्ति - उत्तराधिकारी
  • तिनकों से बना घर - उटज
  • इन्द्र का घोड़ा - उच्चैःश्रवा
  • जो भूमि उपजाऊ हो - उर्वरा
  • सूर्योदय से पहले का समय - उषाकाल
  • जिससे बढ़कर ऊँचा कोई न हो - उच्चतम
  • जो छाती के बल चलता हो - उरग(सर्प)
  • जिसकी उपमा दी जाए - उपमेय
  • बहुत आगे बढ़ जाने की आकांक्षा - उच्चाकांक्षा
  • जिस पर किसी काम का उत्तरदायित्व हो - उत्तरदायी
  • ऊपर की ओर जाने वाला - ऊर्ध्वगामी
  • जिस भूमि में कुछ उत्पन्न न होता हो - ऊसर
  • विचारों का ऐसा प्रवाह जिसमें कोई निष्कर्ष न निकले - ऊहापोह

'ए' व 'ऐ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • जिसका संबंध किसी एक देश से हो - एकदेशीय
  • जो अपनी इच्छा पर निर्भर हो - ऐच्छिक
  • इन्द्र का हाथी - ऐरावत
  • जिसका चित्त एकाग्रित हो - एकाग्रचित
  • इतिहास से संबंधित - ऐतिहासिक
  • इस लोक से संबंध रखने वाला - ऐहलौकिक
  • जो दिन में एक बार भोजन करता हो - एकाहारी
  • इंद्रियों से संबंधित - ऐंद्रिक
  • किसी एक पक्ष से संबंध रखने वाला - एकपक्षीय
  • चांद्रमास के किसी पक्ष की ग्यारहवीं तिथि - एकादशी
  • किसी वस्तु के क्रय-विक्रय का अकेला अधिकार - एकाधिकार
  • इन्द्रजाल करने वाला - ऐन्द्रजालिक

'ओ' व 'औ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • परब्रह्म का सूचक ओं शब्द - ओंकार
  • आड़ या परदे के लिए रथ या पालकी को ढकने वाला कपड़ा - ओहार
  • जिसका संबंध उपनिवेश या उपनिवेशों से है - औपनिवेशिक
  • अपनी विवाहिता पत्नी से उत्पन्न (पुत्र) - औरस
  • जिसका संबंध उपन्यास से हो - औपन्यासिक
  • उपचार या ऊपरी दिखावे के रूप में होनेवाला - औपचारिक
  • जो उपनिषदों से संबंधित हो - औपनिषदिक
  • साँप बिच्छू के जहर या भूतप्रेत के भय को मंत्रो से झाड़ने वाला - ओझा
  • जिसका उच्चारण ओष्ठ से हो - ओष्ठ्य

'क' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • उपकार को मानने वाला - कृतज्ञ
  • उपकार को न मानने वाला - कृतघ्न
  • हाथी का बच्चा - कलभ
  • जिसे यह न पता हो कि क्या करूँ और क्या न करूँ - किंकर्तव्यविमूढ़
  • जो कर्तव्य के च्युत हो गया है - कर्तव्यच्युत
  • अमावस्या की रात - कुहू
  • इस्लाम पर विश्वास न करने वाला - काफिर
  • वृक्ष, लता, फूलों से घिरा हुआ कोई सुन्दर स्थान - कुंज
  • जिस नारी की बोली कठोर हो - कर्कशा
  • जो पुरुषत्वहीन हो - क्लीव
  • जो पुरुष कविता लिखता हो - कवि
  • जो स्त्री कविता लिखती हो - कवयित्री
  • जो बर्तन बेचने का काम करे - कसेरा
  • ईश्वर या स्वर्ग का खजाँची - कुबेर
  • जो कला जानता हो - कलाविद्
  • विष्णु की गदा - कौमोदगी
  • शिव की जटाएँ - पर्द
  • जो कल्पना से परे हो - कल्पनातीत
  • जो खरीद/मोल लिया गया हो - क्रित
  • तांत्रिक जो अपने हाथ में कपाल लिए रहते हैं - कापालिक
  • सिर के बालों को सँवारने का काम - केश विन्यास
  • श्रृंगारिक वासनाओं के प्रति आकर्षित - कामुक
  • चरों युगों में चौथा कलह का युग - कलयुग
  • सारे शरीर की हड्डियों का ढाँचा - कंकाल
  • काँटों या बाधाओं से भरा हुआ - कंटकाकीर्ण
  • पद, वय आदि के विचार से औरों की अपेक्षा छोटा - कनिष्ठ
  • कान का नीचे लटकता हुआ कोमल भाग - कर्णपाली
  • बहुत काम करते रहने वाला - कर्मठ
  • जो किए जाने या करने योग्य हो - करणीय
  • जो दुःख या भय से पीड़ित हो - कातर
  • जिसका प्रयोजन सिद्ध हो चुका हो - कृतार्थ
  • जो केन्द्र की ओर उन्मुख होता हो - केन्द्राभिमुख
  • जो केन्द्र से हटकर दूर जाता हो - केन्द्रापसारी
  • किसी विचार/निर्णय को कार्यरूप देना - कार्यान्वयन
  • जो कहा गया है - कथित
  • जिसने काई कसूर किया हो - कसूरवार
  • कारागार से संबंध रखने वाला - कारागारिक
  • कार्य करने वाला व्यक्ति - कार्यकर्त्ता
  • किन्हीं निश्चित कार्यां के निवार्ह के लिए बनाई गई समिति - कार्यसमिति
  • जिसकी अब कीर्ति शेष रह गयी हो - कार्तिशेष
  • जिस लड़की का विवाह न हुआ हो - कुमारी
  • अँधेरी रातों वाला पखवाड़ा - कृष्ण पक्ष
  • जिसकी उत्पत्ति स्वभावगत न हो - कृत्रिम
  • फूल जो अभी खिला न हो - कली
  • नियमविरुद्ध या निंदनीय कार्य करने वालों की सूची - कालीसूची
  • वह बात जो जन साधारण में चलती आ रही है - किंवदन्ती/जनश्रुति
  • अपने ही कुल का नाश करने वाला व्यक्ति - कुलांगार
  • जिसकी बुद्धि कुश की नोक के समान नुकीली हो - कुशाग्रबुद्धि
  • व्यक्ति जिसका ज्ञान अपने तक ही सीमित हो - कूपमडूंक
  • सुन्दर और बड़े बालों वाली (स्त्री) - केशिनी
  • जो अच्छे या ऊँचे कुल में उत्पन्न हुआ हो - कुलीन
  • ठीक अपने क्रम से आया हुआ - क्रमागत
  • क्षण भर में नष्ट होने वाला - क्षणभंगुर
  • जिसका हाथ बहुत तेज चलता हो - क्षिप्रहस्त
  • जो क्षमा पाने के योग्य हो - क्षम्य
  • जहाँ धरती और आकाश मिले हुए दिखाईं दें - क्षितिज
  • भूख से पीड़ित - क्षुधार्तु
  • किसी ग्रन्थ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग - क्षेपक
  • पूर्व में हुई हानि की भरपाई - क्षतिपूर्ति

'ख' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • जिसका कोई हिस्सा टूटकर अलग हो गया हो - खंडित
  • ऐसा जो अन्दर से खाली हो - खोखला
  • जो खाने योग्य हो - खाद्य/खाद्यान्न
  • वह स्त्री जिसका पति रात को किसी अन्य स्त्री के पास रहकर प्रातः उसके पास आये - खण्डिता
  • ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र पूरा ढक जाता है - खग्रास
  • आकाशीय पिण्डों का विवेचन करने वाला - खगोलशास़्त्री
  • किसी के घर की होने वाली तलाशी - खानातलाशी

'ग' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • रात और संध्या के बीच का समय - गोधूलि
  • जो ग्रहण करने योग्य हो - ग्राह्य
  • जो किसी की गद्दी पर बैठा हो - गद्दीनशीन
  • जो बीत चुका हो - गत
  • जो छिपाने योग्य हो - गोपनीय
  • जो गाया जा सके - गेय
  • जो अशिष्ट व्यवहार करता हो - गंवार
  • बहुत गप्पे हाँकने वाला - गपोड़िया
  • वह नाटक जिसमें गीत अधिक हों - गीतिरूपक/गीतिनाट्य
  • वह स्त्री जिसके पेट में बच्चा हो - गर्भवती
  • पहले से चली आ रही परंपरा का अनुपालन करने वाला - गतानुगतिक
  • गुप्त रूप से घूमकर सूचना देने वाला - गुप्तचर
  • हर पदार्थ को अपनी ओर आकृष्ट करने वाली गुरुत्व शक्ति - गुरुत्वाकर्षण
  • गगन को चूमने वाला - गगनचुंबी
  • गायों को पालने और रखने का स्थान - गोशाला
  • जिस पशु के पेट में बच्चा हो - गाभिन
  • गंगा और यमुना के जल के मेल के दो तरह के रंग का - गंगा-जमुनी
  • गणित शास्त्र का जानकार - गणितज्ञ
  • जो कुछ भी बोल न सके - गूँगा
  • घर या देश के अन्दर की आपस के लोगों या दलों की लड़ाई - गृहयुद्ध
  • जिसका ज्ञान इन्द्रियों द्वारा हो सके - गोचर
  • शीघ्र न पचने वाला भोजन - गरिष्ठ
  • नींद पर विजय प्राप्त करने वाला - गुडाकेश
  • गंगा का पुत्र - गांगेय
  • जहाँ से गंगा का उद्गम होता है - गंगोत्री
  • गृह बसाकर रहने वाला - गृहस्थ
  • नये बनवाये घर में पहले-पहल होने वाला प्रवेश - गृहप्रवेश
  • गाँव से संबंधित - ग्रामीण

'घ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • बहुत-सी घटनाओं का सिलसिला - घटनावली
  • जिसकी घोषणा की गयी हो - घोषित
  • घास खोदकर जीवननिर्वाह करने वाला - घसियारा
  • जिसे देखकर घृणा उत्पन्न होती हो - घृणित
  • घृणा किये जाने योग्य - घृण्य
  • वह व्यक्ति जो दूसरों के घरों में फूट डालता हो - घरफोड़ा
  • घूस लेने वाला - घूसखोर
  • किसी के इर्द-गिर्द घेरा डालने की क्रिया - घेराबन्दी
  • सार्वजनिक रूप से दी गई सूचना - घोषणा

'च' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • जिसके मस्तक पर चन्द्रमा हो - चन्द्रमौलि
  • जिनके चार पैर होते हैं - चतुष्पद
  • वह मास जो चन्द्रमा की गति के अनुसार गिना जाता है - चंद्रमास
  • जिसका चिंतन या जिसकी चिंता करना उचित हो - चिंतनीय
  • चित्त को चुराने वाला - चित्तचोर
  • जिस सेना में हाथी, घोड़े, रथी और पैदल हो - चतुरंगिणी
  • कुबेर का बगीचा - चैत्ररथ
  • जिसके चूड़ पर चन्द्र हो - चन्द्रचूड़
  • जो चन्द्र धारण करता हो - चंद्रधारी
  • अधिकार प्राप्त व्यक्तियों का समूह जो किसी चयन मंडल में बैठता हो - चयनक
  • ब्याज का वह प्रकार जिसमें मूल के ब्याज पर भी ब्याज लगता है - चक्रवृद्धि
  • कमल के समान चरण - चरणकमल
  • चिरकाल तक जीवित रहने वाला - चिरंजीवी
  • कार्य करने की इच्छा - चिकीर्षा
  • जो देर तक स्मरण के योग्य हो - चिरस्मरणीय
  • चंद्रमा की वह स्थिति जब उस पर पृथ्वी की छाया पड़ने से उसका कुछ या पूरा भाग दिखाई नहीं देता - चंद्रग्रहण
  • चक्र के रूप में घूमती हुई चलने वाली हवा - चक्रवात
  • जो चर्चा का विषय हो - चर्चित
  • किसी वस्तु का चौथा भाग - चतुर्थांश
  • चार वेदों को जानने वाला - चतुर्वेदी
  • जिसके शिखर पर चंद्र हो - चंद्रशेखर
  • गद्य और पद्य की सम्मिलित रचना - चम्पू
  • जो आँखों से संबंधित हो - चाक्षुष
  • जो अपने स्थान से डिग गया हो - च्युत
  • जिस पर चिह्न लगाया गया हो - चिह्नित
  • जिसकी चिकित्सा की जा सके - चिकित्सक
  • किसी को चेताने के लिए कही जाने वाली बात - चेतावनी
  • चिरकाल तक बना रहने वाला - चिरस्थायी
  • जिसके हाथ में चक्र है - चक्रपाणि
  • जिस (देवता) की चार भुजाएँ हैं - चतुर्भुज

'छ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • कमचारी आदि को छाँटकर निकाल देने का काम - छँटनी
  • छात्र-छात्राओं के रहने का स्थान - छात्रावास
  • जहाँ किताबें छपती हैं - छापाखाना
  • दूसरों के छिद्र खोजने वाला - छिद्रान्वेषी
  • छिपकर आक्रमण करने वाला - छापामार दल
  • छः महीने का समय - छमाही
  • अकस्मात कहीं भी आकर छापा मारने वाला - छापामार
  • जो गुप्त रूप से निवास कर रहा है - छद्मवासी
  • सेना के ठहरने का स्थान - छावनी
  • किसी काम या व्यक्ति में छिद्रों, त्रुटियों व दोषों को ढूँढ़ने का काम - छिद्रान्वेषण
  • पत्थर को गढ़ने वाला औजार - छैनी

'ज' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • जानने की इच्छा - जिज्ञासा
  • ग्रहण करने की इच्छा - जिघृक्षा
  • जो जरायु (गर्भ की थैली) से जन्म लेता है - जरायुज
  • जल में जन्म लेने वाला - जलज
  • इंद्रियों को जीतने वाला - जितेन्द्रिय
  • पेट में लगने वाली आग - जठराग्नि
  • जानने का इच्छुक - जिज्ञासु
  • जो जन्म से ही अंधा है - जन्मान्ध
  • महात्मा बुद्ध के पूर्वजन्म की कथाएँ - जातक
  • जल लेने के बदले में दिया जाने वाला टैक्स - जलकर
  • जिसे ज्ञान प्राप्त करने की प्यास हो - ज्ञानपिपासु
  • जिसे जानना आवश्यक हो - ज्ञेय
  • जो वृद्ध होने से जर्जर हो गया हो - जराजीर्ण
  • स्थल या जल का वह तंग या पतला भाग जो स्थल या जल के दो बड़े खंडों को मिलाता है - जलडमरुमध्य
  • पति के अतिरिक्त किसी अन्य पुरुष के संसर्ग से उत्पन्न संतान - जारज
  • जो यान जल में चलता है - जलयान
  • जनता द्वारा संचालित शासन - जनतंत्र
  • किसी के संपूर्ण जीवन के कार्यां का विवरण - जीवनचरित
  • अपनी इज्जत को बचाने के लिए किया गया अग्नि प्रवेश - जौहर
  • जान से मारने की इच्छा - जिघांसा
  • भोजन करने की इच्छा - जिघत्सा
  • इन्द्र का पुत्र - जयन्त
  • जीवित रहने की इच्छा - जिजीविषा
  • जीतने की इच्छा रखने वाला - जिगीषु
  • जन्म से सौ वर्ष का समय - जन्मशती

'झ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • झूठ बोलने वाला - झूठा
  • झींझीं की तेज आवाज करने वाला कीड़ा - झींगुर
  • वह कपड़ा जिससे कोई चीज झाड़ी जाए - झाड़न
  • वर्षा सहित तेज हवा - झंझावत
  • बहुत गहरा और बहुत बड़ा प्राकृतिक जलाशय - झील
  • जिसके लंबे-लंबे बिखरे बाल हों - झबरा
  • काँटेदार झाड़ियों का समूह - झाड़झंखाड़
  • अपनी धुन (झक) में मस्त रहने वाला - झक्की
  • झमेला करने वाला - झमेलिया

'ट' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • लगातार घंटा बजने से होने वाला टन-टन शब्द - टनाटन
  • सिक्के ढालने का कारखाना - टकसाल
  • अधिक देर तक रहने वाला या चलने वाला - टिकाऊ
  • किराये पर चलने वाली मोटरगाड़ी - टैक्सी
  • टाइप करने की कला - टंकण
  • चारों ओर जल से घिरा हुआ भू-भाग - टापू
  • किसी ग्रन्थ या रचना की टीका करने वाला - टीकाकार
  • मूल बातों को संक्षेप में लिखना - टिप्पणी

'ठ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • ठेका लेने वाला - ठेकेदार
  • दिनरात ठाढ़े (खड़े) रहने वाले साधु - ठाढ़ेश्वरी
  • ठगों का मोदक जिसमें बेहोश करने की चीज मिली रहती है - ठगमोदक
  • जो छोटे कद का हो - ठिगना
  • ठनठन की आवाज - ठनकार
  • ठूसकर भरा हुआ - ठसाठस

'ठ' से शुरू होने वाले एकल शब्द

  • ड्योढ़ी पर रहने वाला पहरेदार - ड्योढ़ीदार
  • पत्रों आदि को दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने वाली सेवा - डाक सेवा
  • डाका मारने वाला - डकैत
  • घर-घर जाकर लोगों की डाक पहुँचाने वाला कर्मचारी - डाकिया
  • डंडी मारने वाला - डंडीमार
  • डफली बजाने वाला - डफालची/डफाली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16