कैसा भाव रखना चाहिए
🛍1⃣ प्राणियों के प्रति कैसा भाव रखना चाहिए ⁉
✏1⃣ आत्म तुल्य ।
🛍2⃣ क्या कहलाना आसान है, क्या बनना मुश्किल है ⁉
✏2⃣ धर्मात्मा ।
🛍3⃣ दिमाग को शांत रखने का उत्कृष्ट साधन ⁉
✏3⃣ अच्छे विचार ।
🛍4⃣ संसार की सबसे बड़ी बुराई क्या है ⁉
✏4⃣ दूसरों की बुराई ढूँढना ।
🛍5⃣ संसार को सुधारने की शुरुवात कहा से होती है ⁉
✏5⃣ स्वयं को सुधारने से ।
🛍6⃣ जीवन में डर को भगाने का उत्तम साधन क्या है ⁉
✏6⃣ जीवों को अभयदान ।
🛍7⃣ ह्रदय में धर्म को टिकने के लिए किस गुण कि आवश्यकता होती है ⁉
✏7⃣ सरलता ।
🛍8⃣ स्वयं की इन्द्रियों पर वश रखने का साधन ⁉
✏8⃣ तपस्या ।
🛍9⃣ क्रोध को जीतने से क्या लाभ होता है ⁉
✏9⃣ क्षमा भाव बढ़ता है ।
🛍🔟 भगवान ने हीरे मि दलाली से ऊंची किस दलाली को बताया हैं ⁉
✏🔟 धर्म दलाली ।
🛍1⃣1⃣ अहंकार से रहित होती है ⁉
✏1⃣1⃣ विनम्रता ।
🛍1⃣2⃣ जो तत्काल पवित्र करे, उसे क्या कहते है ⁉
✏1⃣2⃣ तप ।
🛍1⃣3⃣ परम धर्म क्या है ⁉
✏1⃣3⃣ अहिंसा (वीतरागता)
🛍1⃣4⃣ क्रोध का सर्वाधिक कुप्रभाव कहाँ पर पड़ता हैं ⁉
✏1⃣4⃣ आत्मा ।
🛍1⃣5⃣ आत्मा का प्रबलतम शत्रु कौन है ⁉
✏1⃣5⃣ मोह ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें