जनरल9
🌹
*टाँपिक~ जनरल*
1⃣ भगवान महावीर पर तेजोलेश्या का उत्पात किस उध्धान में हुआ था ।
🅰️ कोष्टक उध्धान ।
2⃣ गोशालक को मृत्यु के अंतिम समय में क्या प्राप्त हुआ।
🅰️ सम्यक्त्व ।
3⃣ किन देवो में छोटे बड़ो का भेद नहीं होता है।
🅰️ कल्पातीत देव ।
4⃣ ललित विस्तारा ग्रंथ के रचयिता कौन हैं ।
🅰️ हरिभद्राचार्य ।
5⃣ तेजोलेश्या में भस्म होने वाले सुनक्षत्रमुनि कहां उत्पन्न हुए।
🅰️ अच्युत देवलोक में।
6⃣ चिलाती पुत्र ने चिटीयों की वेदना कितने दिनों तक सहीं ।
🅰️ ढाई दिन तक।
7⃣ नारकी जीवों का अवधिज्ञान कितना होता है ।
🅰️ एक योजन ।
8⃣ भरतक्षेत्र के प्रथम मध्य खंड का नाम क्या हैं ।
🅰️ आर्य खंड ।
9⃣ तेजोलेश्या में भस्म होने वाले सर्वानुभूति मुनि कहां गये ।
🅰️ शहस्रासार देवलोक में।
1⃣0⃣ चंद्रविमान कितने देवता उठाते हैं ।
🅰️ उतर चारों दिशा मे 4000 /4000 देवता कुल 16,000
1⃣1⃣ अरणिकापुत्र का केवल स्थान गंगा नदी किस तीर्थ के नाम से जाना जाता हैं।
🅰️ प्रयाग तीर्थ ।
1⃣2⃣ आत्मा किस जेल में बंद हैं।
🅰️ शरीर में।
1⃣3⃣ नंदिषेन मुनि वेश्या के घर पर रहते हुए कितने लोगों को प्रतिबोध दिया।
🅰️ 43,200
1⃣4⃣ चिलाती पुत्र को प्रतिबोध करने वाले शब्द कोनसे हैं ।
🅰️ उपशम, विवेक, संवर।
1⃣5⃣ परशुराम ने पृथ्वी को कितनी बार क्षत्रिय विहीन किया।
🅰️ सात बार ।
1⃣6⃣ अभिमान के हाथी पर किसको केवलज्ञान हुआ ।
🅰️ किसी को भी नहीं।
1⃣7⃣ नारकी व देवों में कौन सा ज्ञान होता है ।
🅰️ भवप्रत्ययी ।
1⃣8⃣ कौनसी क्रिडा से वर्धमान का नाम महावीर हुआ ।
🅰️ आमल की क्रिडा ।
1⃣9⃣ पूर्व भव में द्रमुक भिखारी नाम किसका था।
🅰️ संम्प्रतीराजा ।
2⃣0⃣ तिर्यच को प्रतिबोध करने तिर्थकर कहां गये थे ।
🅰️ भरूच ।
2⃣1⃣ यशस्वी कुलकर की पत्नी का नाम क्या था।
🅰️ स्वरूपा जी ।
2⃣2⃣ वंकचुल ने मुनि को जंगल में कोनसा दान दिया था।
🅰️ वसती दान ।
2⃣3⃣ मण्डूक श्रावक ने कोनसे मुनि की सेवा की।
🅰️ शैलकराजर्षि ।
2⃣4⃣ शिवभुतिजी ने कौन से मत का प्रारंभ किया ।
🅰️ दिगंबर मत ।
2⃣5⃣ जयकिर्ति राजा१👌० को वैराग्य कैसे हुआ था।
🅰️ तुटता तारा देखकर ।
2⃣6⃣ स्वयं के पाप भोगने का स्थान कौन सा है।
🅰️ नरक गति ।
2⃣7⃣ सदा अवसर्पिणी काल का पहला आया कहां होता है ।
🅰️ उत्तर कुरूक्षेत्र में।
2⃣8⃣ इन सभी वर्तमान तीर्थंकरों के कितने कितने केवल ज्ञानी हैं
🅰️ चोवीस ।
2⃣9⃣ भरतचक्रवर्ती जी को छ: खंड साधने में कितना समय लगा था ?
🅰️ 60 हजार ।
3⃣0⃣ पुरोहित रत्न का क्या उपयोग होता है ?
🅰️ शान्ति कर्म करता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें