नवकार अरिहंताणं
📘1⃣मोक्ष का प्रथम चरण कौनसा है ? ☑ शास्त्र श्रवण । 📘2⃣ नवकार मंत्र के एक एक अक्षर की सेवा में अधिष्टायक देव कितने ? ☑2⃣ एक हजार । 📘3⃣ मोक्ष यानी क्या ? ☑3⃣ मो - मोह क्ष - क्षय ( मोह का क्षय )। 📘4⃣ परमानन्द स्वरूप किसका हैं ? ☑4⃣ अपनी आत्मा का । 📘5⃣ जिसमें अक्षर कम और भाव अधिक हो उसे क्या कहते हैं ? ☑5⃣ मंत्र । 📘6⃣ जिससे शिक्षा मिलती हो ? ☑6⃣ शास्त्र । 📘7⃣कितने नवकार का जाप करने से नरक के बंधन शिथिल होते है ? ☑7⃣ नौ लाख । 📘8⃣ नवकार मंत्र का सबसे पुराना उल्लेख कहाँ मिलता हैं ? ☑8⃣ खारवेल के शिलालेख में । 📘9⃣अरिहंत का जाप करने से कौनसी गृह पीड़ा शांत होती हैं ? ☑9⃣ चंद्र , शुक्र की । 📘🔟 अरिहंत का ध्यान कहाँ किया जाय ? ☑🔟 मस्तिष्क यानी ज्ञान केंद्र पर । 📘1⃣1⃣ नवपद का अधिष्ठायक देव कौनसा ? ☑1⃣1⃣ विमलेश्वर । 📘1⃣2⃣ नवकार मंत्र के 68 अक्षरों पर कुल कितनी विद्ध्या देवियाँ हैं ? ☑1⃣2⃣ 68544. 📘1⃣3⃣ पाँच परमेष्ठि में से स्त्री कितने पद पा सकती है ? ☑1⃣3⃣ दो - साध्वी , अरिहंत । 📘1⃣4⃣ सिद्धों का ध्यान कहाँ करना चाहिए ? ☑1⃣4⃣ चक्षु तथा दर्शन केंद्र...