आचार्य 1
वज्रस्वामी ने किस पर्वत पर अनशन किया था ?
Aरथावर्त पर्वत✅
जिस पर्वत पर अनशन किया उस पर्वत की इंद्र ने रथ के साथ प्रदक्षिणा दी , इसलिए पर्वत का नाम रथावर्त पड़ा l
हेमचन्द्राचार्यजी का गृहस्थपने में क्या नाम था ?
Aचांगदेव✅
द्वारिका जलाने वाले दीपायन जी आगामी24
में कौन से तीर्थंकर बनेगें
A१९ यशोधर जी
माया के कारण 80 चोबीसी तक भटकनेवाली साध्वीजी का
क्या नाम था ?
लक्ष्मणा साध्वी जी✅
तलवार की धार पर रहे हुए आहार को कोई दे, तो ही पारणा
करुंगा' ऐसा अभिग्रह किस महात्मा ने लिया था ?
Aभीम मुनि (पांडव)✅
'यदि मेरा रोग मिट जाय, तो सुबह उठकर दीक्षा ले लूं' ऐसा
संकल्प किसने किया ?
Aअनाथीकुमार✅
भूखी लोमड़ी शरीर खा रही थी, नवदीक्षित मुनि
निश्चल खड़े रहे कौन थे।
A अवंति सुकुमार मुनि
अपने तप के बदले में,अगले मनुष्य भव में ,स्त्री वल्लभ बनने का निदान किसने कर लिया?
Answer 👇 👇👇👇
श्री कृष्ण वासुदेव के पिता ,वसुदेव जी ने अपने पूर्व के नंदीसेन के भव में, कुरुप होने के कारण लोगों से खूब तिरस्कार पाया था ,इसलिए, अपने तप के बदले में, स्त्री वल्लभ बनने का निदान किया था।
हेमचन्द्राचार्यजी का मुख्य बिरुद क्या है ?
Aकलिकाल सर्वज्ञ
गुरु से अपमानीत होकर सर्वज्ञ कौन बने ?
Aचंदरुद्राचार्य जी और उनके शिष्य भद्रसेन जी
औऱ। गुरु चंदन बालाजी से अपमानित होकर उनकी शिष्या मृगावती जी सर्वज्ञ बने।
2 हजार आयम्बिल किस आचार्य ने किये थे❓
✅1⃣1⃣ हीरसूरिजी
Aरथावर्त पर्वत✅
जिस पर्वत पर अनशन किया उस पर्वत की इंद्र ने रथ के साथ प्रदक्षिणा दी , इसलिए पर्वत का नाम रथावर्त पड़ा l
हेमचन्द्राचार्यजी का गृहस्थपने में क्या नाम था ?
Aचांगदेव✅
द्वारिका जलाने वाले दीपायन जी आगामी24
में कौन से तीर्थंकर बनेगें
A१९ यशोधर जी
माया के कारण 80 चोबीसी तक भटकनेवाली साध्वीजी का
क्या नाम था ?
लक्ष्मणा साध्वी जी✅
तलवार की धार पर रहे हुए आहार को कोई दे, तो ही पारणा
करुंगा' ऐसा अभिग्रह किस महात्मा ने लिया था ?
Aभीम मुनि (पांडव)✅
'यदि मेरा रोग मिट जाय, तो सुबह उठकर दीक्षा ले लूं' ऐसा
संकल्प किसने किया ?
Aअनाथीकुमार✅
भूखी लोमड़ी शरीर खा रही थी, नवदीक्षित मुनि
निश्चल खड़े रहे कौन थे।
A अवंति सुकुमार मुनि
अपने तप के बदले में,अगले मनुष्य भव में ,स्त्री वल्लभ बनने का निदान किसने कर लिया?
Answer 👇 👇👇👇
श्री कृष्ण वासुदेव के पिता ,वसुदेव जी ने अपने पूर्व के नंदीसेन के भव में, कुरुप होने के कारण लोगों से खूब तिरस्कार पाया था ,इसलिए, अपने तप के बदले में, स्त्री वल्लभ बनने का निदान किया था।
हेमचन्द्राचार्यजी का मुख्य बिरुद क्या है ?
Aकलिकाल सर्वज्ञ
गुरु से अपमानीत होकर सर्वज्ञ कौन बने ?
Aचंदरुद्राचार्य जी और उनके शिष्य भद्रसेन जी
औऱ। गुरु चंदन बालाजी से अपमानित होकर उनकी शिष्या मृगावती जी सर्वज्ञ बने।
2 हजार आयम्बिल किस आचार्य ने किये थे❓
✅1⃣1⃣ हीरसूरिजी
*
❀•~•~•~•~•~•~•~•~•~•❀
🦚 *टॉपिक -: आचार्य*🦜
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚
*टोपिक* *-* *आचार्य*
1️⃣ कुमारपाल राजा को प्रतिबोध किसने दिया?
🅰️ आचार्य हेमचंद्र सूरीजी
2️⃣ कोन आचार्य अभव्य हुये?
🅰️ आचार्य अंगारमर्दक
3️⃣ अंतिम श्रुत केवली कोन बने?
🅰️ आचार्य भद्रबाहुजी
4️⃣ अकबर को प्रतिबोध देने वाले कोन ?
🅰️ आचार्य श्री हीरविजयजी
5️⃣ किस आचार्य के सभी शिष्य अविनीत हुये?
🅰️ आचार्य गंगाचार्य जी
6️⃣ दर्शन परिषह का उदय किसे आया?
🅰️ आचार्य आषाढ़ भूतिजी
7️⃣ बीकानेर क्षैत्र किसने खोला?
🅰️ आचार्य जयमल्लजी
8️⃣ नंदीसूत्र के रचनाकार?
🅰️ आचार्य देववाचक
9️⃣ चंद्रगुप्त राजा के गुरू कोन थे?
🅰️ आचार्य भद्रबाहुजी
🔟 99 शिष्य किसके हुये?
🅰️ आचार्य धर्मदासजी
*श्री चम्पक गच्छ नायक तपस्वीराज परम पूज्य गुरुदेव श्री पारस मुनिजी म.सा*
*प्रवचन प्रभावक परम पूज्य श्री पंकज मुनीजी म सा*
❀•~•~•~•~•~•~•~•~•~•❀
*🌸आज के सहयोगी 🌸*
*कान्ता आंचलिया इंदौर*
❀•~•~•~•~•~•~•~•~•~•❀
🦜 *टॉपिक -::- आचार्य* 🦜
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚
आज के प्रश्र्नो के जवाब इस लींक पर देना है ब्लू लाइन टच करे 👇👇👇👇
https://wa.me/+917869282621
*पारस प्रश्नमंच*
*टोपिक---आचार्य*
*1️⃣ मैने 1444 ग्रंथ की रचना की❓*
*🅰️ आचार्य हरिभद्र सूरीजी*
*2️⃣ मैने दशवैकालिक सूत्र की रचना की*❓
*🅰️ आचार्य शय्यंभव स्वामी जी*
*3️⃣ मैने आगमो को सर्वप्रथम हिंदी मे अनुवाद किया❓*
*🅰️ आचार्य अमोलक ऋषिजी*
*4️⃣ मैने आगमो को लिपिबद्ध किया*❓
*🅰️ आचार्य देवाद्धि गणि क्षमाक्षमणजी*
*5️⃣ मुझे प्रथम भिक्षा मे राख मिली*❓
*🅰️ आचार्य धर्मदासजी*
*6️⃣ पंचपद वंदना के सवैयो की रचना मैने की*❓
*🅰️ आचार्य तिलोक ऋषिजी*
*7️⃣मैने ससुराल जाते समय बीच मे प्रवचन सुना ओर वैरागी बना*❓
*🅰️ आचार्य जयमल्लजी*
*8️⃣ मुझे युद्ध भूमि मे युद्ध करना पडा*❓
*🅰️ आचार्य कालकाचार्यजी*
*9️⃣मेने जीवन भर खड़े खड़े प्रतिक्रमण किया*❓
*🅰️ आचार्य चौथमलजी*
*🔟 मैं रसनेंद्रिय के कारण संयम में अविचल हुआ*❓
🅰️ *आचार्य मंगुजी*
📕1⃣कौनसे मुनि के लिए "सौ साधो और एक माधो"की कहावत थी।
🅰1⃣माधव मुनिजी के लिए
📕2⃣कौनसे मुनि ने उज्जैन केराजा गर्दभिल्ल सेयुध्द किया।
🅰2⃣द्वितिय कालकाचार्यजी
📕3⃣कौनसे जैनाचार्य ने अपनी विद्वतासे राजाविक्रमादित्य को प्रभावित किया।
🅰3⃣आचार्य सिद्ध सेन दिवाकर जी
📕4⃣एक प्रहरखडें खडें प्रतिक्रमण किसने याद किया।
🅰4⃣जयमलजी म. सा.
साधु-साध्वी को कौनसा तीर्थ कहते है ?
Aजंगम तीर्थ
📕5⃣कौनसे स्थानकवासी जैनाचार्य नेसर्व प्रथम संस्कृत मेटीका लिखी।
🅰5⃣आचार्यघासीलालजी
📕6⃣कौनसेमुनिराजजी को दीक्षा कीप्रथम भिक्षा मेराख मिली।
🅰6⃣धर्मदास जी
📕7⃣15दिन मे नवकार मंत्रकिसने याद किया।
🅰7⃣घासीलालजी ने
📕8⃣नेमीनाथ भगवान कीबारात का चित्र बनातेबनाते वैरागी बने।
🅰8⃣लालचंद जी
📕9⃣कौनसे जैनाचार्य ने शासनदेवी कीप्रेरणा से नव अंगो पर टींका लिखीं।
🅰9⃣आचार्य अभयदेव सुरिजी
📕🔟कौनसे आचार्यके शिष्य नेजीवो कीरक्षा केलिए विष काआहार करके संथारा किया।
🅰🔟आचार्यधर्मघोषजी
📕1⃣1⃣कौनसे जैनाचर्यनेमस्जिद कोस्थानक बनाया।
🅰1⃣1⃣आ.अमरसिंहजी
📕1⃣2⃣कौनसे मुनि ने पीर को वंश मेकरने केलिए पैसठियां स्तोत्र कीरचना की
🅰1⃣2⃣धर्मसिंह जी
📕1⃣3⃣कौनसेजैनाचार्य कोदर्शन परिषह काउदय आया।
🅰1⃣3⃣आषाढाभुतिजी
📕1⃣4⃣"खुबा उठ "येशब्दसुनकर वैरागी कोन बने।
1⃣4⃣🅰खुबचंदजीम.सा.
📕1⃣5⃣कौनसे जैनाचार्यने चौथ की संवत्सरी की मान्यता दी
🅰1⃣5⃣कालकाचार्यजी
📕1⃣6⃣कौनसे जैनाचार्य को प्रधानमंत्री इंदिरा गांधीने राष्ट्संतकी पदवी से विभुषित किया⁉
🅰1⃣7⃣जवाहरलालनेहरुजी को और श्रीलालाजी म.साको
📕1⃣8⃣कौनसेजैनाचार्य ने एक चने की दाल पर 108 हाथी के चित्र बनायें।
🅰1⃣8⃣जीतमलजी,लालचंदजी,खुबचंदजी
📕1⃣9⃣सगाई तोड़ कर दीक्षा किसने ली ।
🅰1⃣9⃣श्रीलालजी म.सा.
📕2⃣0⃣कुमार पाल राजा के प्रतिबोध दाता गुरु कोन थे।
🅰2⃣0⃣हेमचन्द्राचार्यजी
📕2⃣1⃣सौधर्मेन्द्र नेकौनसे जैनाचार्य से निगोद की विशद व्याख्या सुनकर प्रशंसा की⁉
🅰2⃣1⃣श्यामाचार्यजीकी‼
📕2⃣2⃣कौनसे जैनाचार्य एक साथ चार कलम से लिखते थे⁉
🅰2⃣2⃣आचार्य धर्मसिंहजी‼
📕2⃣3⃣कौनसे जैनाचार्यने जैनागमो को चार अनुयोगो मे विभाजित किया⁉
🅰2⃣3⃣पुज्य रक्षिताचार्यजी‼
📕2⃣4⃣कौनसे जैनाचार्यके मूत्र रसायन मेस्वर्ण रसायन कीलब्धि थी।
🅰2⃣4⃣हुक्मीचंदजी ❗
📕2⃣5⃣कौनसे आ.ने महामारीकोशांत करनेके लिए उवसग्गहरं स्तोत्र की रचना की।❓
🅰2⃣5⃣भद्र बाहु स्वामी जी ❗
📕2⃣6⃣वेकौनसे जैनाचार्य थे जो चादर से मुख ढ़ककर प्रातः काल छोटे बडें सभी मुनियो को विधी पूर्वक वंदना करते थे।
🅰2⃣6⃣जयमलजी म.सा ❗
📕2⃣7⃣कौनसे जैनाचार्य ने प्रभु की स्तुती करके शिवलिगं मे से पार्श्वनाथजी की प्रतिमा को प्रकट किया⁉
🅰2⃣7⃣सिद्धसेन दिवाकराचार्य‼
📕2⃣8⃣कौनसे जैनाचार्य की माता ने छःमहिने के शिशु को गुरु के चरणो मे अर्पित कर दिया⁉
🅰2⃣8⃣वज्र स्वामी जी ‼
📕2⃣9⃣"जैन मुनि कभी झुठ नही बोलते" ऐसे विश्वास ने किसको मुनि बना दिया ⁉
🅰2⃣9⃣शय्यंभव ब्राम्हण को‼
📕3⃣0⃣चोर से आचार्य कौन बनें⁉
🅰3⃣0⃣प्रभवस्वामीजी‼
उत्तर
1 वे कौन थे जिन्हें भस्म व्याधि का रोग हुआ था ?
1 वे कौन थे जिन्हें भस्म व्याधि का रोग हुआ था ?
उत्तर-आचार्य समन्तभद्र
2 वे कौन थे जो प्रभावना अंग में प्रसिद्ध हुए ?
उत्तर- वज्रकुमार
3 वे कौन थे जिनके गले मे मरा हुआ सर्प डाला गया था?
उत्तर- यशोधर मुनिराज
4वे कौन थे जिनको कोढ़ था । उसे उन्होंने स्वयं दूर किया?
उत्तर-वादीमुनि
5 वे कौन थे जिन्होंने सात सौ मुनि का उपसर्ग दूर किया ?
उत्तर- विष्णुकुमार
6 वे कौन थे जिनका उपसर्ग राम लक्ष्मण ने दूर किया ?
उत्तर- देशभूषण, कुलभूषण मुनि
7 वे कौन थे जिन्होंने प्रथम मोक्ष द्वार खोला?
उत्तर-अनन्तवीर्य
8वे कौन थे जिनको मुनिदीक्षा लेने के अन्तर्मुहूर्त में केवल ज्ञान प्राप्त हुआ??
उत्तर-भरत चक्रवर्ती
9 वे कौन थे जो सिथतिकरन अंग में प्रसिद्ध हुए??
उत्तर- वारिषेण मुनिराज
10 वे कौन थे जो वात्सल्य अंग में प्रसिद्ध हुए??
उत्तर- विष्णुकुमार
11 वे कौन थे जिन पर प्रतिन्द्र ने उपसर्ग किया था ?
उत्तर- राम मुनि
12 वे कौन थे जिनको लोहे के गर्म कड़े पहनाय गए थे?
उत्तर- पांच पांडव
13 वे कौन थे जिनके सिर पर जलती सिगड़ी रखी गयी थी?
उत्तर- गजकुमार मुनि
14 वे कौन थे जिनको 48 तालो में बंद किया गया था?
उत्तर – आचार्य मांगतुंग
15 वे कौन थे जिन्होंने एक वर्ष तक खड़े हो कर तप किया?
उत्तर- बाहुबली
16वे कौन थे जिन्हें अपनी कानी पत्नी का 12 वर्ष तक ध्यान रहा?
उत्तर- पुष्पडाल मुनि
17 वे कौन थे जिन्होंने अपने पिता को नगर द्वार के ऊपर कैद करके रखा था?
उत्तर – राजा कंस
18 वे कौन थे जिनको तीन दिन तक श्यालनी खाती रही?
उत्तर- सुकुमार मुनि
19 वे कौन थे जो विदेह क्षेत्र गए थे ?
उत्तर- आचार्य कुन्दकुन्द
20 वे कौन थे जिनको देवता ने नगर बसा कर आहार दिया था ?
उत्तर- चंद्रगुप्त मुनिराज
पोट्टीला चार्य जी
*श्रमण साधु अणगार गुरु, यति तपी और संत।*
*व्रती ऋषि भिक्षु मुनि, ये सब नाम निर्ग्रन्थ।।*
Ⓜ१.जो एकमात्र वितराग पद प्राप्त करने की साधना करते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?
🅰१. *साधु।*
Ⓜ२.कौनसे शास्त्र में साधु के नाम आये हुए हैं?
🅰२. *सूत्रकृतांग सूत्र।*
Ⓜ३.साधु को " माहन " भी कहते हैं, उसका अर्थ क्या है?
🅰३. *मा-मत,हन-मारो।मत मारो।*
Ⓜ५.जो मोक्ष के लिए पुरुषार्थ करते है उन्हें क्या कहते हैं?
🅰५. *श्रमण।*
Ⓜ६.जो मन की भूख अर्थात् तृष्णा का भेदन करते है,उन्हें क्या कहते हैं?
🅰६. *भिक्षु।*
Ⓜ७.सूत्रकृतांग सूत्र में साधु के कितने नाम आये हुए हैं?
🅰७. *चार।*
Ⓜ८.क्या जैन धर्म के अतिरिक्त अन्य भी साधु होते हैं?
🅰८. *हाँ।*
Ⓜ९.साधु कितने प्रकार के होते हैं?
🅰९. *पाँच।*(पुलाक,बकुश,कुशील, निर्ग्रन्थ स्नातक)
Ⓜ१०.पंचम काल में पाँच प्रकार के साधु में से कितने प्रकार के साधु होते हैं?
🅰१०. *दूसर और तीसरे प्रकार के।*
Ⓜ११.अवंदनीय साधु कितने हैं?
🅰११. *पाँच*
Ⓜ१२.अढ़ाई द्वीप में इस समय कुल कितने साधु हैं?
🅰१२. *2 हजार करोड़।*
Ⓜ१३.उत्सर्पिणी काल के कौनसे आरे में साधु-साध्वी होते हैं?
🅰१३. *तीसरे और चौथे आरे में।*
Ⓜ१४.साधु-साध्वी में कितने गुणस्थान होते हैं?
🅰१४. *छठे गुणस्थान से 12 वें गुणस्थान तक।*
Ⓜ१५.भगवान महावीर के शासन में सबसे कम उम्रमें साधु कौन हुए थे?
🅰१५. *एवंता/अतिमुक्तक कुमार।*
Ⓜ१६.एवंता मुनिवरके पश्चात छोटी उम्र में मुनि कौन बने थे?
🅰१६. *वज्र स्वामीजी।*
Ⓜ१७.भगवान महावीर के कितने साधु मोक्ष में गये?
🅰१७. *700*
Ⓜ१८.भगवान महावीर के समय कितने प्रकार के साधु थे?
🅰१८. *दो(जिनकल्पी एवं स्थविरकल्पी)।*
Ⓜ१९.चौबीस तीर्थंकरो के कुल साधु कितने हुए?
🅰१९. *28लाख 48 हजार।*
Ⓜ२०.साधु बनने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिये?
🅰२०. *8 वर्ष से अधिक।*
Ⓜ२१.साधु बनने के लिए अधिक से अधिक कितनी आयु होनी चाहिये?
🅰२१. *एक क्रोड़ पूर्व की आयुष्य वाला।*
Ⓜ२२.कितनी अवगाहना वाला साधु बन सकता हैं(जघन्य-उत्कृष्ट)?
🅰२२. *जघन्य दो हाथ, उत्कृष्ट 500 धनुष।*
Ⓜ२३.शास्त्र में साधु को कितनी उपमाएं दी गई हैं?
🅰२३. *84*
Ⓜ२४.साधु पद का ध्यान करने से कौनसे दुष्ट ग्रह की उपशांति होतीं है?
🅰२४. *शनि, राहु, केतु।*
Ⓜ२५. *' सौ साधो और एक माधो "*किसके लिए कहा गया है?
🅰२५. *श्री माधवमुनिजी म.सा.के.लिए।*
Ⓜ२६.साधु की स्तुतिपरक प्रसिद्ध काव्य कौनसा है?
🅰२६. *बड़ी साधु वन्दना।*
Ⓜ२७.बड़ी साधु वन्दना के अतिरिक्त और भी प्राचीन सर्व प्रसिद्ध काव्य कौनसा हैं?
🅰२७. *लघु साधु वन्दना... आसकरणजीम.सा.।*
Ⓜ२८.पंजाब के सुश्रावक श्री हरजसरायजी जैन कसूर नगरवासी ने कौनसी श्रेष्ठतम रचना की?
🅰२८. *साधुगुणमाला।*
Ⓜ२९.जैन साधु-साध्वी कैसा मंगलपाठ सुनाते हैं?
🅰२९. *परमेष्ठी की महिमा वाला।*
Ⓜ३०.काला रंग किसका प्रतीक हैं?
🅰३०. *तितिक्षा का।*
*
*टोपीक :- जैन धर्म के प्रभावक आचार्य*
Q 1, वर्तमान शासन काल के प्रथम श्रुतकेवली आचार्य कौन हुए ?
Ans 1, वर्तमान शासन काल के प्रथम श्रुतकेवली आचार्य श्री प्रभव स्वामि जी हुए।
Q 2, आचार्य प्रभव किस उम्र मे आचार्य बने ? उनकी सर्व आयु कितनी थी।
Ans 2, आचार्य प्रभव 94 वर्ष की उम्र में आचार्य बने। उनकी सर्व आयु 105 वर्ष थी।
Q 3, प्रथम चतुर्दश पूर्वधारी आचार्य कौन हुए ?
Ans 3, प्रथम चतुर्दश पूर्वधारी आचार्य श्री प्रभव स्वामि जी हुए।
चतुर्दश पूर्वधारी, श्रुत केवली एक ही बात।
Q 4, अंतिम पूर्वधर आचार्य
कौन हुए ?
Ans 4, अंतिम पूर्वधर आचार्य श्री देवार्द्धिगणी क्षमाश्रमण हुए, जिन्हे केवल एक पूर्व का ज्ञान था।
Q 5, चतुर्दश पूर्वधर आचार्य कितने हुए जिन्हे अर्थ साहित 14 पूर्व का ज्ञान था ?
Ans 5, पांचवे प्रश्न का उत्तर पांच ही है। प्रभव जी, श्वयंभव जी, यशोभद्र जी,संभूतविजय जी, भद्रबाहु जी। स्थूलीभद्र जी ने 14 पूर्व का अध्ययन किया, लेकिन अर्थ सहित 10 पूर्व का ज्ञान था।
Q 6, कौनसे आचार्य को देखकर राजा संप्रति को जातिस्मरण ज्ञान हुआ ?
Ans 6, आर्य सुहस्ति को देखकर राजा संप्रति को जातिस्मरण ज्ञान हुआ।
Q 7, पूर्व भव मे राजा संप्रति कौन थे ?
Ans 7, पूर्वभव मे राजा संप्रति एक भिख़ारी रंक था जिसने रोटी की लालच मे आर्य सुहस्ति से दीक्षा ली, दीक्षा वाली रात ही उसकी उच्च भावों मे मृत्यु हो गयी , एक दिन के संयम पर्याय से राजा का पद प्राप्त हुआ।
Q 8, कौनसे मुनि की अगवानी मे आचार्या 5-7 कदम आगे आकर उनके गुणों की वर्धपना करते है ?
Ans 8, आचार्य सम्भुत विजय जी कोशा वैश्या के यहाँ चतुर्मास परिसंपन्नता के पश्चात मुनि स्थूलीभद्र जी के आगमन पर उनके सामने 5-7 कदम आगे जा कर " दुष्कर, दुष्कर, महादुष्कर"शब्द कहकर उनका स्वागत करते हैं।
Q 9, कितने चौबीसी तक आर्य स्थूलीभद्र जी याद किये जायेंगे ?
Ans 9, आर्य स्थूलीभद्र जी को 84 चौबीसी तक उनके उत्तम ब्रह्मचर्य साधना के लिये याद किये जायेंगे।
Q 10, यदि आचार्य स्थूलीभद्र जी को 14 पूर्वधारी (अध्ययन)माने तो दश पूर्वधारी कितने आचार्य हुए।
Ans 10, दश पूर्वधारी आचार्य 10 ही हुए।
Q 11, प्रथम दश पूर्वधर आचार्य कौन ?
Ans 11, आचार्य महागिरी प्रथम दश पूर्वधर।
Q 12, अंतिम दश पूर्वधर आचार्य कौन ?
Ans12, अंतिम 10 पूर्वधर आचार्य वज्र स्वामि।
दश पूर्वधर आचार्य के नाम, महागिरी, सुहस्ति, गुणसुंदर, कालकाचार्य, स्कंदिल, रेवतिमित्र,धर्म, भद्रगुप्त, श्रीगुप्त, आर्य वज्र। कृपया जी लगा लेवे।
Q 13, मात्र तीन वर्ष की उम्र मे बालक वज्र ने कितना ज्ञान कंठस्थ कर लिया ?
Ans 13, बालक वज्र ने तीन वर्ष की उम्र मे 11 अंगो का ज्ञान कंठस्थ कर लिया।
Q 14, पन्नवना सूत्र के रचियेता कौनसे आचार्य है ?
Ans 14, पन्नवना सूत्र के रचियेता श्री श्याम आचार्य (कालक आचार्य) प्रथम थे।
Q 15, आचार्य सुहस्ती द्वारा दीक्षित एक दिन ही sanyam पर्याय पालने वाले और कौन से मुनि हुए ?
Ans 15, श्रेष्ठी पत्नी भद्रा माता पुत्र अवंति सुकुमाल हुए।
Q 16, अवंति सुकुमाल जिस विमान से आये उसी विमान से वापस गये, कौनसा विमान ?
Ans 16, अवंति सुकुमाल नलिनी गुल्म विमान से आये थे, काल धर्म को प्राप्त करके उसी विमान मे चले गये।
Q 17, सौधर्मेन्द्र देव की जिज्ञासा पर श्री सीमंधर स्वामि परमात्मा ने कौनसे आचार्य को भरत क्षेत्र में सूक्ष्म निगोद का व्याख्याता बताया ?
Ans 17, श्री श्याम आचार्य (श्री कालक आचार्य प्रथम)को भरत क्षेत्र मे सूक्ष्म निगोद का व्याख्याता बताया।
कहीं कहीं इस घटना को आर्य रक्षित आचार्य के साथ जोड़ा गया है।
Q 18, अपनी साध्वी बहन की रक्षार्थ कौन से आचार्य ने रजोहरण के स्थान पर तलवार उठाई ?
Ans 18, श्याम आचार्य( कालक आचार्य) द्वित्य ने अपनी बहन साध्वी सरस्वती जी को गर्द्भिल्ल राजा से मुक्त कराने के लिए तलवार उठाई, युद्ध किया, विजयी हुए।
श्याम आचार्य (कालक आचार्य) नाम के चार आचार्य हुए।
Q 19, कौनसे आचार्य जो शत्रुंजय गिरिराज पर दर्शन करके ही गोचरी करते थे ?
Ans 19, आचार्य पादलिप्त सूरी जी, गगन यामिनी विद्या द्वारा नित्य शत्रुंजय गिरिराज पर दर्शन करके ही गोचरी वापरते थे।
Q 20, पादलिप्त सूरी जी कितने वय मे आचार्य बने ?
Ans 20, दश वर्ष की छोटी वय मे ही उनके गुरु ने पादलिप्त मुनि को आचार्य पद प्रदान किया।
Q 21 श्वेतांबर परंपरा में महावीर स्वामि जी के प्रथम पट्टधर श्री सुधर्मा स्वामि जी थे, दिगंबर परंपरा में कौन ?
Ans 21, दिगंबर परंपरा मे श्री गौतम स्वामि जी को प्रथम पट्टधर मानते है।
Q 22, संवतश्री पँचमी के स्थां पर चौथ की कौनसे आचार्य ने शुरू की ?
Ans 22, संवतश्री पंचमी के स्थान पर चौथ की कालक आचार्य द्वित्य ने शुरू की।
Q 23, एला आचार्य किस आचार्य का उपनाम है ?
Ans 23, दिगंबर आचार्य कुंदकुंद का उपनाम एला आचार्य है।
Q 24, यह उपनाम क्यों पड़ा ?
Ans 24, साधना के प्रभाव से महाविदेह क्षेत्र मे श्री सीमंदर स्वामिजी के समवशरण मे गये थे, वहां का देहमान 500 धनुष वाली थी, आपकी काया भरत क्षेत्र के अनुसार 5-6 हाथ की थी, जो इलाईची जैसे लग रही थी, इस हिसाब से उनका नाम एला आचार्य पड़ गया।
*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें