जनरलप्रश्न 5
1⃣उग्या ने उग्या कौन
🅰आदेश्वर ,भरतेश्वर
2⃣उग्या ने आथमया कौन
🅰ब्रह्मदत्त चक्रवर्ती
3⃣आथमया ने उग्या कौन
🅰हरिकेशी मुनि
4⃣आथमया ने आथमया कौन
🅰कालासुर कसाई
5⃣पिता और पुत्र दोनो श्रेष्ठ कौन
🅰आदिनाथ जी और भरत
6⃣पिता से हीन पुत्र
🅰भरत चक्रवर्ती के पुत्र
7⃣पिता के समान पुत्र
🅰आदितजशा के पुत्र
8⃣पिता को कलंक रूप पुत्र
🅰कुण्डरीक राजा समान
9⃣किस पिता ने अपने कौन से पुत्र के मोह में संयम ठुकराया
🅰नंदिशेन मुनि ने पुत्र रोहित के मोह में
1⃣0⃣सुख दुख जानते है पर वेदते नही
🅰सिद्धात्मा
1⃣1⃣सुख दुख जानते नही पर वेदते है
🅰असंज्ञी जीव
1⃣2⃣सुख दुख जानते भी है और वेदते भी है
🅰चारो गति के संज्ञी जीव
1⃣3⃣सुख दुख जानते भी नही और वेदते भी नही
🅰अजीव और बेहोशी में रहे हुए जीव अवस्था
1⃣4⃣पेट भरते है और पेटी नही भरते
🅰दिगम्बर साधु
1⃣5⃣पेट नही भरते पर पेटी भरते है
🅰मम्मानसेठ ,मधुमक्खी से कंजूस जीव
1⃣6⃣पेट भी नही भरते और पेटी भी नही भरते
🅰सिद्धात्मा
1⃣7⃣पेट भी भरते है और पेटी भी भरते है
🅰पंचम आरे के साधु,,मनुष्य
1⃣8⃣वस्त्र है पर वैभव नही
🅰सुसाधु
1⃣9⃣वैभव है पर वस्त्र नही
🅰अनुत्तर विमान के जीव
2⃣0⃣वैभव है और वस्त्र भी है
🅰चक्रवर्ती
2⃣1⃣आहार करते है पर पानी नही पीते
🅰अनाज के कीड़े
2⃣2⃣आहार नही करते पर पानी पीते है
🅰पानी के जीव
2⃣3⃣आहार भी करते है और पानी भी पीते है
🅰सभी संसारी जीव
2⃣4⃣आहार भी नही करते और पानी भी नही पीते
🅰सिद्धात्मा
2⃣5⃣जहा जीव जाते है पर वह से वापस नही आते
🅰सिद्धशिला पर सिद्ध जीव
2⃣6⃣जहा से जीव आते है पर वहा वापस नही जाते
🅰सर्वार्थ सिद्ध विमान
2⃣7⃣जीव आते भी है और जाते भी है
🅰चतुर्गति में
*1️⃣🌀 मैं हुं वकील का कमाऊ बेटा 🤔❓*
*🎪 झगड़ा/ कलह❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*2️⃣🌀बिना हाथ-पैर पत्थर से भी भिड़ जाउ ,, सभी मंगलकार्य में कलश के साथ आद्य-स्थान भी पाऊं❓*
*🎪श्रीफल/ नारीयल❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*3️⃣🌀वाद-विवाद में मुझे पराजित कर दिया,,फिरभी उस महान नारी का मैं शिष्य बन गया { हम दोनों कौन ??👉 गुरुमाॅं- शिष्य }❓*
*🎪 याकिनी महत्तराजी- हरिभद्र सूरिजी❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*4️⃣🌀 मैं तो हु निर्जीव और निर्दोष,, मेरे लिए झगड़ते सीधे-सयाने भी लोग,, दिनों-दिन बढ़ता जाता इसलिए भी आपस में रोष🤔❓*
*🎪 कुर्सी💺❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*5️⃣🌀 इतना बड़ा सेठ-सेठानी का पेट,, फिर भी सुबह-शाम मुझे खाने आते,, खा भी लेते पर मुझे देख नहीं पाते ❓*
*🎪 हवा❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*6️⃣🌀 तन में जहर,,मनमें आनंद की लहर,, नहीं हैं लेशमात्र भी क्रोध का असर,,और देवलोक का किया सफर ❓*
*🎪राजा परदेसीजी /प्रदेशीजी ❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*7️⃣🌀 वर्षावास में करते मुझे याद,,*
*चक्रवर्ती का लब्धिधारी भाई-मुनि हु खास ,,*
*किया मुझपर ऐसा सभीने विश्वास,,*
*तब शत्रु का मैंने भी किया विनाश❓*
Ji ka use kre sa ,,sabhi humare pujniy hai🙏🏻
*🎪 श्री विष्णुमुनिवरजी❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*8️⃣🌀नाम बताओ सभी आज,, खड़ा द्वार पर ऐसा घोड़ा,, जिसने चाहा पेट मरोडा❓*
*🎪 ताला❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*9️⃣🌀 एक मोती को करता देखा चक्की जैसा काम,,*
*जगह अगर छोड़ दें अपनी- हो जाए बेदाम 😯🤔❓*
*🎪दांत/दाढ़❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*🔟🌀 जो करता हैं वायु शुद्ध,,फल देकर जो पेट भरे,,*
*क्यु हे मानव बन बैठा उसका दुश्मन ¿¿*
*फिर भी वह उपकार हैं करे❓*
*🎪 पेड़🌴🌳🌲🌱❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*शब्दों का रफुचक्कर!¡¡!*
*1️⃣1️⃣⛈️ रोप को पकार में लगाकर परमार्थ को पाइए ❓*
*☔ परोपकार❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*1️⃣2️⃣⛈️ मेरी दिली इच्छा है की,,पास के उपाश्रय में पौषध लेने जाओ और कर्म खपाओ ❓*
*☔ दीपावली❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*1️⃣3️⃣⛈️ कान की बाली कानों में पहनकर बहुरानी सज-सॅंवरकर कितनी सुंदर दिख रही हैं जी⁉️*
👍🏻👌🏻👌🏻🔝🙏🏻🥇✅✅✅
*☔ बाहुबलीजी❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*1️⃣4️⃣⛈️ दिआ को जोड़कर नाथ में चलो चलें प्रभुजी को वंदन करे 🙏🏻👏🏻🙏🏻⁉️*
*☔आदिनाथजी❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
Superfast 🔝🔝🔝👌🏻👍🏻🏆🏆🏆✅sabhi
*1️⃣5️⃣⛈️ थक नहीं जाना,, हाथों की लकीरों में विजय हमें अपने पुरुषार्थ से ही लानी हैं जी❓*
*☔ विमलनाथजी❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*1️⃣6️⃣⛈️ दानव ना करें देव ने वह काम किया ,, मैंने भी परीक्षा दे दी और चॅप्टर क्लोज किया❓*
*☔ कामदेवजी❗*
*{ श्रावक }*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
Nice✅🔝🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Sabhi🙏🏻🙏🏻🙏🏻✅🙏🏻✅🙏🏻
*1️⃣7️⃣⛈️ भोजन करने से पहले साधुभगवंत को बोहराने का लाभ मिले यह कुंती और गिरीजा हमेशा शुभ-भाव ध्याती हैं ❓*
*☔ कुंभोजगिरी❗*
*{ महाराष्ट्र का प्रख्यात तीर्थस्थान}*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*1️⃣8️⃣⛈️ देव-गुरु-धर्म में श्रद्धा करने से श्रीनाथजी श्रावक बन गए❓*
*☔ श्री धर्मनाथ जी❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
All r 🔝✅🔝✅
*1️⃣9️⃣⛈️ गम ना करो अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है❓*
*☔अभिगम❗*
🔮🧬🔮🧬🔮🧬🔮
*2️⃣0️⃣⛈️ भाव को मेरे जानलेना ,, मेरी यही इच्छा हैं❓*
*☔ मेरी भावना❗*
*
🅿1)मुनि को आहार लेते देखकर मोक्ष के द्वार किसनेे खोले❓
🅰ईलायची कुमार,देवभद्र/यशोभद्र ,मृगापुत्र
🅿2) कोनसे मनि पर स्त्री ने कलंक लगाया ❓
🅰झांझरीया मुनि
🅿3)दिर्घ तपस्वी को छोड़ नित्यभोजी मुनि को नमस्कार किसने किया❓
🅰 कुरगुडु मुनि को शासनदेवी ने
🅿4)जलते दिपक के सामने जिनेश्वर कोन बने❓
🅰चंद्रावतंसक राजा
🅿5)ये राजा के जमाई यह शब्द सुनकर विश्वभ्रमण को कौन निकले❓
🅰श्रीपालजी
🅿6)चवर्या में बैठे बैठे पत्नीयों को किसने प्रतिबोधित किया❓
🅰पृथ्वीचंन्द्र राजा ने
🅿7)रसासक्ति के कारण दिये गये नाम से प्रसिद्धी किसने पाई❓
🅰 घेवरीयामुनि
🅿8)आषाढाचार्य के वैराग्य का कारण क्या बना❓
🅰 बहन की मृत्यृ
🅿9)रात्रीभोजन के नियम का पालन करने से कोन राजा बना❓
🅰केशवकुमार
🅿10)ज्ञानपंचमी का तप करने से कोढ मुक्त कोन हुये❓
🅰वरदत्त कुमार
🅿11)खीर खाते खाते खुदा कौन बने❓
🅰कोडिन्न दिन्न आदि 1503 मुनि
🅿12)भ्रूण हत्या करके केवली कौन बने❓
🅰दृढप्रहरी चोर
🅿13)गर्भ के जीव को किसने गीरवी रखा❓
🅰 म्ममणसेठ
🅿14) कौनसे श्रावक की सदा सत्यज्ञान पर श्रद्धा थी❓
🅰कामदेव। श्रावक / अर्हनक श्रावक
🅿15) कौनसे पिता पूत्र नरक में है❓
🅰 श्रेणिक राजा,,,कुणिक
🅿16)लोभ करके दंण्डीत कौन हुए❓
🅰 कोणिक और सुभूम
🅿17)अभयकुमार के बहनोई का नाम❓
🅰 मेतार्यकुमार
🅿18)चोरी का कलंक किसके लिए उपकारक हुआ❓
🅰 वारीषैण कुमार पर
🅿19)पुंजनी से पुंजकर कर्म कीसने तोडे थे❓
🅰 चेटकराजा
🅿20)पैथडशाह के पास कौनसी विद्या थी❓
🅰स्वर्णसिद्धी विद्या
🅿21)बिना मुंह देखे याचक कौ आवश्यकता नुसार दान कौन देते थै❓
🅰जगडूशाहजी
🅿22)प्रभू ने 159000 श्रावकोमे से किस श्रावक धर्मसभा में प्रशंशा की थी ❓
🅰पुनिया श्रावक
🅿23) अरिष्टनेमीजी के अवधीज्ञानी श्रावक कौन थे❓
🅰जुठ्ठिल श्रावक
🅿24)व्यंतरदेवो का उपसर्ग सहते#सहतेअवधीज्ञान ,केवलज्ञान किसे हुआ❓
🅰दृढपुण्य राजा
🅿25)कौनसा मंत्र अपवित्र को पवित्र कर देता है❓
🅰नवकार महामंत्र❗
*
1️⃣ छोटा सा सूत्र होनेपर भी ज्ञानी मुझे सागर की उपमा देते है ?
🅰️ तत्वार्थसूत्र !
2️⃣ मैने अपनी माता से वादा किया मै कभी भी अन्य माता नही बनाउगा ?
🅰️ गजसुकुमाल मुनि जी !
3️⃣ शादी के प्रथम दिन ही भाई के मजाक से मैने चारित्र स्विकार किया ?
🅰️ मनोरमा जी ❗
4️⃣ मेरे पर बैठकर तीर्थकर की माता ने मुक्ति रमणि का वरण किया
🅰️ हाथी (गज) !
5️⃣ मै शिवलिंग से प्रगट हुआ
🅰️ अवंतिका पार्श्वनाथ जी !
6️⃣ मैने भगवान महावीर प्रभु की वाणि को चार अणुयोग मे विभाजित किया ?
🅰️ आर्यरक्षित जी !
7️⃣ ओहो ! मै कितनी अभागण हु घर आये पुत्र मुनिराज की भक्ति नही पाई ?
🅰️ भद्रा माता जी !
8️⃣ मैने दृष्कृत्य की आलोचना करने के लिए 1444 ग्रंथो की रचना की ?
🅰️ हरिभद्रसूरि जी !
9️⃣ मैने प्रभु महावीर जी का पुर्वभव मे माँ की कुक्षी मे से गर्भहरण किया ?
🅰️ देवर्षि गणी जी !
🔟 मुझे खरिद ने के लिए श्रेणिक राजा सारा राज्य देने को
तैयार थे फिर भी नही खरिद पाये ?
🅰️ सामायिक !
1️⃣1️⃣ मै आगामी चौबिसी मे 20 तीर्थंकर का निर्वाण धाम बनुगा ?
🅰️ गिरनार पर्वत !
1️⃣2️⃣ माता के अनेक प्रलोभन देनेपर भी मे संयम मार्ग से विचलित नही हुआ ?
🅰️ वज्रस्वामी जी !
1️⃣3️⃣ मैने पंचजन्य शंख सहजता से उठाया और फुक दिया ?
🅰️ श्री नेमिकुमर जी !
1️⃣4️⃣ प्रथम आरे के जीव मेरे से ही जीवन का निर्वाह करते थे ?
🅰️ कल्पवृक्ष !
1️⃣5️⃣ मेरे शाशन मे 170 जिन का विचरण हो रहा था ?
🅰️ श्री अजितनाथ भगवान !
1️⃣6️⃣ मेरे पुत्र ने असि~मसि~कृषि का व्यवहार सिखाया ?
🅰️ नाभीराजा~मरुदेवी माता !
1️⃣7️⃣ मै अदभूत ग्रंथ की रचना हु जो 5 वे आरे के अंततक रहुगा ?
🅰️ दशवैकालिक सूत्र !
1️⃣8️⃣ जैन मुनि मुझे किए बिना संवत्सरी का प्रतिक्रमण नही कर सकते ?
🅰️ केश लुंचन !
1️⃣9️⃣ मुझे प्रभु वीर जी भी नही तार सके ?
🅰️ संगमदेव !
2️⃣0️⃣ मैने 60 वर्ष की उम्र मे सस्कृत भाषा सिखी ?
🅰️ कुमारपाल राजा !
2️⃣1️⃣ जैन आचार्य युद्ध बंद करवाते पर मैने युद्ध करवाया फिर भी आराधक आचार्य कहलाया ?
🅰️ कालकाचार्य जी !
2️⃣2️⃣ मेरे यहापर जौ जितना मंदिर और तिल जितनी प्रतिमा है ?
🅰️ जैसलमेर !
2️⃣3️⃣ मेरी रचना सिद्धसेन दिवाकर जी ने की ?
🅰️ कल्याण मंदिर स्तोत्र !
2️⃣4️⃣ मै अरिहंत परमात्मा को धर्म तीर्थं परावर्तन करने के लिए प्रार्थंना करता हु ?
🅰️ लौकान्तिक देव ?
2️⃣5️⃣ प्रभु को आहार देने से मै परावमन पद से विभुषित हो गई
🅰️ रेवती जी!
*
1️⃣मै मंत्री की अंगूठी में , सेठ की तिजोरी में और राजा के मुकुट में भी रहता हूँ।
रत्न
2️⃣ हमें बहुत सुख सुविधा मिली , परंतु माँ की गोद नहीं मिली।
देवी देवता
3️⃣मैं सभी जीवों के मायके के रूप में पहचाना जाता हूँ।
निगोद
4️⃣हम ध्वजा के आकार वाले माने जाते हैं।
वायुकाय
Next
5️⃣युगलिक मनुष्य मुझे राक्षस समझते थे।
अग्नि
6️⃣मेरे अस्तित्व के कारण ही आप चलते फिरते हो।
धर्मास्तिकाय
7️⃣हम मनुष्यो के संग रहते है , फिरभी विवेक के कारण मनुष्य हमसे श्रेष्ठ माने जाते हैं।
तिर्यंच
8️⃣हमारे यहां तीर्थंकर देवों का योग निरंतर बना रहता है।
महाविदेह क्षेत्र
9️⃣हमारे यहाँ ढेर सारे रत्न हैं , फिर भी हम बड़े परेशान हैं।
रतनप्रभा
🔟हम एक ही शरीर में रहते हैं , फिर भी हमारे घर भिन्न भिन्न हैं।
प्रत्येक वनस्पति काय
केश लोचन किस तप का भेद है?
A काया क्लेश तप
🅿1. अंतगड दशांग सूत्र में कितनी आत्माओ का वर्णन है?
🅰90
🅿2. बड़ी साधू वंदना में कितने तीर्थंकर का वर्णन है?
🅰4
🅿3. बड़ी साधू वंदना में कितने आगमों से वर्णन किया गया है?
🅰8
🅿4. भरत चक्रवर्तीजी के कितने पाठ ने मोक्ष की प्राप्ति की?
🅰8
🅿5. बलभद्रजी मुनि की गति कौनसी?
🅰पांचवा देवलोक
🅿6. सबसे ज्यादा गाथाओं से किस आत्मा का वर्णन किया गया है?
🅰गजसुकुमालजी (४)
🅿7. देवकी रानी के कितने पुत्र सिद्ध हुए?
🅰7
🅿8. आराधक बनकर कौन देवलोक गए?
🅰सुनक्षत्रजी मुनि, सर्वानुभूतिजी अनगार
🅿9. पाँडवोने कहा से मोक्ष की प्राप्ति की?
🅰शत्रुंजय
🅿10. किसने छठ छठ का तप कर कर्म कटे?
🅰अर्जुन माली
🅿11. समुद्रपालजी मुनि का वर्णन किस सूत्र में किया गया है?
🅰उत्तराध्ययन सूत्र
🅿12.भगवती सूत्र में किस सेठ का वर्णन किया गया है?
🅰कार्तिक सेठ
🅿13.नेमीनाथजी के समय कितने महाव्रत होते थे?
🅰4
🅿14.स्पर्शनेंन्द्रिय पर विजय प्राप्त करने वाले कौन?
🅰खंदकजी मुनि
🅿15.आराधक बनते बनते विराधक कोन बने?
🅰आचार्य खंदक ऋषि
🅿16.वर्तमान चौबीसी के साधुओं की कुल संख्या कितनी है?
🅰28,48,000
🅿17.चौबीस तीर्थंकरों की कुल कितनी साध्वीया हुई?
🅰48,70,800
🅿18.बड़ी साधु वंदना के रचयिता कौन है?
🅰आचार्य जयमलजी
🅿19.भ.महावीरजी की पाट परंपरा में कितने आचार्य चौदह पूर्व धारी हुए?
🅰7
🅿20 बलभद्रजी के पुत्र का नाम क्या था?
🅰निषध कुमारजी
🅿21.थावच्चापुत्र किसके शासन में हुए?
🅰भ. अरिष्टनेमि
🅿22.मेघमुनि काल करके कितनी स्थिति वाले देव बने?
🅰33 सागरोपम
🅿23. तीर्थंकर भगवान धर्म की सीर कहा डालते हैं?
🅰आर्य क्षेत्र में
🅿24.चौबीस तीर्थंकरों के कुल कितने गणधर हुए?
🅰1452
🅿25.तृष्णा को दूर कर केवाली कौन बने?
🅰कपिल मुनि
1️⃣ *विश्वभूति जी के चचेरे भाई का नाम क्या था*❓
🅰️ *विशाखा नंदी जी*
2️⃣ *बाहुबली जी किस नगरी के राजा थे*❓
🅰️ *तक्षशिला*
3️⃣ *गौतमस्वामी जी द्वारा रचित जग चिंतामणी सूत्र किस प्रतिक्रमण में बोला जाता है*❓
🅰️ *राई प्रतिक्रमण*
4️⃣ *सर की वेदना ही मोक्ष की ठंडक बनी*❓
🅰️ *गज सुकुमाल जी*
5️⃣ *मगरमच्छ किस देव का लंछन है*❓
🅰️ *वायुकुमार देव*
6️⃣ *___ रे म्हारा प्रभु जी ने शोभती,, एंवी मै तो ___ घडा़वी ओ प्रभु जी म्हारा*❓
🅰️ *टिलडी -- टिलडी*
7️⃣ *वंकचूल जी का 4 नियम क्या था*❓
🅰️ *काग मांस न खाने का*
8️⃣ *पवनंजय जी की माता का नाम क्या था*❓
🅰️ *केतुमती जी*
9️⃣ *👍🏻 अर्पण कर गुरू दक्षिणा दी*❓
🅰️ *एकलव्य जी*
🔟 *शिव जी तांडव करते समय एक हाथ से क्या बजाते है*❓
🅰️ *डमरू*
1️⃣1️⃣ *नमि जी किस नगरी के राजा थे*❓
🅰️ *मिथिला*
1️⃣2️⃣ *अनंतकाय कहाँ का चौथा द्वार है*❓
🅰️ *नरक*
1️⃣3️⃣ *32 गुलिका एक साथ किसने खाई*❓
🅰️ *सुलसा जी*
1️⃣4️⃣ *किस राजा के दोनों बच्चों का अपहरण हुआ था*❓
🅰️ *जनक राजा जी*
1️⃣5️⃣ *80 चौवीसी तक संसार किसने बढाया*❓
🅰️ *लक्ष्मणा साध्वी जी*
1️⃣6️⃣ *झांझण शाह जी ने एक करोड़ पुष्पों से किस तीर्थ में पुष्प पूजा की थी*❓
- 🅰️ *जीरावला पार्श्वनाथ जी*
1️⃣7️⃣ *अपने पिता को कैद में डलने वाला और अपने भाइयों से युद्ध करने वाला कौर था*❓
🅰️ *कोणिक जी*
1️⃣8️⃣ *प्रथम अश्वग्रीव जी तो अंतिम कौन*❓
🅰️ *जरासंध जी*
1️⃣9️⃣ *चंद्र विमान से 4 योजन ऊपर कौनसा विमान है*❓
🅰️ *नक्षत्र विमान*
2️⃣0️⃣ *जाति स्मरण ज्ञान 5 ज्ञान में से किस ज्ञान का अंग है*❓
🅰️ *मति ज्ञान*
2️⃣1️⃣ *शिवभूति जी ने किस मत की स्थापना की*❓
🅰️ *दिगंबर मत*
2️⃣2️⃣ *लंखीकार जी कौन थे*❓
🅰️ *नट*
2️⃣3️⃣ *अनंतानुबंधी लोभ किस रंग के समान कहा गया है*❓
🅰️ *कीमरची*
2️⃣4️⃣ *महावीर स्वामी जी वोहराने वाली दासी का नाम बहुला जी था तो प्रथम पारणा कराने वाले कौन थे*❓
🅰️ *बहुल जी ब्राह्मण*
2️⃣5️⃣ *नारकी और समूर्च्छिम जीवों में कौनसा संस्थान पाया जाता है*❓
🅰️ *हुण्डक*
2️⃣6️⃣ *उमास्वाति जी द्वारा रचित सूत्र कौनसा है*❓
🅰️ *तत्वार्थ सूत्र*
2️⃣7️⃣ *एक ध्यान -- एक लेश्या -- एक पक्ष*❓
🅰️ *शुक्ल*
2️⃣8️⃣ *असुरकुमार जी कौनसे प्रकार के देव है*❓
🅰️ *भवनपति देव*
2️⃣9️⃣ *कौनसा समुद्र पूर्व और पश्चिम में आठ लाख योजन विस्तार वाला है*❓
🅰️ *कालोदधि समुद्र*
3️⃣0️⃣ *अपने भाई के मृत्यु के बाद यक्षा साध्वी जी कहाँ गई थी*❓
🅰️ *महाविदेह क्षेत्र*
3️⃣1️⃣ *कल्पसूत्र में अट्ठम तप के लिए किसका नाम उदाहरण के रूप में आता है*❓
🅰️ *नागकेतु जी*
3️⃣2️⃣ *वासुदेव जी कितने शुभ लक्षण वाले होते है*❓
🅰️ *एक सौ आठ (108)*
*यहां से
जून लास्ट तक
️️️️
🅿️1️⃣🌈 कर्म कितने उनके नाम ⁉️
🅰️🌈 दो घाति अगाति
🅿️2️⃣🌈 नर्क कितने नाम लिखे ⁉️
🅰️🌈 रात्रि भोजन, परस्त्री गमन, आचार भक्षण, अंनतकाय भक्षण
🅿️3️⃣🌈 तीर्थ कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 दो स्थावर , जंगम
🅿️4️⃣🌈 तप कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 बाह्य, अभ्यंतर
🅿️5️⃣🌈 जीव कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 जीव तीन भव्य, अभव्य, जातिभव्य
🅿️6️⃣🌈 निर्जरा कितनी नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 दो सकाम, अकाम
🅿️7️⃣🌈 दंड कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 तीन मनदंड,वचन दंड,कायदंड
🅿️8️⃣🌈 महाविगई कितनी नाम लिखे ⁉️
🅰️🌈 चार मध, मक्खन, मांस, मदिरा
🅿️9️⃣🌈 संज्ञा कितने नाम लिखे ⁉️
🅰️🌈 चार आहार, भय, मेथुन, परिग्रह
🅿️1️⃣0️⃣🌈 शाश्वत नाम कितने ⁉️
🅰️🌈 चार ऋषभ
चंद्रानन वारिषेण वर्धमान
1,माली से मालिक कोन बना ?
🅰अर्जुन माली ।
2,पुत्र बनकर शत्रु बना ?
🅰कोणिक जी ।
3,अम्रत से भी मीठी कोंन ?
🅰 प्रभु वाणी ।
4,बिना मुकुट का बादशाह ?
🅰साधु जी
5,अपने प्राणों का स्वयम घात करने वाला ?
🅰आत्मघाती
6,,महाव्रतों का पालन करने वाला ?
🅰 महाव्रती ।
7,साधारण ब्याज पर लहणे वाला ब्याज क्या कहलाता है ?
🅰चक्रवर्ती ब्याज ।
8,एक भवतारी का एड्रेस कहा ?
🅰सर्वार्थ सिद्ध विमान ।
9,,इच्छा ,कामना का स्वभाव केस होता है ?
🅰दुखमय ।
10,सबसे बड़ा ज्ञान कोनसा ?
🅰आत्मज्ञान,केवल ज्ञान
️️️️
🅿️1️⃣🌈 कर्म कितने उनके नाम ⁉️
🅰️🌈 दो घाति अगाति
🅿️2️⃣🌈 नर्क कितने नाम लिखे ⁉️
🅰️🌈 रात्रि भोजन, परस्त्री गमन, आचार भक्षण, अंनतकाय भक्षण
🅿️3️⃣🌈 तीर्थ कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 दो स्थावर , जंगम
🅿️4️⃣🌈 तप कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 बाह्य, अभ्यंतर
🅿️5️⃣🌈 जीव कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 जीव तीन भव्य, अभव्य, जातिभव्य
🅿️6️⃣🌈 निर्जरा कितनी नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 दो सकाम, अकाम
🅿️7️⃣🌈 दंड कितने नाम लिखो ⁉️
🅰️🌈 तीन मनदंड,वचन दंड,कायदंड
🅿️8️⃣🌈 महाविगई कितनी नाम लिखे ⁉️
🅰️🌈 चार मध, मक्खन, मांस, मदिरा
🅿️9️⃣🌈 संज्ञा कितने नाम लिखे ⁉️
🅰️🌈 चार आहार, भय, मेथुन, परिग्रह
🅿️1️⃣0️⃣🌈 शाश्वत नाम कितने ⁉️
🅰️🌈 चार ऋषभ
चंद्रानन वारिषेण वर्धमान
1,माली से मालिक कोन बना ?
🅰अर्जुन माली ।
2,पुत्र बनकर शत्रु बना ?
🅰कोणिक जी ।
3,अम्रत से भी मीठी कोंन ?
🅰 प्रभु वाणी ।
4,बिना मुकुट का बादशाह ?
🅰साधु जी
5,अपने प्राणों का स्वयम घात करने वाला ?
🅰आत्मघाती
6,,महाव्रतों का पालन करने वाला ?
🅰 महाव्रती ।
7,साधारण ब्याज पर लहणे वाला ब्याज क्या कहलाता है ?
🅰चक्रवर्ती ब्याज ।
8,एक भवतारी का एड्रेस कहा ?
🅰सर्वार्थ सिद्ध विमान ।
9,,इच्छा ,कामना का स्वभाव केस होता है ?
🅰दुखमय ।
10,सबसे बड़ा ज्ञान कोनसा ?
🅰आत्मज्ञान,केवल ज्ञान
यहां से
11,ध्यान से क्या होता है ?
🅰मन शुद्धि ।
12,मोक्ष क्या है ?
🅰जहा मोह का क्षय हो ।
13,विश्व मैत्री का मूल मंत्र कोनसा ?
🅰अहिंसा
14,किराये की आँख कौन सी है?
🅰चश्मा ।
15,नीचे पड़ने पर शीला के टुकड़े हो गए बतावो में कौन?
🅰हनुमान जी ।
16जन्म से पहले पिता ने संयम लिया ?
🅰बालक वज्र जी , मनक जी ।
17एक महीने की उम्र में राजा बने ?
🅰दशरथ जी ।
18,गर्भ में मैने अधूरा ज्ञान पाया ?
🅰 अभिमन्यु जी ।
19,जन्म लेते ही मेरी माता ने मुजे उकरडी में फिकवा दिया ?
🅰 कोणिक जी
20,,कितनी आयु वाले वय स्थविर कहलाते है ?
🅰 साठ वर्ष वाले
21,हमारे शरीर मे कितने रोम है ?
🅰साढ़े तीन करोड़
22,,अप्रमत्त साधु को किसकी उपमा दी जाता है ?
🅰भारण्ड पक्षी
23,जन्म के साथ ही हर क्षण पीछा करने वाला कोन ?
🅰 मृत्यु, मौत ।
24,साधु जी किसके त्यागी किसके भोगी होते है ?
🅰 सचित के त्यागी अचित के भोगी ।
25,बाग में आग किसने लगाई ?
🅰️ हनुमान जी
21 :6
🅿1⃣ब्याई-ब्याईन सा साथ मॆ किसने दीक्षा ली❓
ℹ जम्बुकुमार के माता-पिता एवं सास ससुर ने
🅿2⃣कौनसे बहन ने अपने भाई को उद्बोधित किया❓2⃣🙏🏻ब्राह्मी सुंदरीजी ने बाहुबलीजी को
🅿3⃣ तीर्थंकर तीर्थ की स्थापना कब करते है
3⃣ केवल ज्ञान होने के बाद
🅿4⃣आवश्यक सुत्र कौनसे नंबर मॆ आता है❓
4⃣आवश्यक सुत्र का नंबर 32 वा है
🅿5⃣त्याग कौनसे आवश्यक मॆ आता है❓
5⃣ छठे आवश्यक मॆ
6⃣🅿पहले व्रत मॆ श्रावक कितने करण से हिंसा का त्याग करते है
6⃣ 2
🅿7⃣हलन चलन करने वाले जीव क्या कहलाते है
7⃣ त्रस जीव
🅿8⃣अपने गती के जीवो से डरना क्या कहलाता है ❓
8⃣ इह लोक भय
🅿9⃣ 12व्रत मॆ गुणव्रत कौनसे है ❓
9⃣ 6/7/8
🅿🔟प्रतीक्रमण का सार कौनसे पाठ मॆ है ❓
1⃣0⃣इच्छामि ठामी
1⃣1⃣ सोने के लोभ में मेरी माता ने मुझे बेच दिया
1⃣1⃣अमर कुमार ने राजा से
1⃣2⃣ बेटा ¡ हमारे नाथ पधारे हैं
1⃣2⃣भद्रा माता ने शालीभद्र जी से
1⃣3⃣ तू स्वयं अनाथ है मेरा नाथ कैसे बनेगा
1⃣3⃣ अनाथी मुनि जी ने राजा श्रनिक से
1⃣4⃣ जीव के शुभ अशुभ परिणामों को कहते है
1⃣4⃣ लेश्या
1⃣5⃣ अर्जुनमाली के पत्नी का नाम
1⃣5⃣ बंधुमती
1⃣6⃣ चंदनबाला को क्या करते करते केवल ज्ञान हुआ
1⃣6⃣ पश्चाताप
1⃣7⃣ तीर्थकरों के वन्दनीय कौन है
1⃣7⃣ सिद्ध भगवान
1⃣8⃣ कौन सी सास बहु ने 14 स्वप्न देखे
1⃣8⃣मरूदेवी माता और सुनंदा
1⃣9⃣ चौथे आरे की विश्व सुंदरी कौन
1⃣9⃣ मल्ली कुमारी
2⃣0⃣ हम 3 गति के जीव एक साथ कहाँ मिलते है
2⃣0⃣ समवशरण में
2⃣1⃣अपनी गर्भावस्था में पती के कलेजे का मांस खाने का दोहद आया
2⃣1⃣ रानी चेलना को
2⃣2⃣ " भूमि एक निर्वाण अनेक" ऐसा स्थान
2⃣2⃣ सम्मेदशिखर
2⃣3⃣ तीर्थकर दीक्षा लेते समय कौनसे शब्द का उच्चारण करते है
2⃣3⃣ नमो सिद्धाणं
2⃣4⃣ राजुल के जीजा कौन थे
2⃣4⃣ श्री कृष्ण
2⃣5⃣ साले बहनोई की प्रसिद्ध जोड़ी
2⃣5⃣ धन्ना-शालिभद्र
2⃣6⃣ किसने अपनी पत्नी को चौराहे पर बेचा
2⃣6⃣ राजा हरिश्चन्द्र
2⃣7⃣ सीता के भाई का नाम
2⃣7⃣ भामण्डल
2⃣8⃣ 4 महास्वप्न किसकी माता देखती है
2⃣8⃣ बलदेव की माता
2⃣9⃣ किसके भाई का पालन चांडाल के घर में हुआ
2⃣9⃣ चंदनबाला जी
3⃣0⃣ किन मुनियों को गरम लोहे के गहने पहनाये गए
3⃣0⃣ पांडव मुनियों को
🌈1⃣ प्रथम और अंतिम तीर्थंकर के समय लोग कितनी बार प्रतिक्रमण करते है ⁉
💦1⃣ दो बार । देवसी और रायसी प्रतिक्रमण ❗
🌈2⃣ शेष तीर्थंकर के समय कितनी बार प्रतिक्रमण करते थे ⁉
💦2⃣ दोष लगने पर ही प्रतिक्रमण करते है ❗
🌈3⃣ चौबीस तीर्थंकरों में कौन-कौन से तीर्थंकर के दो नाम है⁉
💦3⃣ 1,9,22,24 ❗
🌈4⃣ मोक्ष जाने से पहले कौनसा ज्ञान होता है ⁉
💦4⃣ केवलज्ञान ❗
🌈5⃣ संसार को प्राप्त कराने वाला स्थान कौन-सा ⁉
💦5⃣ कषाय ❗
🌈6⃣ मिथ्यात्वी है देवताओं में जाते है ⁉
💦6⃣ छप्पन अंतरद्वीप के जीव ❗
🌈7⃣ अज्ञान को पूर्ण रूप से छुट्टी देदी है ⁉
💦7⃣ क्षायिक समकित ❗
🌈8⃣ गुनेहगार को देखकर तीन गुप्ति किसने ली ⁉
💦8⃣ समुद्रपाल मुनि ❗
🌈9⃣ ब्लैक मार्केट का प्रमुख एजेंट कौन-सा है ⁉
💦9⃣ मिथ्यात्व ❗
🌈🔟 बलदेव कैसे होते है ⁉
💦🔟 बलदेव गोरे होते है ❗
🌈1⃣1⃣ वासुदेव कैसे होते है ⁉
💦1⃣1⃣ वासुदेव काले होते है ❗
🌈1⃣2⃣ बिना हड्डी माँस का सभी पंचेन्द्रिय कौन है ⁉
💦1⃣2⃣ नारकी और देवता ❗
🌈1⃣3⃣ बाल्यअवस्था मे कौन जागृत हुए ⁉
💦1⃣3⃣ एवंतामुनिवर,अरणिक
मुनि ❗
🌈1⃣4⃣ युवाअवस्था में कौन जागृत हुए ⁉
💦1⃣4⃣ थार्वच्चापुत्र,जम्बु स्वामी ❗
🌈1⃣5⃣ प्रौढ़ अवस्था मे कौन जाग्रत हुए ⁉
💦1⃣5⃣ अभयकुमार ❗
🌈1⃣6⃣ वृद्धावस्था में कौन जागृत हुए ⁉
💦1⃣6⃣ उदयन राजा ❗
🌈1⃣7⃣ पापों को स्वीकार करने का कोर्ट कौन सी है ⁉
💦1⃣7⃣ प्रतिक्रमण ❗
🌈1⃣8⃣ कर्मभूमि किसे कहते है ⁉
💦1⃣8⃣ जहाँ पर असि, मसि,
कृषि आदि व्यापार वाणिज्य होता है ❗
🌈1⃣9⃣ मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु ⁉
💦1⃣9⃣ अहम ❗
🌈2⃣0⃣ एकेन्द्रिय का दूसरा नाम क्या है ⁉
💦2⃣0⃣ स्थावरकाय दूसरा नाम है ❗
🌈2⃣1⃣ कम और गो ( *come and go*) स्थान बीच एक मानव भव किसका ⁉
💦2⃣1⃣ अनुत्तर विमान ❗
( *सर्वार्थसिद्ध के देवताओं का*)
🌈2⃣2⃣ सोपक्रमी आयुष्य किसके होता है ⁉
💦2⃣2⃣ जिसका आयुष्य बीच मे टूट जाता है ❗
🌈2⃣3⃣ कौन से सात कारणों से आयुष्य तूट जाता है ⁉
💦2⃣3⃣पानी,अग्नि,विष,शस्त्र
अतिहर्ष,शोक,भय ❗
🌈2⃣4⃣ खाली हाथ गये पर ले कर गये ⁉
💦2⃣4⃣ तीर्थंकर गोत्र,
सम्यक्त्व । कृष्ण महाराजा,श्रेणिक राजा ❗
🌈2⃣5⃣ चौबीस तीर्थंकर में से किसका ज्यादा ऊँचा वृक्ष था और वृक्ष का नाम ⁉
💦2⃣5⃣ अशोक वृक्ष । (18 गुना भ.महावीर का था । बाकी सबका 12 गुना था)
🛍1⃣ प्राणियों के प्रति कैसा भाव रखना चाहिए ⁉
✏1⃣ आत्म तुल्य ।
🛍2⃣ क्या कहलाना आसान है, क्या बनना मुश्किल है ⁉
✏2⃣ धर्मात्मा ।
🛍3⃣ दिमाग को शांत रखने का उत्कृष्ट साधन ⁉
✏3⃣ अच्छे विचार ।
🛍4⃣ संसार की सबसे बड़ी बुराई क्या है ⁉
✏4⃣ दूसरों की बुराई ढूँढना ।
🛍5⃣ संसार को सुधारने की शुरुवात कहा से होती है ⁉
✏5⃣ स्वयं को सुधारने से ।
🛍6⃣ जीवन में डर को भगाने का उत्तम साधन क्या है ⁉
✏6⃣ जीवों को अभयदान ।
🛍7⃣ ह्रदय में धर्म को टिकने के लिए किस गुण कि आवश्यकता होती है ⁉
✏7⃣ सरलता ।
🛍8⃣ स्वयं की इन्द्रियों पर वश रखने का साधन ⁉
✏8⃣ तपस्या ।
🛍9⃣ क्रोध को जीतने से क्या लाभ होता है ⁉
✏9⃣ क्षमा भाव बढ़ता है ।
🛍🔟 भगवान ने हीरे मि दलाली से ऊंची किस दलाली को बताया हैं ⁉
✏🔟 धर्म दलाली ।
🛍1⃣1⃣ अहंकार से रहित होती है ⁉
✏1⃣1⃣ विनम्रता ।
🛍1⃣2⃣ जो तत्काल पवित्र करे, उसे क्या कहते है ⁉
✏1⃣2⃣ तप ।
🛍1⃣3⃣ परम धर्म क्या है ⁉
✏1⃣3⃣ अहिंसा (वीतरागता)
🛍1⃣4⃣ क्रोध का सर्वाधिक कुप्रभाव कहाँ पर पड़ता हैं ⁉
✏1⃣4⃣ आत्मा ।
🛍1⃣5⃣ आत्मा का प्रबलतम शत्रु कौन है ⁉
✏1⃣5⃣ मोह ।
🌅1⃣ अरिहंत प्रभु के जन्म को क्या कहते है ⁉
🌄1⃣ कल्याणक ❗
🌅2⃣ वर्तमान में भारत में कौन से तीर्थंकर विराज रहे है ⁉
🌄2⃣ भारत मे कोई नही ❗
🌅3⃣ जैन धर्म के झन्डे के रंगों का सही क्रम क्या है ⁉
🌄3⃣ लाल,पीला,सफेद,हरा,
काला ❗
🌅4⃣ बारिश का पानी बरसता सचित है या उचित ⁉
🌄4⃣ सचित ❗
🌅5⃣ जैन मतानुसार अपने यहां जो आज सूर्य उदय हुआ,वह सूर्य पुनः कब उदय होगा ⁉
🌄5⃣ परसों ❗
Or bhejo
जवाब देंहटाएं32दिन मैं पत्नी यो कात्याग करना कायरता है किसने किस से कहा
जवाब देंहटाएंधन्नाजी ने शालिभद्रजी से
हटाएंanumodna
जवाब देंहटाएंMan ko kiski upma di gai he
जवाब देंहटाएंBandar( monkey 🐒)
हटाएं