मात्रा का फर्क
Topic -::- दो जवाब मे मात्रा का फर्क
Example
*1) a) जो कभी नहीं आता?*
*b) 64 or 72 क्या है?*
🅰️ *a) कल।*
*b) कला।*
1) a) जीवनभर शुक्ल पक्ष का ब्रह्मचर्य पालन की प्रतिज्ञा ली!!
b) जीवनभर कृष्ण पक्ष का ब्रह्मचर्य पालन की प्रतिज्ञा ली!!
🅰️ a) विजय सेठ।
b) विजया सेठानी।
2) a) राजगृही का curfew किसने तोड़ा??
b) प्रियदर्शना जी की सास और बुआ का नाम??
🅰️ a) सुदर्शन सेठ।
b) सुदर्शना जी।
3) a) औत्पादिक बुद्धि के धारक??
b) सुदर्शन सेठ ने किसे कहा कि मैं नपुंसक हूं और ऐसा कहकर अपने शील की रक्षा की ?
🅰️ a) अभयकुमार।
b) अभया रानी।
4) a) मौन एकादशी की आराधना किस सेठ ने की??
b) द्रौपदी जी के गुरुणी का नाम??
🅰️ a) सुव्रत सेठ।
b) सुव्रता जी।
5) a) एक अनुत्तर विमान??
b) कौशल्या जी का अपर नाम?
🅰️ a) अपराजित।
b) अपराजिता।
6) a) अभव्य पिता के भव्य पुत्र??
b) नाग गाथापति की पत्नी??
🅰️ a) सुलस जी।
b) सुलसा जी।
7) a) कुबेरसेना जी के पुत्र?
b) कुबेरसेना जी की पुत्री??
🅰️ a) कुबेरदत्त जी।
b) कुबेरदत्ता जी।
8) a) श्रेणिक महाराज ने किस मुनि के गले में मरा हुआ सांप डाला??
b) गौतम बुद्ध की पत्नी का नाम??
🅰️ a) यशोधर मुनि जी।
b) यशोधरा जी।
9) a) एक चोर??
b) एक सती ??
🅰️ a) अंजन जी।
b) अंजना जी।
10) a) एक अनुत्तर विमान??
b) जीव जागता भला या सोता भला??? पुछने वाली श्राविका??
🅰️ a) जयंत।
b) जयंती जी।
11) a) श्री कृष्ण के पुत्र??
b) माता का नाम??☝️
🅰️ a) ढंढण जी।(कुमार)
b) ढंढणा जी (माता)
12) a) *जहा लाहो तहा लोहो* किसके साथ जुड़ा है??
b) भव्य के घर अभव्य??
🅰️ a) कपील ब्राह्मण।
b) कपीला दासी।
13) a) देवों की खुशी??
(एक नाम)
b) अंतिम प्रभुजी की प्रथम माता??
🅰️ a) देवानंद।
b) देवानंदा जी।
14) a) वीर प्रभु ने मेरे घर प्रथम पारणा किया??
b) वीर प्रभु को दान देकर दासीत्व से मुक्त हुईं??
🅰️ a) बहुल जी।
b) बहुला दासी जी।
15) a) राम बलदेव जी,प्रति वासुदेव रावण जी तो वासुदेव कौन??
b) शादी के दिन ही पति को खो देने वाली कन्या???
🅰️ a) लक्ष्मण जी।
b) लक्ष्मणा जी।
16) a) मैंने अर्जुन माली जी के शरीर में प्रवेश किया??
b) क्षीयक जी की बहन??
🅰️ a) यक्ष
b) यक्षा जी
17) a) बहन से विवाह किया??
b) गोचरी लाते हुए किसे केवलज्ञान हुआ??
🅰️ a) पुष्पचुल जी।
b) पुष्पचुला जी।
"Chalo Veer Pathshala"
Me judne k lye sampark kare
*"Rohit Ji Doshi -- 9983031963"*
Time -- 8:30pm to 9pm
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें