तीर्थंकर22



विमान से कौन-कौन से तीर्थंकरा गर्भ में आये। उत्तर - श्री अजितनाथ जी, श्री अभिनंदननाथजी। प्रश्न 265 - पुष्पोत्तर विमान से कौन-कौन से तीर्थंकर गर्भ में आये? उत्तर - श्री श्रेयांसनाथजी, श्री अनंतनाथजी। प्रश्न 266 - चैथे अपराजित अनुत्तर विमान से कौन-कौन से तीर्थंकर गर्भ में आये? उत्तर - श्री अरहनाथजी, श्री मल्लिनाथजी, श्री नमिनाथजी, श्रीनेमिनाथ ये चार तीर्थंकर। प्रश्न 267 - रोहिणी नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों का जन्म हुआ? उत्तर - (1) श्री अजितनाथ जी , (2) श्री अरहनाथ जी। प्रश्न 268 - चित्रा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों का जन्म हुआ? उत्तर - (1) श्री पद्मप्रभुजी , (2) श्री नेमिनाथजी। jain temple159 प्रश्न 269 - विशाखा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों का जन्म हुआ? उत्तर - (1) श्री सुपाश्र्वनाथ जी , (2) श्री वासुपूज्य जी , (3) श्री पाश्र्वनाथजी, इन तीन तीर्थंकरों का। प्रश्न 270 - श्रवण नक्षत्र में कौन से तीर्थंकरों ने जन्म लिया? उत्तर - (1) श्री श्रेयांस नाथजी , (2) श्री मुनिसुव्रतनाथजी। प्रश्न 271 - कितने तीर्थंकरों ने इक्ष्वांकु वंश में जन्म धारण किया? उत्तर - सोलह तीर्थंकरों ने। प्रश्न 272 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने इक्ष्वाकु वंश में जन्म धारण किया? उत्तर - पहले श्री आदिनाथ जी से लेकर चैदहवें अनंतनाथ जी तक 14 तीर्थंकरा, (14) श्री मल्लिनाथजी , (16) नमिनाथ जी। प्रश्न 273 - कुरू वंश में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने जन्म लिया? उत्तर - (1) श्री धर्मनाथ जी , (2) श्री कुंथुनाथजी , (3) श्री अरहनाथजी ने। प्रश्न 274 - यादव वंश में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने जन्म लिया? उत्तर - श्री मुनिसुव्रतनाथजी, श्री नेमनाथजी ने। प्रश्न 275 - चित्रा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ग्रहण की? उत्तर - छठवें पद्मप्रभु जी, बाइसवें श्री नेमिनाथ जी ने। प्रश्न 276 - विशाखा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - सातवें श्री सुपाश्र्वनाथजी, बारहवें श्री विमलनाथ जी, तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी ने। प्रश्न 277 - अनुराधा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - आठवें श्री चन्दा प्रभु जी, नौवें पुष्पदंत जी ने। प्रश्न 278 - श्रवण नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - ग्यारहवें श्री श्रेयांसनाथजी, बीसवें श्री मुनिसुव्रतनाथजी ने। jain temple160 प्रश्न 279 - रेवती नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - चैदहवें श्री अनंतनाथजी, अठारहवें श्री अरहनाथ जी ने। प्रश्न 280 - अश्वनी नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - उन्नीसवें श्री मल्लिकानाथ जी, इक्कीसवें श्री नमिनाथ जी ने। प्रश्न 281 - सहेतुक वन में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - दूसरे श्री अजितनाथ जी, तीसरे श्री अभिनंदन नाथ जी, पांचवें श्री सुमतिनाथजी, सातवें श्री सुपाश्र्वनाथजी, दसवें श्री शीतलनाथ जी, तेरहवें श्री विमलनाथ जी, चैदहवें श्री अनंतनाथ जी, सत्रहवें श्री कुंथुनाथ जी, अठारहवें श्री अरहनाथ जी ने। प्रश्न 282 - मनोहर वन में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - छटवें श्री पद्मप्रभु जी, ग्यारहवें श्री शीतलनाथ जी, बाहरवें श्री वासुपूज्य जी ने। प्रश्न 283 - शाल वन में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - पन्द्रहवें श्री धर्मनाथ जी, उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी ने। प्रश्न 284 - कितने तीर्थंकरों को जाति स्मरण से वैराग्य हुआ था? उत्तर - दस तीर्थंकरों को। प्रश्न 285 - उन तीर्थकरों के नाम बताओ जिन्हें जाति-स्मरण से वैराग्य हुआ था? jain temple161 उत्तर - 1 - पांचवें श्री सुमतिनाथजी 2 - छठवें श्री पद्मप्रीाु जी 3 - बारहवें श्री वासुपूज्य जी 4 - सोलहवें श्री शांतिनाथ जी 5 - स्वत्रहवें श्री कुंथुनाथ जी 6 - बीसवें श्री मुनिसुव्रत जी 7 - इक्कीसवें श्री नमिनाथ जी 8 - बाइसवें श्री नेमनाथ जी 9 - तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी 10 - चैबीसवें श्री वर्द्धमान जी। प्रश्न 286 - उन तीर्थंकारों के नाम बताइये जिन्हें बसंत वन लक्ष्मी के नाश से वैराग्य हुआ था? उत्तर - सातवें श्री सुपाश्र्वनाथ जी, ग्यारहवें श्री श्रेयांसनाथजी ने। प्रश्न 287 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्हें अधुवादि भावना से वैराग्य हुआ था? उत्तर - (1) आठवें श्री चंदा प्रभू जी , (2) उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी। प्रश्न 288 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्हें बिजली गिरने (उल्कापात) से वैराग्य हुआ था? उत्तर - (1) नौवें श्री पुष्पदंत जी , (2) चैदहवें श्री अनंतनाथ जी (3) पन्द्रहवें श्री धर्मनाथ जी। प्रश्न 289 - मेघनाश से कौन-कौन से तीर्थंकरों को वैराग्य हुआ था? उत्तर - 1 - तीसरे श्री सम्भवनाथ जी 2 - तेरहवें श्री विमलनाथ जी


3 - अठारहवें श्री अरहनाथ जी को। प्रश्न 290 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने अपराह्न काल में दीक्षा धारण की? उत्तर - (1) प्रथम श्री आदिनाथ जी , (2) दूसरे श्री अजितनाथ जी , (3) तीसरे श्री सम्भवनाथ जी , (4) छठे श्री पद्मप्रभु जी , (5) आठवें श्री चंदा प्रभू जी , (6) नोवें श्रीपुष्पदंत जी , (7) दसवें श्री शीतलनाथ जी , (8) बारहवें श्री वासुपूज्य जी , (9) तेरहवे श्री विमलनाथ जी , (10) चैदहवें श्री अनंतनाथ जी , (11) पन्द्रहवें श्री धर्मनाथ जी , (12) सोलहवें श्री शांतिनाथ जी , (13) सत्रहवें श्री कुंथुनाथ जी , (14) अठारहवें श्री अरहनाथ जी , (15) बीसवें श्री मुनिसुव्रत जी , (16) इक्कीसवें श्री नमिनाथ जी , (17) बाइसवें श्री नेमिनाथ जी , (18) चैबीसवें श्री महावीर स्वामी जी। , प्रश्न 291 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने पूर्वाह्न काल में दीक्षा ली? उत्तर - (1) चैथे श्री अभिनंदननाथ जी , (2) पांचवें श्री सुमतिनाथजी , (3) सातवें श्री सुपाश्र्वनाथ जी , (4) ग्यारहवें श्री श्रेयांसनाथ जी , (5) श्री उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी , (6) तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी। प्रश्न 292 - कौन से तीर्थंकर ने अकेले दीक्षा ली। उत्तर - श्री महावीर स्वामी ने। प्रश्न 293 - चार हजार राजाओं के साथ कौन-से तीर्थंकर ने दीक्षा ली? उत्तर - भगवान श्री आदिनाथ ने। प्रश्न 294 - एक हजार राजाओं के साथ कितने तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - उन्नीसवें तीर्थंकरों ने। प्रश्न 295 - उन तीर्थंकरों के नाम बताइये जिन्होंने एक हजारा राजाओं के साथ दीक्षा ली? उत्तर - श्री अजितनाथ से श्रेयांसनाथ तक, श्री विमलनाथ से अरहनाथ तक, श्री मुनिसुव्रतनाथ से नेमिनाथ तक सभी तीर्थंकरों ने। प्रश्न 296 - तीन सौ राजाओं के साथ कौन-कौन से तीर्थंकरों ने दीक्षा ली? उत्तर - (1) उन्नीसवें श्री मल्लिनाथ जी (2) तेइसवें श्री पाश्र्वनाथ जी। प्रश्न 297 - सबसे अधिक तपस्या कौन से तीर्थंकर ने की? उत्तर - श्री आदिनाथ जी ने एक हजार वर्ष तक। jain temple162 प्रश्न 298 - सबसे कम तपस्या कौन-से तीर्थंकर ने की। उत्तर - श्री मल्लिनाथ जी ने छः दिन तक। प्रश्न 299 - तीन वर्ष तक तपस्या करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री शीतलनाथ जी, श्री विमलनाथ जी। प्रश्न 300 - सोलह वर्ष तक तप करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री शांतिनाथ जी, श्री कुंथुनाथ जी, श्री अरहनाथ जी। प्रश्न 301 - बारह वर्ष तक तपकरने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री अजितनाथ जी, श्री महावीर स्वामी। प्रश्न 302 - एक दीक्षोपवास कौन-से तीर्थंकर ने किया था? उत्तर - भगवान श्री वासुपूज्य ने। प्रश्न 303 - तीन दीक्षोपवास करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री सम्भवनाथ जी, श्री अभिनंदननाथ जी, श्री सुमतिनाथ जी, श्री चंदाप्रभू जी, श्री शीतलनाथ जी, श्री विमलनाथ जी, श्री शांतिनाथ जी, श्री मुनिसुव्रतनाथ जी। प्रश्न 304 - तीन भक्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री पद्मप्रभु जी, श्री सुपाश्र्वनाथ जी, श्री पुष्पदंत जी, श्री श्रेयांसनाथ जी, श्री अनंतनाथ जी, श्री धर्मनाथ जी, श्री कुंथुनाथ जी, श्री अरहनाथ जी, श्री नमिनाथ जी, श्री नेमिनाथ जी, श्री महावीर स्वामी जी। प्रश्न 305 - षष्ठोपवास करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री आदिनाथ जी। प्रश्न 306 - षष्ठ भक्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री अरहनाथ जी, श्री पाश्र्वनाथ जी। प्रश्न 307 - अष्टम भक्त करने वाले तीर्थंकर का नाम बताइये। उत्तर - श्री अजितनाथ जी। प्रश्न 308 - कौन-कौन से तीर्थंकरों को पूर्वाह्न काल में केवलज्ञान हुआ? उत्तर - श्री आदिनाथ जी, श्री मुनिसुव्रतनाथ जी, श्री नेमिनाथ जी, श्री पाश्र्वनाथ जी, श्री वर्धमान जी। प्रश्न 309 - अपराह्न काल में केवलज्ञान प्राप्त करने वाले कौन-से तीर्थंकर थे? उत्तर - श्री अजितनाथ से मल्लिनाथ तक 18 तीर्थंकर तथा श्री नमिनाथ जी ऐसे उन्नीस तीर्थंकरों को उपराह्न काल में


केवलज्ञान की प्राप्ति हुई। प्रश्न 310 - सहेतुकवन में केवलज्ञान प्राप्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री अजितनाथ जी, श्री सम्भवनाथ जी, श्री सुमतिनाथ जी, श्री सुपाश्र्वनाथ जी, श्री शीतलनाथ जी, श्री विमलनाथ जी, श्री अनंतनाथ जी, श्री धर्मनाथ जी, श्री कुंथुनाथ जी, श्री अरहनाथ जी, इन दश तीर्थंकरों को सहेतुक वन में केवलज्ञान हुआ था। प्रश्न 311 - मनोहर वन में केवल ज्ञान प्राप्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री पद्मप्रभु जी, श्री श्रेयांसनाथ जी, श्री वासुपूज्य जी, श्री मल्लिनाथ जी। प्रश्न 312 - उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में केवलज्ञान प्राप्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री आदिनाथ जी, श्री विमलनाथ जी। प्रश्न 313 - चित्रानक्षत्र में कौन-से तीर्थंकर को केवलज्ञान हुआ था? उत्तर - श्री पद्मप्रभु जी, श्री नेमिनाथ जी। प्रश्न 314 - विशाखा नक्षत्र में कौन-कौन से तीर्थंकरों को केवलज्ञान हुआ था? उत्तर - श्री सुपाश्र्वनाथ जी, श्री वासुपूज्य जी, श्री पाश्र्वनाथ जी। प्रश्न 315 - श्रवण नक्षत्र में केवलज्ञान प्राप्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। jain temple164 उत्तर - श्री श्रेयांसनाथ जी, श्री मुनिसुव्रतनाथ जी। प्रश्न 316 - रेवती नक्षत्र में कौन से तीर्थंकरों को केवलज्ञान हुआ था? उत्तर - श्री अनंतनाथ जी तथा श्री अरहनाथ जी को। प्रश्न 317 - अश्वनी नक्षत्र में केवलज्ञान प्राप्त करने वाले कौन से तीर्थंकर थे? उत्तर - श्री मल्लिनाथ जी, एवं श्री नमिनाथ जी। प्रश्न 318 - शाल वृक्ष के नीचे कौन-से तीर्थंकर को केवलज्ञान हुआ था? उत्तर - श्री सम्भव नाथ जी एवं श्री महावीर भगवान को। प्रश्न 319 - प्रियंगु वृक्ष के नीचे कौन-से तीर्थंकर को केवलज्ञान हुआ था? उत्तर - श्री सुमतिनाथ जी एवं श्री पद्मप्रभु जी को। प्रश्न 320 - अशोक वृक्ष के नीचे कौन से तीर्थंकर ने केवलज्ञान प्राप्त किया? उत्तर - श्री मल्लिनाथ जी ने

 प्रश्न 321 - पूर्वाह्न काल में कितने तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया था? उत्तर - आठ तीर्थंकरों ने। प्रश्न 322 - पूर्वाह्न काल में कौन-कौन से तीर्थंकरों ने मोक्ष प्राप्त किया? उत्तर - (1) श्री आदिनाथ जी , (2) श्री अजितनाथ जी , (3) श्री अभिनंदननाथ जी , (4) श्री सुमतिनाथ जी , (5) सुपाश्र्वनाथ जी , (6) श्री चंदाप्रभु जी , (7) श्री शीतलनाथ जी , (8) श्री श्रेयांसनाथ जी ने। प्रश्न 323 - अपराह्न काल में कितने तीर्थंकर मोक्ष गये? उत्तर - चार तीर्थंकर। प्रश्न 324 - उपराह्न काल में मोक्ष प्राप्त करने वाले कौन-कौन से तीर्थंकर थे? उत्तर - श्री सम्भवनाथ जी, श्री पद्मप्रभु जी, श्री पुष्पदंत जी, श्री वासुपूज्य जी। प्रश्न 325 - प्रदोष काल में कितने तीर्थंकर मोक्ष गये? उत्तर - आठ तीर्थंकर।

प्रश्न 326 - प्रदोषकाल में मोक्ष जाने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - (1) श्री विमलनाथ जी , (2) श्री अनंतनाथ जी , (3) श्री शांतिनाथ जी , (4) श्री कुंथुनाथ जी , (5) श्री मल्लिनाथ जी , (6) श्री मुनिसुव्रतनाथ जी , (7) श्री नेमनाथ जी , (6) श्रीपाश्र्वनाथ जी। प्रश्न 327 - प्रत्यूष अर्थात् ऊषाकाल में कितने तीर्थंकर मोक्ष गये? उत्तर - चार तीर्थंकर। प्रश्न 328 - चारों तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - 1. श्री धर्मनाथ जी , 2. श्री अरहनाथ जी , 3. श्री नमिनाथ जी , 4. श्री वीर जी। प्रश्न 329 - भरणीनक्षत्र में मोक्षगामी तीर्थंकरों के नाम बताइये? उत्तर - श्री अजितनाथ, श्री शांतिनाथ जी, श्री मल्लिनाथ जी। प्रश्न 330 - ज्येष्ठा नक्षत्र में मोक्षगामी तीर्थंकरों के नाम बताओ। उत्तर - (1) श्री सम्भवनाथ जी , (2) श्री चंदाप्रभु जी। प्रश्न 331 - चित्रा नक्षत्र में मोक्ष प्राप्त करने वाले तीर्थंकरों के नाम बताओ। उत्तर - श्री पद्मप्रभु जी एवं श्री नेमिनाथ जी। प्रश्न 332 - अश्वनी नक्षत्र में मोक्ष जाने वाले तीर्थंकरों के नाम बताइये। उत्तर - श्री वासुपूज्य जी, श्री नमिनाथ जी की। प्रश्न 340 - दो दिन पूर्व भोगवृत्ति वाले तीर्थंकर कौन थे? उत्तर - श्री महावीर भगवान।

 प्रश्न 333 - पुष्य नक्षत्र में मोक्ष जाने वाले तीर्थंकरों के नाम क्या हैं? उत्तर - श्री धर्मनाथ जी। प्रश्न 334 - कितने तीर्थंकरों एक हजार मुनियों के साथ मोक्ष गये? उत्तर - बारह तीर्थंकर प्रश्न 335 - कौन-कौन से तीर्थंकर एक हजार मुनियों के साथ मोक्ष गये? उत्तर - श्री अजितनाथ जी से सुमतिनाथ जी तक सभी। चंदाप्रभु जी से लेकर श्रेयांसनाथ तक सभी, श्री कुंथुनाथ जी, श्री अरहनाथ जी, श्री मुनिसुव्रतजी, श्री नमिनाथ जी। प्रश्न 336 - पांच सौ मुनियों के साथ मोक्ष जाने वाले कौन-से तीर्थंकर थे? उत्तर - श्री सुपाश्र्वनाथ जी, श्री मल्लिकानाथ जी। प्रश्न 337 - कौन से तीर्थंकर अकेले मोक्ष गये? उत्तर - श्री महावीर स्वामी। प्रश्न 338 - एक महीने पहले भोग निवृत्ति कौन से तीर्थंकरों की हुई? उत्तर - श्री अजितनाथ से लेकर पाश्र्वनाथ तक सभी की। प्रश्न 339 - चैदह दिन पूर्व भोग निवृत्ति कौन-से तीर्थंकर की हुई थी? उत्तर - श्री आदिनाथ जी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16