संज्ञा

 📕1⃣ आहरादि की अभिलाषा करना क्या है ?

☑1⃣ संज्ञा ।

📕2⃣ संज्ञा कितनी होती है ?

☑2⃣ दस ।

📕3⃣ कितने दंडक में दस संज्ञा पायी जाती है ?

☑3⃣ 24 .

📕4⃣ नरक में सबसे अधिक कौनसी संज्ञा वाले होते है ?

☑4⃣ भय संज्ञा ।

📕5⃣ देव गति से आये हुए जीव में कौनसी संज्ञा अधिक होती है ?

☑5⃣ लोभ और परिग्रह संज्ञा ।

📕6⃣ नारकी से आकर उत्पन्न होने वाले जीव में कौनसी संज्ञा अधिक होती है ?

☑6⃣ भय और क्रोध संज्ञा ।

📕7⃣ तिर्यंच में सबसे अधिक कौनसी संज्ञा वाले होते है ?

☑7⃣ आहार संज्ञा ।

📕8⃣ भय संज्ञा कौनसे कर्म के उदय से होती है ?

☑8⃣ भय मोहनिय कर्म ।

📕9⃣ मनुष्य गति से आये हुए जीव में कौनसी संज्ञा अधिक होती है ?

☑9⃣ मान और मैथुन संज्ञा ।

📕🔟 मनुष्य में सबसे अधिक कौनसी  संज्ञा वाले होते है ?

☑🔟 मैथुन संज्ञा ।

📕1⃣1⃣ परिग्रह संज्ञा किस कर्म के उदय से होती है ?

☑1⃣1⃣ लोभ मोहनिय कर्म के उदय से ।

📕1⃣2⃣ ओघ और लोक संज्ञा किस कर्म के क्षयोपशम से होती है ?

☑1⃣2⃣ ज्ञानावरणिय और दर्शनावरणिय कर्म ।

📕1⃣3⃣ देव में सबसे अधिक कौनसी संज्ञा वाले होते है ?

☑1⃣3⃣ परिग्रह संज्ञा ।

📕1⃣4⃣ मनुष्य गति में सबसे कम कौनसी संज्ञा वाले होते हैं ?

☑1⃣4⃣ भय संज्ञा ।

📕1⃣5⃣ आहार संज्ञा कौनसे कर्म के उदय से होती है ?

☑1⃣5⃣ क्षुधावेदनीय कर्म ।

📕1⃣6⃣ देवताओं में कौनसी संज्ञा सबसे कम होते है ?

☑1⃣6⃣ आहार संज्ञा ।

📕1⃣7⃣ मैथुन संज्ञा कौनसे कर्म के उदय से होती है ?

☑1⃣7⃣ वेद मोहनिय कर्म ।

📕1⃣8⃣ तिर्यंच गति से आये हुए जीव में कौनसी संज्ञा अधिक होती है ?

☑1⃣8⃣ माया और आहार संज्ञा ।

📕1⃣9⃣ तिर्यंच में कौनसी संज्ञा वाले सबसे कम होते है ?

☑1⃣9⃣ परिग्रह संज्ञा ।

📕2⃣0⃣ नारकी में सबसे कम कौनसी संज्ञा वाले होते है ?

☑2⃣0⃣ मैथुन संज्ञा ।

📕2⃣1⃣ आत्म चिंतन कौन कर सकता है ?

☑2⃣1⃣ जिसे नवतत्व पर विश्वास हो ।

📕2⃣2⃣ भगवान महावीर के निर्वाण के कितने वर्ष बाद दिगम्बर सम्प्रदाय चालू हुआ ?

☑2⃣2⃣ 609 वर्ष बाद ।

📕2⃣3⃣ एक पूर्व कितने वर्ष का होता है ?

☑2⃣3⃣ 70 लाख 56 हजार करोड़ वर्ष ।

📕2⃣4⃣ अन्य लोगों को देख स्वयं वैसा ही कार्य करना , अनुकरण करना- कौनसी संज्ञा है ?

☑2⃣4⃣ लोक संज्ञा ।

📕2⃣5⃣ शून्य चित्त से विलाप करना , घाँस उखाड़ना , भूमि खोदना आदि कौनसी संज्ञा है ?

☑2⃣5⃣ ओघ संज्ञा ।

📕2⃣6⃣ जो जीव ऊपर से नरम और अन्दर से कठोर  - ऐसा जीव मरकर कहाँ जाता है ?

☑2⃣6⃣ तिर्यंच गति में ।

📕2⃣7⃣ असन्नी के भेदों में सबसे बड़ी अवगाहना किसकी है ?

☑2⃣7⃣ वनस्पति काय ( कमल नाल की अपेक्षा ) ।

📕2⃣8⃣जो जीव ऊपर से भी कठोर और अन्दर से भी कठोर - ऐसा जीव मरकर कहाँ जाता है ?

☑2⃣8⃣ नरक गति में  ।

📕2⃣9⃣  जो जीव ऊपर से कठोर और अन्दर से नरम - ऐसा जीव मरकर कहाँ जाता है ?

☑2⃣9⃣ मनुष्य गति में ।

📕3⃣0⃣ जो जीव ऊपर से नरम और अन्दर से भी नरम - ऐसा जीव मरकर कहाँ जाता है ?

☑3⃣0⃣ देव गति में  ।


1⃣🌺 नरक में संज्ञा कौनसी?

1⃣🌺🅰भय संज्ञा

2⃣🌺देवगती मेन कौन सी संज्ञा ?

2⃣🌺🅰परिग्रह संज्ञा

3⃣🌺मनुष्यों में कौन  सी संज्ञा होती हैं?

3⃣🌺🅰मैथुन संज्ञा 

4⃣🌺 तिर्यंच मेकौन सी संज्ञा होती हैं?4⃣🌺🅰आहार संज्ञा 

5⃣🌺क्रोध से किसका नाश होता हैं?5⃣🌺🅰प्रीति

6⃣🌺मान से किसका नाश होता हैं?6⃣🌺🅰विनय

7⃣🌺माया से किसका घात होता हैं?7⃣🌺🅰विश्वास

8⃣🌺लोभ से किसका नाश

होता हैं?

8⃣🌺🅰सर्व गुणका 

9⃣🌺 आरत ध्यान मेआयुषय बँध हो तो कौन सी गती मिलती हैं?

9⃣🌺🅰तिर्यंच गति

🔟🌺रौद्र ध्यान से आयुष्य बँध हो तो कौन सी गति?

🔟🌺🅰 नरक गति

1⃣1⃣🌺क्षमा सी किसको वश करना ?1⃣1⃣🌺🅰क्रोध

1⃣2⃣🌺नम्रता से किसको वश करना ?1⃣2⃣🅰मान 

1⃣3⃣🌺निर्मल सरलता से किसको वश करना ?

1⃣3⃣🌺🅰माया 

1⃣4⃣🌺 संतोष से किसको वश करना ?1⃣4⃣🌺🅰लोभ

1⃣5⃣🌺 क्रोध आत्मा की कौन सी दशा?1⃣5⃣🌺🅰विभाव दशा

1⃣6⃣🌺मनुष्य मन से रौद्र ध्यान करे तो कौन सी गती?

1⃣6⃣🌺🅰७ नरक गती 

1⃣7⃣🌺धर्म मेन बाधा पहुँचाने वाली संज्ञा कौनसी ?

1⃣7⃣🌺🅰भय संज्ञा 

1⃣8⃣🌺मुक्ति का साधन क्या ?

1⃣8⃣🌺🅰शरीर

1⃣9⃣🌺 विषय सुख कितना ?

1⃣9⃣🌺🅰क्षण मात्र का 

2⃣0⃣🌺निगोद की आत्मा कौन सी दशा मे दुःख सहन करती हैं ?

2⃣0⃣🌺🅰अव्यक्तदशा 

2⃣1⃣🌺 दृढ़ संकल्प में कौन सी शक्ती छुपी हैं?

2⃣1⃣🌺🅰आत्मा की महान शक्ती 

2⃣2⃣🌺 सोना सबका आदरणीय क्यूँ?

2⃣2⃣🌺🅰अग्नि ताप को सहनकर भी चमकता हैं

2⃣3⃣🌺स्व पर की चिंतन करने वाली आत्मा कौनसी ?

2⃣3⃣🌺🅰सज्जन आत्मा 

2⃣4⃣🌺 दर्जन को उपदेश देना किसके समान?

2⃣4⃣🌺🅰सर्प को दूध पिलाना

2⃣5⃣🌺 धर्म की नीव क़िस मे?

2⃣5⃣🌺🅰त्याग मे

2⃣6⃣🌺आदरने योग्यएवं त्यागने भी योग्य?

2⃣6⃣🌺🅰पुण्य 

2⃣7⃣🌺३२पहरेदार हैं फिर भी


2⃣7⃣🌺🅰ज़ुबान

2⃣8⃣🌺पवित्र को अपवित्र बनना फिर भी उत्तम सामर्थ्य किसमे?

2⃣8⃣🌺🅰काया 

2⃣9⃣🌺सत्पुरुष के व्यवहार को क्या कहते हैं ?

 2⃣9⃣🌺🅰आचार

3⃣0⃣🌺 हमारा संसार मे परिभ्रमण का मूल ?

3⃣0⃣🌺🅰कर्म

3⃣1⃣🌺हमारा लक्ष्य?

3⃣1⃣🌺🅰मोक्ष



 Suman Parakh 

     Mumbai 


 VPU       13/12/2016

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16