समवसरण नये प्रश्न

जहाँ खिरती है भगवान की वाणी
जिसे सुन भव्य हो जाते है सभी प्राणी
करते हैं आज समवसरण की सैर
जहाँ सब भूल जाते हैं आपसी वैर
🍁Topic – समवसरण 🍁
🌸 1⃣ समवसरण की रचना कौन करते हैं ❓
🌼 🅰 कुबेरदेव
🌸2⃣ समवसरण में भगवान मूल स्वरूप मे किस दिशा में बिराजमान होते है ❓
🌼 🅰पूर्व दिशा
🌸 3⃣ समवसरण का वर्णन किस सूत्र में आता है ❓
🌼 🅰 उववाई सूत्र
🌸 4⃣ सर्वोत्कृष्ट पुण्य से मिले आश्चर्य कहाँ देखने को मिलते है ❓
🌼 🅰 समवसरण में
🌸 5⃣ समवसरण में उत्तर दिशा में कौनसा ध्वज होता है ❓
🌼 🅰 सिंह ध्वज
🌸 6⃣ समवसरण की रचना किसकी आज्ञा से होती है ❓
🌼 🅰 सौधर्म इन्द्र की आज्ञा से
🌸 7⃣ समवसरण में सुगंधित जल की वृष्टी कौन करता है ❓
🌼 🅰 मेघकुमार देव
🌸 8⃣ समवसरण में भगवान किस आसन में बैठते है ❓
🌼 🅰 पद्मासन
🌸 9⃣ समवसरण में पश्चिम दिशा में कौनसा ध्वज होता है ❓
🌼 🅰 गज ध्वज
🌸 🔟 इस अवसर्पिणी काल में कितनी बार समवसरण की रचना हुई ❓
🅰 🌼 64 बार
🌸1⃣1⃣ किस भगवान के 12 समवसरण हुए ❓
🌼 🅰 आदिनाथजी
🌸 1⃣2⃣ समवसरण का आकार कैसा ❓
🌼 🅰 गोल या चतुष्कोण
🌸 1⃣3⃣ समवसरण में देवच्छंद कहाँ होता है ❓
🌼 🅰 दूसरे गढ में ईशान कोण में
🌸 1⃣4⃣ समवसरण की प्रत्येक दिशा में कितने द्वार होते है ❓
🌼 🅰 3 द्वार
🌸 1⃣5⃣ समवसरण की कुल सिढियाँ कितनी ❓ 🌼 🅰 80000
🌸 1⃣6⃣ समवसरण में प्रथम गढ कौन बनाता है ❓🌼 🅰 भवनपति देव
🌸 1⃣7⃣ किसके प्रभाव से समवसरण में स्थान का अभाव नही होता ❓
🌼 🅰 तीर्थंकर के प्रभाव से
🌸 1⃣8⃣ समवसरण की चारो दिशा में कितने योजन प्रमाण ध्वज होते है ❓
🌼 🅰 1 योजन
🌸 1⃣9⃣ कितने देवी देवता हमेशा भगवान की सेवा में हाजिर रहते है ❓
🌼 🅰 1 करोड
🌸 2⃣0⃣ महावीर स्वामी के समय देवो ने कितनी बार समवसरण की रचना की ❓
🌼 🅰 8 बार
🌸 2⃣1⃣ समवसरण भूमि को काँटा – कंकर रहित कौनसे देव करते है ❓
🌼 🅰 वायुकुमार देव
🌸 2⃣2⃣ समवसरण में अग्नि कोण में गणधर के पीछे कौन बैठते हैं ❓
🌼 🅰 14 पूर्वी , अवधिज्ञानी , मन:पर्यवज्ञानी
🌸 2⃣3⃣ समवसरण में कितने भवो के बारे मे देखा व जाना जा सकता है ❓
🌼 🅰 3 भव ( भूत , भविष्य, वर्तमान)
🌸 2⃣4⃣ घूटनो तक अचित पुष्पों की वृष्टी कौन करता है ❓
🌼 🅰 अधिष्टायक देवी
🌸 2⃣5⃣ समवसरण में सिंहासन की रचना कौन करते हैं ❓
🌼 🅰 व्यंतर देव
🌸 2⃣6⃣ समवसरण पृथ्वी से कितने धनुष ऊँचा होता है ❓
🌼 🅰 5000 धनुष
🌸 2⃣7⃣ समवसरण में कितने वाद्य बजते है ❓
🌼 🅰 साढ़े 12 करोड़
🌸 2⃣8⃣ समवसरण हमेशा कहाँ रहता है ❓
🌼 🅰 महाविदेह क्षेत्र
🌸 2⃣9⃣ समवसरण में भगवान किस राग में देशना देते हैं ❓
🌼 🅰 मालकोश राग में
🌸 3⃣0⃣ वैर का विश्राम स्थान कौन

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16