इन्द्रिय

तत्वार्थसूत्र
अध्ययन - 2
पोस्ट - 21

? इन्द्रिय का अर्थ क्या
उ इन्द्र यानी आत्मा, उसे पहचानने के निशानी वो इन्द्रिय
? इन्द्रिय कितनी ओर कौनसी है
उ 5 - स्पर्शन, रसन, घ्राण, चक्षु , श्रोत
? शरीर मे आत्मा है कि नही वो किससे जान सकते है
उ इंद्रियों
? इन्द्रिय के कितने भेद है
उ 2 - द्रव्येन्द्रीय और भावेंद्रीय
? द्रव्येन्द्रीय के कितने भेद है
उ निवृति ओर उपकरण
? विशिष्ट आकार की रचना को क्या कहते है
उ निवृत्ति
? अंगोपांग और निर्माण नामकर्म से होता इंद्रियों का आकार क्या है
उ निवृत्ति द्रव्येन्द्रीय
? उपकरण यानी क्या
उ उपकारक
? निवृत्ति द्रव्येन्द्रीय के अंदर अत्यंत सूक्ष्म पुद्गलों से बनी हुई शक्ति क्या है
उ उपकरण
? निवृत्ति इन्द्रिय के कौन से भेद है
उ 2 - बाह्य और आभ्यंतर
? कौनसी निवृत्ति इन्द्रिय का आकार मनुष्य आदि प्राणियों में भिन्न भिन्न होता है
उ बाह्य निवृत्ति
? आभ्यंतर निवृत्ति आकार
उ नाक - अतिमुक्त फूल के आकार , आंख - मसूर की दाल या चंद्र , कान - चंपा के फूल या वाजिन्त्र , रसना - अस्त्रा , और स्पर्शन अलग अलग आकार है
? भाव इन्द्रिय के भेद कौन से है
उ 2 - लब्धि और उपयोग
? लब्धि किसे कहते है
उ लब्धि यानी लाभ , ज्ञानावरणीय कर्म से ज्ञानशक्ति का लाभ
?  उपयोग किसे कहते है
उ व्यापार , ज्ञानावरणीय कर्म के क्षयोपशम से मिली हुई ज्ञान शक्ति रूप लब्धि का व्यापार
? इन्द्रिय के निवृत्ति आदि भेद का तलवार के दृष्टांत
उ तलवार के स्थान बाह्य निवृत्ति है , तलवार की धार का स्थान आभ्यंतर निवृत्ति , तलवार की धार में काटने की शक्ति का स्थान उपकरण , तलवार चलाने की कला का स्थान लब्धि , तलवार चलाने की कला का उपयोग का स्थान उपयोग है

To be continued..

जिन आज्ञा विरुद्ध अंश मात्र भी लिखा हो तो मिच्छामि दुक्कड़म

✍️ Pooja Sheth

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16