अपकाय के जीव
अपकाय का नाम क्या हैं?
बंभीथावर काय ।
अपकाय का नाम बंभीथावर क्यों पड़ा ?
पानी मे प्रतिबिंब पड़ने के कारण अथवा ब्रह्म देवता इसका मालिक होने के कारण ।
अपकाय का वर्ण कैसा हैं?
लाल ।
अपकाय का वर्ण लाल क्यो हैं?
अपकाय का वर्ण लाल हैं इसलिए जैसे - पानी छानते -छानते गलना लाल हो जाता हैं ।
अपकाय का स्वभाव कैसा हैं?
ढीला ।
अपकाय का संस्थान कैसा हैं?
पानी के बुलबुले के आकार का ।
अपकाय का की कुलकोड़ी कितनी हैं?
7लाख ।
अपकाय की जीवयोनी कितनी हैं?
7 लाख ।
अपकाय के जीव किस दिशा में सबसे कम हैं?
पश्चिम दिशा में (गौतम द्वीप में पृथ्वीकायमय होने से )
अपकाय के जीव किस दिशा में सबसे ज्यादा हैं?
उत्तर दिशा में (अरुणवर द्वीप में मानसरोवर झील होने से । )
अपकाय के जीव एक अन्तमुर्हत में कितनी बार जन्म मरण करते हैं?
जघन्य 1 बार उत्कृष्ट 12,824 बार ।
अपकाय के जीवों में कौन सा वेद पाया जाता हैं?
नपुंसक वेद ।
अपकाय के जीवों में कितनी कषाय पायी जाती हैं?
चारों ।
अपकाय के जीवों में कितनी लेश्या पायी जाती हैं?
चार (कृष्ण ,नील , कपोत, तेजो )
अपकाय के जीव उसी भव में मोक्ष जा सकता हैं?
नहीं जा सकता ।
क्या अपकाय के जीवों में एकाभवतारी आत्माएं हो सकती हैं?
हाँ, हो सकती हैं।
बंभीथावर काय ।
अपकाय का नाम बंभीथावर क्यों पड़ा ?
पानी मे प्रतिबिंब पड़ने के कारण अथवा ब्रह्म देवता इसका मालिक होने के कारण ।
अपकाय का वर्ण कैसा हैं?
लाल ।
अपकाय का वर्ण लाल क्यो हैं?
अपकाय का वर्ण लाल हैं इसलिए जैसे - पानी छानते -छानते गलना लाल हो जाता हैं ।
अपकाय का स्वभाव कैसा हैं?
ढीला ।
अपकाय का संस्थान कैसा हैं?
पानी के बुलबुले के आकार का ।
अपकाय का की कुलकोड़ी कितनी हैं?
7लाख ।
अपकाय की जीवयोनी कितनी हैं?
7 लाख ।
अपकाय के जीव किस दिशा में सबसे कम हैं?
पश्चिम दिशा में (गौतम द्वीप में पृथ्वीकायमय होने से )
अपकाय के जीव किस दिशा में सबसे ज्यादा हैं?
उत्तर दिशा में (अरुणवर द्वीप में मानसरोवर झील होने से । )
अपकाय के जीव एक अन्तमुर्हत में कितनी बार जन्म मरण करते हैं?
जघन्य 1 बार उत्कृष्ट 12,824 बार ।
अपकाय के जीवों में कौन सा वेद पाया जाता हैं?
नपुंसक वेद ।
अपकाय के जीवों में कितनी कषाय पायी जाती हैं?
चारों ।
अपकाय के जीवों में कितनी लेश्या पायी जाती हैं?
चार (कृष्ण ,नील , कपोत, तेजो )
अपकाय के जीव उसी भव में मोक्ष जा सकता हैं?
नहीं जा सकता ।
क्या अपकाय के जीवों में एकाभवतारी आत्माएं हो सकती हैं?
हाँ, हो सकती हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें