आचार्य साधु
46. वो 2 मुनीवर कौन जिन्होंने एक ही रात में 4000 और 3000 श्लोक कंठस्थ किये- और दोनों ने मिलकर एक प्रख्यात ग्रन्थ की रचना की थी। ans. महामहोपाध्याय यशोविजयजी ने एक ही रात में 4000 श्लोक और महामहोपाध्याय विनयविजयजी ने एक ही रात में 3000 श्लोक कंठस्थ किये- और दोनों ने मिलकर “श्रीपाल राजा के रास” की रचना की थी। 47. श्री यशोभद्र सूरीश्वरजी ने आचार्य पदवी मिलने के बाद कौन सी प्रतिज्ञा ली थी ? ans. 6 विगई का त्याग और आहार में सिर्फ 8 निवाले लेने की प्रतिज्ञा ली थी। 48. कौन से 2 श्रावक थे जो रोज 200 लोगस्स का काउसग्ग करते थे ? ans. सिरोही के उजल और काजा 49. आचार्य श्री यशोभद्रसूरीश्वरजी ने एक ही दिन में एक ही समय पर कौन कौन से गांव में प्रतिष्ठा की थी ? ans. आहड, करहेड़ा, कविलन, सांभर, भेसर – इन पांच गाँव में l 50. 7 साल की उम्र में २ घंटे में पक्खी सूत्र कंठस्थ करने वाले बालमुनि कौन ? ans. बालमुनि श्री त्रिभुवनरत्न विजयजी l 51.”द्वादसार नयचक्र” ग्रन्थ के रचयिता कौन ? ans.श्री मल्ल्वादिसूरीश्वरजी जिन्होंने सिर्फ 1 श्लोक के आधार पर 10000 श्लोक प्रमाण विशाल ग्रंथ बनाया। 52. महा