अष्ट प्रवचन माता

🙏🙏
सादर जय जिनेन्द्र सा🙏🙏

*प्रवचन माता---पहुँचाए साता*

🙇‍♀1⃣ अठारह पाप के त्यागों की निर्दोष प्रवृत्ति को क्या कहते हैं🏹1⃣ समिति

🙇‍♀2⃣अठारह पाप के त्यागी की अशुभ से निवृत्ति को क्या कहते हैं❓
🏹2⃣ गुप्ति

🙇‍♀3⃣ समिति गुप्ति का विस्तार से वर्णन किस शास्त्र में है❓
🏹3⃣ उत्तराध्ययन के 24 वें अध्धयन में

🙇‍♀4⃣ विवेक पूर्वक गमनकरना मुनि की कौनसी प्रवृत्ति है❓
🏹4⃣ ईर्या समिति

🙇‍♀5⃣ विवेक पूर्वक भाषा या वचन का प्रयोग करना मुनि की कौनसी प्रवृत्ति है❓
🏹5⃣ भाषा समिति

🙇‍♀6⃣ पांच समिति  में सबसे कठिनाई से पाली जाने वाली समित कौनसी है❓ 🏹6⃣ भाषा समिति

🙇‍♀7⃣ वस्तुएं आदि यतना से लेना व रखना , मुनि की कौनसी प्रवृत्ति हैं❓
🏹7⃣ चौथी----- आदानभंडमत्तनिक्षेपण समिति

🙇‍♀8⃣ उच्चार प्रस्त्रवण आदि 8 वस्तुएं विवेकपूर्ण परठना ,कौनसी प्रवृत्ति है❓
🏹8⃣ पाँचवी--- परिस्थापना समिति

🙇‍♀9⃣ अष्ट प्रवचन माता किसे कहते हैं❓
🏹9⃣ पाँच समिति तीन गुप्ति का सामुहिक नाम अष्ट प्रवचन माता बताया है

🙇‍♀🔟 अष्टप्रवचन माता को किसका सार माना है❓
🏹🔟 सारी जिनवाणी का निचोड़ है

🙇‍♀1⃣1⃣ किसी विशेष साधु के निमित्त से आहार बनाने आदि में कौनसा दोष लगता है❓
🏹1⃣1⃣ आधा कर्म दोष

🙇‍♀1⃣2⃣ पत्र संदेश आदि पोस्टमेन की तरह समाचार देना , ऐसी वृत्ति से आहार आदि लेने पर कौनसा दोष लगता है❓
🏹1⃣2⃣ दुति कर्म

🙇‍♀1⃣3⃣ दीनता भिखारी आदि की वृत्ति से लेना, कौनसा दोष है❓
🏹1⃣3⃣ वणिमग्ग दोष

🙇‍♀1⃣4⃣ बिना कारण के आहार करना,कौनसा दोष है❓
🏹1⃣4⃣ अकारण दोष

🙇‍♀1⃣5⃣ घर के बाहिर ,म.सा. को देखने पर कितने कदम सामने लेने व छोड़ने जाना चाहिए❓
 🏹1⃣5⃣पाँच - सात कदम

🙇‍♀1⃣6⃣ विवेक पूर्वक आहार, पानी लाना, भोगना-- मुनि की कौनसी प्रवृत्ति है❓
 🏹1⃣6⃣ एषणा समिति

🙇‍♀1⃣7⃣ साधुभगवंत को निमंत्रित करके ले जाना, बहराना दोष है❓
🏹1⃣7⃣ आमंत्रण दोष

🙇‍♀1⃣8⃣ कच्चे पानी से हाथ धोकर देवे या बाद में धोवे , कौनसा दोष है❓
🏹1⃣8⃣ पूर्व पश्चात संस्तव दोष

🙇‍♀1⃣9⃣ ऐसा आहार पानी जो 42 दोष से रहित हो ,उसे क्या कहते हैं❓
🏹1⃣9⃣ प्रासुक आहार पानी।

🙇‍♀2⃣0⃣ जैन मुनिवरो की भिक्षा - विधि कैसी होती है❓
🏹2⃣0⃣ निर्दोष ,पवित्र विधि

🙇‍♀2⃣1⃣ जैन साधु जी को कितने प्रकार के पात्र रखने का शास्त्रों में विधान बताया है❓कौनकौनसे❓
🏹2⃣1⃣ तीन प्रकार के पात्र    1..लकड़ी 2..तुम्बे 3..मिट्टी के

🙇‍♀2⃣2⃣ बाह्य रुप के अनुरूप गुण होने पर जैन मुनि को आगम में क्या माना गया है❓
🏹2⃣2⃣ आत्मार्थी साधु

🙇‍♀2⃣3⃣ धर्म के पतन का सबसे भयंकर फल क्या है❓
🏹2⃣3⃣ बोधि दुर्लभ

🙇‍♀2⃣4⃣ अकाल चर्या से साधुभगवंत को क्या दोष प्राप्त होता है❓
🏹2⃣4⃣ मानसिक- असंतोष, लोगों में हीलना

🙇‍♀2⃣5⃣ " काले - कालं समायरे" किस शास्त्र में है ,क्या भाव है❓
🏹2⃣5⃣ जिस काल में जो काम करना है, कार्य करें। दशवैकालिक सूत्र में।

🙇‍♀2⃣6⃣ जिसने मना कर दिया है ,मेरे घर पर नहीं आना , वह घर क्या कहलाता है❓
🏹2⃣6⃣ मामक कुल

🙇‍♀2⃣7⃣ बारहवें व्रत में कितने प्रकार का के दान देने का वर्णन है❓
🏹2⃣7⃣ चौदह प्रकार का दान।

🙇‍♀2⃣8⃣ गौचरी का समय  चुका देना ,शिष्टाचारवश दान देने को तत्पर होना ,कौनसा अतिचार कहलाता है❓
🏹2⃣8⃣ कालातिक्रम अतिचार

🙇‍♀2⃣9⃣ अन्य दान दाताओं से ईर्ष्या रखना, कौनसा अतिचार है❓
🏹2⃣9⃣पाँचवाँ मत्सरिता अतिचार। (मच्छरिए)

🙇‍♀3⃣0⃣जिसमें खाने का थोडा़ और फैंकने का ज्यादा हो , कौनसा दोष है❓
🏹3⃣0⃣ उज्जिय दोष (उझित दोष). ।(तुच्छौषधि,तुच्छित)।

🙇‍♀3⃣1⃣जहाँ द्रव्य शुद्ध हो, पात्र शुद्ध हो और उत्कृष्ट रस आ जावे तो किसका बंध होता है❓
🏹3⃣1⃣ तीर्थंकर गोत्र❗

*जिनाज्ञा विरुध्द् भीकुछ भी लिया या लिखा गया हो तो त्रिविधे-त्रिविधे मिच्छा-मि दुक्कडं।।।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

*ज्योतिडागा   (सूरतगढ़)*

*त्रिशलानंदन युनिवर्सिटी*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16