आचार्य साधु

46. वो 2 मुनीवर कौन जिन्होंने एक ही रात में 4000 और 3000 श्लोक कंठस्थ किये- और दोनों ने मिलकर एक प्रख्यात ग्रन्थ की रचना की थी।
ans. महामहोपाध्याय यशोविजयजी ने एक ही रात में 4000 श्लोक और महामहोपाध्याय विनयविजयजी ने एक ही रात में 3000 श्लोक कंठस्थ किये- और दोनों ने मिलकर “श्रीपाल राजा के रास” की रचना की थी।

47. श्री यशोभद्र सूरीश्वरजी ने आचार्य पदवी मिलने के बाद कौन सी प्रतिज्ञा ली थी ?
ans. 6 विगई का त्याग और आहार में सिर्फ 8 निवाले लेने की प्रतिज्ञा ली थी।

48. कौन से 2 श्रावक थे जो रोज 200 लोगस्स का काउसग्ग करते थे ?
ans. सिरोही के उजल और काजा

49. आचार्य श्री यशोभद्रसूरीश्वरजी ने एक ही दिन में एक ही समय पर कौन कौन से गांव में प्रतिष्ठा की थी ?
ans. आहड, करहेड़ा, कविलन, सांभर, भेसर – इन पांच गाँव में l

50. 7 साल की उम्र में २ घंटे में पक्खी सूत्र कंठस्थ करने वाले बालमुनि कौन ?
ans. बालमुनि श्री त्रिभुवनरत्न विजयजी l

51.”द्वादसार नयचक्र” ग्रन्थ के रचयिता कौन ?
ans.श्री मल्ल्वादिसूरीश्वरजी जिन्होंने सिर्फ 1 श्लोक के आधार पर 10000 श्लोक प्रमाण विशाल ग्रंथ बनाया।

52. महावीर स्वामी के शासन में  दीक्षा पर्याय किनका सब से ज़्यादा रहा ?
ans. वज्रसेनसूरीश्वरजी – दीक्षा पर्याय – 120 वर्ष और कुल उम्र 128 वर्ष l

53. अर्हन्तो भगवंत इन्द्रमहिता – की रचना किसने की थी ?
ans. आचार्य श्री जिनपद्मसूरीश्वरजी l
(जब पहली बार पाटण में व्याख्यान की पाठ पर बिराजे तब स्वयंभू स्फुरित श्लोक था ये। )

54. कौन पति पत्नी थे जो शत्रुंजय की प्रतिष्ठा के दिन परलोकगमन हुए ?
ans. जावडशा और उनकी धर्मपत्नी  – प्रतिष्ठा के समय ध्वजा चढाने शिखर पर गए, हर्षउल्लास से नृत्य किया और हृदय बंध हो जाने की वजह से परलोक सीधा गए।

55. आचार्य हिमांशुसूरीश्वरजी ने संघ को एक करने के लिए कितने आयम्बिल किये ?
ans. 4601 आयम्बिल l

56. देवकी के 6 पुत्र ने किसके पास संयम लिया और क्या अभिग्रह लिया ?
ans. श्री नेमिनाथ प्रभु के पास संयम लिया और छठ पारणे छठ करने का अभिग्रह लिया।

57.श्री शत्रुंजय तीर्थ में रात्रिभोजन बंध करवाने के लिए किसने कौन सा तप किया ?
ans. किंजलबेन ने 180 उपवास किये।

58. श्री अंतरिक्ष तीर्थ में एक ही रात में 700 श्लोक की रचना किसने की ?
ans. श्री भुवनतिलक सूरीश्वरजी l

59. रोज सुबह 700 गाथा का नंदिसूत्र का पाठ करने के बाद ही पच्चक्खाण पारने वाले आचार्य कौन ?
ans. श्री पादलिप्तसूरीश्वरजी म. सा.

60. सब पर्वो में कौन सा पर्व सर्वश्रेष्ठ हे ?
ans. पर्युषण l

7-2-2021
                       U

जिनशासन के सितारे

 Q 1⃣ एक प्रहर मे खड़े खड़े प्रतिक्रमण किसने कंठस्थ किया ?
 🅰1⃣ आचार्य पुज्य श्री जयमलजी म सा ।

Q2⃣ आठ भाषा के जानकार कौन हुए ?
 🅰2⃣ आचार्य श्री आनंद ऋषीजी 

Q3⃣ अवंति सुकुमाल ने किसके पास दिक्षा ली ?
 🅰3⃣आचार्य श्री सुहस्तीजी

Q4⃣ आ.सुहस्ती के गुरू कौन थे?
 🅰4⃣ आचार्य श्री स्थुलिभद्रजी

 Q5⃣किस के प्रवचन मे देवो ने सोने   के सिक्के बरसाये ?
 🅰5⃣ आचार्य श्री हुक्मीचंदजी

Q6⃣ किसने  33 वर्ष तक निरन्तर एकान्तर तप किया ?
 🅰6⃣आचार्य श्री शिवलालजी
 
Q 7⃣ विवाह करने गये और वैरागी कौन बने ?
🅰7⃣ आचार्य श्री उदयसागरजी 

 Q8⃣  कौन भयंकर व्याधि मे प्रतिक्रमण खड़े होकर करते थे ?
 🅰8⃣ आचार्य श्री चौथमलजी

Q9⃣ किस की जन्म,शिक्षा,दीक्षा और प्रयाण भूमि  एक ही नगर (शहर)मे
 🅰9⃣ आचार्य श्री गणेशलालजी

 Q🔟 कौन चारो हाथ पैरो से लिखते थे ?
 🅰🔟 आचार्य श्री धर्मसिंहजी

   Q1⃣1⃣ छः आरो का वर्णन सुनकर वैराग्य किसे आया ?
 🅰1⃣1⃣आचार्य श्री नानालालजी

  Q1⃣2⃣ किसने  अपने माता-पिता -बहन के साथ दीक्षा ली?
 🅰1⃣2⃣ आचार्य श्री   विजयराजजी

Q1⃣3⃣रसनेन्द्रिय के वशीभूत होकर संसार किसने बढाया ?
 🅰1⃣3⃣ श्री भंगू आचार्य

Q1⃣4⃣ किस आचार्य ने 1444 ग्रन्थो कि रचना कि ?
 🅰1⃣4⃣ आचार्य श्री हरिभद्रसुरीजी

Q1⃣5⃣  किसने 50 वर्ष तक आड़ा आसन नही किया?
 🅰1⃣5⃣आचार्य श्री जयमलजी

Q1⃣6⃣अंतिम श्रुतकेवली कौन थे ?
 🅰1⃣6⃣- आचार्य श्री भद्रबाहुजी।

Q1⃣7⃣एकसाथ  527 को दीक्षा किसने दी ?
 🅰1⃣7⃣आचार्य श्री सुधर्माजी

Q1⃣8⃣ साढे नौ पुर्वो का ज्ञान किस को था ?
 🅰1⃣8⃣ आचार्य श्री आर्यरक्षितजी

Q 1⃣9⃣ दस पुर्वो का ज्ञान किसको था ?
 🅰1⃣9⃣ आचार्य श्री वज्रस्वामीजी

Q2⃣0⃣समयसार ग्रंथ के रचियता कौन ?
 🅰2⃣0⃣ आचार्य श्री कुंन्दकुन्दजी

Q2⃣1⃣ जन्म के तत्काल बाद ही जातिस्मरण ज्ञान किसे हुआ ?
 🅰2⃣1⃣ आचार्य श्री वज्रस्वामीजी

Q2⃣2⃣  स्थुलिभद्र ने किस आचार्य के पास दीक्षा ली ?
 🅰2⃣2⃣ आचार्य श्री संभूतिविजयजी

Q2⃣3⃣ जैन धर्म का मौलिक इतिहास किसकी देन है ?
 🅰2⃣3⃣ आचार्य श्री हस्तिमलजी

Q2⃣4⃣ जैन तत्व प्रकाश के  लेखक कौन ?
 🅰2⃣4⃣ आचार्य श्री अमोलकऋषिजी 

Q2⃣5⃣ दिगंबर मुनि बनने के बाद  श्वेताबरी कौन हुए ?
 🅰2⃣5⃣ आचार्य श्री मानतुंगजी

Q2⃣6⃣ आयंबिल से कौनसे राजा  का कोढ दुर हुआ ?
 🅰2⃣6⃣ उंबर

Q2⃣7⃣ ज्ञानकी आराधना करने से किसका रोग दूर हुआ ?
 🅰2⃣7⃣ गुणमंजरी

Q2⃣8⃣ नवपद आराधना से कुष्ठ रोग किसका दूर हुआ ? 
🅰2⃣8⃣ राजा श्रीपाल

Q2⃣9⃣ अरति परीषह को किसने जीता ?
 🅰2⃣9⃣मेघकुमार (मेघमुनि)

Q3⃣0⃣भावना भाते-भाते संसार किसने घटाया ?
🅰3⃣0⃣ जिर्णशेठ

  
📚/






🌠 *आचार्यों को पहचानो*

💥१) मैने दशवैकालिक सूत्र की रचना की❓
🅰️ आचार्य शय्यंभवस्वामीजी

💥२) मैंने १४४४ ग्रंथों की रचना की थी❓
🅰️ आचार्य हरिभद्रसूरिजी

💥३) मैने सर्वप्रथम चतुर्विध संघ को कल्पसूत्र सुनाया❓
🅰️ आचार्य चतुर्थ कालकाचार्यजी

💥४) मैनै विष मिश्रित लड्डु बहराने वाले पर भी समभाव रखा❓
🅰️ आचार्य लवऋषिजी

💥५) मैने आगमों को ग्रंथस्थ लिपिबध्द किया❓
🅰️ आचार्य देवार्ध्दिगणि क्षमाश्रमण

🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀

 *विनोद जैन*  1043
*महावीर के उपदेश ग्रुप*
जबाब इस नंबर पर भेजने हे 
✍🏾 *09673597005*


🌠 *आचार्यों को पहचानो*

💥१) मैने अपनी पत्नी के साथ दीक्षा ली❓
🅰️ आचार्य खूबचंदजी

💥२) मैने जीवनभर खडे -खडे प्रतिक्रमण किया❓
🅰️ आचार्य चौथमलजी

💥३) मै कलिकाल सर्वज्ञ नाम से प्रसिद्ध हुआ❓
🅰️ आचार्य हेमचंद्रसूरिजी

💥४) मुझे नवकार मंत्र याद करने में पन्द्रह दिन लगे❓
🅰️ आचार्य घासीलालजी

💥५) मुझे प्रथम भिक्षा मे राख मिली❓
🅰️ आचार्य धर्मदासजी


सौ मिनाक्षी रमेशजी मुनोत
भंडारा
🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀




सौ मिनाक्षी रमेशजी मुनोत
भंडारा
🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀🏆🚴‍♀




🦚 *टॉपिक -: साधु*🦜
*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*
🦚🌼🌻🌹🦚🌼🌻🌹🦚

🅿️1️⃣साधु सकर्मी है या अकर्मी
🅰️1️⃣साधु सकर्मी है

🅿️2️⃣साधु में दण्डक कितने
🅰️2️⃣साधु में एक मनुष्य का दण्डक होता है

🅿️3️⃣साधु पद किसके निमित्त से होता है
🅰️3️⃣चारित्र मोहनीय के निमित्त से होता है/पुरूषार्थ से

🅿️4️⃣साधु कितने लाख योनि से क्षमापना करते है
🅰️4️⃣चौरासी लाख योनि से क्षमायाचना करते है

🅿️5️⃣साधु का वर्ण कौन सा है
🅰️5️⃣काला

🅿️6️⃣साधु भाषक है या अभाषक
🅰️6️⃣साधु भाषक है

🅿️7️⃣साधु पद की आशातना किसने की
🅰️7️⃣गोशालक जी /केशी जी 

🅿️8️⃣साधु पद को वन्दन करते हूए किसने नारकी के बन्धन तोड़े
🅰️8️⃣श्रेणिक महाराज ने /कृष्ण जी 

🅿️9️⃣साधु में काया कौन सी पायी जाती है
🅰️9️⃣साधु में एक त्रस काया पाई जाती है

🅿️1️⃣0️⃣साधु में इन्द्रिय कितनी पायी जाती है
🅰️1️⃣0️⃣पांचो ही इन्द्रिय पायी जाती है

🅿️1️⃣1️⃣साधु कितने प्रकार के यति धर्म का पालन करते है
🅰️1️⃣1️⃣दस प्रकार के

🅿️1️⃣2️⃣साधु कितने दोष टालकर गोचरी करते है
🅰️1️⃣2️⃣साधु ४७ दोष टालकर गोचरी करते है

🅿️1️⃣3️⃣साधु कितने दोष टालकर गोचरी लाते है
🅰️1️⃣3️⃣ ४२ दोष टालकर

🅿️1️⃣4️⃣साधु कितने प्रकार के होते है
🅰️1️⃣4️⃣६ प्रकार के

🅿️1️⃣5️⃣साधु  ज्ञान क्षायिक ज्ञान है या क्षायोपशमिक
🅰️1️⃣5️⃣साधु  का ज्ञान क्षायोपशमिक होता है/ दोनो भी 

🅿️1️⃣6️⃣साधु सर्वज्ञ है या छद्मस्थ
🅰️1️⃣6️⃣साधु छद्मस्थ‌‌ है

🅿️1️⃣7️⃣ साधु का समावेश ६ में से किस द्रव्य में‌ होता है
🅰️1️⃣7️⃣ एक जीवास्ति काय द्रव्य में

🅿️1️⃣8️⃣साधु को स्वपन आते है या नही
🅰️1️⃣8️⃣साधु को दर्शनावरणीय और मोहनीय  कर्म के  फलस्वरूप स्वपन भी आते है

🅿️1️⃣9️⃣साधु की सामायिक कितने काल की होती है
🅰️1️⃣9️⃣साधु की सामायिक जावज्जीव की होती है

🅿️2️⃣0️⃣प्रतिक्रमण में साधु का विचरण क्षेत्र किस पाठ में बताया है
🅰️2️⃣0️⃣पांचवीं भाव वंदना  में अढा़ई द्वीप १५  क्षेत्र में विचरण बताया है

https://www.facebook.com/Nakoda.online.pathshala/
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

_*📚श्री नाकोड़ा ऑनलाइन पाठशाला📚*_
     *श्री नेमिनाथाय नम:*
*पाठशाला दिनांक-  22 दिसंबर 2020*

 *आज की पाठशाला ज्योत्सना जी बोथरा, पारसिवनी*

*पाठशाला समय-*रात्रि 9:00 बजे*

*आज का टॉपिक*
*आचार्य जी को जानो*

📚🖌📘🖋📙🖍📚🖌

💢 1) श्रमण परम्परा के वाहक कौन ⁉
💢 आचार्य भगवंत 💢

💢2) राज प्रश्नियसुत्र में आचार्य के कितने व कौनसे प्रकार बताए है⁉
💢3प्रकार , कलाचार्य , शिल्पाचार्य, धर्माचार्य 💢

💢3)आचार्य की 8 संपदा में से 5 वी संपदा कौनसी ⁉
💢 वाचन संपदा 💢

💢4) आचार्य को दिपक की उपमा किसने दी ⁉
💢 नैमितीक आचार्य भद्रबाहू जी 💢

💢5) आचार्य की विशेषता एवं 8 संपदा का वर्णन कौनसे सूत्र में है⁉
💢 दशाश्रृतस्कंध सुत्र 💢

💢6) सुधर्मास्वामी द्वारा जैन संघ को अद्वितीय भेंट क्या है⁉
💢 द्वादशांगी की रचना 💢

💢7) वर्तमान में विचर रहे संत कौनसे गणधर कोनसी परंपरा के शिष्य हैं ⁉
💢 गणधर सुथर्मास्वामी 💢

💢8) श्रमणसंघ के प्रथम युगप्रधानाचार्य ⁉
💢 सुधर्मास्वामी 💢

💢9) कौनसे आचार्य को नाव से नदी में फेंका गया ⁉
💢 अण्णिकापुत्राचार्य 💢

💢10) कौनसे मुनि को जृभंकदेव ने मूलरुप में आकर वंदन नमस्कार किया⁉
💢बाल वज्रमुनी 💢

💢11) कौनसे आचार्य दिक्षा से पहले जैन धर्म के कट्टर विरोधी थे⁉
💢 शयंभवाचार्यजी 💢


💢12) कौनसे आचार्य स्वर्गवास भिषण दुष्काल में हुआ⁉
💢 आचार्य संभुतिविजयजी 💢

💢13) भद्रबाहू स्वामी को महाप्राण कि साधना को कितने वर्ष लगे ⁉
💢 12 वर्ष 💢

💢14) स्थुलीभद्रजी के दादा गुरु का नाम⁉
💢यशोभद्रजी💢

▶️


*साधु दर्शन से पुण्य*

▶️1. साधु दर्शन से इलायची कुमार ने केवलज्ञान को प्राप्त किया ।

2. गौतम स्वामी के दर्शन से 1503 तापस संयमी बन गये ।

3. साधु को आहार दान कर नयसार ने सम्यक्त्व प्राप्त किया ।

4. उदयन मंत्री को समाधि देता हुआ चारण सच्चा संयमी बना ।

5. कपिल केवली के दर्शन से पांच सौ चोर संयमी बने ।


जिनशासन के सितारे

 Q 1⃣ एक प्रहर मे खड़े खड़े प्रतिक्रमण किसने कंठस्थ किया ?
 🅰1⃣ आचार्य पुज्य श्री जयमलजी म सा ।

Q2⃣ आठ भाषा के जानकार कौन हुए ?
 🅰2⃣ आचार्य श्री आनंद ऋषीजी 

Q3⃣ अवंति सुकुमाल ने किसके पास दिक्षा ली ?
 🅰3⃣आचार्य श्री सुहस्तीजी

Q4⃣ आ.सुहस्ती के गुरू कौन थे?
 🅰4⃣ आचार्य श्री स्थुलिभद्रजी

 Q5⃣किस के प्रवचन मे देवो ने सोने   के सिक्के बरसाये ?
 🅰5⃣ आचार्य श्री हुक्मीचंदजी

Q6⃣ किसने  33 वर्ष तक निरन्तर एकान्तर तप किया ?
 🅰6⃣आचार्य श्री शिवलालजी
 
Q 7⃣ विवाह करने गये और वैरागी कौन बने ?
🅰7⃣ आचार्य श्री उदयसागरजी 

 Q8⃣  कौन भयंकर व्याधि मे प्रतिक्रमण खड़े होकर करते थे ?
 🅰8⃣ आचार्य श्री चौथमलजी

Q9⃣ किस की जन्म,शिक्षा,दीक्षा और प्रयाण भूमि  एक ही नगर (शहर)मे
 🅰9⃣ आचार्य श्री गणेशलालजी

 Q🔟 कौन चारो हाथ पैरो से लिखते थे ?
 🅰🔟 आचार्य श्री धर्मसिंहजी

   Q1⃣1⃣ छः आरो का वर्णन सुनकर वैराग्य किसे आया ?
 🅰1⃣1⃣आचार्य श्री नानालालजी

  Q1⃣2⃣ किसने  अपने माता-पिता -बहन के साथ दीक्षा ली?
 🅰1⃣2⃣ आचार्य श्री   विजयराजजी

Q1⃣3⃣रसनेन्द्रिय के वशीभूत होकर संसार किसने बढाया ?
 🅰1⃣3⃣ श्री भंगू आचार्य

Q1⃣4⃣ किस आचार्य ने 1444 ग्रन्थो कि रचना कि ?
 🅰1⃣4⃣ आचार्य श्री हरिभद्रसुरीजी

Q1⃣5⃣  किसने 50 वर्ष तक आड़ा आसन नही किया?
 🅰1⃣5⃣आचार्य श्री जयमलजी

Q1⃣6⃣अंतिम श्रुतकेवली कौन थे ?
 🅰1⃣6⃣- आचार्य श्री भद्रबाहुजी।

Q1⃣7⃣एकसाथ  527 को दीक्षा किसने दी ?
 🅰1⃣7⃣आचार्य श्री सुधर्माजी

Q1⃣8⃣ साढे नौ पुर्वो का ज्ञान किस को था ?
 🅰1⃣8⃣ आचार्य श्री आर्यरक्षितजी

Q 1⃣9⃣ दस पुर्वो का ज्ञान किसको था ?
 🅰1⃣9⃣ आचार्य श्री वज्रस्वामीजी

Q2⃣0⃣समयसार ग्रंथ के रचियता कौन ?
 🅰2⃣0⃣ आचार्य श्री कुंन्दकुन्दजी

Q2⃣1⃣ जन्म के तत्काल बाद ही जातिस्मरण ज्ञान किसे हुआ ?
 🅰2⃣1⃣ आचार्य श्री वज्रस्वामीजी

Q2⃣2⃣  स्थुलिभद्र ने किस आचार्य के पास दीक्षा ली ?
 🅰2⃣2⃣ आचार्य श्री संभूतिविजयजी

Q2⃣3⃣ जैन धर्म का मौलिक इतिहास किसकी देन है ?
 🅰2⃣3⃣ आचार्य श्री हस्तिमलजी

Q2⃣4⃣ जैन तत्व प्रकाश के  लेखक कौन ?
 🅰2⃣4⃣ आचार्य श्री अमोलकऋषिजी 

Q2⃣5⃣ दिगंबर मुनि बनने के बाद  श्वेताबरी कौन हुए ?
 🅰2⃣5⃣ आचार्य श्री मानतुंगजी

Q2⃣6⃣ आयंबिल से कौनसे राजा  का कोढ दुर हुआ ?
 🅰2⃣6⃣ उंबर

Q2⃣7⃣ ज्ञानकी आराधना करने से किसका रोग दूर हुआ ?
 🅰2⃣7⃣ गुणमंजरी

Q2⃣8⃣ नवपद आराधना से कुष्ठ रोग किसका दूर हुआ ? 
🅰2⃣8⃣ राजा श्रीपाल

Q2⃣9⃣ अरति परीषह को किसने जीता ?
 🅰2⃣9⃣मेघकुमार (मेघमुनि)

Q3⃣0⃣भावना भाते-भाते संसार किसने घटाया ?
🅰3⃣0⃣ जिर्णशेठ



  
📚🖊 जिनवाणी से विपरीत कुछ लिखा हो तो अनंत केवली भगवान की साक्षी से 
    🙏🏼मिच्छामि दुक्कड़ं🙏🏼
 साभार संकलन



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भगवान पार्श्वनाथ प्रश्नोत्तरी

जैन प्रश्नोत्तरी

सतियाँ जी 16