मुनि सुव्रत स्वामी
मेरे प्रश्न
1आज कौन से तीर्थंकर का कौन सा कल्याणक दिन है
🅰️आज सुव्रत स्वामी का च्यवन कल्याण है
2️⃣ तीर्थंकर गोत्र का बंध किया तब वे क्या थे?
🅰️चंपा नगरी के नरेश सुरश्रेष्ठ
3️⃣ उसके देहावसान के पश्चात
वे कहाँ गए
🅰️स्वर्ग में महर्द्धिक देव बने
अपराजित देव लोक
4️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी केमाता पिता का नाम,क्या था⁉️
🅰️राजा सुमित्रजी ,औऱ रानी प्रभावती जी
5️⃣ श्री मुनिसुव्रतजीका जन्म किस वक्त हुआ ( जैसे प्रातः सवेरे दोपहर इत्यादि)
🅰️मध्यरात्रि
6️⃣ श्री मुनिसुव्रतजीके समय कौन से चक्रवर्ती
का जन्म हुआ
🅰️९वें चक्रवर्ती महापद्य का जन्म हुआ।
7️⃣,महापद्यजी के छोटे भाई का नाम क्या था।
🅰️विष्णुकुमार महापद्य के छोटे भाई
8️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी के समकालीन कौन से
वासुदेव थे
🅰️लक्ष्मण जी
9️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी के कूल का वंश कौन सा था
🅰️हरि वंश
1️⃣0️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी की शरीर की ऊंचाई कितनी थी।
🅰️20 ,धनुष
1️⃣1️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी कुमार काल कितना था।
🅰️7500 वर्ष
1️⃣2️⃣छ्द्मस्थ काल
🅰️11,5 मास
1️⃣3️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी की कुल दीक्षा पर्याय
🅰️7,500 वर्ष
1️⃣4️⃣, जन्म शहर का नाम
🅰️राजगृही
1️⃣5️⃣राजगृही किस राज्यकी राजधानी थी
🅰️मगध
1️⃣6️⃣मगध में कितने ग्राम थे
🅰️कोई कहते है, 6600000
कोई कहते है, 1,6600000
बाकि केवली गम्य
1️⃣7️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी माँ ने स्वप्न में
नाग भवन देखा या देव विमान
🅰️देव विमान
1️⃣8️⃣गर्भ के वक्त उत्पन्न होने वाले दोहद कौन पूरे करते है
🅰️तीर्थंकर जीके पिता जी
औऱ इंद्र भगवान
1️⃣9️⃣दीक्षा पश्चात् कौन सेतिर्यंच को उपदेश दिया ⁉️
🅰3⃣घोड़े को मुनिसुव्रतजी ,महावीरजी ❗
2️⃣0️⃣तीर्थंकर की माता जब
गर्भ से होती है, तो उनको दूसरे किस नाम से पुकारा जाता हैं
🅰️ गुढ़ गर्भा (कयोंकि वे सामान्य स्त्री की तरह बेडौल नही होती)
2️⃣1️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी के शरीर का वर्ण
कैसा था,
🅰️श्याम(काला),नीला
2️⃣2️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी के यक्ष का नाम
🅰️वरुणजी
2️⃣3️⃣ श्री मुनिसुव्रतजीकी यक्षणि का नाम
🅰️नर दत्ता जी
2️⃣4️⃣क्या श्री मुनिसुव्रतजी राजा बनकर शाशन कियाथा
🅰️ हाँ
2️⃣5️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी गौत्र क्या था
🅰️गौतम
2️⃣6️⃣ श्री मुनिसुव्रतजीकी आयुष्य कितनी थी
🅰️30,000वर्ष
2️⃣7️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी कितने व्यक्तियो के साथ निर्वाण गए
🅰️1000 चर्मशरीरी व्यक्तियों के साथ
2️⃣8️⃣ श्री मुनिसुव्रतजी निर्वाण किस तिथि को हुआ था।
🅰️ज्येष्ठ कृष्णा 9
2️⃣9️⃣श्री मुनिसुव्रतजी की देशना का विषय
🅰यति धर्म और श्रावक धर्म
3️⃣0️⃣श्री मुनिसुव्रत नाथ भगवान को वैराग्य किस कारण हुआ था?
उत्तर - अपने प्रधान हाथी के जाति स्मरण को देखकर।पूर्व भव कास्मरण होना
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें